लॉक डाऊन व सोशल डिस्टैन्सिंग के उलंघन पर प्रशासन ने भांजी लाठियां
मधुबनी : राजनगर प्रखंड क्षेत्र भगवानपुर बाजार मे सहित पूरे जिले भर लॉक डाऊन कर दिया गया है।और इसके मुताबिक एक जगह चार-पाँच व्यक्ति एक्क्ठे नही होना चाहिए। लेकिन राजनगर भगवानपुर मे यह हालत बेकाबू जेसा नजारा रहा है। लोगो कि भीड़ पर घूमते दिखे, और बाईक एव चार पहिए वाहन से लेकर लोग पैदल सड़को पर दिखे।
आपको बता दें कि भगवानपुर में सब्जियों मार्केट लगा था, जिसमें जिसके दौरान काफी भीड़ इक्कठे होने लगे। मजबूरन प्रशाशन लाठियो के बल पर खाली करना पड़ा, और भीड़ खदेड़ कर खाली कराया गया। क्योंकी इस महामारी से बचने के लिए शोशल डिस्टेंशन की अति आवश्यक है, जिसका पालन नही करने पर पुलिस को यह कदम उठाना पड़ा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश एव राज्य के राज्य सरकारो यह निर्देश दिए हैं और नियम का पालन करने आवाहन किया है। लेकिन उनके घोषणा के बावजूद कुछ लोग अपनी जरूरत कि घेरेलू समान तो कोई ईलाज बहाना बनाकर बगेर अपने घर से बाहर निकल पड़ते है।
वही कुछ व्यवसायियों के द्वारा प्राप्त सूचना अनुसार आलू प्याज कि कालाबाजारी भी सामने आई है, जिसको लेकर राजनगर प्रखंड विकाश पदाधिकारी आशुतोष कुमार एव अंचलाधिकारी सुभेण्द्र झा और राजनगर थाना अध्यक्ष अमृत कुमार साह ने ध्वनि विस्तार यंत्रो के माध्यम से कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों पर शिकायत मिलने पर करवाई कि बात कही और सड़को पर एवं सब्जियों के दुकानो पर भीड़ को इक्कठा होने पर करवाई करने कि बात लाउड स्पीकर के द्वारा कही गयी।
राजस्थान से पैदल चले 200 मजदूर पहुंचे मधुबनी, स्थानीय लोगों को बढ़ी चिंता
मधुबनी : राजस्थान से 200 प्रवासी मजदूर आज सुबह मधुबनी पहुचे। कोरोना वायरस संक्रमण बहुत बड़ी चुनोती मधुबनी जिले को हो गयी है। जोधपुर से मधुबनी जिले के राजनगर पहुंचने पर उनमें से एक मजदूर ने किया खुलासा। वहीं, इनसबने लॉक डाउन का पालन नही करते हुए पहुच गए मधुबनी पहुँचे।
पूरे देश मे कोबिड-19 संक्रमण को देखते हुए पूरे देश प्रदेशों में लॉक डाउन की घोषणा होते ही प्रदेशो सभी कल कारखाने, फैक्ट्रीरिया, ऑफिस में ताले लटकने लगे। उसी दौरान इन बिहार के मजदूरों, वर्करों के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ सा टूट पड़ा है। सभी मजदूर दिल्ली पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मुम्बई, राजस्थान के जोधपुर से अपना बोरिया-विस्तरा समेत लेकर रातो-रात भागे। कितनी लाठी-डण्डे खाए, और भूखे-प्यासे सिर पर बोरिया-बिस्तर लेके भागे।
राजस्थान के जोधपुर से 15 मजदूर मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड के भगवानपुर पहुचे।
उनसे पूछे जाने पर आना-कानि कर रहे थे। उन्ही में से किसी मजदूर ने तो बताया की राजस्थान से कुछ दूर आगे निकल कर जहाँ चेक पोस्ट बना था, उस जगह डियूटी तैनात कुछ ग्रामीण पुलिस एवं ग्राम रक्षा दल टीम एव एक मजिस्ट्रेट नियुक्त थे। वहा सभी मजदूर को रोका और उनसे नाम पता पूछा तो अपना नाम मो० आरिफ ने बताया। उसने बताया की वो जोधपुर से आ रहे हैं। लॉक डाउन के वजह से कम्पनी बन्द हो गया। काम काज बन्द होने पर मालिको ने कहा तुम लोग घर जाओ। हम सभी प्रांजल प्राईवेट में कढ़ाई, बुनाई, सिलाई की फैक्ट्री में थे, जहाँ बिहार के सैकड़ों मजदूर रहते थे। बन्द होने कोई सहारा नही मिला, तो लगभग दो सौ मजदूर वहा से पलायन कर गए। रातों-रात ऊपर बाले के ऊपर सब छोड़ वह वहां से चल पड़े।
