पार्टी कैंडिडेट अगर एक लाख की राशि से अधिक की राशि निकासी करें तो दें : एसके अशोक
- सभी बैंकर्स एलडीएम के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए
चंपारण : मोतिहारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सभी बैंकर्स एलडीएम के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि यदि राजनीतिक दल के कैंडिडेट द्वारा एक लाख की राशि से अधिक की राशि निकासी की जाती है तो उसकी सूचना संबंधित निर्वाची पदाधिकारी एवं ब्यय कोषांग को दी जाए। अधिक निकासी किए जाने पर उसकी भी आयकर विभाग एवं ब्यय कोषांग को सूचना दी जाए साथ ही जो बैंक अपनी राशि एजेंसी के द्वारा यहां से वहां भेजते हैं। उन एजेंसी को साथ में सही कागजात के साथ भेजें।
राजनीतिक दलों को निर्देश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अशोक ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। जिसमें टेंट, पंडाल, समियाना, लॉजिस्टिक एवं अन्य सभी चुनाव कार्य में प्रयुक्त होने वाले वस्तुओं का दर विचार विमर्श के बाद सहमति से निर्धारित कर दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता एम सी सी कोषांग एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूदथे।
राजन दत्त द्विवेदी
डीएम के निर्देश पर रक्सौल एसडीओ समेत चार प्रखंड के एमओ का वेतन रोका, डीलर पर प्राथमिकी
चंपारण : मोतिहारी जिला पदाधिकारी एसके अशोक ने जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के आरोप एवं मामले की गड़बड़ी को गंभिरता से लिया है। जिसके बाद डीएम के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने रक्सौल एसडीओ समेत रामगढ़वा ,रक्सौल ,आदापुर एवं छौड़ादानो के एमओ के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकण मांगा है।
बता दें कि बीते दिन एक न्यूज चैनल पर दिखाए गए न्यूज़ क्लिपिंग के प्रथम दृष्टया आरोप सत्य पाए गए। जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेशानुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने अनुमंडल अधिकारी रक्सौल तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामगढ़वा ,रक्सौल ,आदापुर एवं छौड़ादानो का तत्काल वेतन बंद कर कारण पृक्षा किया है। साथ ही संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दिया गया है।
राजन द्विवेदी
छौड़ादानो मोबाइल फोन दुकान में चोरी कांड का किया पुलिस ने पर्दाफाश
- एक पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, अपाचे बाइक व चोरी की 76 पीस फोन के साथ दो चोरों गिरफ्तार
चंपारण : मोतिहारी पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ़्तार कर के छौड़ादानो में मोबाइल फोन दुकान में हुई एक बड़ी चोरी की बड़ी घटना का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार चोर जिले के घोड़ासहन के श्रीपुर का अवधेश महतो एवं हरसिद्धि प्रखंड के रमपुरवा गांव निवासी राजेन्द्र महतो बताया गया है। जिसके पास से एक पिस्टल , 2 जिंदा कारतूस, अपाचे बाइक व चोरी का 76 पीस मोबाइल फोन व चार्जर बरामद किया गया है।
मामले को लेकर एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया है कि रितेश कुमार के मोबाइल फोन की दुकान में 12 सितम्बर को 15 लाख से अधिक की चोरी हुई थी। देर रात चोरों ने शटर काट कर लाखो रुपये का मोबाइल फोन कैश सहित कई समानों की चोरी की थी। इस मामले में छौड़ादानो थाने में कांड स 240 / 20 दर्ज कराया गया है। वही एसएचओ के बयान पर अपराधियो की गिरफ्तारी व आर्म्स की बरामदगी को लेकर 2 अक्टूबर को 263 / 20 केस दर्ज कराया गया है। पुलिस की रेड टीम में छौड़ादानो थानाध्यक्ष मनोज कुमार, आदापुर संदीप कुमार, घोड़ासहन अखिलेश्वर मिश्रा, साइबर सेल के एसआई मनीष कुमार, नित्यानन्द दुबे, चिरंजीवी, मुना कुमार आदि शामिल थे।
राजन दत्त द्विवेदी
प्रमंडलीय डाक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का अधिवेशन में किया गया चयन
चंपारण : मोतिहारी में राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संगठन ग्रुप सी, डाकिया व राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ बिहार प्रमंडल पटना का 23 वां द्विवार्षिक अधिवेशन शहर के एक सभागार में हुई। इस दौरान संघ के जनरल सेक्रेटरी बी शिवकुमार, सेक्रेटरी शिवाजी, पीयू मुर्लिधन, वीके सिंह सहित संगठन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमंडलीय अध्यक्ष नरेंद्र यादव व संचालन वीके सिंह ने किया।
इस दौरान संघ के प्रमंडलीय पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें आगामी सत्र के लिये अजय दुबे को सचिव पी 3 , अभय कुमार श्रीवास्तव को अध्यक्ष, अजय कुमार उर्फ चंचल सिंह को पी 4 का सचिव व कमलेश सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है। वही ग्रामीण डाक सेवक संघ का अध्यक्ष अश्विनी कुमार व सचिव विजय गिरि को घोषित किया गया । इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे से संगठन का खुला अधिवेशन प्रारम्भ हुआ । जिसमे इंटक के प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कर्मचारी वर्ग के लिए सरकार की लागू की जा रही परस्पर विरोधी नीतियों को गिनाया।
राजन द्विवेदी
महात्मा गाँधी सर्किट से जुडी अमोलवा-भरहवा सड़क ध्वस्त
चंपारण : बेतिया, नेताओं के वादे और दावे के बीच विकास का सच आज उन्हें ही मुंह चिढा रहा है। हम बात कर रहे हैं पश्चिम चम्पारण जिला में महात्मा गाँधी सर्किट से जुडी अमोलवा-भरहवा सड़क मार्ग की। जिसकी लम्बाई 1.850 किलोमीटर है। जिसका निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 01 करोड़ 56 लाख 37 हजार रूपये की लागत से 15 मई 2019 को पूरा हुआ था। इसके निर्माण के करीब सवा साल बाद ही सड़क फिर से बेकार हो गई।
जबकि, इस सड़क की अनुरक्षण अवधि 14 मई 2024 है। इसके लिए 5 लाख 52 हजार रुपये विभाग ने सुरक्षित रखा है। इस बावत कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग नरकटियागंज राजीव रंजन “सुधांशु” ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कार्य जारी है। इस पथ की मरम्मत भी करा ली जाएगी।
अवधेश कुमार शर्मा