4 अक्टूबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

10 लीटर महुआ शराब बरामद

नवादा : जिले के  नारदीगंज थाना क्षेत्र के रामे गांव में पुलिस ने शनिवार की देर शाम में छापेमारी किया। इस दौरान पुलिस ने युगल मांझी के घर से 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया है। इस दौरान धंधेबाज भागने में सफल रहा। यह जानकारी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने दिया। उन्होंने बताया आरोपी के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

चुनाव आयोग का चला डंडा,दिवारों पर नहीं दिख रहा पोस्टर

नवादा : बिहार विधान सभा चुनाव का आगाज हो चुका है। चुनाव की डुगडुगी बजने के बाद राजनैतिक दलों के माध्यम से दिवारों पर पोस्टर बैनर नहीं दिख रहा है।

swatva

ऐसा चुनाव आयोग का राजनैतिक दलों पर डंडा चलाने का असर है । इस कारण राजनैतिक दलों ने भी दिवारों पर पोस्टर बैनर लगाने से परहेज कर रहे है।  चुनाव को लेकर अभ्यर्थिओं का नामाकंन की प्रक्रिया भी 1 अक्टुबर से शुरू हो गया है। नवादा जिले में प्रथम चरण में विधान सभा का चुनाव होना है। अगामी 28 अक्टुबर को मतदान होगा। लेकिन जिले के बाजारों- कस्बों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव का कोई मौहाल नहीं दिख रहा है। सड़के भी वीराने लग रही हैं।

कही तामझाम नहीं दिख रहा है,केवल चाय पानकी दुकानों पर चुनावी चर्चा का नजारा दिखाई पड़ता है। पिछले 10 वर्ष पूर्व चुनाव की घोषणा होते ही राजनैतिक दलों के माध्यम से गर्माहट शुरू हो जाती थी,और बाजारों के अलावा सुदूर इलाके में रहने वाले गांवांं में भी पोस्टर,बैनर से दिवारों को पाट दिया जाता था। बड़े बड़े होडिंग को लगाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया जाता था। बच्चे दलों से जुड़े कार्यकर्ताओं के आने का इंतजार किया करते थे। उनके आते ही पोस्टर- बैनर व झंडा की मांग करते थे। लेकिन इस बार बच्चे उदास हैं । किसी के घर में राजनीतिक दलों का झंडा नहीं देखा जा रहा है ।

पहली बार मुद्दाविहीन होगा वारिसलीगंज विधानसभा का चुनाव

  • बंद चीनी मिल को वियाडा एवं ट्रेजरी भवन ध्वस्त होने से समाप्त हो चुका चुनावी मुद्दा

नवादा : पिछले तीन दशक से बंद वारिसलीगंज का चीनी मिल तथा उद्घाटन से पहले ध्वस्त करवाया जा चुका वारिसलीगंज कोषागार भवन को चालू करवाने की मांग जो पिछले लोकसभा और विधानसभा के चुनावो के दौरान मुद्दा बनते रहा है। इस बार उक्त दोनों मुद्दे को राज्य सरकार द्वारा समाप्त करवा दिया गया है। क्षेत्रवासियों को अनुमंडल बनाने में उपयुक्त कोषागार भवन तथा किसान मज़दूरों का हितकारी चीनी मिल को चालू करने का मुद्दा देश व प्रदेश के नेताओं के समक्ष क्षेत्र के लोग चुनावी जनसभा में उठाते रहे हैं। अब दोनों मुद्दा का गला घोंट दिया गया है।

बिहार सरकार बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के कुछ माह पहले ही चीनी मिल वियाडा को हस्तांतरित कर चुकी है। जबकि ट्रेजरी भवन को प्रखंड कार्यालय के नव निर्माण को लेकर ध्वस्त कर दिया गया है। फलतः कृषि बाहुल्य वारिसलीगंज विस अब मुद्दाविहीन हो चुका है।

