4 अक्टूबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

जिले में तीन सप्ताह तक चलाया जाएगा फिट हेल्थ वर्कर कैंपेन अभियान

सारण : छपरा, जिले में 3 सप्ताह तक फिट हेल्थ वर्कर कैंपेन अभियान चलाया जाएगा। इस कैंपेन के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों की फिटनेस की जांच की जाएगी। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। जारी पत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश के आलोक में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर जिले में 3 सप्ताह तक फिट हेल्थ वर्कर कैंपेन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सभी स्वास्थ्य संस्थानों सदर अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अनुमंडलीय अस्पताल अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर एवं सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 2 से 23 अक्टूबर तक की अवधि में फिट हेल्थ वर्कर कैंपेन के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

स्वास्थ्य कर्मियों की होगी एनसीडी स्क्रीनिंग:

फिट हेल्थ वर्कर कैंपेन के तहत सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर कार्यरत सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, स्टाफ नर्स, एएनएम, लैब टेक्नीशियन, सभी आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आदि के स्वास्थ्य जांच की जाएगी। जिसमें सामान्य एनसीडी स्क्रीनिंग जैसे- उच्च रक्तचाप, मधुमेह एवं तीनों प्रकार के सामान्य कैंसर ओरल कैविटी, ब्रेस्ट एवं क्रेविक्स की जांच की जाएगी। जांच शिविर में प्रतिनिधि चिकित्सा पदाधिकारियों दंत चिकित्सक सहित पारा मेडिकल कर्मियों को अपने-अपने ड्रेस कोड में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहना होगा।

swatva

फिट हेल्थ वर्कर का मिलेगा प्रशस्ति पत्र:

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेश चंद्र कुमार ने बताया कि इस कैंपेन के तहत सभी स्वास्थ्य कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। जांच में फिट पाए गए स्वास्थ्य कर्मियों को कार्यक्रम के समाप्ति की अवधि में फीट हेल्थ वर्कर का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

बैनर पोस्टर के माध्यम से चलेगा जागरूकता अभियान:

एनसीडीओ डॉ एचसी प्रसाद ने बताया कि इस कैंपेन को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर रंगीन फ्लेक्स बोर्ड लगाकर कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी तथा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अपना स्वास्थ्य जांच कराने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।

इन रोगों की होगी स्क्रीनिंग:

•मधुमेह
•उच्च रक्तचाप
•तीनों प्रकार कैंसर
•हाइपरटेंशन
•सुगर

रोटरी क्लब ने मास्क किया वितरण

सारण : छपरा, रोटरी क्लब सारण द्वारा स्थानीय नगर थाना चौक पर सकारात्मक स्वास्थ के लिए रोटरी मण्डल 3250के निर्देश के आलोक में मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रोटरी सदस्यों ने सुबह में टहलने वाले और अन्य लगभग दो सौ लोगों को मास्क वितरित किया।

पुर्व अध्यक्ष रो०डा०मदन प्रसाद ने बताया कि इस करोना महामारी से अपने को सुरक्षित रखने के लिए मास्क लगाएँ और अपनी जीवन को सुरक्षित बनाए। इस शिविर का आयोजन रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष रो०चन्द्रकांत द्विवेदी के नेतृत्व में पुर्व अध्यक्ष राजेश फैशन,पंकज कुमार जयसवाल,सुनील सिंह,राजेश गोल्ड,अजय कुमार,कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार,मनोज गुप्ता,दिनेश गुप्ता,महेश गुप्ता,बासुकी गुप्ता,अजय प्रसाद,बाबुलाल गुप्ता,दिलीप पोद्दार, आदि सदस्यों के सहयोग से सफल आयोजन किया गया।

एवीबीपी इस वर्ष चलाएगा निःशुल्क ऑनलाइन सदस्यता अभियान

सारण : छपरा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा इकाई द्वारा अभाविप का इस वर्ष सदस्यता अभियान निःशुल्क ऑनलाइन किया जा रहा है। यह सदस्यता अभियान हर वर्ष छात्र, छात्रा व शिक्षकों के बीच किया जाता है। सदस्यता अभियान में लगे विभाग संयोजक बंशीधर कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में कार्य करने का लक्ष्य सामने रखकर अखिल भारतीय छात्र संगठन के रूप में समाज जीवन के लिए सभी क्षेत्रों में कार्य प्रारंभ किया।

शिक्षा परिवार की सामूहिक अंतर्निहित शक्ति में विश्वास रखकर रचनात्मक कार्य में छात्रों के कर्तव्य का संयोजन करने वाला एवं दलगत राजनीति से उपर रहकर रचनात्मक दृष्टिकोण से सभी विषयों को देखने वाला यह छात्र संगठन देश को छात्रों के सम्मुख सर्वोपरि रखने का पक्षधर है। यही कारण था कि विद्यार्थी परिषद ने विगत कई वर्षों से अपने सारे कार्यक्रम, आंदोलन, मांगो एवं सभी प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों का संचालन निरंतर इसी दिशा में जारी रखा।

इसलिए, छात्र समुदाय को अभाविप का सदस्यता लेनी चाहिए। सदस्यता हेतु छात्रों से कोचिंग संस्थानों में संपर्क करके सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अभियान में रवि शंकर चौबे, स्नाकोत्तर विभाग प्रमुख विशाल कानोड़िया, स्वाध्याय मंडल प्रमुख रितेश प्रकाश, कार्यालय मंत्री गुलशन कुमार की उपस्थिति में लगातार किया जा रहा है।

