पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब की ज़ब्त, चार गिरफ्तार
आरा : कोईलवर थाना पुलिस ने गुरुवार की रात्रि अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में देशी शराब ज़ब्त किया। इस दौरान पुलिस ने एक मारुति कार, ऑटो और बाइक को भी जप्त किया। पुलिस ने मौके से चार घंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। जप्त बाइक चोरी की है। वह आरा नगर थाना से चोरी की गई थी।
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि कोइलवर पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक मारुति कार को जप्त किया था। हालांकि कि इस दौरान कार का चालक फरार हो गया।
कोईलवर थाना पुलिस ने जब्त कार से 300 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया। दूसरी ओर पुलिस ने 120 लीटर देसी शराब बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने ऑटो और बाइक जप्त किया। पुलिस ने मौके से कमेंद्र यादव, राम अवधेश राय, तितली एवं गणपत राय को गिरफ्तार कर लिया।
छापेमारी में 5 लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार
आरा : भोजपुर जिले के सिन्हा ओपी थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में बीती रात भोजपुर एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5 लीटर महुआ शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक का नाम मुकेश पासवान है।जो सिन्हा ओपी थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव का ही रहने वाला है।उसके पास से पुलिस ने 5 लीटर महुआ शराब जरकिन में रखा बरामद किया। पुलिस ने काफी पूछताछ की कि वह कहां से शराब लेकर आया था। फिलहाल भोजपुर एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर लगातार छापेमारी पुलिस कर रही है।
रसगुल्ला के डब्बे में छुपा कर ला रहे थे शराब, एक गिरफ्तार
आरा : भोजपुर एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर भोजपुर पुलिस लगातार शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रही है।जिसका सुखद परिणाम भी सामने आ रहा है। एसपी के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत नवादा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां पुलिस ने रात्रि गस्ती के दौरान मारुति ओमिनि गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को बिहारी मील आयुष होटल के समीप रात में गश्ती के दौरान शक होने पर पकड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि हरियाणा नम्बर की मारुति ओमनी गाड़ी पर रसगुल्ले के डब्बे में छुपाकर विदेशी शराब लायी जा रही थी तभी पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान शक हुआ और गाड़ी के अंदर जब तलाशी ली तो शराब की 569 बोतलें बरामद हो गई फिलहाल पुलिस गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ कर रही है आखिरकार शराब की बोतलें कहां से और क्यों लाई जा रही थी। पकड़ा गया धंधेबाज पवन कुमार हरियाणा के झज्जर जिले के कुलाना थाना क्षेत्र के नवेला गांव का निवासी है।छापेमारी टीम का नेतृत्व नवादा थाना के थानाध्यक्ष संजीव कुमार कर रहे थे।
तेल मील से हजारों की चोरी
आरा : भोजपुर जिले में चोरी की घटना कोई नई नहीं है। बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित एक तेल मील में गुरूवार की रात्रि घुसकर अज्ञात चोरों ने हजारों रूपये नगदी की चोरी कर ली. घटना को लेकर मील मालिक अरूण कुमार शर्मा ने बिहिया थाने में एक आवेदन दिये जाने की बात बतायी है. दिये गये आवेदन में कहा गया है कि गुरूवार की रात में चोरों ने उनके कराकट से छाये हुए मील की छत का कराकट हटाकर मील में घुसकर कैश बाक्स में रखे लगभग 17 हजार रूपये नगदी की चोरी कर ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
हथियार के साथ कुख्यात अपराधी सभा यादव बक्सर से गिरफ्तार
आरा : भोजपुर जिले के हिस्ट्रीशीटर कुख्यात सभा यादव बक्सर में हथियार समेत पकड़ा गया है। उसकी गिरफ्तारी बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र से संभव हो सकी। पुलिस के अनुसार उसके पास से अवैध पिस्टल व गोली भी बरामद किया गया है। वह मुखिया पति भी है। पीरो के पीरो थाना अन्तर्गत हसनबाजार ओपी क्षेत्र के पचरुखिया गांव में घटित लाल मोहर साह हत्याकांड में भी पुलिस उसे तलाश रही थी। वह हसनबाजार ओपी के इनरपतपुर गांव का निवासी है।
