Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

4 अक्टूबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

दुर्गापूजा को लेकर बैठक

मधुबनी : मधुबनी नगर थाने मे दुर्गा पूजा को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक हुई। शांति समिति की बैठक में सदर डीएसपी कामिनीवाला, नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय के अलावे नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालो के पदाधिकारी उपस्थित थे।
दुर्गापूजा शांति, भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मानाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में हर एक बिंदु को ध्यान में रखकर बात कही गई। पूजा पंडालो के पदाधिकारियों ने प्रशासन के सामने कुछ परेशानियों को बताया। जिसे अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा त्वरित निदान करने की बात कही। सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूर्ण कर ली गईं है चिन्हित लोगो पार धारा 107 के तहत कार्रवाई की जा रही है। अशांति फैलाने वालों को किसी भी हालत मे बख्शा नही जाएगा। शराबियों एवं शराब तस्कर पर विशेष नज़र रखी जा रही है। डीजे साऊंड बजाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया गया है एवं शांतिपूर्ण पूजा होने के लिये हमलोग कृतसंकल्पित हैं, जो लोग भी अशांति फैलायेंगे उसपर कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी।

गरीब रथ एक्सप्रेस से कटकर लड़की की मौत

मधुबनी : मधुबनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर जयनगर-आनंद विहार गरीब रथ ट्रेन से कट कर शुक्रवार को एक अज्ञात लड़की की मौत हो गई। घटना उस वकत हुई जब गरीब रथ ट्रेन प्लेटफार्म पर इन कर रही थी, उसी समय लड़की गिर गई और कटकर उसकी मौत हो गई।

लड़की की मौत के बाद स्टेशन पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, कुछ लोग इसे सुसाइड का मामला बता रहे थे, तो कुछ लोगों का कहना था कि मोबाइल पर बात करने के दौरान गिरने से मौत हुई है। जीआरपी ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। GRP के ए एस०आई० बिंदेश्वर राम ने अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल के आसपास खोज करने पर एक लावारिस हालत में बैग मिला उस बैग में एक मोबाइल एक एटीएम कार्ड और एक पर्स मिला।
उसमें खोजने के बाद उस लड़की का कोई पता नहीं मिला। एस०आई० बिंदेश्वर राम ने बताया कि उसके पास से मिला मोबाइल लॉक है, मोबाइल का लॉक खोलवा करके इसके अता-पता की जानकारी लेने की कोशिश करता हूं।घटना के कारण गरीब रथ एक्सप्रेस मधुबनी स्टेशन पर करीब 45 मिनट रुकी रही। बड़ी मुश्किल से लाश को इंजन से निकाल गया। फिलहाल जीआरपी मृत लड़की की पहचान में जुटी हुई है।

जयनगर SDM जिंदाबाद के लगे नारे

मधुबनी : जयनगर अनुमंडलाधिकारी शंकर शरण ओमी को जानकारी मिली की महादलित समुदाय के कुछ बच्चे विद्यालय तक नही पहुँच रहे हैं। इस बात को वेरीफाई करने वे खुद चल कर बस्ती तक गए और लोगों से उनके बच्चों की पढ़ाई में हो रहे मुश्किलों को जाना। लोगों ने बताया कि स्कूल के एक टीचर के द्वारा अपशब्द कह कर उनके कुछ बच्चों को विद्यालय से निकाल दिया गया है।
अनुमंडलाधिकारी शंकर शरण ओमी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द इस बाबत कार्रवाई की जाएगी और ऐसी कोई बात सही पाने जाने पर उक्त शिक्षक पर करवाई की जाएगी। इस बात से खुश होकर ग्रामीणों ने कहा कि पहला ऐसा SD है जो हमारी परेशानियों को जानकर मिलने आये और कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। इन्हीं कामों से खुश होकर सभी महादलित बस्ती के लोगों ने SDM जिंदाबाद के नारे लगाए और दिल से खूब दुआएं भी दिए।

हरलाखी पहुँची पदयात्रा

मधुबनी : मधुबनी लोकसभा अंतर्गत बेनीपट्टी प्रखंड के उचैठ के प्राचीन विख्यात उच्चैठ भगवती मंदिर के प्रांगण से शुरू हुई पद यात्रा हरलाखी पहुंच चुकी है। यह पदयात्रा भाजपा के नेताओं और जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में किया जा रहा है। पदयात्रा में मधुबनी विधान पार्षद सह मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष सुमन महासेठ, भाजपा के जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, हरिभूषण ठाकुर, भाजपा नेता विकास पासवान सहित अन्य कई लोग मौजूद थे। मालूम हो कि महात्मा गांधी जी के 150वें जन्मदिवस के अवसर पर शुरू हुई यह यात्रा जिले भर में कई जाएगी, और लोगों को शांति का संदेश दिया जाएगा।