Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

4 जून : सारण की मुख्य ख़बरें

जिले में पहली बार 21 दिवसीय संगीत समारोह का किया जायेगा आयोजन

सारण : जिले में पहली बार आध्या देवी संगीत संस्थान द्वारा 21 दिवसीय संगीत समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें शास्त्रीय संगीत की माधुरी और महत्ता को प्रदर्शित किया जायेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संगीत से योग की तरफ आकर्षित करना है। जिसमें लोग आज की चुनौतीपूर्ण स्थिति से उबर सके। अनादि काल से संगीत विद्या और योग विद्या सारे विश्व के लिए आकर्षण का केंद्र है।

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इन दोनों विषयों को स्वसन नामक से तूने जोड़ रखा है। इस उद्देश्य में अध्याय देवी संगीत संस्थान के संस्थापक गुरु पंडित राजेश मिश्र का कहना है कि संगीत से योग तक का सफर एक ऐसा कार्यक्रम है, जो आपकी मानसिक विकारों को दूर करता है, और वह इस कार्यक्रम के लिए कई कलाकारों को जोड़ रहे हैं। यह कार्यक्रम 1 जून से लेकर 21 जून योग दिवस एवं संगीत दिवस के दिन तक चलेगा जिसमें योग साधना एवं संगीत साधना के बारे में बताया जाएगा।

एक जून को पंडित राम नाथ मिश्र एवं पंडित तारक नाथ मिश्र ने अपनी प्रस्तुति दी। 2 तारीख को आशीष मिश्रा ने राग गुजरी तोड़ी की प्रस्तुति दिए। नियमित रूप से या कार्यक्रम बहुत ही सुंदर तरीके से किया जा रहा है या नियमित रूप से 9:00 बजे से सुबह से आध्या देवी संगीत संस्थान पर से लाइव किया जा रहा है। जहां पंडित राम प्रकाश मिश्रा, ऋषभ प्रकाश, शिल्पी मिश्रा श्वेता मिश्रा अर्चना मिश्रा स्मिता मिश्रा डॉ अश्वनी सिंह शिवम सिंह समोली और भी अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे

घर-घर जा मास्क का वितरण कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता

सारण : कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़ी जंग में आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता भी इस संकट की घड़ी में आगे सेवा में जुटी है। छपरा सदर शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घरों में मास्क तैयार कर, आम लोगों में वितरित किए जा रहे है। सदर शहरी क्षेत्र के सीडीपीओ कुमारी उर्वशी के पहल पर इस संकट के समय में आंगनबाड़ी केंद्रों की वर्करों द्वारा घरों में ही सिलाई मशीन से मास्क तैयार किए जा रहे है तथा इन मास्क को घर-घर जाकर वितरित किए जा रहे है।

बुधवार को ब्रहम्पुर स्थित वार्ड नंबर 2 में आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय व सदर शहरी क्षेत्र के सीडीपीओ कुमारी उर्वशी के द्वारा स्वनिर्मित मास्क का वितरण किया गया। मास्क वितरण के दौरान डीपीओ वंदना पांडेय ने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं अपने घरों में ही रहने के लिए प्रेरित किया। डीपीओ ने बताया कि क्षेत्र को कोविड-19 से बचाव के लिए जब मास्क की आवश्यकता महसूस हुईं तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने घरों में मास्क तैयार करने का कार्य शुरू किया है। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका स्मिता प्रिया, शांति कुमारी, सेविका सीता यादव, शर्मिला, चंचल, सलमा खातुन, निशा पाठक समेत अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थी।

घर पर हीं मास्क बनाने के लिए कर रहीं है प्रेरित:

सदर सीडीपीओ कुमारी उर्वशी के द्वारा मास्क वितरण के दौरान लोगों को मास्क का प्रयोग करने तथा घर पर हीं मास्क बनाने के लिए प्रेरित किया गया है। सीडीपीओ ने कहा कि बाजार में मास्क न मिलने पर उसे आसानी से घर पर भी बनाया जा सकता है और अपने आप को और अपने से संपर्क में आये लोगों को सुरक्षित रखा जा सकता है। मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करनेके लिए भी प्रेरित कर रही है। सीडीपीओ ने बताया कि फेस मास्क पहनने से पहले अच्छी तरह से हाथ धोएं। अगर फेस कवर गीला या नम हो जाता है तो तुरंत उसे बदल लें और कभी भी बिना धुले इसका इस्तेमाल न करें। अपना मास्क किसी को पहनने के लिए न दें। घर में सभी लोगों के लिए अलग मास्क होने चाहिए।

