Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

4 जुलाई : सारण की मुख्य ख़बरें

सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य विभाग कर रह हर प्रयास

सारण : सभी के लिए सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लक्ष्य को साकार करने में स्वास्थ्य विभाग हर स्तर पर प्रयासरत है। इसी क्रम में चयनित स्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन सेंटरों के क्षेत्र के लोगों के सम्पूर्ण स्वास्थ्य और पोषण को ध्यान में रख कर साप्ताहिक वेलनेस कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा विभाग द्वारा जारी की गयी है। इसको लेकर कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति मनोज कुमार ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर जरुरी दिशानिर्देश जारी किया है. पत्र में बताया गया है कि प्रत्येक सप्ताह एक वेलनेस कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. साथ ही सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पब्लिक हेल्थ कैलेंडर के अनुसार लोगों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

थीम सम्बंधित कार्यक्रम होंगे आयोजित :

पत्र के माध्यम से बताया गया है कि पब्लिक हेल्थ डे की थीम से संबंधित जागरूकता के लिए कार्यक्रम जुलाई से दिसंबर माह तक आयोजित किये जाएंगे. इन 6 माह में कैलेंडर के मुताबिक निर्देशित कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाना है। पूरे वर्ष में कम से कम 27 वेलनेस कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाना है। पत्र में आगे बताया गया है कि आयोजित की गयी गतिविधियों को हेल्थ एंड वेलनेस पोर्टल पर अपलोड करना है. इसके आयोजन की संख्या जिलावार रैंकिंग को प्रभावित करेगा।

आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में पोषण और सम्पूर्ण स्वास्थ्य पर रहेगा ध्यान :

समुदाय में व्याप्त पोषण समस्या जैसे एनीमिया, गर्भावस्था के दौरान पोषण, कृमि मुक्ति कार्यक्रम आदि पर ख़ास ध्यान देने का निर्देश जारी किया गया है. एक स्वस्थ समाज के निर्माण की नीव एक स्वस्थ और पोषित शिशु के जन्म के साथ राखी जाती है। इसमें गर्भवती माताओं के पोषण को ध्यान में रखकर गतिविधियाँ आयोजित करने की बात कही गयी है। साथ ही एनीमिया प्रबंधन पर भी कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का प्रावधान किया गया है. किशोरी पोषण के लिए समुदाय में चर्चा इसका एक अभिन्न अंग होगा, जहाँ चिकित्सक और एएनएम हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जनमानस से चर्चा करेंगे. राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस, 11 अप्रैल पर मातृत्व स्वास्थ्य पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयूजन किया जाना है. उसी तरह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य पर जागरूकता फैलाने के लिए पदयात्रा का कार्यक्रम रखने की बात कही गयी है. स्तनपान और टीकाकरण के फायदों पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

कैंसर, टीबी एवं एचआईवी पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से होगा गतिविधियों का आयोजन:

समुदाय में कैंसर, टीबी एवं एचआईवी जैसे रोगों पर जनमानस में जागरूकता फैलाने की जरुरत को समझते हुए गतिविधि कैलेंडर में कई कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन और स्तन कैंसर पर जागरूकता फैलाने के लिए पदयात्रा का आयोजन जैसे कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं. विश्व टीबी उन्मूलन दिवस(24 मार्च पर परिचर्चा का आयोजन किया जाना है. विश्व एड्स दिवस(1 दिसंबर) के मौके पर वार्ता का आयोजन कराने का निर्देश दिया गया है. कोरोना काल में लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर ख़ास ध्यान देने की जरुरत है और इसके लिए योग एवं मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता फैलाने हेतु पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।

रोट्रेक्स क्लब के तत्वावधान में हुआ पौधरोपण

सारण : रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के तत्वावधान में मेहिया माला में पौधरोपण किया गया। पौधरोपण करने के पश्चात मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण ने कहा कि एक पेड़ सौ पुत्रों के समान होता है,अत: हमें पेड़ लगाकर मानव जाति के कल्याण में सहभागी बनना चाहिए।विश्व में प्राचीनतम् संस्कृति हमारी भारतीय सनातन हिन्दू संस्कृति है जिसमें पर्यावरण को देवतुल्य स्थान दिया गया है। यहीं कारण है कि पर्यावरण के सभी अंगों को जैसे जल, वायु, धरती आदि को देवता ही माना गया है। यहाँ तक हिन्दू दर्शन में मूल ईकाई जीव में मनुष्य में पंच तत्वों का समावेश माना गया है। मनुष्य पांच तत्वों जल, अग्नि, आकाश, पृथ्वी और वायु से मिलकर बना है।