बता दें कि तीन दशक पहले तक जिले भर के मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए चुनाव लड़ने वाले नेताओं के द्वारा लोक लुभावन चुनावी वायदे अपर सकरी जलाशय योजना निर्माण कराने का आश्वासन दिया जाता रहा था। परंतु अपर सकरी नदी योजना फिलहाल ठंढे बस्ते में पड़ चुका है। ठीक इसी प्रकार क्षेत्र के सैकड़ो लोगों को रोजगार देने में सक्षम जिले का एकमात्र उद्योग वारिसलीगंज चीनी मिल को तत्कालीन लालू प्रसाद की सरकार ने घाटा में दिखाकर बंद कर दिया था। जिसे विकास का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार के मुखिया नीतीश कुमार समेत भाजपा के दिग्गज नेता दिवंगत डॉ भोला सिंह व उनके बाद नवादा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने अपने चुनाव के दौरान जनता से चीनी मिल खुलवाने का वादा कर लोगो को ठग चुके हैं। क्षेत्र के लोगो के बीच का दोनों मुद्दा अब समाप्त हो चुका है। अब के प्रत्याशियों के लिए सिर्फ जातीय समीकरण के भरोसे जीत के प्रति आशान्वित हो रहे हैं।

चीनी मिल बंद होने के बाद विधानसभा चुनाव के चुनाव प्रचार में गांव भ्रमण के दौरान विभिन्न दलों के उम्मीदवारों को अब किसान मज़दूरों के तीखे सवालो (मांगो) से जूझना नहीं पड़ेगा। पहले के चुनावी यात्रा के दौरान प्रत्याशी बंद मिल को पुनः चालू करवाने व वारिसलीगंज कोषागार को चालू करवाने के लोक लुभावन वादा कर जनता को आकर्षित कर वोट बटोरते थे। प्रत्येक चुनाव में मुद्दा बनने वाला बंद चीनी मिल को कोरोना क़ाल के दौरान बिहार सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने के बहाने उठाए गए कदम के तहत मिल समेत उसकी सारी परिसंपत्तियो का वियाडा को हस्तांतरित कर दी ।

हालांकि चीनी मिल की जमीन को हस्तांतरित होने के चार माह गुजरने के बाद भी मिल की जमीन पर कोई नया उद्योग लगाने का कार्य अभी तक शुरू नहीं किया गया है। उसी प्रकार प्रत्येक चुनाव में क्षेत्रवासियों का महत्वपूर्ण मांग वारिसलीगंज को अनुमंडल बनाने का दर्जा जोर शोर से उठाई जाती रही है। जिसके लिए क्षेत्रवासी चार दशक से प्रयासरत हैं।

बता दें 80 के दशक में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वारिसलीगंज के विधायक रहे स्वर्गीय बंदी शंकर सिंह के प्रयास से वारिसलीगंज को अनुमंडल बनाने के लिए ट्रेजरी भवन का निर्माण कराया गया था। लेकिन राजनीतिक विरोध के कारण क्षेत्रवासियों का अनुमंडल बनाने का सपना साकार नहीं हो सका । जबकि प्रखंड कार्यालय परिसर में चार दशक पूर्व निर्मित ट्रेजरी भवन के साथ ही प्रखंड में संचालित आधा दर्जन विभागों का अनुमंडलीय कार्यालय की दुहाई देकर क्षेत्रवासी पिछले चार दशको से प्रखंड को अनुमंडल बनाने की मांग करते हुए आंदोलनरत है।

