स्थानांतरण के बाद रोटरी क्लब ने दी एडीएम ओम प्रकाश को विदाई
नवादा : जिले में लगभग 3 वर्षों तक एडीएम के पद पर रहे ओम प्रकाश को नवादा रोटरी क्लब परिवार ने भावभीनी विदाई दी। जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सादे समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान निवर्तमान एडीएम को शाल देकर सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब के सदस्यों ने कार्यक्रम के दौरान एडीएम ओम प्रकाश के द्वारा रोटरी परिवार की गई मदद को याद किया।
इस दौरान एडीएम ओमप्रकाश ने कहा कि नवादा और नवादा के लोग काफी अच्छे हैं। रोटरी क्लब की सदस्यता मिलने के कारण मुझे इसे और नजदीक से जानने का मौका दिया गया। उन्होंने नवादा और यहां के लोगों को कभी भी नहीं भूलने की बात भी कही।
एएसपी ने कहा- जनसहयोग से होते हैं सभी कार्य:
कार्यक्रम के दौरान मौजूद एएसपी (अभियान) कुमार आलोक ने कहा कि नवादा के लोग काफी अच्छे हैं । जन सहयोग से ही पुलिस का कार्य होता है । ऐसे कार्यों में यहां के स्थानीय लोगों का बहुत ही सहयोग मिलता है। इसके लिए सारे लोग आभार के पात्र हैं।
मौके पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ आर पी साहू, डॉ मनोज कुमार, नवीन कुमार सिन्हा, सचिव श्याम अग्रवाल, अध्यक्ष नित्यानंद चौरसिया, अविनाश कुमार, डॉ पंकज कुमार सिन्हा, पंकज झुनझुनवाला, मनोज कुमार, सुनील कुमार, शशि भूषण, नीरज लोहानी, नवीन कुमार, सुमित अग्रवाल, चेतन सुसारिया, राजेन्द्र प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे ।
मास्क नहीं लगाने वालों पर सुनिश्चित करें कार्रवाई : डीएम
नवादा : जिले भर में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने के लिए जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा आदेश जारी किया गया है। उन्होनें कहा कि प्रायः देखा जा रहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा पर मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है जिससे कोविड-19संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। उन्होने जिला, अनुमण्डल एवं प्रखंड स्तर के सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि अगले 10 दिनों तक पूरे नवादा जिले में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क न पहनने वालों को दंडित करते हुए सघन अभियान चलायें।
मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को दंडित करनेके उद्देश्य से उन्होंने दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति महत्वपूर्ण स्थानों पर की है। बाजार में बिना मास्क पहने व्यक्तियों से जुर्माना वसुला जा रहा है। वाहनों में चालक तथा सवारी के द्वारा मास्क का प्रयोग न करने पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि दुकानों आदि में मास्क का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए व्यवसायी संघ,टेंपो चालक संघ आदि से संपर्क कर मास्क के उपयोग करने के लिए सहयोग प्राप्त करें।
जिले भर में लाउडस्पीकर के माध्यम से मास्क पहनने के लिए लोगों को प्ररित किया जा रहा है। कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है। जिला पदाधिकारी यशपाल पा मीणा ने आम लोगों से अपील की है कि सभी जिला वासियों की सुरक्षा हेतु मास्क का प्रयोग अनिवार्य है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक है ताकि महामारी से जिला वासियों को बचाया जा सके।
गृहजिला में परीक्षा केंद्र नहीं होने से महिला अभ्यर्थियों व दिव्यांगों को परेशानी
नवादा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की अदूरदर्शिता की वजह से महिला परीक्षार्थियों, खासकर विकलांग महिला परीक्षार्थियों को बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) में शामिल होने से वंचित होना पड़ेगा।
समिति ने ऐसे अभ्यर्थियों का परीक्षा केन्द्र गृह जिला की बजाय 200 से 400 किलोमीटर की दूरी पर रखा है. समिति के इस कदम से महिला अभ्यर्थियों को अपना भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। जिला मुख्यालय नवादा से सटे गोनावां की देवयानी का परीक्षा केन्द्र लगभग ढाई सौ किलोमीटर दूर औरंगाबाद में है। देवयानी अकेली नहीं है जिसका परीक्षा केन्द्र जिला से बाहर गया है, ऐसे हजारों विकलांग और महिलाएं हैं जिनके साथ इस तरह की समस्याएं हैं।
