4 मई; नवादा के प्रमुख समाचार

0
swatva samachar

अस्पताल विकास को ले सिविल सर्जनों ने कसी कमर

नवादा; सिविल सर्जन कक्ष में सदर अस्पताल रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। सिविल सर्जन डॉ. श्रीनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अस्पताल के विकास से जुड़े अनेक एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मरीजों के हित में निर्णय लिया गया कि सभी वार्ड में पेयजल की व्यवस्था की जाए। इसके लिए सिविल सर्जन ने एक माह का अधिकतम समय दिया।

पेयजल के मुद्दे पर समिति सदस्यों ने भी कहा कि मरीज व उनके परिजन को पानी के लिए इधर-उधर घूमना नहीं पड़े इसके लिए सभी वार्ड में पेयजल की सुविधा उपलब्ध होनी जरूरी है। साथ ही सभी जगहों पर बेसिन भी लगाने के लिए कहा गया। ताकि साफ-सफाई भी बनी रहे। महिला वार्ड के तरफ भी पानी का टंकी लगाने पर सहमति बनी। महिला वार्ड में काम करने वाली नर्स व एएनएम के लिए शौचालय बनाने का भी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। इसके साथ ही महिला वार्ड के प्रसव कक्ष को और अपडेट करने पर सिविल सर्जन ने जोर दिया। इसपर सभी सदस्यों ने भी सहमति दी। जानकारी के मुताबिक प्रसव कक्ष के वाटर कूलर का नल व नाली की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। इसके साथ ही अस्पताल के सभी वार्ड में जहां कहीं भी खिड़कियों का शीशा टूटा हुआ है उसे भी बदलने पर सहमति हुई।

swatva

अस्पताल के आंख विभाग में नया इंवर्टर-बैट्री लगाने के एजेंडा को पास किया गया। इससे आंख का ऑपरेशन कराने आए मरीजों व वहां ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों को भी लाभ होगा। इस बैठक में नगर परिषद की चेयरमैन पूनम कुमारी, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ.विमल प्रसाद सिंह, डीआईओ डॉ. अशोक कुमार, डॉ. उमेश चंद्रा, डॉ. सलमान, डॉ. बीबी सिंह व अन्य ने भाग लिया।

बुजुर्ग मरीजों के लिए बनेगा अलग से काउंटर

रोगी कल्याण समिति के सदस्य अनिल कुमार सिंह ने बुजुर्ग मरीजों को इलाज में होने वाली परेशानी का मसला उठाया। इसपर उन्होंने कहा कि ओपीडी में इलाज कराने में उन्हें कतार में लगकर इलाज कराने में परेशानी होती है। लिहाजा, उनके लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही वृद्धजनों के लिए अलग से दवा काउंटर भी बनाने की बात कही। इस पर सिविल सर्जन ने अपनी सहमति प्रदान की और कहा कि इस व्यवस्था को भी जल्द ही लागू कराया जाएगा। अस्पताल के दवा वितरण काउंटर के पास शेड भी लगाने को कहा गया।

 

आंगनवाडी छात्रों का निजी स्कूलों में नामांकन को लेकर डीएम का सख्त निर्देश

नवादा; जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय कार्यालय कक्ष में बाल विकास परियोजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बीपीएल परिवार के बच्चों का सभी रजिस्टर्ड निजी स्कूल के कक्षा 1 में 25 प्रतिशत नामांकन किया जाना है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष ऑगनबाड़ी केन्द्र के दो से ढ़ाई हजार बच्चों का नामांकन हुआ था। सभी सीडीपीओ को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस वर्ष बीपीएल छात्रों का ज्यादा से ज्यादा नामांकन कराने के लिए लक्ष्य को पूरा करना होगा।

अगली बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी,  सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शामिल होंगे ताकि आंगनबाड़ी केन्द्र के बीपीएल छात्रों को मुफ्त में नामांकन कराया जा सके। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के आस-पास के सभी रजिस्टर्ड निजी स्कूलों में महिला पर्यवेक्षिका के माध्यम से नामांकन कराना सुनिश्चित करेंगे। लापरवाह महिला पर्यवेक्षिका पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। डीएम कौशल कुमार ने इस बैठक में मातृ वंदना योजना के लक्ष्य को पूरा करने का भी सख्त निर्देश दिया। इस योजना के तहत प्रत्येक ऑगनबाड़ी केन्द्र में गर्भवती महिलाओं का 11 आवेदन प्राप्त करना है। अभी तक कुल 9353 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस योजना के तहत प्रथम जीवित संतान को तीन किस्तों में 5000 रुपये का लाभ दिया जाता है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। महिला पर्यवेक्षिका के माध्यम से मई माह में 22 हजार गर्भवती महिलाओं का आवेदन प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है जिसे हर हाल में पूरा करने का सख्त निर्देश डीएम कौशल कुमार ने दिया।