ठगी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर ले गई बरबीघा पुलिस

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मीरबीघा गांव में वारिसलीगंज पुलिस के सहयोग से बरबीघा की पुलिस शनिवार की रात छापेमारी कर ठगी के दो संदिग्घ युवकों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को बरबीघा की पुलिस अपने साथ ले गई।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि किसी ठगी मामले में संलिप्त होने की आशंका पर चकवाय पंचायत की मीर बीघा ग्रामीण सुरेश प्रसाद का पुत्र राजू कुमार व नालंदा जिला अंतर्गत बिंद थाना क्षेत्र के ईश्वरचक ग्रामीण संजीव कुमार उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर बरबीघा पुलिस अपने साथ ले कर चली गई। बरबीघा पुलिस द्वारा स्थानीय थाना को दिए आवेदन में कहा गया है कि बरबीघा थाना में दर्ज ठगी के एक मामले में दोनों आरोपियों की संलिप्तता प्रतीत हुई है। उक्त मामले में ही दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने के लिए देर रात में बरबीघा पुलिस अपने साथ लेकर चली गई।

बता दें की वारिसलीगंज से सटे शेखपुरा एवं नालंदा जिले के सीमावर्ती गांवो सहित नवादा के कई प्रखंड में ठगी के धंधे का बड़ा नेटवर्क कार्यरत है। जहां कम पढ़े लिखे युवक युवती व नाबालिग बालक कम मेहनत में अच्छी कमाई के चक्कर में आकर ठगी के गोरखधंधे में जुड़ते जा रहे हैं। पिछले 6 महीने से जारी लॉकडाउन के दौरान ठगों का नेटवर्क काफी मजबूत हुआ है। महानगरों में रहकर पढ़ाई कर रहे युवकों के साथ ही निजी कंपनियों की नौकरी कर जीवन यापन के लिए दूसरे परदेस में रहने वाले प्रवासी जो लॉक डाउन के कारण घर आ चुके हैं उनमें से कुछ बेरोजगार ठगों के नेटवर्क से जुड़ चुके हैं।जो अब दूसरे प्रदेश की नौकरी से बेहतर जालसाजी का धंधा समझने लगे हैं।

सहायक व्ययन पदाधिकारी ने लिया जायजा

नवादा : जिले के हिसुआ विधान सभा क्षेत्र के सहायक व्यय पदाधिकारी श्रीनारायण सिंह ने अकबरपुर पहुंच कर क्षेत्र का जायजा लिया । इस बावत उन्होंने थानाध्यक्ष से क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की ।

उन्होंने बताया कि चुनाव खर्च पर निगरानी के लिए क्षेत्र का दौराआरंभ किया गया है । अबतक किसी क्षेत्र में किसी राजनीतिक दल का झंडा बैनर या होर्डिंग कहीं दिखाई नहीं दे रहा है । उन्होंने स्थानीय लोगों से इसकी सूचना तत्काल उपलब्ध कराने की अपील की है । मौके पर स्टैटिक सर्विलांस टीम के दंडाधिकारी सीताराम चौधरी, अनि अजय कुमार, शैलेन्द्र कुमार प्रशिक्षु अनि अभिषेक कुमार के साथ अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे ।

साईबर कराइम के आरोप में तीन युवक को गिरफ्तार कर ले गई उत्तर प्रदेश की पुलिस

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के सिरदला- हिसुआ रोड में गुप्त सूचना के आधार पर सिरदला पुलिस के सहयोग से उतर प्रदेश की पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर साईबर क्राइम के तीन संदिग्घ युवक सनी यादव,कृष्ण नगर कानपुर, कबीर वर्मा उर्फ बेबी बांधी गांव कानपुर, सूरज बेरीवाल शंभू ग्राम चस्की लाल बनगला, चकेरी थाना कानपुर उत्तर प्रदेश निवासी को ए टी एम रुपए ऐंठने के मास्टर माइंड सह ए टी एम ट्रेनर आरोपी को रात्रि में कोल्डिहा गांव के समीप से गिरफ्तार किया है।

इस मामले कर थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा कुछ विशेष जानकारी देने से परहेज़ कर रहे हैं। फिलहाल गिरफ्तार तीनों आरोपियों को रजौली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय के समक्ष पेश किए जाने के बाद जिले के वारसलीगंज क्षेत्र में अन्य साईबर क्राइम के सदस्य की पहचान को लेकर छापेमारी आरम्भ किया है।