कोरोना जैसी बीमारी की वजह से लोग घरों से निकलना नहीं चाह रहे हैं। बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलना होता है। यातायात के भी साधन पर्याप्त नहीं हैं। परीक्षा केन्द्र दूर रहने से केन्द्र पर जाने और वहां से घरवापसी में काफी कठिनाई होगी। राज्य सरकार को चाहिए कि वह हस्तक्षेप कर अविलम्ब कोई हल निकाले जिससे कि महिलाओं, खासकर विकलांग महिलाओं को गृह जिला में ही परीक्षा देने की व्यवस्था हो सके।
बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा जनवरी 2020 में हुई थी। उक्त परीक्षा में महिलाओं का परीक्षा केन्द्र गृह जिले में था, इसलिए बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थी शामिल हुई थीं।
पुनर्परीक्षा सितम्बर महीने की सात तारीख से 21 तारीख तक ली जानी है। इसके लिए जारी परीक्षा प्रवेश-पत्र से महिला परीक्षार्थियों को खासकर विकलांग परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हो रही है। कोरोना जैसी गंभीर बीमारी की वजह से वैसे भी कम ही लोग घरों से बाहर निकल पा रहे हैं। सबसे बड़ी बात कि कोरोना काल में आने-जाने के लिए सवारी की सबसे बड़ी समस्या है। अभी सभी मार्ग में बसें और ट्रेनें नहीं चल रही हैं। सभी लोग किराये पर निजी वाहन लेने की स्थिति में नहीं हैं।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व महासचिव कुमार हर्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेज इस मामले में अविलम्ब हस्तक्षेप की मांग की है।
कुमार हर्ष ने इस बाबत मुख्यमंत्री को पत्र भेज महिला अभ्यर्थियों का परीक्षा केन्द्र गृह-जिला में रखने की मांग की है ।
नारों व पोस्टरो के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
नवादा : आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के सफल आयोजन हेतु जिले भर में स्वीप अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) की देखरेख में सेविका,महिला पर्यवेक्षिका तथा सीडीपीओ द्वारा प्रखंड क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सेविकाओं की सहायता से पोस्टर के माध्यम से लोगो में चुनाव संबंधी जागरूकता फैलायी जा रही है। ’’एक भी मतदाता न छूटे’’ इस उद्देश्य से जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान काफी जोर-शोर से चलाया जा रहा है।
मतदाताओं को बताया जा रहा है कि मतदान करना आपके अधिकार के साथ कर्त्तव्य भी है। इसलिए मतदान के दिन सभी कार्य को छोड़कर सबसे पहले मतदान करें। आंगनबाड़ी केंद्रों पर सीडीपीओ द्वारा मतदाताओं को कोरोना संक्रमण को लेकर सुरक्षित मतदान के लिए उपाय भी बताए जा रहे हैं।
मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सेविकाओं द्वारा घर-घर जाकर मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। खासकर कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में स्वीप गतिविधियां आयोजित कर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जन समुदाय,महिलाओं, वृद्धों, दिव्यांगजनों को जागरूक किया जा रहा है।
मतदान प्रक्रियाके दौरान मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आदि बचाव के तरीकों को लेकर लोगों मे जागरूकता फैलाई जा रही है। कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर मतदाता जागरूकता श्लोगन लिखे तख्ती के माध्यम से मतदान में भाग लेने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
लिंगानुपात में कमी लाने को ले चलाएं विशेष अभियान : डीएम
नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं का मतदान में भागीदारी हो।
उन्होंने कहा किआगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के संदर्भ में लिंगानुपात में बृद्धि के लिए विशेष अभियान चलाकर महिलाओं का पंजीकरण का कार्य किया जाय ताकि निर्वाचक सूची का लिंगानुपात जनसंख्या के लिंगानुपात 939 के समरूप हो।