जोधपुर पुलिस ने बताया बॉडर के पास से बिहार की बस सेवा बिहार सरकार के द्वारा दिया गया है, तुम लोग चले जाओ। लेकिन वहा से कोई सुविध नही था। किसी तरह कानपुर पहुचे और वहां से गोपालगंज तक एक बस में सवार होकर पहुँचे। उसके बाद सड़क रास्ते से मधुबनी जिले के सकरी तक बस से पहुँचे। वहा से सुबह छः बजे से पैदल चले ओर यहां तक आएं। उन्होंने बताय छः दिनों के सफर काफी मस्कत करनी पड़ी। उन्होंने अपना नाम-मो० आरिफ, पता-बाबूबरही तेरहौता बताया। साथ मे लभगभ 15 लोगो की टीम बना कर चल रहे। सभी गाँव तेरहौता एव आस पास के ही थे, जो बाबूबरही थाना क्षेत्र में पड़ता है।
जाँच टीम के द्वारा पूरा पता नाम मोबाईल नम्बर ले कर उसे छोड़ दिया गया।
जयनगर में सात कोचों में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड
मधुबनी : वैश्विक महामारी कोरोना आपदा से निपटने के लिए विश्व समेत भारत में युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है। इस तैयारी को लेकर अब रेलवे भी पीछे नहीं है। कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन की बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने का कवायद शुरू कर दिया है। उसे सरकार से लेकर प्रशासन तक कोरोना संक्रमण संकट को गंभीरता से लेते हुए पूरी तरह से अलर्ट पर है। किसी भी प्रकार की चूक न हो महामारी फैलने न पाए, न ही किसी को स्वास्थ असुविधा हो, इसके लिए गांव समेत शहरों में व्यापक तैयारियां चलाई जा रही है।
हर पंचायत में भी एक-एक सरकारी विद्यालयों को आइसोलेशन के लिए तैयार करवा दिया गया है, ताकि विषम स्थितियों में इससे लाभ उठाया जा सके। रोगियों के लिए ट्रेन की बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने के लिए बीच वाले बर्थ को एक तरफ से हटा दिया गया है। वहीं रोगी के सामने से तीनों बर्थ भी हटा दिए गए हैं, साथ ही बर्थ पर चढ़ने के लिए सभी सीढ़ी भी हटा दी गई है। आइसोलेशन कोच को तैयार करने के लिए बाथरूम गलियारे क्षेत्रों और अन्य क्षेत्रों को भी संशोधित किया जा रहा है। एक कोच में एक बार में 18 लोगों को आइसोलेट किया जा सकता है ।हर एक केबिन में एक मरीज रहेगा, साथ में तीन केबिन डॉक्टर्स टीम की होगी। ट्रेन की बोगी में बनाए जा रहे आइसोलेशन वार्ड सभी सुविधाओं से लैस होंगे, और जहां भी जरूरत समझ में सरकार को आएगी जहां हॉस्पिटल नहीं होंगे। वहां पर इस रक्षक बोगी(कोच) आइसोलेशन वार्ड को लगा दिया जायेगा। इस आइसोलेट कोच का नाम रक्षक वार्ड रखा गया है। सात ट्रेन के डिब्बों को पिछले गुरुवार से ही वाशिंग पीठ पर लाकर साफ-सफाई और सेनेट्रायजेशन का कार्य किया जा रहा है।
जयनगर स्टेशन अधीक्षक राजेश मोहन मलिक एवं ईडब्ल्यूएस राम कुमार राय ने संयुक्त रूप से बताया कि वैश्विक महामारी करोना संकट से लड़ने के लिए जयनगर में खड़ी सात बोगी वाली ट्रेन को समस्तीपुर रेल प्रमंडल के वरीय पदाधिकारी डीआरएम के आदेशानुसार आइसोलेशन में तब्दील की जा रही है, जिसमें मरीजों के लिए सारी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होगी।
सूमो से 1350 बोतल नेपाली शराब बरामद, तस्कर फरार
मधुबनी : बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के त्रिमुहान-सिमरकोण के समीप एक टाटा सूमो गोल्ड चार चक्का वाहन से 1350 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद की है। हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा।
थाना परिसर में प्रेसवार्ता करते हुए डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी को फैलने को लेकर लॉकडाउन लागू है। इसी को लेकर एसआई उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में एक टीम जायजा लेते हुए त्रिमुहान -सिमरकोण गांव पहुंची। उसी बीच एक सूमो गोल्ड नामक वाहन आ रहीं थीं, जिसमें शराब था। पुलिस वाहन देख तस्कर गाड़ी और शराब छोड़ फरार हो गया। हालांकि तस्कर को चिन्हित कर लिया गया है। जिसकी पहचान हरलाखी के गंगौर के नरेश यादव के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष को उक्त तस्कर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।
