Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

4 अक्टूबर : सारण की मुख्य ख़बरें

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

सारण : छपरा मढौरा थाना क्षेत्र के गौरा पी के समीप नरहरपुर गांव के निवासी हरिचरण राय के पुत्र भीम कुमार उर्फ मुन्ना को पुलिस ने गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराते हुए आगे की कार्रवाई प्रारंभ की। वहीँ बताया जाता है कि गांव के ही एक युवती के साथ मुन्ना के द्वारा दुष्कर्म किए जाने के बाद पीड़िता ने अपने परिवार के साथ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुन्ना को गिरफ्तार कर जांच में जुटी।

एटीएम में महिला के साथ हेराफेरी

सारण : छपरा शहर के मौना चौक स्थित एक एटीएम से पैसा निकालने के क्रम में महिला के साथ हेराफेरी कर रहे युवक को महिला ने पकड़कर शोरगुल करने लगी। शोरगुल की आवाज़ सुनकर आसपास के लोगों ने युवक को जमकर पीटा तथा बगल में तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान ने धर दबोचा वहीँ मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंची और जालसाज को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी।

स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता अभियान

सारण : छपरा किशोरावस्था स्वस्थ जीवन की बुनियाद होती है। इस दौरान बेहतर शारीरिक एवं मानसिक विकास से स्वस्थ जीवन की आधारशिला तैयार होती है। किशोरियों में खून की कमी भविष्य में सुरक्षित मातृत्व के लिए ख़तरनाक साबित होती है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा साप्ताहिक आयरन फॉलिक एसिड अनुपूरण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। जिसके तहत 10 से 19 वर्ष तक के किशोर एवं किशोरियों को सप्ताह में आयरन की एक नीली गोली वितरित करने का प्रावधान किया गया है।
ड्यू लिस्ट के तहत दी जा रही दवा जिले में 10 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के सभी किशोर एवं किशोरियों को सप्ताह में एक बार आयरन की एक गोली खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले के सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किशोर एवं किशोरियों को सप्ताह में एक बार आयरन की एक नीली गोली वितरित की जा रही है। इसके लिए एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को किशोर एवं किशोरियों की ड्यू लिस्ट तैयार करने की ज़िम्मेदारी दी गयी है।

जो किशोरियां स्कूल नहीं जा पाती हैं उन्हें भी संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र पर सप्ताह में एक आयरन की गोली सेवन के लिए दी जा रही है। एनीमिया मुक्त भारत में सहयोग: राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 4 के अनुसार जिले की 54.1 प्रतिशत किशोरियाँ एवं महिलाएं रक्त अल्पता की शिकार हैं। हालाँकि एनीमिया के खिलाफ सरकार युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। इसके लिए सरकार द्वारा पोषण अभियान की भी शुरुआत की गयी है, जिसके तहत वर्ष 2022 तक एनीमिया में 9 प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही इस वर्ष भारत सरकार द्वारा एनीमिया मुक्त भारत अभियान की भी शुरुआत की गयी है।

सरकार द्वारा एनीमिया के खिलाफ़ छेड़ी गयी जंग के कारण साप्ताहिक साप्ताहिक आयरन फॉलिक एसिड अनुपूरण कार्यक्रम में भी तेजी देखने को मिल रही है।
व्यवहार परिवर्तन पर ज़ोर: जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. विरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया एनीमिया का मुख्य कारण समुदाय में इसको लेकर जागरूकता की कमी है। लोगों के व्यवहार परिवर्तन के लिए सामुदायिक स्तर पर अनेकों प्रयास भी किए जा रहे हैं। किशोरियों में खून की कमी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएँ खड़ी करती है। किशोरी ही भविष्य में माँ बनती है। इसलिए किशोरावस्था में उनका बेहतर स्वास्थ्य सुखद एवं स्वस्थ मातृत्व के लिए जरूरी हो जाता है। विफ़्स कार्यक्रम के तहत इस समस्या को दूर करने की अच्छी पहल की गयी है।

ट्रेक्टर खड़ी करने को लेकर मारपीट

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र के दहियावां मोहल्ले में निचली सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा करने के विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच गुरूवार को मारपीट और पत्थरबाजी हो गयी । इस घटना में दोनों पक्ष के एक दर्जन लोग घायल हो गये । एक पक्ष के पांच तथा दूसरे पक्ष के सात लोग घायल हैं। अधिकांश घायलों को सिर पर चोट लगी है। कृष्णा राय ने संतोष राय की सड़क किनारे लगी ट्रैक्टर को हटाने के लिए कहा, लेकिन संतोष ने इससे इंकार कर दिया जिसके कारण दोनों में तू-तू, मैं-मैं होने लगी और देखते ही देखते दोनो पक्षों की ओर से लाठी डंडे चलने लगे । दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर ईंट पत्थर से भी हमला किया। दोनों तरफ से चल रहे ईंट ग्यारह हजार वोल्ट के तारों से भी टकरा गए जिसकी वजह से इलाके की बिजली भी कट गई । बहरहाल कुछ समाजसेवियों की पहल पर विवाद थमा और घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

