4 अक्टूबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

ट्रेन से कटकर विवाहिता की मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर सीमावर्ती थाना स्थित क्यूल- गया रेलखंड के चातर हॉल्ट के समीप ट्रेन से कटकर विवाहिता की मौत हो गयी। घटना गुरुवार की देर रात घटी। मृतका 22 वर्षीया सुनैना देवी अकबरपुर बाजार के पश्चिम रहीमपुर गांव के सत्येंद्र पाल की पत्नी थी। सुचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल नवादा में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि घटना से सम्बंधित किसी प्रकार की सूचना अबतक नहीं मिली है। पारिवारिक सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सुनैना देवी की शादी 5 महिने पूर्व रहिमपुर गांव क निवासी सत्येंद्र पाल के साथ हुई थी। वह गुरुवार की शाम रहिमपुर गांव से अपने मायके वारिसलीगंज के हमीमपुर गांव के लिए निकली थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका का शव दो टुकड़ों में विभक्त था। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को उनके परिजनों को सौप दिया गया। मामले की जांच की जा रही है। किसी के लिखित आवेदन अबतक प्राप्त नहीं हुआ है। किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर अग्रेतर कारवाई की जाएगी। अनुसंधान क्रम में ट्रेन से कटकर मरने की पूष्टि हुई तो मृतक के आश्रित परिजनों को आपदा राहत कोष से सरकारी प्रावधान के अनुसार 4 लाख रूपये दिये जाएंगे। थानाध्यक्ष के साथ एस. आई राजू कुमार और कई अन्य पुलिस के जवान उपस्थित थे।

swatva

नल- जल योजना की डीएम ने की समीक्षा

नवादा : जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में सात निश्चय योजना अन्तर्गत हर घर नल जल की समीक्षात्मक बैठक डीआरडीए सभा भवन में आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नवादा जिला सुखाड़ प्रभावित जिलों में से एक है। जिले में खाने की कमी होने के कारण सरकार की प्राथमिकता में हर घर नल का जल योजना को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग एवं पीएचईडी विभाग के द्वारा नल जल का कार्य पूरे जिले में चल रहा है।
इससे संबंधित कार्यां में काफी उन्नति हुयी है। फिर भी जिस पंचायत के वार्ड नल जल योजना से आच्छादित नहीं हुए हैं, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा प्रतिवेदन के आधार पर नल जल की कार्य योजना तैयार कीगयी है। उन वार्डां को प्राथमिकता के आधार पर पीएचईडी विभाग द्वारा डब्लू0आई0एम0एस0सी0 की कुल 337 वार्डां में से 284 वार्डों में नल जल योजना का कार्य आदेश 96 संवेदकों को निर्गत किया गया है।

समीक्षा के क्रम में डीएम कौशल कुमार द्वारा बारी-बारी से संवेदकों द्वारा कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी। उन्होंने संबंधित प्रखंड विकासपदाधिकारी, अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि टोले में उॅचे स्थल को चिन्हित कर 15 अक्टूवर तक हर हाल में संवेदक को एनओसी देना सुनिश्चित करें ताकि दुर्गा पूजा के पश्चात् उन स्थलों को नल जल योजना से आच्छादित किया जा सके। उन्होंने सभी संवेदकों को निर्देश देते हुए कहा कि दक्ष संवेदक गुणवत्तापूर्ण कार्य करेंगे साथ ही स्टिमिट के अनुसार कार्य पूर्ण करेंगे ताकि वार्डां के दूर-दूर तक बसे घरों में नल जल योजना का लाभ आम जनतक पहुंचाया जा सके। कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। नल जल योजना में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने वाले संवेदक को ही प्राथमिकता दी जायेगी। गुणवत्तापूर्ण कार्य में किसी प्रकार की कमी होने पर संबंधित संवेदक जिम्मेवार होंगे।

जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने सुखाड़ एवं पंचायत सरकार भवन निर्माण से संबंधित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से बारी-बारी से समीक्षा की एवं उन्हें आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में सहायक समाहर्त्ता श्रीमती साहिला, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी,सामान्य शाखा पदाधिकारी संतोष झा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी चन्देश्वर राम, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभीअंचलाधिकारी, सभी कनीय अभियंता के साथ-साथ सभी संवेदक आदि उपस्थित थे।

शांति समिति की बैठक में शांति कायम रखने की अपील

नवादा: जिले के अकबरपुर थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में बैठक में शांति बनाए रखने की अपील शांति समिति सदस्यो एवं अकबरपुर के लोगो से की गई। दुर्गा पूजा को ले डीजे पर प्रतिबंध एवं प्रोसेशन में शस्त्र पर पूरी तरह से बैन रहेगा।
बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी नौशाद आलम सिद्दीकी, अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत, थाना प्रभारी मुन्ना कुमार वर्मा, एवं पदाधिकारी सहित शांति समिति के सभी सदस्य मौजूद थे। लोगों की समस्याओं को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा समस्या का निष्पादन करने का आश्वासन दिया गया और कुछ समस्याओं का निष्पादन किया गया।