150 लोगों में किया गया वितरण:

सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने बताया कि बुधवार को शहर के ब्रहम्पुर स्थित वार्ड नंबर 2 में करीब 150 महिलाएं-बच्चें एवं बच्चों में मास्क का वितरण किया गया तथा नियमित रूप से मास्क की धुलाई कर प्रयोग करने के लिए जागरूक भी किया गया।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान :

• मास्क अच्छी तरह से फिट हो किनारों पर गैप न हो
• मास्क गीला या नम नही होना चाहिए
• मास्क को रोज धोएं
• रोजाना 5 मिनट उबलते पानी में रखें
• मास्क पहनने से पहले उसे अच्छी तरह सुखाए
• अपना मास्क किसी ओर को पहनने के लिए न दें
• मास्क बनाने के लिए आप कोई भी कपड़ा ले सकते है लेकिन वो कपड़ा साफ होना चाहिए
• हमेशा अपने साथ एक एक्स्ट्रा मास्क रखें
• जिस पानी में आप मास्क धो रहे है उसमें नमक भी डाल सकते है

चुनौतीपूर्ण समय में भी प्रधानमंत्री ने दिया देश को मज़बूत नेतृत्व

सारण : भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण द्वारा जिला अतिथि भवन में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे सत्र के कार्यकाल में एक वर्ष के किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया तथा भाजपा द्वारा 7 जून को देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा जन संवाद के कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की।

भाजपा जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने बताया मोदी सरकार 2.0 का पहला वर्ष बहुत ही प्रभावशाली और चुनौतीपूर्ण रहा है। प्रभावशाली इसलिए कि जनादेश, शासन की गति,सरकारी योजनाओं की अंतिम व्यक्ति तक पहुंच, मजबूत बुनियादी ढांचा और दशकों से लटके हुए मुद्दों के समाधान को उच्च प्राथमिकता दी गई। चुनौतीपूर्ण इसलिए कि कोविड-19 और अम्फान चक्रवात ने जो अभूतपूर्व संकट खड़े किए,उसके दुख और विपदा जो आई है साथ ही भारी नुकसान हुआ। लेकिन आज देश में एक निर्णय लेने वाली उत्तरदायी सरकार है,जो देशवासियों के लिए फिक्रमंद है, साथ ही जिसके पास दृष्टि और दूरदर्शिता है,जो इस चुनौतीपूर्ण समय देश को बाहर निकालने का सामर्थ्य रखता है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सुरक्षा कवच और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना के बाद भारत निश्चित ही इस कठिन समय से बाहर आ जाए। साथ ही, देश ने सहकारी संघवाद के बेहतरीन उदाहरण को क्रियान्वित होते हुए भी देखा है, लेकिन अब हमें बगैर चूके प्रत्येक नागरिक को, उसके द्वारा इस कठिन स्थिति को समझने और सर्वोत्तम आचरण का उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए, धन्यवाद देना है। आने वाले दिनों में यह देश, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भरता और आर्थिक विकास की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए पूरी तरह तैयार है।

ऐतिहासिक निर्णय

• अनुच्छेद 370 हटा: दोनये केंद्रशासित प्रदेश-जम्मू-कश्मीर और लद्वारव बने:जम्मू-कश्मीर से धारा 370 का कलंक है और राज्य में तीव्र विकास केरास्तेखुले। दोनयेकेंद्रशासितप्रदेश,जम्मू-कश्मीर और लद्दाख 31 अक्टूबर को अस्तित्व में आए।

  • नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019:अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना कारण भारत आए हिन्दू सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय शरणार्थियों को भारतीय नागरिक बनाने का प्रावधान
  • राम मंदिर के निर्माण कामार्गप्रशस्त:उच्चतम न्यायालय द्वारा 9 नवंबर को सर्वसम्मति से दिए गए फैसले से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माणका मार्ग प्रशस्त हुआ। मोदी सरकारने न्यायालय के आदेशानुसार मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट घोषणा करद।
  • तीन तलाक:मोदी सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय को करोड़ों मुस्लिम महिलाओं हकमें अपनीरायदी। सर्वोच्च न्यायालय र्ीन तलाक पर निर्णय से आज करोड़ों मुस्लिम महिलाएं इसकुप्रथा कलंकसे मुक्तहो खुली हवा में सांस ले रही हैं। इससंबंध मे मोदी सरकारने तीन तलाक की कुप्रथा पर कड़ा कानून मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक,2019 बनाकर मुस्लिम महिलाओं का सशक्तिकरण किया।
  • करतारपुर गलियारा राष्ट्र को समर्पित:करतारपुर गलियारे की चेकपोस्ट शुरू हो जाने से पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहेबजाने के लिए भारतीय श्रद्धालुओंकोसुविधा।
  • बरियांग समझोता:इसनएसमझते से करीब 23 वर्षों से चल रही बड़ी मानव समस्या स्थायी समाधानसुनिक्चित हुआ और करीब 4 हजार व्यक्तियों को त्रिपुरा में बसाने का मार्ग प्रशस्तहुआ।
  • बोडो समझौता: ऐतिहासिक बोडो समझौते बोडो लोगों के लिए परिवर्तनकारी परिणाम वाला साबित होगा।
    संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाजपा छपरा सारण जिला के प्रभारी रूप नारायण मेहता ने कहा मोदी सरकार ने सेना के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया हैं।
    प्रथमचीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति: रक्षा मंत्रालय में सैन्य मामलों का एक नया विभाग बनाया और जनरल बिपिन रावत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) प्रमुख नियुक्त किए गए है।
  • वायुसेना में शामिल हुए आठ अपाचे लडाकू हेलीकॉप्टर:अपाचे हेलीकॉप्टर के शामिल होने से भारतीय वायुसेना की मारक क्षमता बढ़ गई है।
  • भारत ने फ्रांस से पहला राफेल विमान 8 अक्टूबर को प्राप्त किया। फ्रांस के खरीदे गये 36 राफेल लड़ाकू विमानों की
  • श्रृंखला में प्रथम विमान सौंपे जाने के समारोह का आयोजन फ्रांस में राफेल विमान निर्माता द सॉल्ट एविएशन के प्रतिष्ठान में किया गया।
  • भारत ने किया चंद्र मिशन-2 का सफल प्रक्षेपण:रूस, अमेरिका और चीन के बाद चांद पर उतरने वाला चौथा देश भारत।
  • 10बैंकों के विलय से बने चार बड़े बैंक:सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने से आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगी।
  • आयुष्मान भारत के तहत एक करोड़ से ज्यादा लाभार्थी:भारत ने आयुष्मान भारत योजना के तहत एक करोड़ से ज्यादा लोगों को लाभ प्रदान कर इस दिशा में एक बड़ा मुकाम हासिल किया हैं।
  • दिल्ली की 1797 अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को मिलेगा मालिकाना हक:40 लाख लोगों को मिलेगा लाभ।
  • बीएसएनएल, एमटीएनएल का विलय:68,757 करोड़ रुपये के पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी। अटल पेंशन योजना के 5वर्ष पूरे: अटल पेंशन योजना ने 223 करोड़ लोगों का नाम दर्ज कर असाधारण कार्य किया।
  • ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट:भारतने142वें पायदानसे छलांग लगाकर 6 वें पायदान पर जगह बना ली है।
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से 145 करोड़ किसान होंगे लाभान्वितः संशोधित योजना से लगभग 2 करोड़ और किसानों को करेले का निर्णय लिया गया है।
  • राष्ट्रहित में किया आरसेप से किनाराः भारत ने रीजनल काॅम्प्रिहेसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप यानी आरसेप को खारिज कर दिया।
  • अटल भू जलयोजना की शुरुआत:सात राज्यों के 8350 गाँवों को फायदा होगा। लेह और मनाली को जोड़ने वाली सुरंग का नामकरण अटल टनल करनें की घोषणा हुई हैं।

संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 26 मार्च 2020 को 170 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की गई हैं।

  • कृषि, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण सेक्टरों के लिए कृषि अवसंरचना को मजबूत करने,क्षमता निर्माण, गवर्नेस और प्रशासनिक सुधारों के लिए महत्वपूर्ण कदम
  • फार्म गेट अवसंरचना के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का कृषि अवसंरचना कोष
    सूक्ष्म खाद्य उद्यमों (एमएफई) को औपचारिक रुप देने के लिए 10,000 करोड़ रुपये की योजना।