उन्होंने सेविका चयन प्रक्रिया की भी समीक्षा की और चयन प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के लिए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को सात दिनों के अन्दर रिपोर्ट तैयार करने का सख्त निर्देश दिया। इस बैठक में उप विकास आयुक्त सावन कुमार समेत कई लोग मौजूद थे ।

 

जिले के नारदीगंज चिरैया पथ का हाल-बेहाल

नवादा; जिले के नारदीगंज प्रखंड के नारदीगंज-चिरैंया सड़क मार्ग का हाल बदहाल हो चुका है। इस सड़क मार्ग पर आमलोगों का चलना भी दूभर बना हुआ है। यह मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। माना जा रहा है कि ऐसा शासन-प्रशासन की अनदेखी के कारण हो रहा है। सड़क का निर्माण हुए छह वर्ष बीत गये है, और अब तो मार्ग की स्थिति एकदम बद से बदतर बन गयी है। यह मार्ग नारदीगंज खरांट सड़क मार्ग से जुडा हुआ है। यह मार्ग कई गांवों को जोड़ता भी है। इस मार्ग से अब्दलपरपड़रिया, भेलूबिगहा, गोत्रायण, बुच्ची, चिरैंया समेत अन्य गांव के ग्रामीणों के आवागमन का मुख्य रास्ता है।

फिलहाल यह सड़क मार्ग जगह-जगह गढ्ढे में तब्दील हो गया है जो गुजरने वाले राहगीरों के लिए मुसीबत बनी हुई है। इस मार्ग से गुजरने वाले मुसाफिरों के सामने विकट स्थिति बनी हुई है। वाहन तो क्या पैदल चलना भी दूभर बना हुआ है। इन लोगो को रोजमर्रा के समान को खरीदने जाने के लिए बाजार जाने को भी सोचना पड़ता है। सड़क मार्ग की बदतर स्थिति नारदीगंज से पढने के लिए आने वाले स्कूली बच्चे के लिए मुसीबत बनी है। जब वे वाहन पर सवार होकर आते है,तो वाहन भी हिचखोले खाने को विवश है। ये हाल सडक मार्ग के मरम्मति के अभाव में हो रहा है। स्थानीय लोगों ने इस पथ की इस स्थिति का जिम्मेवार विभागीय अधिकारीयों की नाकामियों को ठहराया है।

क्या कहते है स्थानीय लोग

नारदीगंज पंचायत के पूर्व मुखिया संजय कुमार बताते हैं कि चिरैंया पथ बदहालहो चुका है। ग्रामीणों को इस राह से गुजरने में काफी मुसीबत हो रही है। शासन-प्रशासन की अनदेखी के कारण यह स्थिति बनी हुई है। कुन्दन कुमार वर्मा, गोत्रायण निवासी-सड़क का निर्माण हुए छह वर्ष बीत गये है, और सड़क जर्जर हो चुकी है। हमलोगो को रास्ता से गुजरने मे भी डर बना रहता है, कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घट जाए। अरूण टाइगर कहते हैं कि इस सड़क पर जगह जगह गढ्ढे बन गए हैं, जो आये दिन दुर्घटना का निमंत्रण दे रहा है। सड़क की मरम्मति के अभाव में यह हाल बना हुआ है। कोई भी विभागीय अधिकारी इस पथ की बदहाली पर घ्यान नहीं दे रहा। रविरंजन कुमार, बलवापर निवासी बताते हैं कि यह सड़क मार्ग कईगांव को जोड़ती है। फिलहाल ग्रामीणों की समस्या बनी हुई है। विभागीय अधिकारी आराम फरमा रहे हैं और हमलोग कष्ट सह कर रास्ते से गुजर रहे हैं। इस पर कोई अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहा। अघिकारी, राजीव रंजन, बीडीओ कहते हैं कि इस सड़क मार्ग की समस्या के निवारण हेतु ग्रामीण आवेदन उपलब्ध करा दें, ताकि विभागीय अधिकारी को अवगत करा समाधान निकला जा सके।

 

कहीं मोटर तो कहीं मछली पालन के कम आ रही सरकार की नल-जल योजना

नवादा; बिहार सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजना जल -नल का वृहद् पैमाने पर दुरूपयोग किया जा रहा है। कोई जल-नल के बोरिंग से तालाब भर रहा है तो कोई खेत की सिंचाई कर रहा है। कहीं-कहीं तो इसी पाइप को काटकर घर मे मोटर लगा दिया गया है जिसके कारण कई लोग बिना पानी के ही रह जाते हैं।