उन्होंने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि दिनांक 06.09.2020 एवं 13.09.2020 को मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान चलाकर सभी बी0एल0ओ0 को आवष्यक प्रपत्रों के साथ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए अहर्ता प्राप्त महिलाओं के पंजीकरण का कार्य नियमानुकूल करना सुनिश्चित करेंगे तथा इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं का निर्वाचक सूची में नाम जुड़ सके।
जिले भर में 18-19 वर्ष के आयु समूह की महिलाओं की संभावना सबसे अधिक है। अहर्ता प्राप्त करने वाली महिलाओं का निर्वाचक सूची में नाम जुड़ जाने से आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सकता है।पंजीकरण कार्य के समय कोविड-19 सुरक्षा नियमों, मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में करना सुनिश्चित करेंगे।
मतदान प्रतिशत बढाने को ले चलाएं विशेष अभियान
नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा निर्देश दिया गया है कि आसन्न बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के सफल आयोजन हेतु स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाता कोजागरूक किया जाय।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिलान्तर्गत विगत लोकसभा आम निर्वाचन 2014, विधान सभा निर्वाचन 2015 एवं लोकसभानिर्वाचन 2019 में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदानमें भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया जाय। विगत लोकसभा आम निर्वाचन 2014,विधान सभा निर्वाचन 2015 एवं लोकसभा आम निर्वाचन 2019 में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 50-50 मतदान केन्द्रों की सूची विधान सभा वार निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी है।
न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले सभी मतदान केन्द्रों पर स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान में भाग लेने हेतु निर्देश दिया गया है ताकिआगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 में मतदान प्रतिशत में बृद्धि की जा सके।
सड़क हादसे में मामा की मौत, भांजा जख्मी
- गया रोड देवी स्थान के पास हुआ दुर्घटना
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के गया रोड देवी स्थान के पास सड़क दुर्घटना में पुरानी बाजार के अरुण वर्णवाल की मौत हो गई। जबकि उनका भांजा उमेश प्रसाद मामूली रूप से जख्मी हो गए।
नवादा में बाइक सवार अपराधियों ने महिला से 50 हजार छीने
बताया जाता है कि दोनों स्कूटी पर सवार होकर जमीन देखने महुली गांव जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में स्कूटी अनियंत्रित हो गई और दोनों जमीन पर गिर गए। तभी पीछे से आ रही एक बस की चपेट में अरुण आ गए। उन्हें कुछ दूर तक घसीटते हुए चला गया।
घटना के बाद बस को लेकर चालक फरार हो गया। इसके बाद आसपास के लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना की खबर मिलते ही स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए। प्राथमिक उपचार के बाद अरुण को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। जिसके बाद शव लेकर स्वजन वापस सदर अस्पताल आ गए। उनकी मौत के बाद परिवार के सदस्यों में कोहराम मच गया। लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था। शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया।
80 लीटर महुआ शराब के साथ चार गिरफ्तार, वाइक जब्त
नवादा : जिले की नरहट पुलिस ने दोपहर करीब दो बजे सहगाजीपुर के पास छापामारी कर मोटरसाइकिल से ले जाये जा रहे 80 लीटर महुआ शराब के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है । इस क्रम में दो मोटरसाइकिल जब्त किया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
लाल खून के काले खेल में कई के हाथ है सने
थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने बताया कि सिरदला थाना क्षेत्र के लौन्द की ओर से शराब लेकर नरहट की ओर दो मोटरसाइकिल सवार चार युवकों के आने की गुप्त सूचना मिली । सूचना के आलोक में सहगाजीपुर के पास जाल बिछाया गया । मोटरसाइकिल के आते ही रोककर की गयी जांच में दोनों मोटरसाइकिल से 80 लीटर महुआ शराब बरामद होते जब्त कर वाइक समेत चारों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया ।