इस मामले में रजौली थानाध्यक्ष दरवारी चौधरी ने सहयोग किया है। साथ में उत्तर प्रदेश के कानपुर पुलिस भी चल रही है। लोगो की माने तो गिरफ्तार तीनो आरोपियों के सहयोग से जिले के विभिन्न क्षेत्र से दर्जनों साईबर क्राइम के अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर नेटवर्क को तोड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगने कि उम्मीद है।

दो बाईकों की आमने-सामने टक्कर में दो गंभीर रूप से जख्मी

नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड में रविवार की दोपहर इंटर विद्यालय के समीप तेज रफ्तार के चक्कर में दो बाइक सवार आमने सामने टकरा गये।टक्कर इतनी भयंकर थी कि टकराने वाली दोनों बाइक चकनाचूर हो गयी । हादसे में दोनों बाइकों पर सवार दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए जिसे सड़क से गुजरने वाले लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक धिरेंद्र कुमार उन लोगों का इलाज किया।

हादसे की सूचना रजौली थानाध्यक्ष को दिया गया।सूचना के आलोक में सहायक अवर निरीक्षक निरंजन कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि इनके पहुंचने से पूर्व ही राहगीरों ने दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल भर्ती करा चुके थे। एएसआई ने घटनास्थल की जांच पड़ताल कर ग्रामीणों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराये मरीजों से आवश्यक पुछताछ की ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि तेज गति से आ रहे दो बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।वहीं इलाज करने वाले चिकित्सक ने कहा कि सर में ज्यादा चोट रहने के कारण दोनों गंभीर घायल व्यक्ति को नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल व्यक्ति की पहचान बलिया गांव निवासी महावीर राजवंशी के पुत्र प्रकाश कुमार और बड़गांव निवासी हरिहर सिंह के पुत्र अनिल कुमार के रूप में की गई।
पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि दोनों बाइक को घटनास्थल से थाना ले आया गया है।आगे की कार्रवाई आवेदन मिलने के बाद की जाएगी।

वन विभाग की टीम ने लकड़ियों से भरा ट्रैक्टर को किया जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के गरिबा गांव से अवैध कच्ची जंगली लकड़ी के साथ ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम ने रविवार की सुबह जब्त कर लिया। जानकारी रजौली पूर्वी वन क्षेत्र के वनपाल बिरेन्द्र पाठक ने दिया।वनपाल ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है।

इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की गरिबा गांव के रास्ते जंगल से काट कर कच्ची लकड़ी लदा ट्रैक्टर जा रहा है।सूचना के आलोक में जब तक वहां पहूंच पाते हैं।तब तक माफिया ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। ट्रैक्टर का नंबर बीआर 27 ई 9997 को जब्त कर कैंपस लाया गया है। वनपाल ने बताया कि माफिया का की पहचान कर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह से क्षेत्र में अवैध वनों की कटाई करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी।

पिछले दिनों साइकिल एवं रिक्शा से लदे लकड़ियों को जप्त किया गया था। टीम से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप देखा जा रहा है ।  कार्रवाई में वनरक्षी राहुल कुमार,संदीप कुमार, कुंदन कुमार के अलावे वनों के केयर टेकर शामिल थे।

मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं को दी वर्चुअल रैली आदी के टीप्स

नवादा : भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल के द्वारा हिसुआ विधानसभा में आईटी सेल का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आई॰टी॰ सेल विधानसभा सह संयोजक मनीष कुमार की अध्यक्षता में किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश आईटी सेल प्रदेश सह संयोजक शुभम राज सिंह जी उपस्थित रहे। कार्यशाला में शुभम राज जी ने विस्तार पूर्वक आने वाले आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार इत्यादि उपकरण की जानकारी सभी आईटी सेल के सदस्यों को दिया।