इसी कारण पर्यावरण हर दृष्टि से हमारे लिए बेहद खास है। आओ हम सब मिलकर पेड़-पौधे लगाने और अपनी धरती को हरी-भरी रखने एवं संरक्षण करने का संकल्प करें। पेड़ लगाना, प्रदूषण को नियंत्रित करना एवं पर्यावरण का संरक्षण करना हम सबकी ज़िम्मेदारी है। दुनिया के सभी जानवरों और पौधों के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाएँ। जानवरों और पौधों के अस्तित्व को बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे। आओ संकल्प लें कि पेड़ों का संरक्षण करेंगे पेड़ लगाएंगे, जीवों को प्रेम करेंगे। स्वस्थ पर्यावरण के लिए सभी जीव जंतुओं और वनस्पतियों का संरक्षण और सह-अस्तित्व जरूरी हैं और इनकी सुरक्षा हमारा दायित्व हैं। वन्य जीव हमारे पर्यावरण की शोभा हैं। विलुप्तप्राय जीवों का संरक्षण जरूरी हैं।

रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के अध्यक्ष इरशाद अन्सारी तथा सचिव अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी हमेशा से हीं अपने क्लब के नियमानुसार सदस्य के जन्मदिन/विवाह के वर्षगांठ पर पौधरोपण करते आया है। इसी क्रम में आज क्लब के सचिव अभिषेक श्रीवास्तव के परिवार में सदस्य के जन्मदिन के अवसर पर पौधरोपण किया गया. जिसकी देखभाल क्लब सचिव के घर के लोग करेंगे, ताकी निर्बाध रूप से इसका विकास हो और पर्यावरण को लाभ पहुंचे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्य्क्ष रोटरी सारण, विशिष्ट अतिथि चंद्र कान्त द्विवेदी अध्य्क्ष रोटरी सारण, जेड आर आर निकुंज कुमार, अध्यक्ष इरशाद अंसारी,सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, नवनीत कुमार, अवध बिहारी, निशांत कुमार पांडेय, सैनिक कुमार, नीरव कुमार आदि उपस्थित हुए।

गरीब की बेटी की शादी में सहयोग का संगम बाबा ने दिया आश्वासन

सारण : इसुआपुर प्रखंड के गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने जनसम्पर्क के दौरान जनसंवाद किया। हंकारपुर में गरीब बेटी की शादी में सहयोग को आगे आये। उन्होंने बारिश का मौसम व जलजमाव वाले जगहों पर बच्चों को जाने से रोकें और उनका ख्याल रखने को लोगों को सुझाव दिया। वहीं जलजमाव के निकासी के लिये स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि का सहयोग लें ताकि भविष्य में कोई अनहोनी न हो। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ के नारायणपुर गाँव में कही जहाँ घर के बगल के पानी से भरे गड्ढ़े में देवनाथ राय के 8 वर्षीय पुत्र के डुबने से मौत हो गई थी। वहीं संगम बाबा ने इसुआपुर प्रखंड के हंकारपुर, महुली, शामपुर, सढवारा गांव में जनसम्पर्क के दौरान जनसंवाद किया।

वहीं मुखिया ने इसुआपुर के हीं महुली के स्व० अफसर ठाकुर की लड़की की शादी में कपङे, राशन व नगद सहयोग किया व हंकारपुर के हीं छठ्ठू पाण्डेय के पुत्र के श्राद्धकर्म में पहूँच सहयोग किया। मौके पर नकुल यादव, यादव राय, पियुस यादव, भोला पाण्डेय, गाँधी राय, रामानन्द राय, शिवपूजन राय, अमीत पाण्डेय, शैलेश राय, अशोक राय, संतोष राय, रुपेश राय, मोहन राय, दिना राय, मुन्ना राय, रोहित राय, जीतेन्द्र राय, राहुल राय, शंकर पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, मुन्ना पाण्डेय, नीतेश पाण्डेय मौजूद थे।