कोरोना काल का दाल पी सेहतमंद हुए दुकानदार, लाचार हुए लाभुक
गिरफ्तार युवकों की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के खरीदीबिगहा के संटू कुमार व राहुल कुमार तथा गुरूचक के प्रमोद यादव व सुबोध यादव के रूप में की गयी है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
19 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने पचरूखी गांव में छापामारी कर 19 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि पचरूखी गांव में महुआ शराब की बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली । सूचना के आलोक में राकेश दास के घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी। इस क्रम में जार में छिपाकर रखे गये 19 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही मौके पर धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया ।
छापामारी के पूर्व बैठक शराब पी रहे कइ शराबी पुलिस को आते देख फरार होने में सफल रहा । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
जीविका दीदी का शव राजमार्ग संख्या 31 से बरामद
नवादा : जिले के फतेहपुर-नवादा राजमार्ग संख्या 31पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के पतांगी मोङ के पास पुल के नीचे से जीविका दीदी का शव पुलिस ने बरामद किया है । शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है । सूचना परिजनों को दी गयी है ।
पुलिस को अहले सुबह पतांगी पुल के नीचे युवती का शव पङा रहने की सूचना स्थानीय लोगों ने दी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
स्थानीय लोगों के अनुसार शव गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बकसोती पंचायत की रामपुर गांव के बूंदी दांगी की पुत्री कृतिका की है। वह यहां कैसे पहुंची तथा उसकी मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है ।
सूत्रों के अनुसार मृतका गुरूवार को दो बजे दिन में गोविन्दपुर के कोरि औना बैंक में देखी गयी थी। उसे पिछले एक माह से मानदेय का भुगतान नहीं हो सका था ।
इस बावत थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि मृतका के परिजनों को शव बरामदगी की सूचना दी गयी है । उनके आने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होने की संभावना है । फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है । परिजनों के आने का इंतजार है।
वर्ष 2021 में शुरू हो सकता है नवादा -बिहारशरीफ रेलखंड का निर्माण, सर्वे का कार्य पूरा
नवादा : नवादा से सीधे पटना तक ट्रेन की सवारी करने का सपना संजोए लाखों जिलेवासियों का सपना अगले एक- दो सालों में पूरा होने की संभावना है। नवादा से बिहारशरीफ के बीच रेलखंड निर्माण के लिए सर्वेक्षण और डीपीआर का काम पूरा हो जाने से यह उम्मीद बढ़ गई है।
सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले साल से नवादा -बिहारशरीफ रेलखंड का निर्माण शुरू हो जाएगा। दानापुर रेलमंडल द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार नवादा से बिहार शरीफ तक रेललाइन बिछाने के लिए करीब 10 अरब रुपए खर्च किए जाएंगे। करीब 9 अरब 98 करोड़ 39 लाख की लागत कि इस परियोजना से नवादा और बिहारशरीफ के बीच साढ़े 31 किलोमीटर रेललाइन बिछेगी।
रेलखंड निर्माण हो जाने के बाद नवादा सूबे की राजधानी पटना से सीधे ट्रेन लाइन से जुड़ जाएगा। अभी नवादा से ट्रेन के माध्यम से पटना जाने के लिए किऊल होकर जाना पड़ता है और करीब 205 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।
नवादा से बिहारशरीफ के बीच रेललाइन बन जाने के बाद यह दूरी आधी हो जाएगी और नवादा से पटना जाने के लिए महज 110 किलोमीटर का सफर रह जाएगा। कई दशकों से नवादा बिहार शरीफ के बीच रेल लाइन बिछाने की मांग की जा रही है। अब यह मांग पूरी होती दिख रही है।
- 31 किलोमीटर रेललाइन बिछेगी नवादा और बिहारशरीफ के बीच
