Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

4 मार्च : नवादा की मुख्य ख़बरें

लावारिश बाईक से शराब बरामद

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर सुपर फ़ास्ट एजुकेशन कोचिंग सेंटर के पास पैंथर के जवानों  ने लावारिस अवस्था में घंटो से खड़ी बाइक BR-27B- 9209 पर लदी भारी मात्रा में तैयार महुआ शराब बरामद किया है। कारोबारी पुलिस की गिरफ़्त से बाहर है। मौक़े से बाइक पर शराब लदी वाहन को जब्त कर नगर थाना को सौप दिया। पैंथर प्रभारी अलीउल्लाह खान, दीपक पासवान बीट नम्बर ३ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है।

अभी तक प्रहलादी विगहा में नहीं पहुंची विकास

नवादा : हर गांव और कस्बे का चौमुखी विकास करने के साथ चल रही विकास योजनाओं को धरातल पर उतारे जाने का सरकार का दावा खोखला साबित हो रही है। जिले के पकरीबरांवा प्रखंड में सात निश्चय,  स्वच्छता अभियान, सर्व शिक्षा अभियान, स्वास्थ्य, सड़क, शराबबंदी जैसे विभिन्न योजनाए दम तोड़ती नजर आ रही है। प्रखंड के पोकसी पंचायत में अनुसूचित जाति का ऐसा गांव जहां आजादी के 72 साल बाद भी सरकार की एक भी योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल सका है। 500 की आबादी वाला गांव जहां अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं। आज भी सरकारी योजनाए गांव के धरातल पर नहीं उतर पाई है। पानी, सड़क, स्कूल गली-नाली, शौचालय के लिए लोग तरस रहे हैं। पानी के लिए महिलाएं 2 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। हर घर नल, नाली-गली तथा शौचालय निर्माण करने की योजनाएं के लिए ग्रामीण तरस रहा है।

गांव के धनेश्वर मांझी, शोभा मांझी, सुंदर मांझी, जगदेव मांझी, करू मांझी, कपिल मांझी सहित दर्जनों दलित महिला, पुरुष ने मीडिया कर्मी को अपना हाल सुनाते हुए कहा खाद्यान योजना का भी समुचित लाभ नहीं दिया जाता है। दो-तीन माह में एक बार खाद्यान वितरण किया जाता है। बाकी हर माह हमलोग का गेहूं चावल डीलर खा रहे हैं और जब कभी लाने जाते हैं तो राशन कार्ड पर बिना वितरण के कार्ड पर चढ़ा दिया जाता है।

 

 

320 पाउच देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

नवादा : नवादा के रोह पुलिस ने समरैठा गांव में छापामारी कर 320 झारखंड निर्मित देशी मसालेदार शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि समरैठा गांव में अबैध शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर शास्त्री राजवंशी, पिता स्व परमेश्वर राजवंशी के गौशाला में छापामारी कर 320 पैक झारखंड निर्मित देशी मसालेदार शराब बरामद हुई। कारोबारी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 25/19 दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बता दें जैसे जैसे होली का त्यौहार नजदीक आ रहा है अबैध शराब निर्माण व के साथ भंडारण व बिक्री में तेजी आ गयी है।

उर्दू असातजा का हुआ विलय, जियाउद्दीन बने अध्यक्ष

नवादा : नवादा जिला उर्दू असातजा तंजीम की मौलाना मो जहांगीर आलम की अध्यक्षता में बैठक हुई। अंसार नगर मुहल्ले के उर्दू कन्या मध्य विद्यालय में आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से बिहार राज्य उर्दू शिक्षक एसोसिएशन में विलय को मंजूरी दी गयी।

मौके पर संघ का गठन किया गया जिसमें मो जियाउद्दीन को अध्यक्ष, मो शम्सुद्दीन अंसारी, मौलाना मो जहांगीर आलम, अबु सईद, मो जैनुल अंसारी को उपाध्यक्ष,  शौकत अली अंजुम को महासचिव,  मो शहजाद आलम, मो शफीक आलम, मो अकरमउद्दीन, मो अली इमाम उर्फ मानो को सचिव, मो सलाहउद्दीन को कोषाध्यक्ष, मो एखलाक गौहर व जमशेद मेंहदी काजमी को राज्य परिषद के साथ   ही मो शमीम अख्तर को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।

(रवीन्द्र नाथ भैया)