वरुण प्रकाश बने वैश्य महासभा के उपाध्यक्ष

सारण : अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स के मालिक वरुण प्रकाश को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। एक जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी। उन्होंने कहा कि संगठन के प्रति निष्ठा संघर्षशील था एवं कर्मठता को देखते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष वरुण प्रकाश को बनाया गया है। हमें आशा और विश्वास है कि या संगठन के प्रति समर्पण भाव से कार्य करेंगे। वरुण प्रकाश ने कहा कि प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर प्रदेश एवं जिला कमेटी को धन्यवाद देता हूं। शुक्रवार को जिला अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंगोत्री प्रसाद, रवि कुमार, राजू सिंह ने बधाई एवं शुभकामना दी एवं सम्मानित किया।

प्रधानमंत्री के पत्र का किया गया वितरण

सारण : हर घर भाजपा अभियान के तहत छपरा विधान सभा के छपरा नगर के अस्पताल चौक बस्ती में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पत्र का वितरण किया गया।इस अवसर पर किशान मोर्चा के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र शेंगर जी,भाजपा नगर अध्यक्ष सुशील सिंह,भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष ममता मिश्रा, पी डी बाबा,उर्फ सत्य प्रकाश मिश्र रामजी चौहान, आशुतोष गुप्ता, मनोज गुप्ता,गणेश गोकुल, धोनी कुमार, बिनोद कुशवाहा एवं महिला मोर्चा सदस्य अन्जू देवी आदि उपस्थित रहे।

वज्रपात की चपेट में आने से पांच लोग झुलसे

सारण : रिविलगंज थाना क्षेत्र के पछपतरा गांव में बारिश के बीच खेत में काम कर रहे किसानों के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से दो किशोर समेत पांच लोग झुलस गए जहां घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से छपरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। वहीं घायलों में रिविलगंज थाना क्षेत्र के पछपतरा गांव निवासी लक्ष्मी प्रसाद, रघुनाथ प्रसाद, सूर्यदेव सिंह, जनार्दन सिंह, जयप्रकाश सिंह तथा राज गौरव कुमार और मांझी थाना क्षेत्र के मियां पट्टी निवासी सुरेंद्र महतो के पुत्र कृष्ण कुणाल शामिल है जहां सभी का इलाज जारी है।

शिक्षक निर्वाचन अभियान के संयोजक के नेतृत्व में किया दौरा

सारण : सारण शिक्षक निर्वाचन अभियान समिति के संयोजक विद्यासागर विद्यार्थी के नेतृत्व में जिला अभियान समिति के सदस्यों द्वारा शुक्रवार को जिले के मढ़ौरा/तरैया प्रखंड के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों का सघन दौरा किया गया। प्रखंड के स्कूलों में शिक्षकों का मत है कि सरकार को सेवा शर्त और वेतनमान में बढ़ोतरी चुनाव से पूर्व करना होगा।

हालांकि लोकतंत्र की कुर्सी पर अंधेरा बैठा है। चुनाव का समय है। माननीय श्री केदारनाथ पाण्डेय निरंतर वहीं खड़े हैं जहां लिखा है “फूलों फलो पर मूल को मत भूलो।” इनका कोई ऐसा वक्तव्य नहीं जिसने सत्ता और सत्ताधारियों का असली चेहरा नहीं दिखाया। शत्रुघ्न प्रसाद सिंह और केदारनाथ पाण्डेय एक युग्म हैं तो शिक्षक वर्ग की एकता है। एकजुटता ही बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की पहचान है। इसी पहचान के बदौलत हम शिक्षक अपनी जीत सुनिश्चित करते आए हैं और करते रहेंगे।

