भाजपा विधायक ज्ञानू ने लोगों से की अमित शाह की वर्चुअल रैली में शामिल होने की अपील
बाढ़ : कोरोना महामरी के कारण केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की 7 जून को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ले होने वाली वर्चुअल रैली में लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में शामिल होने के लिए आज गुरूवार को भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने लोगों से अपील की।
विधायक श्रीज्ञानू ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए रियल रैली जग़ह 7 जून को अपराह्न 4 बजे वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया है। इस वर्चुअल रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में डिजिटल चुनावी कैंपेन की शुरुआत करेँगे। डिजिटल कैंपेन के माध्यम से लोगों से रूबरू होंगे और अपनी रणनीति साझा करंगे।
विधायक श्री ज्ञानू ने कहा कि वर्चुअल रैली काफ़ी महत्वपूर्ण है, इस रैली में सभी लोग अपनी-अपनी सहभागिता निभायें और अधिक से अधिक लोग वीडियो कांफ्रेंसिंग एवं अपने-अपने मोबाइल में लिंक से जुड़कर इस महत्वपूर्ण वर्चुअल रैली में भाग लें। विधायक श्रीज्ञानू के कहा कि हमने दूरभाष से प्रायः सभी लोगों से इस वर्चुअल रैली में सहभागिता निभाने एवं शामिल होने की अपील कर रहे है और मूझे उम्मीद है कि लोग अपने गृहमंत्री की बातों को सुनेंगें।
बाढ़ से सूरज कुमार की रिपोर्ट