मनरेगा के तहत मजदूरी को 182 रुपये से बढ़ाकर 207 रुपये प्रतिदिन, 13.62 करोड़ परिवार लाभान्वित।

  • 03 करोड़ गरीब वरिष्ठ नागरिकों, गरीब विधवाओं और गरीब दिव्यांगजनों को 1,000 रुपये की अनुग्रह राशि
  • सरकार वर्तमान पीएम किसान योजना के तहत अप्रैल के पहले सप्ताह में किसानों के खाते में 2,000 रुपये,87 करोड़ किसान लाभान्वित।

केंद्र सरकार ने निर्माण श्रमिकों को राहत देने के लिए राज्य सरकारों को भवन और निर्माण श्रमिक कल्याण कोष का उपयोग करने के आदेश दिए हैं।

•80 करोड़ गरीबों को कुल पांच महीने तक हर माह 5 किलो गेहूँ /चावल और प्रति परिवार को एक किलो दाल मुफ्त।
20 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों को अगले तीन महीने तक हर माह 500 रुपये प्रतिदिन, 13.62 करोड़ परिवार लाभान्वित।

  • पशुपालन अवसंरचना विकास कोष के लिए 15000 करोड़ रुपये
  • कृषि क्षेत्र केंद्रित गवर्नेस और प्रशासनिक सुधार के लिए उपाय
  • किसानों को बेहतर मूल्य दिलाने के लिए आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन।
  • पंचायतों लेखाजोखा रखनेवाला सिंगल डिजिटल प्लेटफार्म ई ग्राम स्वराज ऐप लाॅन्च। इसमें पंचायत के विकास कार्यों,
  • उसके फंड और कामकाज की जानकारियां हर व्यक्ति को मिलेगी।

ग्रामीण भारत के लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक दिलाने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी सरकार द्वारा शुरु की गई स्वामित्व योजना।

संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाजपा छपरा सारण के प्रभारी अनुप श्रीवास्तव ने कहा प्रवासियों, किसानों, छोटे कारोबारियों और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक कदम मोदी सरकार द्वारा उठाया गया हैं।

शिशु मुद्रा के तहत कर्ज लेनेवालों के लिए 2 माह तक 2 प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी-1500 करोड़ रुपये की राहत।
प्रतिरेहड़ी-पटरी वालों (स्ट्रीट वेंडर को 10 हजार रुपये तक की ऋण सुविधा। इसके लिए 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 25 करोड़ किसानों को 2 लाख करोड़ रुपये के रियायती ऋण का प्रोत्साहन।

संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से भाजपा के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, जिला प्रभारी रूप नारायण मेहता, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, जिला प्रभारी अनुप श्रीवास्तव, छपरा विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी चोकर बाबा, गरखा के पूर्व विधायक ज्ञान चन्द्र माँझी, पूर्व जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह, महामंत्री शान्तनु कुमार, महामंत्री सह छपरा विधानसभा प्रभारी रामा शंकर मिश्र, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सुपन राय, युवा मोर्चा अध्यक्ष कुमार भार्गव, महिला मोर्चा अध्यक्षा अनु सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सरदार राजू सिंह, आई टी सेल के संयोजक निशान्त राज, कला संस्कृति मंच के अध्यक्ष अखिलेश कुंवर भोला जी, नितिन राज वर्मा, बलवंत सिंह आदि उपस्थित हुए।

जिला विधिक कर्मियों के बीच मास्क व सैनिटाइज़र का किया गया वितरण

सारण : जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण के पारा विधिक स्वयं सेवक राजू प्रसाद जायसवाल के प्रयास एवं समाजसेवी हाजी आफताब आलम खान के सहयोग से व्यवहार न्यायालय के सभी कर्मियों तथा डालसा के कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों के बीच सैनिटाइजर और मास्क का वितरण किया गया। इस मौके पर हाजी आफताब आलम खान ने कहा कि व्यवहार न्यायालय में पैरवीकारों के प्रवेश पर पाबंदी लगभग हटा ली गई है जिससे काफी संख्या में कोर्ट परिसर, बाजारों और सड़कों पर भीड़ उमड़ती नजर आ रही है।

कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए आम नागरिकों कि जिम्मेवारी है की कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें। सभी लोग मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग को अपने व्यवहार में अनिवार्य रूप से शामिल करें एवं आत्मानुशासन, साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग को सर्वोत्तम उपाय मानते हुए बगैर किसी ख़ास जरूरत के घर से बाहर नहीं निकलें। कोरोना वैश्विक महामारी का खतरा अभी शीघ्र ख़त्म होनेवाला नहीं है इसे देखते हुए सभी लोगों को बचाव के सर्वोत्तम उपायों के साथ जिवन व्यतीत करने की जरूरत है। इस मौके पर परवेज आलम खान, मेराज खान, मो. शहनवाज कादरी आदि शामिल थें।

केरल के कन्नानोर से अपने घर लौटे 1345 श्रमिक

सारण : कन्नानोर केरल से 1345 प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन छपरा जंक्शन आयी। छपरा जंक्सन पर जिलास्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा ट्रेन से आये श्रमिक बंधुओं की आगवानी की गयी। इसके बाद बारी-बारी से लोगो के उतरने का सिलसिला शुरू हुआ। लोगों ने अपने धैर्य का परिचय दिया और सभी प्रक्रियाओ का समुचित रूप से पालन किया।

प्लेटफार्म पर हीं उनके बैग या थैले को सैनिटाइज किया गया। इसके लिए टीम लगी हुई थी। प्लेटफार्म से बाहर निकलने पर सभी की स्क्रीनिंग की गयी जिसके लिए 18 काउण्टर बनाये गये थे और सभी काउण्टर पर दो-दो प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मी लगाये गये थे। इसके बाद सभी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराये गये फुड पैकेट्स और पानी का बोतल दिया गया। इस ट्रेन से कुल 335 नन्हे-मुन्हें प्यारे बच्चे भी आयें। बच्चों को अलग से बिस्कीट, टाॅफी और कुरकुरे का पैकेट दिया गया, तत्पश्चात् लोगों को उनके गंतव्य के जिलों में बसों के माध्यम से भेज दिया गया।

रेलवे स्टेशन पर काफी अच्छी व्यवस्था की गयी थी, छपरा जंक्शन को फुलों और गुब्बारों से सजाया गया था। प्रवासी यात्री छपरा पहुँच कर काफी खुश दिखे। आगंतुकों के द्वारा यहाॅ की गयी व्यवस्था को काफी अच्छा बताया गया। छपरा जंक्शन पर प्रशासनिक पदाधिकारियो की टीम भी उप विकास आयुक्त अमित कुमार के नेतृत्व में पर्यवेक्षण का कार्य कर रही थी।

इस टीम में निदेशक, डीआरडीए सुनिल कुमार पाण्डेय, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रजनीश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह एवं डीसीएलआर, सदर, संजय कुमार शामिल थे। छपरा जंक्शन पर सिविल सर्जन के नेतृत्व में पूरी मेडिकल टीम आने वोले प्रवासियों के स्वास्थ्य परीक्षण में लगी हुई थी। सिविल सर्जन माधेश्वर झा के साथ डीआईओ एवं डीपीएम, जिला मूल्याकंन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी भानू शर्मा लागातार स्टेषन पर चैकसी वरत रहे थे। जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में परिवहन विभाग के कर्मी लोगों को बसों पर बैठाकर उनसे संबंधित जिलों के लिए प्रस्थान कराना सुनिश्चित कर रहे थे। आज आनेवालों में 1298 प्रवासी बिहार के अन्य जिलों के थे, जबकि 47 प्रवासी सारण जिले के थे।

कोरोना से डरने की नहीं बल्कि सजग रहने की जरूरत : मुख्यमंत्री

सारण : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा करोना से बचाव के लिए जन-जागरूकता अभियान के तहत वीडियोकाॅफ्रेंसिंग एवं वेबकास्टिंग के माध्यम से जिला स्तर से पंचायत स्तर तक के जन प्रतिनिधिगण एवं पदाधिकारीगण के साथ सीधा संवाद किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि करोना वायरस से डरने की नहीं बल्कि सजग और सचेत रहने की आवश्यकता है। लोगों में भी जागृति आयी है। 65 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग, गर्भवती महिलायें, 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे और किसी अन्य प्रकार के बीमारी वाले व्यक्ति को विशेष बचाव की जरूरत है। लोग मास्क का प्रयोग जरूर करें। साफ-सफायी पर ध्यान दें। सैनिटाइजर का उपयोग किया जाय।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अनलाॅक-1 में अब जनप्रतिनिधिगण की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो गयी है। लोगों को दो गज की दूरी बनाये रेखने और फेसमास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाय। मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम में बाद जिलाधिकारी के द्वारा सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रखण्डों के वरीय प्रभारियों को निदेश दिया कि सभी प्रखण्डों में भ्रमण कर आम लोगों को मास्क पहनने हेतु प्रेरित करें और सघन जागरूकता अभियान चलायें।