प्रखंड के शिक्षकों में उत्साह की लहर देखने को मिली। शिक्षकों ने माननीय श्री केदारनाथ पांडेय के पक्ष में अपनी रूचि को बनाये रखा है। शिक्षकों का कहना था कि केदारनाथ पांडेय ही BSTA के एकमात्र ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जो शिक्षकों के हित, हक-हकूक के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं। जिसके बदौलत शिक्षकों को लाभ और सम्मान मिला है। अभियान में शिक्षक नेता प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह, राष्ट्रीय सचिव विजय कुमार सिंह, परीक्षा सचिव विद्यासागर विधार्थी, जिला अभियान समिति के प्रवक्ता डा रजनीश कुमार, श्याम कुमार तिवारी अरुण मिश्रा विश्वजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

52वॉ जयंती पर याद किए गए शहीद जवान

सारण : भारत स्काउट और गाइड के द्वारा ईश्वरी उच्च विद्यालय बसंत गड़खा सारण के प्रांगण में विद्यालय शिक्षक रमेश कुमार पंडित की अध्यक्षता में और स्काउट शिक्षक जयप्रकाश कुमार सिंह के देखरेख में शहीद अशोक सिंह की 52वॉ जयंती समारोह मनाई गई। पंडित ने माल्यार्पण कर शहीद अशोक सिंह के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात है कि ईश्वरी उच्च विद्यालय बसंत गड़खा सारण के वीर सपूत मात्र 23 वर्ष में शहीद अशोक सिंह ने आतंकियों को मार गिराने के बाद अपने देश के लिए अपना प्राण निछावर किए हैं।

ऐसे शहीद के शहादत को शत शत नमन एवं वंदन करता हूं राष्ट्रपति स्काउट सह एडवांस कोर्स स्काउट मास्टर जयप्रकाश कु सिंह ने कहा स्वतंत्रता सेनानी एवं सीमा पर हुए शहीदो की जयंती एवं शहादत दिवस कार्यक्रम आयोजन करके सच्ची देशभक्ति और हम सभी स्काउट गाइड को देश के प्रति अपना कर्तव्य निर्वहन करने का अवसर प्राप्त होता है आपको बता दें कि 4 जुलाई सन 1968 में जन्मे शहीद अशोक सिंह स्व सुपन सिंह के इकलौते संतान थे 19 वर्ष में सीमा सुरक्षा बल में शामिल हुए 116 वीं वाहिनी में तैनाती के दौरान 16 जून 1991 को श्रीनगर जम्मू व् कश्मीर में आतंकियों के साथ बहादुरी से मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए जयंती समारोह को सफल बनाने में राज्य पुरस्कार स्काउट सोनू राजू दीपक चंदन नितेश गाइड काजल का विशेष सहयोग रहा।

ऑनलाइन कलाकार सीख रहे अभिनय की बारीकियां

सारण : एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना के महामारी को झेल रहा है, ऐसे हालात में हर तबके के लोग परेशान हैं, वहीं कलाकारों खासतौर से रंगमंच से जुड़े कलाकार को बहुत ही मुश्किल हालात से गुजरना पड़ रहा है। रंगमंच पहले से ही एक चुनौतीयों से भरा कैरियर है। परंतु इस विपरीत परिस्थिति में भी रंगकर्मी अपनी जिजीविषा का प्रमाण दे रहे हैं। सारण ज़िला के स्थानीय अभिनेता, निर्देशक व रंगकर्मी जहाँगीर खान जो कि आपकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बना चुके हैं इस विपरीत परिस्थिति में भी नए कलाकारों को अभिनय की बारीकियां ऑनलाइन सीखा रहे हैं, ज्ञात हो कि जहाँगीर मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय , भोपाल से नाट्यकला में स्नातक है, और पूरे भारत में एक अभिनय प्रशिक्षक के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं । उनके online class में बिहार के लगभग 13 जिलों के बच्चे पिछले 3 महीनों से अभिनय की बारीकियां सीख रहे हैं, जिनमें स्टेनिस्लावस्की, ब्रेख्त, ग्रतोवस्की,आर्तो आदि के सिद्धांतों के अध्ययन के साथ- साथ उनका अभ्यास भी शामिल है ।