दीया जलाना भारतीय संस्कृति की अहम पहचान : प्रफुल्ल ठाकुर
मधुबनी : वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेवा में लगे डाँक्टर, सरकारी कर्मी, समाजसेवी संगठनों, जागरूकताे का संदेश देनेवाले मिडियाकर्मी एवं बुद्धिजीवनियों प्रति एकजुटता तदा 130 करोड़ देशवासियों की मजबूत इच्छाशक्ति का संदेश देने के लिए आज 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीया/मोमबत्ती जलाने के पीएम नरेन्द्र मोदी जी का आह्वान निश्चित रूप से एक रचनात्मक पहल है, जिस पहल का विरोध या नकारात्मक टिप्पणी कहीं से भी उचित नहीं है। राष्ट्रीय आपदा के समय कांग्रेस तथा राजद जैसे दलों के बयान से देश की राष्ट्रीय भावना आहत हुई है।
बिहार प्रदेश जदयू के वरिष्ठ नेता तथा दरभंगा अलीनगर के संगठन प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने दीया सहित अन्य प्रकाशपुंजो को आशा तथा आत्मविश्वास का प्रतीक बताते हुए कहा कि आर्य सभ्यता के समय से ही दीया जलाना सनातन संस्कृति के लिए मंगलकारी मानी जाती है। इसलिए इस विकट परिस्थिति में पीएम मोदी जी का इस तरह की पहल कहीं से भी अनुचित नही है।
जदयू नेता ने राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा दीया या मोमबत्ती के स्थान पर लालटेन जलाने के आह्वान को हास्यास्पद तथा मानसिक दिवालियापन बताते हुए कहा कि हर बात में नकारात्मक राजनीति नही करनी चाहिए जबकि राजनीतिक निहितार्थो में बिहार से लालटेन युग का सफाया हो चुका है, तथा देश में मोदी एवं बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार इस आपदा से निपटने के लिए भी हर संभव प्रयास कर रही है। जिसमें बिपक्षी दलों को अपनी हीन भावना त्याग कर रचनात्मक सहयोग करनी चाहिए।
जदयू नेता ने आज के दीपक जलाकर संदेश देने जैसे पीएम के आह्वान की पूर्ण सफलता का दावा करते हुए कहा कि 130 करोड़ भारतीयों के द्वारा मां भारती के प्रति इस तरह की एकजुटता अपने आप मे एक मिशाल कायम करेगी।
कोरोना से बचाव के लिए डीडीटी का किया छिड़काव
मधुबनी : कोविड-19, नोवेल कोरोना वायरस से बचाव के लिए जयनगर प्रखंड के बरही पंचायत में राजद के युवा नेता सचिन चौधरी यादव के नेतृत्व में युवाओं के दल बनाकर पूरे गाँव में डीडीटी पाउडर का छिड़काव, सेनेटाइजेशन का कार्य एवं हर घर में प्रत्येक लोगों को फेस मास्क वितरण किया जा रहा था। साथ ही युवा राजद नेता सचिन चौधरी यादव ने बरही पंचायत के ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है, कि इस लॉक डाउन का पालन करे एवं सोशल दूरी बनाएं रखें।
गरीब असहायों को कराया निःशुल्क भोजन
मधुबनी : राज्य महासचिव डीवाईएफआई बिहार के राज्य महासचिव नेतृत्व शशि भूषण प्रसाद व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर लॉक डाउन के दौरान गरीब व असहायों को भोजन कराया जा रहा है। मामूम हो कि यह संस्था पिछले सात दिनों से लगातार असहायों के लिए भोजन उपलब्ध करा रही है।
आज रविवार को आठवे दिन भी लॉक डाउन से प्रभावित गरीब व असहायों के बीच भोजन का वितरण किया गया। इस अवसर पर बासुदेव गामी, रौशन चौधरी, रौशन गामी, पवन सिंह, सोनू कुमार, मनोज कुमार महासेठ, राहुल माँझी, ओमप्रकाश महासेठ, अशोक पासवान, रंजना कुमारी पंचायत समिति सदस्य जयनगर वस्ती पंचायत के लोगो ने भी सहयोग किया।
स्वत्व इंपैक्ट सीओ ने लोगों को लगाई फटकार, कहा सख्ती से लॉक डाउन का हो पालन