भोजपुर पुलिस एवं बक्सर पुलिस के सहयोग से उसे पकड़ने में सफलहता हासिल की गई है। इसे लेकर बक्सर में केस दर्ज होगा। पहले से एक दर्जन कांडों में दागी रहा है। एसपी हर किशोर राय के नेतृत्व में टीम लगी थी। मालूम हो कि 29 अगस्त को पचरुखिया गांव में लाल मोहर साह को चार गोलियां मारी गई थी। दूसरे दिन सड़क जाम कर हंगामा किया गया था। परिजनों ने दो नामजद समेत अज्ञात पर केस दर्ज कराया था।
बताया जाता है कि हसनबाजार ओपी के पचरुखिया निवासी मोती साह का पुत्र लाल मोहर साह शनिवार की रात गांव के ही एक अंडा की दुकान पर खड़ा था। इसी दौरान वहां पर वाद -विवाद हो गया था । जिसके बाद अपराधियों ने लाल मोहर साह को सिर और पीठ के भाग में ताबड़तोड़ चार गोली मार दी थी और मौके से भाग निकले थे। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।
प्रोफेसर से मारपीट के मामले में आरोपित के भाई से पूछताछ
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रो. अमरेन्द्र नारायण के साथ हुई मारपीट में फरार मुख्य आरोपी छात्र नेता जितेन्द्र पांडेय की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का शिकंजा कसते जा रहा है। इस मामले मुख्य आरोपित के भाई व भाजपा उपाध्यक्ष लव कुमार पांडेय पूछताछ के लिए थाने लाए जाने पर पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भड़क उठे। सैकड़ों की संख्या में थाने पहुंच गए।
बाद में यह मामला पार्टी के प्रदेश नेताओं एवं सांसद तक चला गया। वरीय नेताओं की पहल पर थाने लाए गए भाजपा नेता को पीआर पर छोड़ा गया। इस दौरान हो-हंगामा भी हुआ। भाजपा नेताओं का कहना था कि उनकी पार्टी के उपाध्ययक्ष लव पांडेय पर कोई केस नहीं है। विश्वविद्यालय प्रकरण से भी उनका कोई लेना-देना नहीं है। बावजूद उन्हें जबरन उठाकर थाने लाया गया है।
बताया जा रहा कि महाराजा हाता निवासी भाजप नेता लव कुमार पांडेय अपने आवास पर थे। स्वजनों का आरोप है कि रात डेढ़ बजे पुलिस उन्हें जबरन पकड़कर घर से ले गई। सुबह पार्टी से जुड़े नेता को पकड़कर थाने लाए जाने की सूचना पर जिलाध्यक्ष प्रेम रंजन चतुर्वेदी, वरीय नेता हाकिम प्रसाद, सीडी शर्मा, संजय टाइगर, विजय सिंह, शंभू चौरसिया व उदय सिंह समेत कई नेता पहुंचे थे। पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि उनकी पार्टी के नेता पर कोई एफआईआर नहीं था। पार्टी के वरीय नेताओं समेत सांसद से संपर्क किया गया। इसके बाद मामले का पटाक्षेप हुआ। शाम साढ़े तीन बजे छोड़ दिया गया। मालूम हो कि अमेरिका से लौटे वीर कुंवर सिंह कॉलेज के प्रो. अमरेन्द्र नारायण के साथ 13 अगस्त को मारपीट की घटना घटित हुई थी। जिसे लेकर नवादा थाना में छात्र नेता जितेन्द्र पांडेय समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
अब नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ चलेगा सघन छापेमारी अभियान
आरा : भोजपुर जिले में विगत 15 अगस्त से जारी नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अब नशीले पदार्थों की बिक्री और सेवन के खिलाफ सभी सार्वजनिक स्थानों तथा शैक्षणिक स्थलों के समीप सघन छापेमारी अभियान चलाया जाएगा तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह अभियान मार्च 2021 तक जारी रहेगा, जिसमें नशा सेवन के खिलाफ जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे तथा नशे की गिरफ्त में आ चुके लोगों को सदर अस्पताल स्थित नशा विमुक्ति केंद्र में इलाज कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अभियान के नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि नशीले पदार्थों के सेवन का सबसे बुरा प्रभाव नशा करने वालों के मानसिक स्तर पर होता है, जो उसके स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है।
इन दिनों जिन नशीले पदार्थों का चलन अधिक है, उसमें अल्कोहल, तम्बाकू, हेरोइन, गांजा, भांग, पेट्रोल, किरासन तेल, बोनफिक्स, नेल पॉलिश रिमुवर एवं थिनर के अलावा कई नशीली दवाएं और ड्रग्स भी शामिल है। इन नशीले पदार्थों की सर्वाधिक बिक्री सार्वजनिक स्थानों एवं शैक्षणिक संस्थानों के आसपास की जा रही है। इन जगहों पर नशीले पदार्थों की बिक्री और सेवन पर रोक लगाने के लिए अब प्रतिदिन फ्लाइंग स्क्वायड की टीम द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। साथ ही पकड़े गए लोगों से जुर्माने की निधारित राशि वसूल की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2021 तक चलने वाले नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कई जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें नशे की गिरफ्त में आ चुके लोगों को सदर अस्पताल स्थित नशा विमुक्ति केंद्र में इलाज कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा ऐसे लोगों के लिए अब सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
