Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

5 अप्रैल : सारण की मुख्य ख़बरें

प्रवासी बिहारियों की मदद के लिए आगे आए सारण विधायक

सारण : कामकाज की तलाश में अन्य राज्यों में गए बिहार के लोग लॉक डाउन के कारण वहीं फंस गए है। अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी बिहारी अब सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगातार विधायक डॉ सीएन गुप्ता से स्वयं या अपने शुभचिंतकों के माध्यम से लगा रहे है। वहीं राजस्थान के अलवर,चंडीगढ़ के जीरकपुर समेत अन्य जगहों में फंसे छपरा के लोगों ने विधायक डॉ सी एन गुप्ता से मदद की आस में सोशल मीडिया के माध्यम से मदद माँगा। इस दौरान मैनपुरा निवासी समाजसेवी राजेश कुमार तिवारी ने विधायक डॉ सीएन गुप्ता से व्हाट्सप्प पर संपर्क साधा और राजस्थान मे पीड़ित परिवार की मदद की गुहार लगाई। इस पर विधायक ने बिना देर किये वहां के कार्यकर्त्ता और प्रशासन से संपर्क साधकर रिविलगंज प्रखंड के खैरवार मठिया निवासी को मदद पहुंचवाया।

आलम यह है कि कार्य के लिए गए इन लोगों के पास अब रसद नहीं बची जिससे उन्हें परेशानी हो रही थी। इसी प्रकार ब्रह्मपुर निवासी राहुल नरेश ने पंजाब मे 7 लोगों को मदद पहुँचाने की गुहार विधायक से मैसेंजर पर लगाई जिसपर तुरंत एक्शन लेते हुए विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कर्मठ दिल्ली भाजपा कार्यकर्त्ता रजनीश और प्रशासन की मदद से उनलोगो की मदद की। इस दौरन विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा की छपरा के लोग जहाँ भी है घबराये नहीं किसी भी परेशानी पर सम्पर्क करें निश्चित तौर पर हरसंभव मदद किया जाएगा।

नीतीश सरकार हर मोर्चे पर फेल

सारण : युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और विभाग के अधिकारियों ने बार-बार कहते थे कि कोरोनावायरस से लड़ने की समुचित व्यवस्था कर लिया गया है। जबकि नीतीश कुमार की सरकार ने हर मोर्चे पर फेल होते दिखाई दे रही है। सिवान जिले के चार कोरोनावायरस से ग्रसित रोगी मिलते हैं।

सिवान जिले के सिविल सर्जन ने झोलाछाप डॉक्टरों के सेवा लेने के आदेश निकाल दिया है। सिविल सर्जन के पत्रांक 414/ 25 मार्च के आदेशा अनुसार सभी झोलाछाप डॉक्टरों के सेवा लेने के आदेश जारी किया गया है। जिसे खुद समझा जा सकता है कि बिहार सरकार ने राज्य के निवासियों के लिए कितना तत्पर है। अगर नीतीश कुमार के 15 वर्ष के कार्यकाल में बिहार के मेडिकल कॉलेज और पारा मेडिकल कॉलेज खोले गए रहते तो आज सरकार को झोलाछाप डॉक्टरों के सेवा लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती और बिहार के करोड़ों लोगों को सुरक्षित रखा जा सकता है।

आज हमें ज्ञात हुआ कि बिहार में झोलाछाप भी कोई डिग्री होता है हमारे जनकारी में देश के कोई भी कॉलेज और विश्वविद्यालय में झोलाछाप डॉक्टरों के डिग्री नहीं दिया जाता है लेकिन सरकार झोलाछाप डॉक्टरों से बिहार के जनता का इलाज करा रही है। इस से अच्छा है कि बिहार के निवासी अपने आप को घरों में सुरक्षित रखें क्योंकि बिहार सरकार में कोरोनावायरस के इलाज भगवान भरोसे है और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को बताना चाहिए कि हम अपने कार्यकाल में बिहार के जनता के लिए क्या स्वास्थ्य विभाग में क्या व्यवस्था किए है।

बालू से ऑवरलोड 10 ट्रक जब्त

सारण : विश्व भर में कोरोना ने महामारी का रूप ले लिए है इससे निपटने के लिए सरकार ने देश में 21 दिनों का लॉक डाउन लगा दिया है। लॉक डाउन लगाए जाने के बाद भी कई गाड़ियों को सड़कों पर देखी जा रही है। ऐसी स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन के एमबीआई के कर्मी विनोद कुमार के द्वारा बालू से लदे 10 ओवरलोडेड ट्रकों को जब्त कर लिया साथ ही 7 लाख पन्द्रह हजार रुपए जुर्माना भी वसूला। इस सम्बन्ध में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गाड़ी को भी सीज कर लिया गया है।

