4 जून : सिवान की मुख्य ख़बरें

0
30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें

दहेज लोभियों ने आग लगा की नवविवाहिता की हत्या

  • एक वर्ष पूर्व हुई थी शादी

सिवान : दरौंदा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में बुधवार की मध्यरात्रि 20 वर्षीय नवविवाहिता को दहेज दानव परिवार वालों ने जलाकर मार डाला। घटना की सूचना आग की तरह फैल गई। घटना की सूचना जब दरौंदा थानाप्रभारी को लगी तो वे सशस्त्र बल के साथ डुमरी गांव पहुँच गए। पुलिस को पहुचने के पूर्व मृतक के घरवाले भाग चुके थे।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुये शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाप्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि यह घटना आत्महत्या का है या हत्या का है। घटना के संबंध में मृतिका के बड़ा भाई योद्धा प्रसाद ने अपनी बहन के ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए बताया कि बहन का नाम निभा देवी (20वर्ष) था। जिसका एक वर्ष पूर्व कथूकर गांव निवासी राजन प्रसाद के साथ बड़े ही धूम धाम से हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी। जिसमे दहेज की मांग भी पूरी की गई थी। किन्तु, हमारे बहन के ससुराल वालों की लालच बढ़ते जा रही थी।

swatva

अब वे लोग मटर साईकिल की मांग कर रहे थे।मांग पूरी नही होने पर हमारे बहन को प्रताड़ित कर रहे थे। उसके साथ हमेशा मारपीट गली गलौज करते रहते थे।बुधवार की रात्रि उसके परिवारवालों ने हमारे बहन का हत्या कर किरासन तेल से जलाकर मार दिया। घटना की सूचना मिलने पर हमलोग आये।थाना में घटना का प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया ।जिसमें उसके पति सहित परिवार के अन्यलोगों को नामजद किया गया है।

अवधेश शर्मा

विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल मार्च निकाल दिए पर्यावरण सुक्षा का संदेश

  • देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद को किया नमन

सिवान : विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर शहर के नामचीन हस्तियों की टोली युवा, अधिवक्ता, पत्रकार, चिकित्सक एवं उद्यमियों के द्वारा सायकिल मार्च का आयोजन बुधवार को पूर्वाह्न 6 बजे राजेन्द्र उद्यान से प्रारंभ किया गया। जो लगभग एक घन्टे में 14 किलोमीटर की दूरी तय कर देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जन्म भूमि जीरादेई स्थित उनके पैतृक गांव पहुँची।

विश्व में तेजी से बढ़ते प्रदूषण एवम ग्लोबल वार्मिंग से पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए साइकिलिंग क्लब सीवान के द्वारा इस यात्रा का आयोजन आज किया गया। इस अवसर पर क्लब के संयोजक दीनबंधु सिंह ने कहा कि सायकिल हमारी परम्परागत सवारी है, जो हमे शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखती है।

वही साइक्लिंग मार्च के आयोजक युवा उद्यमी एवं समाजसेवी विकास कुमार सिंह उर्फ जिशु बाबू ने कहा कि आज की तिथि में बढ़ते प्रदूषण से मानवता की रक्षा के लिए हमें अपनी परंपरागत सवारी सायकिल को अपनाने की आवश्यकता है। इससे हमारा शारीरिक एवम मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा तथा हम प्रकृति को भी नष्ट होने से बचा सकते हैं।

इस यात्रा दल के वरीय सदस्य एवं प्रसिद्ध ऑर्थोपेडीक् सर्जन डॉ रामेश्वर सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से हमारा आंतरिक इम्युन सिस्टम ही हमे बचा सकता है। व्यक्तिगत स्वछता एवं मजबूत अंदरुनी ताकत हमे विमारियों से बचाती हैं। नियमित साइकिलिंग से हम अपने को स्वस्थ रख सकते हैं तथा पर्यावरण को भी बच सकते हैं। इस सायकिल यात्रा दल को गन्तव्य स्थल तक ले जाने में सहयोग कर रहे शहर के प्रसिद्ध उद्यमी एवं समाजसेवी पैक्स अध्य्क्ष