जगदीशपुर के घाघा गांव में नट की शादी में मारपीट
आरा : भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के घाघा बाजार गांव में शुक्रवार की सुबह नट की शादी के रिश्ते लगाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें तीन महिला सहित सात लोग जख्मी हो गये। सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मियों में एक पक्ष के सुरेंद्र नट, उसकी पत्नी सोना कुंवर व पुत्र विकास नट है, वहीं दूसरे पक्ष के किशोर नट, उसका पुत्र अर्जुन कुमार व पुत्री लक्ष्मी देवी एवं काजल कुमारी शामिल हैं।
बताया जाता है कि जगदीशपुर थाना के घाघा गांव निवासी सुरेंद्र नट एवं किशोर नट सगे भाई हैं। किशोर नट के लड़के की शादी के रिश्ते की बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी। किशोर नट के लड़के की शादी की किसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी और बात बढ़ते चली गयी। दोनो तरफ से बढ़ते बात विवाद में जमकर मारपीट शुरू हो गयी। इसमें दोनों पक्षों से तीन महिला समेत सात लोग जख्मी हो गये।
तरारी थाना क्षेत्र के गौराडीह गांव के समीप से बरामद शव की हुई पहचान
आरा : भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के गौराडीह गांव के समीप चार रोज पहले हत्या कर फेंके गये शव की पहचान कर ली गयी। शुक्रवार की दोपहर परिजनों ने आरा सदर अस्पताल पहुंच उसकी पहचान की। मृत युवक चरपोखरी थाना क्षेत्र के करनौल-चांदी गांव निवासी निवासी नंद किशोर पासवान का पुत्र विकास पासवान है। उसकी चाकूओं से गोद कर बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी। उसके शरीर पर करीब डेढ़ दर्जन चाकू घोंपा गया था। हत्या का आरोप तरारी थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी पूर्व मुखिया नाटा पांडेय पर लगाया जा रहा है। हालांकि घटना का कारण नहीं बताया गया है।
आरा सदर अस्पताल पहुंचे विकास के चाचा विंध्याचल पासवान ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 11 बजे नाटा पांडेय ने मोबाइल पर फोन कर भतीजे को बुलाया था। उसके बाद विकास अपने मित्र सोहेल के साथ भकुरा गांव चला गया। विकास ने इसकी जानकारी अपने मां को दी और जल्द ही लौट घर आने की बात कही थी। लेकिन सोमवार की शाम तक विकास वापस नहीं आया।
इस पर भकुरा गांव स्थित अपने रिश्तेदार को फोन कर इसकी जानकारी दी गयी। कहा गया कि विकास वहां हो, तो भेज दिया जाये। लेकिन विकास के बारे में पता नहीं चला। इस बीच मंगलवार की सुबह तरारी के गौराडीह गांव के पास शव फेंके जाने की सूचना मिली। बाद में व्हाट्सएप पर हत्या कर फेंका गया शव देखा। उसके बाद आरा सदर अस्पताल पहुंच शव की पहचान की गयी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
करनौल-चांदी गांव निवासी विंध्याचल पासवान ने बताया कि भकुरा गांव निवासी पूर्व मुखिया नाटा पांडेय के साथ किसी तरह के विवाद होने से इंकार किया है। उसने बताया कि पूर्व मुखिया ने विकास की हत्या क्यों कि यह स्पष्ट नहीं हो रहा है। कहा कि व्हाटसएप पर शव देखने के बाद विकास के मित्र सोहेल के घर जाकर पूछताछ की गयी। तब उसने घटना की पूरी जानकारी दी।
विकास के चाचा ने बताया कि सोहेल के अनुसार भकुरा जाने के बाद उसके मोबाइल पर घर से कॉल आ रही थी। इस पर उसने घर जाने की बात कही, तो पूर्व मुखिया ने मोबाइल छीन लिया। उसके बाद उसे हसनबाजार ले जाकर छोड़ दिया। उसके बाद विकास की हत्या कर दी गयी।
शव की पहचान होने के बाद विकास के घर में कोहराम मच गया है। बेटे के वियोग में मां बिंदा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि विकास दो भाई व दो बहन में सबसे बड़ा था। उसके परिवार में मां, छोटा भाई सुभाष पासवान और बहन रानी कुमारी व सरस्वती कुमारी है।
जिले के तरारी थाना क्षेत्र के गौराडीह गांव के समीप 31 अगस्त की रात करीब साढ़े आठ बजे हत्या कर फेंका गया शव मिला था। शव को पीसीसी सड़क किनारे फेंका गया था। युवक के पेट में पांच और पीठ पर नौ जगहों पर चाकू से गोदा गया था। सिर पर भी धारदार हथियार से मारने का जख्म था|