डूबने से युवक की मौत

सारण : छपरा शहर 44 नंबर ढाला के समीप जटाई पोखरा में सुबह 7ः00 बजे एक युवक की डूबने की खबर आई यहां आस पास के लोगों द्वारा बचाने का प्रयास किया गया साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा बचाव की मदद मांगी गई। जहाँ घंटे बाद स्थानीय गोताखोर अशोक के सहयोग से युवक का बॉडी निकाला गया तथा स्थानीय सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी जहा परिजन तथा संबंधियों के रो रो कर बुरा हाल देखा गया।

पूजा को लेकर बैठक

सारण : छपरा दुर्गा पूजा को लेकर नगर के साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के आयुक्त अपार आयुक्त सिटी मैनेजर अभियंता मेयर पति मिंटू सिह नगर निगम पार्षद पति शंभू बैठा पूर्व पार्षद पति अशोक कुशवाहा सहित दर्जनों पार्षदों तथा अधिकारियों के बीच नगर निगम क्षेत्र में झाड़ू लगाने वाले कर्मियों के साथ एक बैठक की गई जहां शहर की सफाई की समूची व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई तथा संबंधित कर्मियों को समय से कार्य पर आने और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया बताया जाता है कि कर्मी तथा कर्मियों के मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारी भी नदारद पाए जाते हैं। जिसको लेकर शहर की साफ सफाई व्यवस्था चौपट हो चुकी थी जहां विशेष निर्देश देते हुए नगर निगम ने कड़ा रुख अपनाया और अटेंडेंस बनाने की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जहां सुबह 6ः00 बजे से लेकर दिन में 1ः00 बजे तक अपने कार्य क्षेत्र में मौजूद रहने का विशेष निर्देश दिया गया। जहां मौके पर 100 से अधिक झाड़ू लगाने वाली गर्मी तथा छोटे बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

दुर्गा पूजा को लेकर बदली यातायात व्यवस्था

सारण : छपरा दुर्गा पूजा को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला प्रशासन ने नए यातायात नियम को पूजा तक के लिए लागू किया है. इस दौरान तिपहिया एवं चारपहिया वाहनों के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवेश वर्जित रहेंगे। जिसके लिए उन क्षेत्रों में पार्किंग जोन भी बनाए गए हैं ताकि मेला घूमने वाले को परेशानी नहीं हो और यातायात व्यवस्था भी बहाल रहे. सारण एसपी हर किशोर राय ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान शहर में बढ़ने वाले मेलार्थियों की भीड़ को देखते हुए यातायात नियम बनाए गए हैं। पूजा के लिए बनाए गए नए यातायात नियम दोपहर 12:00 बजे से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक लागू होंगे. इस समय में तिपहिया एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश कुछ क्षेत्रों में वर्जित रहेगा. जिसके लिए वहां पार्किंग जोन भी बनाया गया है. मेला घूमने वाले अपने वाहनों को वहीं पर छोड़ कर मेला का आनंद लेंगे.जहां शहर मे वहन प्रवेश पर प्रतिवन्ध लगाया गया है।
* दरोगा राय चौक से थाना चौक
* राजेंद्र सरोवर से नगरपालिका चौक
* भिखारी ठाकुर चौक से गांधी चौक
* नेहरू चौक से गांधी चौक
* साढ़ा ढ़ाला से नगरपालिका चौक
* कटहरी बाग से थाना चौक
वही चार चक्का वाले यात्रियों के लिए शहर मे कई वाहन जोन बनाये है। जिसमें
* राजेंद्र सरोवर एवं दरोगा राय चौक की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए जिला स्कूल को पार्किंग जोन बनाया गया है
* डोरीगंज एवं भिखारी ठाकुर चौक से आने वाले वाहनों के लिए सदर प्रखंड प्रखंड परिसर में वाहनों का पार्किंग होगा
* साढ़ा ढ़ाला की तरफ से शहर में आने वाले वाहनों को फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे पार्किंग
*नेहरू चौक से आने वाले वाहनों को नेहरू चौक से पश्चिम जाने वाली सड़क पर पार्किंग की व्यवस्था होगी

डंडिया व गरबा का आयोजन

सारण : छपरा सरदीय नवरात्रि केअवशर पर मां दुर्गा की आराधना व पुजन के बीच जिले में सामाजिक सुधार धार्मिक गतिविधि तथा महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रहे इनरव्हील क्लब ऑफ छपरा ने शहर अलियर स्टैंड स्थित डॉ एन के जैन के आवास पर क्लब के सदस्यों के द्वारा अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा के अध्यक्षता में माता रानी की पूजा के साथ हूं गरवा नृत्य तथा डाडिंया का आयोजन किया गया जहां कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाते हुए माता रानी के भजन के साथ ही गरबा तथा डांडिया नृत्य क्लब सदस्यों ने कि जिसमें अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा सचिव अर्पणा मिश्रा शैला जैन आशा शरण वीणा शरण किरण सहाय उषा विश्वकर्मा कांति पांडे सोनी गुप्ता डॉ रत्ना शरण अर्चना रस्तोगी कमल सिह रानी सिन्हा जूली जैसे सदस्यों ने मां के आराधना के साथ ही खूब गरबा नृत्य किया गया तथा वही मौके पर विणा शरण ने कहा सभी सदस्यों ने पूजा करते हुए मां से आशीर्वाद मांगी के बाढ़ जैसी समस्याएं और प्राकृतिक आपदा से मां सब को बचाने तथा सुरक्षित रख

जितेन्द्र