पोलियो उन्मूलन और जननी सुरक्षा को लेकर चिकित्सा पदाधिकारियों की बैठक
सारण; जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में अपर निर्देशक डॉक्टर ए के गुप्ता की अध्यक्षता में जिला के चिकित्सा पदाधिकारियों तथा स्वास्थ्य प्रबंधकों के साथ बैठक हुई। बैठक में कई विषयों पर चर्चा करने के बाद पोलियो उन्मूलन जननी सुरक्षा आदि को बेहतर करने के निर्देश जारी किये गए। वहीं मौके पर उन्होंने डॉक्टरों के द्वारा रोगियों को तुरंत रेफर किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार लाने की बात कही। जिले में बने वैलनेस सेंटरो को अविलंब चालू करने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर झा, डॉक्टर सरोज सिंह एसएमओ, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डीसीएम बिजेंद्र सिंह सहित सभी प्रभारी व सभी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हत्या मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
सारण; जिला व्यवहार न्यायालय ने डोरीगंज कांड संख्या 3/99 के सुनवाई करते हुए गौरीगंज थाना क्षेत्र के निवासी निर्मल चौरसिया को धारा 302/34 के तहत आजीवन कारावास व 25000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। बताया जाता है कि पटना निवासी संतोष कुमार सिंह 8 जनवरी 99 में ठेकेदार के साथ फैक्ट्री जा रहे थे। लेकिन अचानक गायब हो गए। वहीं 11 जनवरी को उषा सिंह ने पटना जनकपुरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। जहाँ डोरीगंज थाना क्षेत्र के ईकड़ी के जंगल में संतोष कुमार सिंह का शव बरामद हुआ। शव मिलने के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरा होने के बाद दोषियों को सजा हुई।
पटरी कार्य को लेकर कई ट्रेनों का रूट बदला, जानिए कौन-कौन सी है ट्रेनें
सारण; पूर्वोत्तर रेलवे के सोनपुर मंडल के बछवाड़ा विद्यापति धाम के पास हो रही इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर छपरा स्टेशन से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनों का परिचालन रूट बदल दिया गया। वहीँ कई विशेष ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है जबकि कामाख्या एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, अजमेर किशनगंज एक्सप्रेस, अमृतसर डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस, बलिया सियालदह एक्सप्रेस, छपरा सोनपुर शाहपुर पटोरी बरौनी का रूट बदल दिया गया जो अब छपरा पहलेजा घाट मोकामा बरौनी होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।
लायंस क्लब ने शत प्रतिशत वोटिंग के लिए चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
सारण; अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा, लियो फेमिना एवं सनराईज कोचिंग के संयुक्त तत्वावधान में मतदान के दो दिन पहले शहर में भव्य रैली के माध्यम से सारण में शत-प्रतिशत वोटिंग के लिये मतदाताओं को जागरुक किया गया।
रैली को लायंस क्लब के जिलापाल लायन डा एस के पान्डे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं अपने संबोधन में कहा कि वोट देना हमारा अधिकार है। इस अधिकार का उपयोग एक-एक मतदाता को अवश्य करना चाहिये एवं लियो क्लब युवाओं का क्लब है और युवा जब इतने बड़े स्तर पर मतदाता जागरुकता रैली कर रहें हैं तो इसका सकारात्मक असर 06 मई को वोटिंग में अवश्य दिखेगा जो सारण के लिये गर्व की बात होगी । वहीं इस कार्यक्रम के चेयरपर्सन प्रकाश कुमार ने कहा कि लियो क्लब के सदस्यों एवं विधार्थियों ने स्लोगन के माध्यम से वोटरों को वोट देने के लिये जागरुक किया है, वोटरो ने भी लियो क्लब के इस अभियान की प्रशंसा की साथ ही वायदा किया कि वह 06 मई को मतदान अवश्य करेंगे । रैली में “देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा” और “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो ” जैसे जागरुकता नारे लगाये गए जो वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करे। रैली में जिलापाल लायन डा एस के पान्डे, लियो अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, फेमिना अध्यक्ष मधुमिता, लियो चेयरपर्सन डा नवीन द्विवेदी, आर सी एस जेड ए रिज्वी, लायन अजय सिन्हा, लायन दिलिप चौरसिया, अमरनाथ, शवेता, शिवांगी, जिया, विकास, सनी पठान, रोहित प्रियदर्शी, रवी, स्वराज, अनुरंजन, पिन्टू गुप्ता, नारायण जी, अभिषेक गुप्ता, अली अहमद, एस के सिंह, प्रकाश, सोनू सिंह एवं सनराईज कोचिंग के प्रभात कमार के साथ सैकड़ों विधार्थियों ने भाग लिया। उक्त जानकारी लियो पी आर ओ आलोक गुप्ता ने दी ।
दिव्यांग मतदाताओं को बूथ तक ले जायेंगे स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवक
सारण; जिला स्कूल में 06 मई और 12 मई को होने वाले चुनाव में राष्ट्रीय स्काउट और गाइड सारण तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के स्वयंसेवको को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान कुछ सुरक्षा के उपायों और मूल कार्य दिव्यांग मतदाताओं को वोट दिलवाने में सहायता को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने की बातें भी बताई गई। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बच्चों को अपने मिशन दिव्यांग मतदाता को बूथ तक लाकर वोट दिलाने में सफलता प्राप्त करने हेतु शपथ भी दिलाया गया। मिशन में सफल होने की शुभकामनाएं दी। जबकि श्री सुरेश प्रसाद सिंह ने बच्चों को संबोधन के दौरान स्काउट गाइड के मूल मंत्र “सेवा” को ध्यान रखने की सलाह दी। इस प्रशिक्षण में भारत स्काउट और गाइड के 250 स्काउट तथा और 100 रेड क्रॉस के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट और गाइड सारण श्री आलोक रंजन ने सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा श्री राकेश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री शशि भूषण सिंह, रेड क्रॉस श्रीमती जीनत जरीना और कोषाध्यक्ष श्री सुरेश प्रसाद सिंह की उपस्थिति में दी। इस अवसर पर मनीष कुमार गुप्ता,अमरदीप कुमार,जयप्रकाश कुमार,अंकित कुमार श्रीवास्तव,विकाश कुमार आदि उपस्थित थे। जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट और गाइड सारण श्री आलोक रंजन ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री राकेश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री शशि भूषण सिंह, रेड क्रॉस श्रीमती जीनत जरीना और कोषाध्यक्ष श्री सुरेश प्रसाद सिंह की उपस्थिति में दी।
रूडी के चुनाव प्रचार में छपरा पहुंचे मुख्यमंत्री
सारण; 6 मई को होने वाली सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मकेर हाई स्कूल प्रांगण में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार प्रगति के रेस में आगे निकल चुका है। यह तभी संभव है जब देश विकास करेगा, राज्य के लोग खुशहाल रहेंगे तभी सब का विकास संभव है नरेंद्र मोदी की सरकार ने अगले और पिछले के विवादों को मिटाकर देश की जनता को एक अच्छी सेवा देने की कोशिश की। इसलिए पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए स्थानीय उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी को मतदान के दिन कमल छाप के बटन दबाकर जिताना है वहीं इस मौके पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो, पूर्व विधायक मंटू सिंह, पूर्व विधायक गौतम सिंह, मुरारी सिंह, चंद्र भूषण पंडित, गंगा महतो, जयप्रकाश महतो, विकास चौहान सहित हजारों की संख्या में जदयू तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।