ट्रंप ने मोदी से मांगी आपात मदद, कोरोना से अमेरिका में कोहराम

किराना दुकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी

सारण : करोना महामारी को लेकर लगाए गए 21 दिनों के लॉक डाउन के कारन लोग घरो में बंद है। लोकक डाउन में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सड़को पर मुस्तैद है कि कोई बहार न निकले। पर जिले में बढ़ रही चोरी की घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। रात में चोरो का तान्डव सुनने को मिल रहा है इसी बीच मढ़ौरा थानांतर्गत मुबारकपुर बाजार स्थित किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरो ने हजारों की संपत्ति चोरी कर ली।

इस संबंध में दुकान के मालिक जलालपुर मुबारकपुर निवासी मोतिउल हक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि उसके दुकान के गोदाम से बीती रात्रि अज्ञात चोरो द्वारा वहां रखा 15 बोरा चावल, 2 बोरा चना, 2 बोरा चीनी, दो टीन तेल चोरी कर लिया। प्राथमिकी दर्ज पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चोरी की पांच बाइक के साथ एक गिरफ्तार

सारण : एकमा पुलिस ने चोरी की 5 बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया व अन्य भागने में सफल रहे। बताते चलें कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष राजेश चौधरी व एसआई विजय कुमार ने पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के हुसेपुर टोला रामनगर गांव में छापेमारी की जहां पांच चोरों के घर एवं दलाल से चोरी की बाइक बरामद की गई। जिसमें एक आपाची एक पैशन प्रो तथा तीन स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई।

जिसमें नंदलाल यादव के पुत्र मुन्ना यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं अन्य आरोपी पप्पू यादव, विक्की यादव? जितेंद्र यादव, मंटू यादव फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने बताया कि दो मोटरसाइकिल की पहचान कर ली गई है। तीन बाइकों की पहचान के लिए अनुसंधान जारी है। अन्य आरोपियों की के घर पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

शंभूपाल सिंह बने करोना वारियर आफ द डे

सारण : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा करोना वायरस के संक्रमण के दौरान भी बेहतर कार्य करने वाले रेलकर्मियों का उत्साह बढ़ाया जा रहा है। उसके अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मंडलों इज्जतनगर, लखनऊ एवं वाराणसी से प्रतिदिन एक-एक रेलकर्मियों को ’’करोना वारियर आफ द डे’’ से सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में विगत 03 अप्रैल को इज्जतनगर मंडल के कोचिंग डिपो, रामनगर में कार्यरत मास्टर क्राफ्टमैन शंभूपाल सिंह को मंडल का कोरोना वारियर ऑफ द डे घोषित किया गया।

श्री भोपाल सिंह द्वारा विशेष रूचि लेते हुए लगनशीलता एवं कर्तव्य परायणता से कार्य करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नये चादरों से फेस मास्क तैयार किया जा रहा है। तैयार मास्क इज्जतनगर मंडल के इंजीनियरिंग विभाग के रेलकर्मियों को 1448 , विद्युत विभाग के रेलकर्मियों को 75 , सवारी माल डिब्बा के रेलकर्मियों को 120 , काठगोदाम के स्थानीय लोगों को 50 अदद तथा कंट्रोल रूम के रेलकर्मियों को प्रदान किया गया। लखनऊ मंडल के कोचिंग डिपो, ऐशबाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर श्री उदयराज मीना ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु ’’फुट पेडल वेस्ड कान्टैक्टलेस हैंड वास सिस्टम’’ विकसित कर बनाने में अपना अहम योगदान दिया है। इनके प्रयास से 04 अदद हैडवास सिस्टम बनाकर लखनऊ जं. लाबी, सीतापुर लाबी, टीआडी डिपो, एवं कोचिंग डिपो, ऐशबाग में लगाया गया।

जिसके लिये उदय राज मीणा को लखनऊ मंडल का ’’कोरोना वारियर आफ द डे’’ घोषित किया गया। इसी क्रम में वाराणसी मंडल के कोचिंग डिपो, छपरा में कार्यरत पेन्टर मान सिंह यादव ने कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु ’’कान्टेक्टलेस हैडवाश सिस्टम बनाने में महत्पपूर्ण भूमिका अदा की। इसके अतिरिक्त श्री मान सिंह यादव ने ’’कोविड-19 आइसोलेशन कोच’’ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसे देखते हुए इन्हे कोरोना वारियर आफ द डे के सम्मान से सम्मानित किया गया रेलकर्मियों के उत्साहवर्धन हेतु यह सम्मान आगे भी दिया जाता रहेगा। पूर्वोत्तर रेलवे को इन कर्मचारियों पर गर्व है। इस आशय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।