यह हाल है पकरीबरांवा प्रखंड का

इस बाबत कोनन्दपुर पंचायत के वार्ड 4 के ग्रामीणों ने  बीडीओ से लेकर थाना तक शिकायत किया परन्तु कोई सुनने को तैयार नही। जिसके कारण पानी की गम्भीर समस्या बनी हुई है। बता दें कि इस तरह की समस्या कोई नई नही है। कहीं-कहीं तो इससे भी ज्यादा है। जल -नल के बोरिंग से घरों को सप्लाय नही कर तालाब में पानी भर कर मछली पालन किया जा रहा है। भगवान के तालाब में इसी तरह का कार्य बेसुध जारी है। वहीँ ज्यूरी पंचायत के अड्सनिया में कई लोग जल-नल के पाइप से खेत का पटवन करते हैं। इस तरह का कार्य पूरे प्रखंड में किया जा रहा है। इसके कारण कई लोग पॉइंट के पानी के लिये भटक रहे हैं, क्योंकि पानी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है। इन सब चीजों के बावजूद भी प्रशासन चुपी साधे हुए है।

 

ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत

नवादा;  जिले के स्टेट हाइवे 70 गया- सिरदला पथ पर सुखनर के नव निर्मित थाना भवन के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गया।  बांस से लदे ट्रैक्टर के पलटने से सवार मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही  हो गयी । चालक व उसपर सवार वाहन मालिक फरार होने में सफल रहे।  पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा है ।
बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक नशे में धुत था। नव निर्मित थाना भवन के पास पहुंचते ही अनियंत्रित हो वाहन पलट गया । मृतक की पहचान रजौली प्रखंड क्षेत्र के भूसङी गांव के बब्लू रविदास के रूप में की गयी है जबकि ट्रैक्टर मिंटू रविदास का बताया गया है । पुलिस ने वाहन को जब्त किया है । इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

 

डीएम व डीडीसी ने किया रजौली प्रखंड कार्यालय एवं पीएचसी का औचक निरीक्षण

नवादा; जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड कार्यालय एवं पीएचसी का जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं डीडीसी सावन कुुमार नेे औचक निरीक्षण किया। शनिवार को प्रखंड व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का  निरीक्षण कर विभिन्न दस्तावेजों का अवलोकन तथा विधि व्यवस्था की जानकारी ली। जिलाधिकारी व उप विकास आयुक्त के प्रखंड कार्यालय निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद, बीडीओ प्रेमसागर मिश्र, सीओ संजय कुमार झा उपस्थित थे।
डीएम ने प्रखंड कार्यालय पहुचकर बीडीओ के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना, सात निश्चय योजना समेत अन्य योजनाओं की जानकारी ली। तथा कई प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते हुए विकास की गति को और तेज करने की बात कही। डीएम क्षेत्र में आवास योजना की गति 83.74 देख कर संतुष्ट दिखे। हालांकि बचे हुए लाभुकों का आवास जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। साथ ही मनरेगा में किए गए कार्यों में मजदूरों की बकाया मजदूरी को जल्द भुगतान का निर्देश दिया ।
वार्ड सदस्यों के द्वारा सात निश्चय योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया गया। जो वार्ड सदस्य काम करने में आनाकानी कर रहे हैं, उनके खिलाफ जल्द से जल्द रिपोर्ट करने की बात भी कही।ताकि वार्ड सदस्यों पर कार्रवाई की जाए। जांच का जिम्मा प्रखंड विकास पदाधिकारी व पंचायती राज पदाधिकारी एवं संबंधित पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव को सौंपा गया है। चार लोगों की टीम को वार्ड सदस्यों के द्वारा कराए जा रहे कार्यों पर बराबर निगाह रखने का निर्देश दिया। वार्ड सदस्यों के द्वारा कराए गए कार्यों में किसी भी तरह की गड़बड़ी पायी जायेगी तो ये लोग दोषी होगें  और उन पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण कर डीएम व उपविकास आयुक्त समेत उपस्थित टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदिया पहुंचे जहां डीएम ने कर्मियों से बात किया तथा आस-पास उगे हुए झाड़ियों एव गंदगी को देख कर्मियों पर जमकर बरस पड़े। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र के कैंपस में बने क्वार्टर पर अवैैध कब्जे धारी से खाली कराने तथा कैंपस में उगे झाड़ियों की साफ सफाई समेत समतलीकरण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि वो निरीक्षण के लिए दुबारा आये और उगे हुए झाड़ी व समतलीकरण के सौंदर्यीकरण नहीं किया गया तो संबंधित कर्मी किसी भी सूरत में बख्शे नही जायेंगे। पीएसी निरीक्षण कर टीम रजौली पश्चिमी पंचायत के पराणचक गांव के वार्ड नंबर पांच में सात निश्चय योजना के अंतर्गत निर्माण हो पेवर्स ब्लॉक इंट सोलिंग का मुआयना कर संतोष जाहिर किया । निरीक्षण के मौके पर पंचायत राज पदाधिकारी शशिकांत वर्मा, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र, आवास सहायक व सहायिका, स्वास्थ्य प्रबंधक इरसाद अहमद एवं पीएसी कर्मी के अलावे रजौली पश्चिमी पंचायत के मुखिया पति संदीप कुमार उर्फ भोली सिंह सहित ग्रामीण भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here