मौके पर हिसुआ के लोकप्रिय विधायक श्री अनिल सिंह,भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक अभिजीत कुमार ,भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना , आई॰टी सेल ज़िला सह संयोजक अविनाश कुमार,वर्चूअल रैली के ज़िला प्रभारी रामानुज कुमार,विधानसभा प्रभारी प्रवीण यादव,आई॰टी॰ सेल ज़िला कार्यसमिति सदस्य गोलू कुमार,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि राज कुमार ,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नालंदा प्रभारी श्री नवीन केसरी भाजपा जिला प्रवक्ता मनोज सिंह ,हिसुआ विधानसभा के सभी मण्डल अध्यक्ष,आई॰टी॰ सेल के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आइटी सेल की बैठक में कार्यकर्ताओं को दी जानकारी

नवादा : भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल के द्वारा वारसलीगंज विधानसभा अंतर्गत साहू सेवा सदन में आईटी सेल का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वारसलीगंज विधानसभा आई॰टी॰ संयोजक दिवाकर जी ने किया। इस कार्यक्रम में बिहार प्रदेश आईटी सेल प्रदेश सह संयोजक शुभम राज सिंह जी उपस्थित रहे तथा इस कार्यशाला में शुभम राज जी ने विस्तार पूर्वक आने वाले आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार इत्यादि उपकरण की जानकारी सभी आईटी सेल के सदस्यों को दिया।

मौके पर भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक अभिजीत कुमार , भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना , वारसलीगंज के लोकप्रिय विधायक श्रीमती अरुणा देवी ,भाजपा के जिला महामंत्री शैलेंद्र कुमार शर्मा, आई॰टी सेल ज़िला सह संयोजक मनीष गोविंद, वर्चूअल रैली के ज़िला प्रभारी रामानुज कुमार,आई॰टी॰ सेल ज़िला कार्यसमिति सदस्य रामकृष्ण , गोलू कुमार,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि राज कुमार ,जिला उपाध्यक्ष गोपाल कुमार सोनू ,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नालंदा प्रभारी श्री नवीन केसरी, भाजपा जिला प्रवक्ता विनीत कुमार, भोला सिंह, मनोज सिंह ,राम सकल सिंह , वारसलीगंज विधानसभा प्रभारी उमेश सिंह, वरिसलीगंज विधानसभा के सभी मण्डल अध्यक्ष,आई॰टी॰ सेल के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अधिसूचना जारी होने के तीसरे दिन भी नामाकन नहीं

नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अधिसूचना जारी हुए तीन दिन बीत गए हैं। लेकिन अबतक एक भी नामाकन का खाता नहीं खुला है। हालाकि सम्बंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय में बैठे रहे। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवान अपने-अपने स्थान पर मुस्तैद रहे।

नामाकन स्थल पर बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सोमवार से एक-दो दिनों में जिले में चुनावी तापमान बढ़ने की पूरी उम्मीद है। सूबे के दो प्रमुख गठबंधन से उम्मीदवार का एलान होने के बाद हलचल बढ़ेगी और नामाकन कार्य में तेजी आएगी। वैसे कई प्रत्याशी शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि पाचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए पाचों निर्वाची पदाधिकारी के दफ्तर में नामाकन पत्र दाखिल किया जाना है। फलस्वरुप नवादा और रजौली में नामाकन पत्र लिए जा रहे है।

जिला मुख्यालय में समाहरणालय में गोविंदपुर और हिसुआ क्षेत्र के लिए नामाकन हो रहा है। वहीं जिला मुख्यालय स्थित सदर अनुमंडल कार्यालय में नवादा और इसी परिसर में एलआरडीसी कार्यालय में वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए नामाकन होना है।  रजौली में अनुमंडल कार्यालय में रजौली के प्रत्याशी नामाकन दर्ज कराया जाना है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here