लॉक डाउन में दूसरे प्रदेश में फंसे लोगों को उपलब्ध करवाया खाद्य सामग्री

सारण : भारतीय किसान यूनियन “लोकशक्ति “के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं अतिरिक्त प्रभार झारखंड प्रभारी डॉ शैलेश कुमार गिरि को बिहार के छपरा- सिवान, मुजफ्फरपुर व उतरप्रदेश के करीब 5 दर्जऩ से अधिक लोग जिसमें सबसे अधिक संख्या छपरा जिले के लोग जो मेरे सम्पर्क में है- ग्राम +पोस्ट बिगहां,भाया योगियां अमेरिकन राम, उपेन्द्र पंडित, मोहम्मद क़ादिर आलम, राजेश, रमेश, सुजीत, भरत, मृत्युंजय ,मुकेश, सुदीश कुमार राम और निर्भय कुमार रविदास तथा बगल के गांव लाकड़ छपरा, रसुलपुर चट्टी के नन्दकिशोर राम व प्रवीण कुमार राम साथ ही दाउदपुर के पास ग्राम जैतपुर पोस्ट जैतपुर भरवलिया के संतोष, मिथिलेश व अनिल राम तथा ग्राम जगतियां पोस्ट दाउदपुर के लक्षनदेव राम, इन्दू देवी, सोनू , उपेन्द्र कुमार, ये भी बताते चलें कि गांव चकियां ,पोस्ट डुमरी, थाना मांझी के दीपक व इन्द्रजीत राम और ग्राम बारकपुर थाना मांझी संजय व बबलू राम जनताबाजार थाना ग्राम दयालपुर के रूनु, रोहित व विक्की कुमार यादव और उमेश राय और सिवान जिले के गांव अघैला के राजकुमार साह, रुपान्ती देवी, चंदन व कुंदन कुमार ग्राम पोस्ट करसर सिवान के मुन्ना राम व आशा देवी और हरिकिशोर यादव पिपरा कला, तकीपुर सिवान के साथ ही रविशंकर यादव गांव अलीनेवा लक्ष्मीनिया टोला पोस्ट डाल छपरा थाना मीनापुर जिला मुजफ्फरपुर भी ये सभी लोग कोरोना महामारी में लाॅकडाउन का विधिवत पालन कर रहे हैं, जो भूख से परेशान है जो दिल्ली और हरियाणा के विभिन्न जगहों पर और जब इनके रुपये पैसे खत्म होने के बाद सभी पीड़ित असहाय एकाएक भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं अतिरिक्त प्रभार झारखंड प्रभारी डॉ शैलेश कुमार गिरि से सम्पर्क साधा और खाने पीने की व्यवस्था कराने की गुहार लगाई।

इन सभी के गुहार को गंभीरता से लिया और हरियाणा कोरोना हेल्पलाइन पर तैनात अधिकारी भारती उपाध्याय, अश्विनी और दीपक ने काफी सहयोग किया और पीड़ित असहाय लोगों को भोजन व भोजन सामग्री भी उपलब्ध कराये इसके लिए मैं हरियाणा सरकार की व्यवस्था की प्रशंसा करता हूँ लेकिन दिल्ली प्रदेश में मैं सिर्फ सरोजिनी नगर, पिलंजी गांव नई दिल्ली-23,संगम विहार और मुंडका, उद्योगनगर- दिल्ली 41 में कोरोना हेल्पलाइन के अधिकारीयों से रजिस्ट्रेशन करा सहायता दिलायी।

लेकिन सबसे अधिक चिंता की बात है कि प्लाट न . 1271 कोर्ट के पीछे कपासेडा बार्डर साउथ वेस्ट दिल्ली 110037 के करीब 18 कमरों में फंसे लोगों के पास पैसे भी खत्म हो गया और इनको किसी भी प्रकार की भोजन भी नहीं दी जा रही है और कोरोना हेल्पलाइन पर तैनात अधिकारी से बात कर कम्पेलन दर्ज करा कर पीड़ित लोगों से मोबाइल पर बात करा कर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्तिके राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं अतिरिक्त प्रभार झारखंड प्रभारी डॉ शैलेश कुमार गिरि ने जब नजदीकी भोजन वितरण केन्द्र पर भेजा तो सभी 25 लोगों को भोजन खत्म हो गया है कह कर लौटा दिया गया ये स्थिति लाॅकडाउन के शुरु से ही बनी हुई है और निकलने पर पुलिस भी भोजन वितरण केन्द्र पर नहीं जानें देती है । ये लोग काफी परेशान हैं लेकिन मैं हर हाल में इन्हें भी सुविधा मुहैया कराने का प्रयास कर रहा हूं ।

इस सम्बन्ध में मैं दिल्ली के केजरीवाल सरकार को सरकार के मुखिया केजरीवाल को नम्बर वन झूठा, ड्रामेबाज़ और नम्बर वन का ठग की उपाधी कम ही होगी। आज वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल रुपी कोरोना महामारी ने तो देश के बटवारे से भी कई गुना ज्यादा दयनीय स्थिति पैदा कर दी है । इस समय देश के अनेकों आर्थिक रूप से सक्षम लोग व कइ संगठन भी लोगों को भूखे नहीं सोने देने का काम कर रही हैं । लेकिन ये केजरीवाल पीड़ित असहाय लोगों को संकट की घड़ी में भी अपने घटियेपन का परिचय दे दिया जिसे जनता जनार्दन तो क्या भगवान भी मांफ न करेंगें।