Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें
बिहार अपडेट सिवान

4 जुलाई : सिवान की मुख्य ख़बरें

आइसोलेशन सेंटर के पास सुअरों एवं आवारा कुत्तों का आतंक

  • स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ाता सरकारी होर्डिंग

सिवान : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड – 19) के प्रकोप से आज पूरी दुनिया त्रस्त है। स्वच्छता एवं कोविड के लक्षणों से लोगों को जागरूक कराया जा रहा ताकि बीमारी को फैलने से रोक जा सके। परन्तु नगर परिषद की घोर लापरवाही एवं भ्रष्टाचार की गंगोत्री में आकंठ डूबे नप कर्मियों एवं जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण इस महामारी को जिले में फलने फूलने का भरपूर अवसर प्राप्त हो रहा है।

मालवीय नगर चौक पर डायट परिसर में जिले भर से आये कोविड संक्रमितों के लिये आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। वही ठीक उसके 30 मीटर की दूरी पर नगर परिषद का कचरा डंपिंग यार्ड है ।जहाँ सैकडों की तादाद में सुअरों ,आवारा कुत्तों ,पशुओं का जमावड़ा होने के कारण राहगीरों के चलने के लिये सड़क तक नही रहता है।

यही नही तथाकथित डंपिंग यार्ड के ठीक पूरब वाले घरों को जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित मरीज पाय जाने के बाद शील किया है ।बगल में महामना मदन मोहन मालवीय की मूर्ति ,सरकारी स्वच्छता अभियान एवम कोविड से सम्बंधित होर्डिंग्स है। ऐसी स्थिति में यह अत्यंत संवेदनशील स्थल है।मुख्य सड़क पर सब्जी का बाजार होने के कारण सोशल डिस्टेंसिङ्ग की धज्जियां उड़ रहीं है दर्जनों बिना अनुज्ञप्ति के मुर्गा,मुर्गी एवम मीट के कारोबारी बिना रोक टोक खुले सड़क पर अपने व्यवसाय में न केवल मस्त हैं बल्कि उसका कचड़ा भी सड़क पर ही फेकने को अभ्यस्त हैं।

चारो तरफ का कूड़ा यहाँ फेका जाता है। जिसके कारण यहा कि नालियां अवरुद्ध हो गई है और यहाँ पर बजबजाती नालियों का सड़ाँधयुक्त गंदा पानी सालोभर जलजमाव की स्थिति में बनी रहती है। अनियंत्रित कूड़े और बजबजाती नालियों के कारण आसपास के लोगो का इस मार्ग से मालवीयनगर मुहल्ले में आना जाना तथा रहना मुश्किल हो गया है । नगरपालिका ने बड़ा बड़ा होर्डिंग कोरोना से बचने तथा स्वच्छ्ता पर लगाया है जो खुद में हास्यास्पद प्रतीत होता है। यहाँ होर्डिंग पर लिखे संदेश का उल्टा हो रहा है। कूड़े का अंबार,सुवरो की मौजूदगी ओर दुर्गंध का माहौल नगर परिषद की कार्यशैली पर प्रश्न करता है।

नगरपरिषद की ईस लापरवाही से यहाँ महामारी फैलने की प्रबल संभावना है। इस संदर्भ मे मुहल्ले वासियो ने बताया कि वार्ड कमिश्नर से लेकर कार्यपालक पदाधिकारी से कई बार इसके बारे में बताया गया लेकीन कोई करवाई नही हुई।मुहल्ले वासी इसे अब अपनी नियति मानकर किसी गम्भीर और जानलेवा बीमारी से ग्रसित होने की आशंका से अभिशप्त होकर जीने को मजबूर हैं।

श्री रामानंद भक्ति योगाश्रम में नही मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा

सिवान : कोरोना एक वैष्विक संक्रमण है। इससे लगभग 250 देश प्रभावित है। लाखो लोगो की मौत इस संक्रमण से हुई है। इस संक्रमण का कोई इलाज नही है और इसकी कोई दवा भी नही है।डॉक्टरों के अनुसार मास्क के प्रयोग,सोशल डिस्टेंसिनग,तथा ब्यक्तिगत साफ सफाई से ही हम इसका सामना कर सकते है।इसको ध्यान में रखते हुए महादेवा स्थित योगाश्रम के प्रबंधक डॉ आरसी पांडेय ने सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करते हुए भक्तो की एक आपात बैठक आहूत की।श्री पांडेय ने भक्तो से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन समिति ने निर्णय लिया है कि भक्तो के हित में आगामी 5 जुलाई को गुरुपूर्णिमा का आयोजन आश्रम में नही किया जाएगा।भक्तो से अनुरोध किया गया कि वे गुरुपूर्णिमा का त्योहार घर पर ही मनावे।

विदित हो कि योगाश्रम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हज़ारो लोग आश्रम में आते है। उपस्थित भक्तो ने योगाश्रम के प्रबंधक के प्रस्ताव का सहर्ष अनुमोदन किया।इस अवसर पर राम नरेश जी,अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह,सुरेश चंद्र शर्मा, दिलीप, प्रह्लाद बाबू,दिनेश कुमार,देव ब्रत शुक्ल,लष्मी साह, कन्हैया साह, बलराम प्रसाद, रवि बाबू उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने स्वीप कोषांग के ‘लोगो’ ‘मतदान करेगा सिवान, बढ़ेगा लोकतंत्र का मान’ का किया अनावरण

सिवान : जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-जिलाधिकारी द्वारा आज समाहरणालय,सभागार में आगामी विधान सभा निर्वाचन-2020 के लिये स्वीप कोषांग,सिवान के लोगो ‘मतदान करेगा सिवान,बढ़ेगा लोकतंत्र का मान’ का अनावरण दीप प्रज्जवलित कर किया। ततपश्चात निर्वाचन से संबंधित सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों, नोडल पदाधिकारियों एवं निर्वाची पदाधिकारियों के साथ निर्वाचन संबंधी तैयारियों का जायजा लिया।

जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के क्रम में कार्मिक प्रबंधन कोषांग/प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मियों की डाटाबेस बना ली गयी है।प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनरों का आकलन कर लिया गया है। कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण स्थल तथा कोविड-19के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी के अनुपालन में अलग-अलग कमरों का निर्धारण भी हो गया है।

समीक्षा के क्रम में नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग द्वारा बताया गया किजिलान्तर्गत विभिन्न राज्यों से लगभग साठ हजार व्यक्तियों के आगमन की सूचना है।वैसे व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के दिशा में कार्य किया जा रहा है।

जिला पदाधिकारी द्वारा बज्रगृह प्रबंधन/मतगणना कोषांग के नोडल पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर बज्रगृह एवं मतगणना केंद्र से संबंधित आवश्यक तैयारियां पूरी कर लेने का निदेश दिया।उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को आगाह किया कि फार्म-7 के संबंध में विशेष सावधानी बरती जाय।यह भी आश्वस्त हो लें कि मतदाता सूची में सभी जनप्रतिनिधियों के नाम है कि नहीं?इसपर सचेत रहने की जरूरत है।अन्य कोषांगों के समीक्षा में कोई समस्या न होने पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया।

डॉ विजय कुमार पांडेय