220 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त

नवादा : जिले में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले के कुल 220 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस बाबत डीएम कौशल कुमार व एसपी हरि प्रसाथ एस ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है। प्रतिनियुक्त अधिकारियों को अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।
जिले के विधि व्यवस्था का संपूर्ण प्रभार उपविकास आयुक्त वैभव चौधरी और एएसपी मुख्यालय महेंद्र कुमार बसंत्री को दिया गया है। वहीं अकबरपुर में विधि व्यवस्था का संपूर्ण प्रभार एडीएम ओमप्रकाश के जिम्मे होगा। समाहरणालय में 24 घंटे काम करने वाला जिला नियंत्रण कक्ष गठित कर दिया गया है, जो 10 अक्टूबर तक 24 घंटे लगातार काम करेगा।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी अर्चना भारती व पुलिस निरीक्षक राजेश रंजन कक्ष के वरीय प्रभार में रहेंगे। संयुक्तादेश में दुर्गा पूजा और प्रतिमा विसर्जन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है। असामाजिक तत्वों और अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर रखने और ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्ती से निपटने का निर्देश जारी किया गया है। 9 अक्टूबर को प्रतिमाओं का विसर्जन होगा।
चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक, कई मार्गों में वन-वे सिस्टम
मेला के दौरान भीड़ से निपटने और यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से जारी रखने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। सदर एसडीएम अनु कुमार ने इस बाबत आदेश जारी करते हुए 8 अक्टूबर तक दिन में 8 बजे से रात 12 बजे तक नगर में चार पहिया व भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है। साथ ही कई मार्गों में वन-वे सिस्टम लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि आइटीआइ की तरफ से शहर करने वाली चार पहिया व भारी वाहनों को अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास रोक दिया जाएगा। इसी प्रकार कादिरगंज की तरफ से आने वाली वाहनों को पकरीबरावां बस स्टैंड, सद्भावना चौक से नगर में प्रवेश करने वाली वाहनों को संत जोसेफ स्कूल, नारदीगंज रोड गढ़ पर से नगर आने वाली वाहनों को गोंदापुर और अंसार नगर की तरफ से आने वाली वाहनों को मिरदह टोली मस्जिद के पास रोक दिया जाएगा।

वन-वे सिस्टम की जानकारी देते हुए सदर एसडीएम अनु कुमार ने बताया कि ऑफिसर कॉलोनी से विजय बाजार की तरफ सभी प्रकार जैसे कि साइकिल, बाइक, ई-रिक्शा समेत सभी तिपहिया व चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। प्रजातंत्र द्वार से विजय बाजार प्रवेश में मनाही नहीं होगी। मेन रोड से साहेब कोठी गली में प्रवेश पर रोक रहेगी, इस गली में कचहरी रोड की तरफ से प्रवेश मिलेगा। इंदिरा चौक से पोस्टमार्टम रोड, लाल चौक से मुस्लिम रोड में वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।

कुआं में दम घुटने से सगे भाईयों की मौत, एक जख्मी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह थाना क्षेत्र के महकार गांव में शुक्रवार की सुबह दम घुटने से दो सगे भाई की मौत हो गई। जबकि तीसरा व्यक्ति जख्मी है। जिसका इलाज सदर अस्पताल नवादा में चल रहा है । जानकारी के अनुसार युगल यादव सरस्वती मंडप स्थित घर के पास चापाकल मे लगे डेढ़ इंच के पाइप को बदल कर सिलेंडर लगाने के लिए बीस फीट का गड्ढा बनाया था। इस दौरान गुरुवार की संध्या बारिश आने के कारण नाद से उस गड्ढे को ढक दिया था ताकि बारिश का पानी उस में घुसे नहीं।
आज सुबह युगल यादव पाईप जोड़ने के लिए जैसे ही गड्ढे में पहुंचा वह मूर्क्षित हो गया। उसे बचाने के लिए उसका सगा भाई इंदु यादव गया। वह भी मूर्छित हो गया। उसी समय गांव के ही मनोज यादव उन लोगों को बचाने के लिये गया। वह भी मूर्छित हो गया। बाद में ग्रामीणों ने किसी तरह तीनों को बाहर निकाला। युगल यादव 40 वर्ष की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि इंदु यादव 35 वर्ष इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मनोज यादव का इलाज चल रहा है।
घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में भी मातम छा गया। मृतक के परिजनों को प्रखंड विकास पदाधिकारी रामपुकार यादव ने तत्काल सहायता हेतु 20 -20 हजार रुपए का चेक दिया। तथा हर संभव सहायता देने की बात कही।

गया- रजौली एसएच 70 को तिलैया गांव के ग्रामीणों ने किया पथ जाम

 

नवादा : जिले क़े रजौली अनुमंडल अन्तर्गत गया -रजौली पथ एसएच 70 को तिलैया ग्राम के ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया । गौरतलब हो कि उक्त ग्राम क़े पास सड़क पर बड़े -बड़े गड्ढे होने के कारण रोज 2 से 3 बाइक एक्सीडेंट हो रहा है। साथ ही छोटी -बड़ी गाड़ियों क़ो भी आवागमन में काफी परेशानी हो रहा है । जिससे परेशान तिलैया ग्राम के लोगों को रोज दुर्घटना में जख्मी लोगों क़ो अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। इसी के आलोक में सड़क मरम्मती की मांग क़ो लेकर सड़क जाम कर दिया और नारे लगाने लगे ।
मौके पर पहुंची पुलिस क़ो काफी मशक्कत क़े बाद विभाग से बात कर समझाने बूझाने के बाद रोड को जाम से मुक्त किया गया। पथ के जाम रहने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पङा ।

(रवीन्द्र नाथ भैया)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here