कई गांव में संगम बाबा ने चलाया जनसंपर्क अभियान

सारण : छपरा, इसुआपुर विकास व सुशासन के नाम पर जनता को ग़ुमराह करने वाले आज फिर से विकास के नाम पर आपके बीच आएंगे। और मासूम जनता को सुहाने सपनें दिखाकर सिर्फ ठगने का काम करेंगे। तरैया के जनता अब जग चूकि है, और ऐसे जनप्रतिनिधि को जवाब देने के लिए तैयार है। मैं जनता जनार्दन व युवा साथियों के क़दम से कदम चलने को तैयार हूं। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर के महुली, डोईला, रामपुर अटौली, कुम्हैला, छपिया समेत आधा दर्जन गांवों में जनसम्पर्क व लोंगो के समस्या सुनने के दौरान कहीं।

वहीं संगम बाबा ने बताया कि वर्तमान सरकार बढ़ते अपराध को रोकने और जनता से किये वादे को निभाने में विफ़ल है। सरकार पहले से किये वादे तो निभा नहीं पाई, और अब नए वादे कर रहीं है। मौक़े पर आशीष मिश्र, बीरबल महतो, सोनू बैठा, प्रकाश भारती, राजकुमार सिंह, बिजय मांझी, श्यामसुंदर साह, राजदेव यादव, अंतेश साह, रमेश साह, रंभू मांझी, आदित्य सिंह, नितेश यादव मौजूद थें।

संजीव सिंह ने कई इलाकों में चलाया जनसंपर्क अभियान

सारण : छपरा, छपरा 118 विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर संजीव सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों मे जनसंपर्क अभियान किया जहां स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की। वहीं स्थानीय लोगों ने अपने मुद्दा को सामने रखा जहां निर्दलीय प्रत्याशी संजीव सिंह ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने संजीव सिंह के पक्ष वोट देने का मन बनाया वही इस अभियान के तहत छपरा विधानसभा क्षेत्र के ब्रम्हमपुर और नैनी में भी सभा की गई जहां राकेश सिह चुन मुन सिह संतोष सिंह आलोक कुमार गौहर खान बबलू शर्मा बदल राम विनय कुमार वर्मा संतोष पांडे जैसे स्थानीय लोगों ने भरपूर मदद करने का आश्वासन दिया वहीं संजीव सिंह के समर्थन में जनसंपर्क अभियान में विक्की आनंद मुकुंद सर अमित सोनू कुमार राजू कुमार लक्ष्मण राम सुनील कुमार सचिन सिंह विकास कुमार सिंह मनोरंजन कुमार सिंह चंदन कुमार सिह संतोष महतो राजू प्रसाद जैसे सैकड़ों कार्यकर्ता साथ में शामिल रहे।

रोटी बैंक ने दूसरे वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन

सारण : छपरा, जैसा कि आपको पता है छपरा शहर की युवा क्रांति रोटी बैंक 10-10-2018 से अब तक निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की मदद करती आई है और अब तक मदद की भावना रखती है युवा क्रांति रोटी बैंक के दूसरे वर्षगांठ के शुभ अवसर पर युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक ई. विजय राज और अध्यक्षा आकृति रचना ने सभी सदस्यों के साथ मिलकर यह निर्णय लिया की वर्षगांठ के अवसर पर हम लोग सप्ताह भर और भी अच्छे काम को अंजाम दें ।आज सप्ताह के पहले दिन ही रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें युवा क्रांति रोटी बैंक के सदस्य सौरभ कुमार उर्फ (ट्विंकल),रंजीत कुमार,श्रीकांत कुमार, मोइनुद्दीन अहमद, रंजन गुप्ता, श्रीनिवास जी ने रक्तदान कर छपरा शहर के युवाओं को एक नया संदेश दिया और लोगों को बताया कि हम खुशी ऐसे भी मनाते हैं।इस अवसर पर युवा क्रांति रोटी के संस्थापक ई० विजय राज एवं सदस्य रौशन गुप्ता,निशांत गुप्ता,अमित कुमार,कमबर हसन,मंगल प्रताप सिंह,अमरेश राइडर,गौतम बंसल,राशिद रिज़वी उपस्थित थे ।

भारत स्काउट और गाइड के सदस्यों ने कई अवसरों पर निभाई अहम भूमिका

सारण : छपरा, भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रीय साहसिक प्रशिक्षण केंद्र प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित एडवेंचर फेस्ट कार्यक्रम में जिले का अप्रैल 2015 में नेपाल में आए भूकंप के दौरान सहायता में सम्मिलित सदस्यों के कार्यों को सम्मिलित किया गया इस कार्यक्रम में ऑनलाइन मदर टेरेसा ओपन रेंजर टीम की सदस्य और नेपाल राहत शिविर में भाग लेने वाली तीन रेंजर में से एक निशा भारती का इंटरव्यू भी सीख लाया गया।

ज्ञात हो कि नेपाल में आए भूकंप में पूरे भारत से गए 25 सदस्य टीम में तीन रोवर चंद शेखर आजाद ऊपर रोवर क्रीम से तथा तीन रेंजर 12615 टीम से बिहार का प्रतिनिधित्व किया था तथा नेपाल की सहायतार्थ गई भारत औरत और गाय की टीम की आयता कार्यों में अपनी आम भूमिका भी निभाई थी ज्ञात हो कि इसी टीम में पूर्व जिला संगठन आयुक्त गाइड रूबी पर्वत ने भी भाग लिया था जो वर्तमान में राष्ट्रीय मुख्यालय के वैगग्स प्रोग्राम की इंचार्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here