अधिवक्ता के निधन से न्यायालय में काम काज ठप्प

सिवान : व्यवहार न्यायालय में कार्यरत युवा अधिवक्ता प्रसुन्न कुमार पांडेय की बीती रात लगभग 9 बजे असामयिक निधन हो गया। इस घटना से मर्माहत जिला अधिवक्ता संघ ने आज अपने को परंपरागत ढंग से न्यायिक काम काज से अलग रखा। पूर्वाह्न 9.30 बजे संघ भवन में एक शोक सभा का आयोजन संघ के अध्यक्ष पाण्डेय रामेश्वरी प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई जहा 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। श्री पाण्डेय अपने पीछे 2 पुत्र एवं अपनी विधवा पत्नी को छोड़ गए हैं। वे पिछले 24 वर्षो से विधि व्यवसाय में थे। उनके पिता भी इस संघ में पूर्व मे विधि व्यवसाय करते थे और लंबे समय तक लोक अभियोजक थे।

विदित हो कि कोरोना काल में महज एक सप्ताह के अंदर दो युवा अधिवक्ताओं की असामयिक निधन से जिला विधिज्ञ संघ मर्माहत है। शोक सभा मे सचिव प्रेम कुमार सिंह, वरीय अधिवक्ता सुभास्कर पाण्डेय, वरीय अधिवक्ता ब्रज मोहन रस्तोगी सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे।

दवा व्यवसायी अपहरण कांड में आधा दर्जन आरोपी गिरफ़्तार

  • सभी को कोरोना जांच के बाद भेज गया जेल

सिवान : पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र में एक वर्ष पूर्व हुए दवा व्यवसाई अपहरण कांड के मामले में नामजद कुल आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस काफी परेशान थी।

इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक अभिव कुमार के द्वारा अपने ई प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि नगर थाना क्षेत्र के एम एम कॉलोनी के पानी टँकी के पास से 2019 के जुलाई महीने में दवा व्यवसाई खुर्रम का अपराधियों ने बोलेरों से अपहरण कर लिया था तथा उससे 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी ।जिसके बाद फिरौती की रकम घटाकर 2 करोड़ रुपये निश्चित की गई थी। इस मामले में दवा व्यवसाई खुरम की पत्नी शगुफ्ता खातून ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी ।

पुलिस ने इस घटना के संबंध में जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है वे क्रमशः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इस मोहम्मद उर्फ बुढ़वा ,दरौंदा थाना क्षेत्र के वकील अंसारी का पुत्र असगर अली महारज गंज थाना क्षेत्र के मो एजाज ,इसी थाने के पोखरा निवासी सूरज प्रसाद सराय थाना के मो मुन्ना एवम हुसेनगंज थाने के अजमेर खान बताया जाता है।इस घटना में शामिल बोलेरों को भी पुलिस ने जब्त कर ली है।हालांकि अपहृत व्यवसायी जल्द ही बरामद हो चुका था।इसमें गिरफ्तार अपराधी ईश मो हम्द उर्फ बुढ़वा का काफी लंबा आपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस ने दी है।

ट्रक चपेट में आने से वृद्ध की मौत

सिवान : नगर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रीज पर आज गुरूवार की दोपहर में एक अनियंत्रित ट्रक ने एक वृद्ध व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। मृत व्यक्ति की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के माहपुर निवासी सुदर्शन महतो के रूप में हुई है। श्री महतो सिवान एक जरुरी काम से आये थे। उसी क्रम में एक अनियंत्रित ट्रक ने ओवर ब्रिज पर उसे कुचल दिया जिसे उसकी मौत हो गई।

डॉ विजय कुमार पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here