पदाधिकारी क्वारंटीन केन्द्रों का भी भ्रमण करें और वहाँ आवासित लोगों से मिलकर उनका हालचाल पूछें तथा सभी लोगों को मास्क लगाने की सलाह दें। माननीय मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, सहायक समाहत्र्ता वैभव श्रीवास्तव सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, नगर आयुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पार्षद, प्रखण्ड स्तर पर प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी, प्रमुख, उपप्रमुख एवं पंचायत स्तर पर मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य तथा नगर पंचायत स्तर पर भी जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए।

राजद 7 जून को मनाएगी गरीब अधिकार दिवस

सारण : युवा राजद जिला उपाध्यक्ष ने तेजस्वी यादव के आह्वान पर 7 जून को राजद द्वारा ‘गरीब अधिकार दिवस’ के रूप में मनाए जाने का स्वागत किया है। संजय कुमार ने कहा कि लोग करुणा और भूख से मर रहे हैं लेकिन बीजेपी रैली कर रही है देश कोरोना वायरस से उभरा भी नहीं और बीजेपी की सियासी भुख सामने आ गई है। ऐसी में एनडीए गठबंधन के लोगों का चेहरा जनता के सामने आ गया है।

भूख से लोगों की मौत हो रही है इस निकम्मी सरकार और डबल इंजन की सरकार को गरीबों की चिंता नहीं है बल्कि यह लोग अपनी भूख मिटाने पर लगे हुए हैं सत्ता का भूख मिटाने की चिंता है और हमारी पार्टी मजदूरों के साथ खड़ा है बेरोजगार नौजवान के साथ खड़ा है सियासी भूख के बजाय गरीबों की भूख की फिक्र कर रहे हैं लेकिन जुमले बाजों की दो सत्ता की भूख होती है वे सत्ता की भूख में मगन है।

हड़ताल के दौरान निलंबित शिक्षकों के निलंबन को वापस लेने की उठाई मांग

सारण : जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जब हजारों शिक्षक अपने मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए थे। तब सारण जिला के सैकड़ों शिक्षकों पर हड़ताल के दौरान एफआईआर दर्ज की गई थी एवं बहुत सारे शिक्षकों को निलंबित भी कर दिया गया था इस संदर्भ में सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार एवं संयुक्त सचिव विष्णु कुमार प्रखंड सचिव सुनील कुमार विनोद ठाकुर आशुतोष मिश्रा इत्यादि ने नगर निगम छपरा के पदाधिकारियों से वार्ता कर उन्हें निलंबन मुक्त करने की अपील की।

अपील के उपरांत नगर निगम के पदाधिकारियों के द्वारा तमाम सारण जिला के नगर निगम के 33 निलंबित शिक्षक को निलंबन मुक्त कर दिया गया एवं जिला पदाधिकारी सारण के द्वारा तमाम नियोजित शिक्षक जिन पर एफ आई आर दर्ज की गई थी उसे समाप्त कर देने की बात कही गई। नियोजन इकाई के द्वारा भी निलंबित शिक्षकों को निलंबन मुक्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

सुजीत कुमार ने बताया कि उपविकास आयुक्त सारन ने आश्वस्त किया है कि जिला परिषद के सभी निलंबित शिक्षकों को भी एक-दो दिनों में निलंबन मुक्त कर दिया जाएगा। सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव विष्णु कुमार ने बताया की मरोडा एवं रिवील गंज के सभी निलंबित शिक्षक को भी निलंबन मुक्त कर दिया गया है इस कार्य के लिए बधाई देने में निश्चय कुमार सिंह राजेश ओझा रोशन कुमार कर्न अनिल कुमार सिंह रवि कुमार उस्मान गनी राजेश कुमार सिंह मिथिलेश कुमार जोगेंद्र कुमार सिंह संतोष राम प्रभु बैठा अवधेश यादव नागेंद्र राय संतोष यादव आदि थे।