दो पक्षों के विवाद में कई घायल
वैशाली : राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर, श्यामचंद पंचायत में बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच शनिवार की सुबह मारपीट होने की एक घटना प्रकाश में आयी है। दोनों पक्ष के लोगों ने घायलों का इलाज राघोपुर पीएचसी में इलाज करवाया। वहीं दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे के ऊपर मारपीट का आरोप लगाते हुए राघोपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है। एक पक्ष के ज्ञान प्रकाश कुमार जो रामपुर, श्यामचंद पंचायत के निवासी हैं, ने आवेदन में कहा है कि रामपुर श्याम चंद निवासी शत्रुघन राय, विशाल कुमार, संजय राय, नीतीश कुमार सहित चार लोगों ने हमारे साथ मारपीट किया तथा परिवार के लोगों को घायल करने की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। वहीं दूसरे पक्ष के रामपुर श्याम चंद्र निवासी रघुवीर राय ने प्रथम पक्ष के मंटू राय, संजीत राय रामपुर श्याम चंद निवासी पर आरोप लगाया है कि उक्त लोगों ने 15 से 20 लोगों की संख्या में अस्त्र-शस्त्र से लैस होकर मेरे घर पर चढ़कर मेरे परिवार के लोगों के साथ मारपीट किया है, यह आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इस संबंध में राघोपुर थाना अध्यक्ष फिराज हुसैन ने बताया कि दोनों पक्षों ने बच्चों को लेकर आपस में मारपीट कर लिया है। दोनों पक्षों की ओर से राघोपुर थाने में दिए गए आवेदन के आधार पर दोनों पक्ष के ऊपर थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
पिस्तौल दिखा बाइक, नगदी, सोने की चेन छिना
वैशाली : हाजीपुर-महनार पथ पर चांदपुरा ओपी क्षेत्र के कुब्बतपुर में बीती रात आपाची बाइक पर सवार तीन युवकों ने पिस्तौल के बल पर एक बैंक कर्मी से बाइक, रुपए व सोने का चेन छीन ली तथा पिस्तौल के बट से मारकर जख्मी भी कर दिया। घटना देसरी प्रखंड के पूर्व प्रमुख रामजनम राय के पुत्र (बैंक-कर्मी) रंजन कुमार राय के साथ घटी है। रंजन कुमार राय महनार स्थित आडीबीआई बैंक में कार्यरत हैं। रंजन कुमार ने बताया कि वह शनिवार की रात चेचर के खलसा घाट के पास से एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर भिखनपुरा बाइक से अकेले ही लौट रहे थे। वह जैसे ही बिलटचौक से पहले कुब्बतपुर के पास पहुंचे कि एक सफेद रंग के आपाची पर सवार तीन युवकों ने ओवरटेक करते हुए पिस्तौल भिड़ाकर उन्हें रोक लिया। उन्होंने जैसे ही बाइक को रोका तभी दो युवक बाइक से नीचे उतर कर उसके पास आए और बाइक, पर्स, सोना का चेन एवं लॉकेट छीन लिया। विरोध किये जाने पर पिस्तौल के बट से सिर पर मारकर जख्मी कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी युवक महनार की ओर भाग गए। घटना के बाद रंजन कुमार राय शोर मचाते हुए बिलटचौक आए और घर वालों को जानकारी दी। इसके बाद चांदपुरा ओपी की पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही चांदपुरा ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार पुष्पेन्द्र वहां पहुंचे और आगे की कार्रवाई शुरु की। रंजन कुमार राय ने बताया कि पर्स में पांच हजार रुपए, एटीएम कार्ड और अन्य महत्पूर्ण कागजात थे। साथ ही रंजन ने आपाची सवार तीन युवकों के खिलाफ पुलिस को आवेदन भी दिया है।
जमीन विवाद में महिला समेत कई घायल
वैशाली : सराय थाना क्षेत्र के मटियारा टोक में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें चार महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है। इस संबंध में सदर थाना क्षेत्र के बागमल्ली हाजीपुर निवासी मो. इम्तियाज़ ने सराय थाना में मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामले में कहा गया है कि मटियारा टोक स्थित अपने जमीन पर बाउंड्री करा रहे थे, इसी दौरान मझौली महमदपुर गांव निवासी दिनेश पासवान तथा उमेश पासवान आदि लाठी-डंडा लेकर आए और बाउंड्री तोड़ने लग गए। विरोध करने पर मझौली महमदपुर गांव निवासी मो. अरसद को मारपीट कर घायल कर दिया। दर्ज मामले में नौ नामजद एवं बीस से पच्चीस अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।
दूसरी ओर घटना के संबंध में दूसरे पक्ष के दिनेश पासवान ने बताया कि उक्त ज़मीन पर वर्षों से हमलोग रह रहे हैं। जबकि मो. असगर आदि ज़बरन ज़मीन को कब्जा करना चाह रहे थे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने पत्नी ललिता देवी, भाभो संगीता देवी, पुतोहू पुतुल देवी एवं भतीजी संजू देवी को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई लेकिन पुलिस के सामने भी लोग मारपीट करते ही रहे तथा पुलिस मुक-दर्शक ही बनी रही। इस संबंध में थाना प्रभारी धर्मदेव महतो ने बताया कि दिनेश पासवान आदि जबरन जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। उन लोगों के पास ज़मीन का कोई भी कागज़ात नहीं है।
सड़क दुर्घटना में ससुर की मौत, दामाद घायल
वैशाली : भगवानपुर थाना क्षेत्र के एनएच 22 पर इमादपुर चौक के समीप सोमवार की सुबह-सुबह बस के ठोकर से बाइक पर सवार ससुर की मौत हो गई जबकि दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है। मृतक जयनंदन पांडेय (55) भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर असुरार गांव के रहने वाले थे। जबकि गंभीर रूप से घायल दामाद सूरज तिवारी समस्तीपुर जिला अंतर्गत ताजपुर थाना क्षेत्र के भयोखरा गांव का निवासी है। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने एनएच 22 जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब तीन घंटे तक लगे जाम के कारण सड़क के दोनों ओर करीब पांच किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसकी वजह से आने-जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोग घटनास्थल पर ब्रेकर बनवाने की मांग काफी दिनों से कर रहे थे पर अब तक प्रशासन ने इसकी कोई सुनवाई नहीं की।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन लोग मृतक के परिजन को चार लाख मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे। करीब तीन घंटे बाद सीओ भगवानपुर घटना स्थल पहुंचे तथा मृतक के परिजन को चार लाख रुपये का चेक दिया तब जाकर लोग सड़क से हटे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
(सुजीत सुमन)