मधुबनी : जिले के बिस्फी में लॉक डाउन को उल्लंघन करने के लगातार शिकायत पर विस्फी सीओ का बड़ा एक्शन इधर उधर घूम रहें लोगो को दौरा दौरा कर मचाएं हड़कम्प। नूरचक चौक इस्थित चोरी छुपी मार्केट निर्माण कार्य करने पर मौके पर पहुंच अंचलाधिकारी प्रभात कुमार मकान कार्य को करवाया बन्द, मकान मालिक को दिए आखरी चेतावनी अन्यथा मुकदमा करेंगे दर्ज।
अंचलाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि नूरचक चौक स्थित एक बड़ा मार्केट छोटी-छोटी बनाया जा रहा था, जिसकी सूचना और शिकायत लगातार आ रही थी और मकान निर्माणकर्ता मो उजाले को मकान बनाने से बार-बार प्रतिबंध लगाया जा रहा था, लेकिन इसकी कोई असर नहीं पड़ रहा था। सड़क किनारे से उजला किर्पाल से घेरा लगा कर अपनी कार्य को लगातार अंजाम दे रहें थे। उसी दौरान मौके पर पहुंच कर मकानकर्ता को जोरदार भटकार लगाते हुए उसे आखरी चेतवानी दी गई हैं, अन्यथा 188 के धारा में मुकदमा दर्ज की जायेगी।
भूतपूर्व सैनिक ने बांटी मास्क व साबुन
मधुबनी : भूतपूर्व सैनिक सह समाजसेवी बबलू गुप्ता ने आज रविवार को खजौली विधानसभा अंतर्गत बासोपट्टी प्रखंड में वार्ड नं-05 से 10 तक डोर-टू-डोर जाके ग्रामीणों के बीच लगभग 500 मास्क, साबुन का किया वितरण।
वहीं, लोगों को कोरोना वायरस के लिए लोक डाउन का पालन करने एवं सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील की। आपको बता दें कि इससे पहले खजौली विधानसभा के कई जगहों पर जाके ग्लोव्स, मास्क एवं साबुन का वितरण किया हुआ है।
एसडीएम ने की पहल, गरीबों को मदद के लिए सभी से की अपील
मधुबनी : जयनगर एसडीएम कार्यलय के कक्ष में जयनगर एसडीएम श्री शंकर शरण ओमी की अध्यक्षता में विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक मे कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डाउन के मद्देनजर गरीब, निःसहाय, दिहाड़ी मजदूर, जरूरतमंद लोगों के बीच राशन और जरूरी सामग्री पहुँचाने हेतू स्वेच्छा से धन राशि एकत्र कर सहयोग करने को लेकर इस बैठक में अपील की गईं।
एसडीएम श्री शंकर शरण ओमी ने उपस्तिथ सभी पदाधिकारियों और कर्मियों से स्वेच्छा से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि ये समय मानवता दिखाने का है, ओर हमें इस घड़ी में आगे आके गरीब, निःसहाय, दिहाड़ी मजदूर, जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। सरकार अपने स्तर पर बहुत कुछ कर रही है, पर मानवीय संवेदना के आधार पर हमें भी इस कार्य मे उन गरीब, निःसहाय, दिहाड़ी मजदूर, जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी चाहिए।
श्री ओमी ने कहा कि निःसहाय औऱ जरूरत मंद लोगों के लिये राशि एकत्र कर राशन और जरूरी सामान खरीद कर वितरण किया जा सके, यह हम सबकी सामाजिक जिम्मेदारी भी बनती हैं।
इस बैठक में अपर एसडीओ गोविंद कुमार, जयनगर रजिस्टार कुमार डॉ० दीनबंधू, जयनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्द्रकान्ता देवी, जयनगर अंचल अधिकारी संतोष कुमार, जयनगर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, जयनगर अपर थाना अध्यक्ष एसएन सारंग, देवधा थाना अध्यक्ष रमेश शर्मा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विष्णु धर शर्मा, मनरेगा पीओ संजीव कुमार, कृषी पदाधिकारी मलय शेखर, जीविका बीपीएम अनिल चौधरी, जयनगर बिजली एसडीओ सतपाल सिंह, जेई रवि कुमार, कमला नहर प्रमंडल जेई बाल्मीकि प्रसाद समेत कई पदाधिकारी एवं कर्मी बैठक में शामिल हुए।
वहीं, सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से बिना दबाव के स्वेच्छा से सहयोग की बात कही। एसडीओ ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में निःसहाय लोगो की सहायता करना ही मानवता का सबसे बड़ा धर्म हैं।
सुमित राउत