- 61 छोटे और पांच बड़े पुल भी बनाए जाएंगे नदी नाले को पाटने के लिए
- 8 आरोबी क्रॉसिंग और 14 अंडरपास बनाए जाएंगे सड़कों को पार करने के लिए
- 110 किमी की दूरी ढाई घंटे में तय
पटना से नवादा तक डायरेक्ट रेल कनेक्टिविटी होने के बाद नवादा के आमजन पटना के और करीब हो जाएंगे। नवादा से बिहारशरीफ तक करीब 31 किलोमीटर और बिहारशरीफ से पटना तक 79 किलोमीटर यानी कुल 110 किलोमीटर की दूरी ट्रेन से दो से ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी।
पिछले कई लोकसभा चुनावों में हर बार नवादा में रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने की मांग प्रमुखता से उठती थी। पहला केजी रेलखंड का दोहरीकरण व विद्युतीकरण, दूसरा नवादा से दिल्ली तक एक्सप्रेस ट्रेन और तीसरा नवादा से पावापुरी या बिहारशरीफ तक नई रेलखंड का निर्माण कराना।
पिछले साल केजी रेल लाइन के विद्युतीकरण और नवादा से दिल्ली की ट्रेन की मांग पूरी हो गई और रेलखंड दोहरीकरण का काम तेजी से हो रहा है। अब बिहारशरीफ तक रेल लाइन निर्माण की मांग पर भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं।
समाय और आदमपुर में बनेंगे स्टेशन
नवादा और बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के बीच चार ठहराव स्थल को चिह्नित किया गया है। नवादा के बाद समाय और आदमपुर गांव में स्टेशन बनाया जाएगा। नालंदा जिले की सीमा में नानंद और पावापुरी में स्टेशन होगा।
इस दौरान कई नदी नाले को पाटने के लिए 61 छोटे और पांच बड़े पुल भी बनाए जाएंगे। रास्ते में पढ़ने वाली सड़कों को पार करने के लिए 8 आरोबी क्रॉसिंग और 14 अंडरपास बनाए जाएंगे ताकि मुख्य और ग्रामीण सड़कों में आवाजाही बाधित नहीं हो।
केंद्रीय राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने दिया था आश्वासन:
बता दें कि क्यूल गया रेलखंड के दोहरीकरण और मेमो परिचालन का उद्घाटन करने आए रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने तत्कालीन सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विधायक अनिल सिंह व जनसमूह की मांग पर बिहारशरीफ से नवादा तक रेललाइन बिछाने का आश्वासन दिया था।
मंत्रालय से मिले निर्देश के मुताबिक नवादा से बिहारशरीफ तक रेललाइन बिछाने के लिए कई महीनों तक सर्वेक्षण कार्य किया गया। सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार होने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे जोन ने प्रस्तावित रेलखंड का सर्वेक्षण रिपोर्ट और अनुमानित लागत का डीपीआर मंत्रालय को भेज दिया है।
दो लाख की ठगी मामले में जांच को ले नवादा पहुंची झारखंड पुलिस
- कोडरमा के एक शख्स से हुई थी करीब दो लाख रुपये की ठगी
- होटल गलैक्सी में संचालित सीएसपी के एक खाते में मंगाई गई थी राशि
नवादा : जालसाजी से जुड़े एक मामले की जांच करने झारखंड पुलिस नवादा पहुंची। झारखंड के कोडरमा जिले के कोडरमा थाने के एसआइ इकबाल हुसैन समेत अन्य पुलिसकर्मी जांच के लिए पहुंचे थे। हालांकि इसमें अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी है। नवादा नगर थाना की मदद से झारखंड पुलिस ने प्रसाद बिगहा स्थित होटल गलैक्सी में छानबीन की। काफी देर तक वहां जांच-पड़ताल की गई।
बताया जाता है कि कोडरमा के सुग्रीव यादव नामक शख्स से 1 लाख 89 हजार रुपये की ठगी की गई थी। उनसे एक अधिकारी बन कर बात की गई थी और एक बैंक खाते में रुपये मंगाए गए थे। ठगी का अहसास होने के बाद पीड़ित ने कोडरमा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पुलिस के अनुसंधान में पता चला कि नवादा में बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र के एक बैंक खाते में राशि मंगाई गई है। साथ ही उस खाते से मोवी क्विक एप के जरिए बिजली बिल का भी भुगतान किया गया। अनुसंधान में इन सारी बिदुओं के सामने आने के बाद झारखंड पुलिस नवादा पहुंची और संबंधित खाता धारक से संपर्क किया। खाताधारक से आवश्यक पूछताछ की गई। इसके बाद होटल गलैक्सी पहुंच कर ग्राहक सेवा केंद्र में छानबीन की। इस दौरान सीएसपी संचालक मनीष कुमार की भी तलाश की गई। लेकिन वे पुलिस के हत्थे नहीं आ सके।