रोट्रेक्स क्लब ने किया पौधरोपण

सारण : रोट्रक्ट क्लब ऑफ छपरा सिटी द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत क्लब के सदस्यों ने 20 पौधे लगाए। राहत रोड में आयोजित इस कार्यक्रम में रोटरी और रोटरेक्ट क्लब के कई सदस्य शामिल हुए।इस मौके पर क्लब के सदस्यों ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब छपरा के उपाध्यक्ष सह रोटरेक्ट चेयरमैन अमरेंद्र कुमार सिंह ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वहीं इस मौके पर पास्ट प्रेसिडेंट सुरेश प्रसाद सिंह,रोटेरियन हिमांशु किशोर ,रोटरेक्ट अध्यक्ष इरफान आलम, सचिव मनीष कुमार आदि शामिल थे।इस मौके पर रोट्रैक्टर आजाद ने आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण के जरिये ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है। वृक्षारोपण प्रोजेक्ट के चेयरमैन रोट्रैक्टर शहजाद ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला और लोगों से आगे भी वृक्षारोपण करने की अपील की। इस मौके पर रोट्रक्टर फजले रब,रोट्रक्टर फरहीम, रोट्रैक्टर आसिफ खान भी मौजूद थे।

रक्तदान कर गर्भवती महिला की जान बचाई

सारण : लायंस क्लब यंगस्टर्स गजानंद के बैनर तले सुरेश कुमार ने एक गर्भवती महिला के लिए रक्तदान कर जीवन बचाया। उनहोंने ने कहाँ कि रक्तदान कर मुझे अच्छा लग रहा है रक्तदान हम सभी को करना चाहिए। वहीं क्लब के चार्टर अध्यक्ष अमरनाथ ने कहाँ कि आपका रक्त किसी के काम आए यह बहुत ही अच्छी बात है हम सभी युवा साथी हर तीन महीने यानी 90 दिन बाद रक्तदान कर सकते है । हमारा शरीर 24 घंटे के भीतर रक्त ही पूर्ति कर लेता है।अगर आप 18 से 60 साल के बीच में हैं और आपका वजन 45 किलो से ज्यादा है तो आप निकट के ब्लड बैंक मे जाकर और जानकारी लेकर रक्तदान कर सकते है।वही चार्टर सचिव आलोक गुप्ता ने कहाँ कि सच, जिस काम मे किसी का भला होता हो किसी की जान बचती हो उस काम से पीछे नही हटना चाहिए। उनहोंने ये भी कहा कि हमें तो रक्तदान के लिए किसी ने कहा ही नही इसलिए हमने किया भी नहीं. ऐसे लोगों के लिए क्या जवाब हो सकता है- आप बेहतर जान सकते हैं. यहां पर एक बात कहना उचित होगा कि “जब जागो तभी सवेरा”.

सही मायनों मे रक्तदान करके देखे अच्छा लगता है।सभी स्वस्थ युवा साथी आगे आए और रक्तदान करे आपका रक्त किसी के काम आ जाए यह बहुत ही अच्छी बात है । इस अवसर पर अध्यक्ष लायन अमरनाथ, डोनर सुरेश कुमार इत्यादि मौजूद थे ।उक्त जानकारी क्लब के चार्टर सचिव लायन आलोक गुप्ता ने दी।

जलजमाव की समस्या से जूझ रहे सांढा खेमाजी टोला के नागरिक

सारण : सांढा खेमाजी टोला के नागरिक कई वर्षो से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे है। ज्ञात हो कि ओवर ब्रिज बनने के बाद से ही यहाँ के प्रमुख नाले के निकास द्वार बन्द होने से समस्या गंभीर हुई है। यहाँ के नागरिक इस समस्या के निदान हेतु प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों से आस लगाए है परंतु निदान होता नही दिख रहा है। यहाँ से बहुत पहले से गुजरने वाला मुख्य नाला जो शहर,शक्ति नगर और जटही पोखरा को जोड़ने वाला है का मुहान ओवर ब्रिज के बनने से बंद हो गई है जिससे सभी घरों के पानी का निकास ही नही कभी शहर की पानी को अपनी तरफ स्वीकार्य करने वाला क्षेत्र भी अपने उद्धार कर्ता की प्रतीक्षा कर रहा है। यह नाला पहले शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों को जल निकासी के मामले में जोड़ने में कभी अहम भूमिका अदा करता था जो आज अपनी ही जल निकासी की प्रतीक्षा कर रहा है।