पटना में भोजपुर के बुजुर्ग की जहरीला पदार्थ खाने से मौत
आरा : जमीन के सिलसिले में पटना गये भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महकमपुर बारा के पिपरहिया टोला के एक बुजुर्ग की संदेहास्पद स्थिति में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गयी। इलाज के लिये आरा सदर अस्पताल लाये जाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जमीन बेचने के सिलसिले में बात करने पटना के मनेर इलाके में गये बुजुर्ग को एक शख्स पर जहर देने का आरोप लगाया जा रहा है। घटना गुरुवार की सुबह की है। मृत बुजुर्ग महकमपुर बारा के पिपरहिया टोला के रहने वाले गांव लाल मोहर राय थे।
सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। सारण जिला के छपरा गांव निवासी राकेश राय ने बताया कि उसके मामा लाल मोहर राय की मनेर गांव में उनकी कुछ जमीन है। उसे बेचने के सिलसिले को लेकर वह एक सितंबर को घर से निकले थे।
गुरुवार की सुबह रिश्तेदार के द्वारा फोन पर सूचना दी गयी कि वह बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद गांव में में हैं और उनकी तबीयत काफी खराब है। उसके बाद वह वहां पहुंचा और इलाज के लिये मामा को आरा सदर अस्पताल ला रहा था। उसी बीच रास्ते में मामा ने कहा कि गणेश साव ने जहर दे दिया है। बाद में रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गयी।
इसकी सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना इंचार्ज ज्योति कुमारी अस्पताल पहुंची और मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में जहरीला पदार्थ खाने से बुजुर्ग की मौत होने की बात सामने आ रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा। इस हादसे के बाद उनके घर में कोहराम मचा है। बुजुर्ग के परिवार में पत्नी सुमित्रा देवी, पुत्र सोनू कुमार व नीरज कुमार है। पत्नी सुमित्रा देवी व परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
पांच प्लाज्मा डोनर को डीएम ने किया गया सम्मानित
आरा : भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने शुक्रवार को कोविड-19 पांच प्लाज्मा डोनर को सम्मानित किया। इनमें आरा धोबहां बाजार निवासी पिंटू कुमार, डीएम कोठी रोड निवासी संजय कुमार, जगदीशपुर थाना के परसिया निवासी आनंद कुमार, आरा शहर के महादेवा रोड निवासी हरेंद्र कुमार एवं रोहतास जिले के गोडारी थाना क्षेत्र के गाडूरा निवासी राहुल रंजन निवासी है। इस मौके पर भोजपुर सिविल सर्जन डॉक्टर ललितेश्वर प्रसाद झा, डीपीएम डॉ. रवि रंजन एसएमसी कुमुद रंजन मिश्र मौजूद थे।
बालू माफियाओ पर भोजपुर एसपी का कहर
- 8 ट्रैक्टर, 17 ट्रक एवं 5 बाइक समेत 13 गिरफ्तार
आरा : अवैध खनन पर नकेल कसने में महारत हासिल करने वाले भोजपुर जिले के नए एसपी हर किशोर राय का कहर बालू माफियाओ पर गिरने लगा है। आज फिर भोजपुर एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर संदेश एवं चांदी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बालू माफियाओ के खिलाफ अभियान चलाया और 8 ट्रैक्टर, 17 ट्रक एवं 5 बाइक समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि नए एसपी हर किशोर राय ने स्पष्ट दिशा निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में गलत काम करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।
आरा जेल में चेकिंग के दौरान बंदी के पास से मिला मोबाइल व सीम
आरा : आरा जेल में बंद एक बंदी के पास से जेल अधीक्षक युसूफ रिजवान के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के साथ पुलिस ने मोबाइल फोन व सीम बरामद किया है। इस मामले में टाउन थाना में एक एफ आई आर भी दर्ज कराई गयी है।
बताया जा रहा है कि मंडल कारा में वार्ड नंबर 9 में विचाराधीन बंदी अभिषेक कुमार रहता है। रात्रि करीब 1:45 बजे खिड़की के पास बैठकर सैमसंग कंपनी के काले रंग के मोबाइल फोन से बात कर रहा था। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात कक्षपाल रवि कुमार राणा ने देख लिया और इसके बाद मोबाइल फोन को बरामद कर लिया गया। इस पर आरोपी बंदी पर अलग से कार्रवाई की जा रही है। जेल अधीक्षक युसूफ रिजवान ने बताया कि आरा जेल के अंदर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गलत कार्य नहीं करने दिया जाएगा।
राजीव एन अग्रवाल