चिरांद विकास परिषद ने 200 जरूरतमंद परिवारों को दिए राशन
डोरीगंज : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 21 दिनों का लॉक डाउन लगाया गया है। इस लॉक डाउन के कारण दैनिक मजदूरी करने वाले कई मजदूरों के घर चुल्हे नहीं जल पा रहे है। ऐसी स्थिति में जो रोज कमाते और रोज खाते हैं उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। कुछ मजदुर ऐसे भी हैं जो किसी अन्य जगह से इस कारण उनको यहां जनवितरण प्रणाली की राशन की दुकान से राशन भी नहीं मिलता है।
इस स्थिति को देखते हुए चिरांद विकास परिषद द्वारा ऐसे चिन्हित लगभग 200 परिवारों के बीच प्रति परिवार को 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, ढाई किलो आलू, सरसों का तेल, नमक तथा मसाला प्रत्येक घरों में पहुंचाया गया। जिसमे चन्द्रीका पाण्डेय, शिवकुमारी देवी, चिंता कुँअर, चुनमुन कुंअर, कामेश्वर मिस्त्री, सुनिता कुंअर समदेइया कुंअर,रीना कुंअर, शांति देवी, कमलावती देवी समेत दो सौ परिवारों को राहत दी गइ।
इसकी जानकारी परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी द्वारा दी गई। उन्होने बताया कि परिषद द्वारा आगे भी जरूरतमंदों की मदद की जाएगी। इस कार्य में परिषद के रामेश्वर सिंह, मुरली मनोहर तिवारी, श्याम बहादुर सिंह, रघुनाथ सिंह, मनोज कुमार तिवारी, हरिद्वार सिंह, जीविजयीजी महेश्वर प्रताप सिंह, गुड्डू सिंह समेत कई कार्यकर्ता सरकार द्वारा जारी निर्देश का पालन करते हुए एक दूसरे से दूरी बनाकर लोगों के घरों तक राशन पहुंचाए गए।