4 जुलाई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

वित्  रहित कर्मियों ने अपनी मांग को ले दिया धरना

सारण : छपरा बिहार सरकार के शिक्षा नीति के खिलाफ वित्त रहित माध्यमिक, इंटर और डिग्री कालेज के कर्मियों ने पूरे बिहार सहित छपरा जिले के नगरपालिका चौक पर भी अपनी मांगों को लेकर अनुदान नहीं वेतनमान फोरम बिहार प्रदेश के बैनर तले एक दिवसीय धरना का आयोजन किया। जहां जिला सहित प्रमंडल के सभी शिक्षक नेता वित्तरहित कर्मीयो ने धारणा प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को अवगत कराया कि अनुदान नहीं वेतनमान दो। खाते में ही भुगतान दो का नारा लगाया तथा सरकार की गलत शिक्षा नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं इस धारणा में शिक्षक नेता समेन्द्र सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक व कर्मी मौजूद रहे।

अंतिम दिन लाइन में डटे रहे छात्र

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी अनुभूत महाविद्यालयों में स्नातक त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के प्रथम खंड का परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम दिन छात्र बारिश के बावजूद लाइन में खड़े रहे और अपनी बारी का इंतजार करते रहे। वहीं महाविद्यालयो के कर्मचारियों ने लगातार छात्रों के हो रही समस्याओं का समाधान करते हुए देर शाम तक फॉर्म स्वीकार्य किया। वही बताया जाता है कि विश्वविद्यालय द्वारा अतिरिक्त दिए गए समय का आज आखिरी दिन था जिसको लेकर इस तरह का भिडभाड देखा गया।

swatva

रोटरी क्लब ने निरक्षरता व पर्यावरण संरक्षण की बनायीं योजना

सारण : छपरा रोटरी क्लब के विंग्स इनरव्हील ने छपरा क्लब में नए सत्र व पदस्थापना समारोह दीप जलाकर शुभारंभ की और इस सत्र में समाज के निरक्षरता तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने की बात कही। कमजोर वर्ग के लोगों की शैक्षिक उत्थान के लिए काम पर बल दिया और पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण जैसे कार्यों पर भी चर्चा हुई। क्लब के सचिव अर्पण मिश्रा ने क्लब के कार्य योजना से सबको अवगत कराया। इस अवसर पर एपी मेंबर्स गायत्री आर्यानी ने सभी  सदस्यों को शपथ दिलाई, वीणा शरण सैला जैन, किरण सहाय, मधुलिका तिवारी, रानी सिंहा, करुणा सिन्हा, सोनी गुप्ता, नीतू सिंह आदि उपस्थित रही। वही पूर्व अध्यक्ष रानी सिन्हा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

हार्डवेयर दुकान से 5 किलो गांजा जब्त

सारण : छपरा परसा थाना पुलिस ने परसोना बाजार में गुप्त सूचना के आधार पर एक हार्डवेयर दुकान में छापेमारी कर 5 किलो गांजा के साथ 9,025 हजार रुपए नगद जब्त की गई। हार्डवेयर दुकानदार स्थानीय निवासी शिवदयाल राय का पुत्र जयबम राय पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

दहेज़ लोभियों ने की नवविवाहिता की हत्या

सारण : छपरा डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगाही सलेमपुर गांव में दहेज लोभीयो ने नवविवाहिता की  गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं घटना के बाद मृतिका के चाचा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजान गांव निवासी लल्लन राय ने डोरीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। नवविवाहिता के पति बतुल कुमार, देवर अमित कुमार और ससुर अशोक राय को अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जाता है की तीन वर्ष पूर्व ही इनकी शादी हुई थी। शादी के बाद ससुरालवालों की तरफ से बार-बार एक लाख रुपये की मांग की जारही थी। जिसके लिए उसपर दबाव भी बनाया जा रहा था। जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो ससुरालवालो ने बहू की हत्या कर दी।

देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गंडक कॉलोनी स्थित सर्किट हाउस के समीप भगवान बाजार पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में दो युवकों की तलाशी ली जिसमे से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस पाया गया जिसके बाद  दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के साथ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की।

हथियार दिखा सीएसपी से डेढ़ लाख लूटा

सारण : छपरा दरियापुर थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में स्थित सेंट्रल बैंक के सीएसपी केंद्र से अपराधियों ने हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपए की लूट ली। घटना के बाद अपराधी भागने में सफल रहे। जमीर गांव निवासी सीएसपी संचालक अविनाश कुमार ने थाने में इस लूट की सूचना दी। बताया जाता है कि अपराधी ग्राहक के रुप में केंद्र में प्रवेश किए और हथियार के बल पर इस घटना को अंजाम दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

डीएम ने  मढौरा प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और उप विकास आयुक्त सुहर्ष भगत के साथ जिला के कई अधिकारीयो ने जिले के मढौरा प्रखंड के पंचायतों में चल रहे विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। मिर्जापुर पंचायत में जल-नल योजना के कार्यों की समीक्षा की गई और पास के  पोखरा का भी निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने अतिक्रमण देख मौके पर अंचला अधिकारी को शीघ्र ही अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया। माधोपुर पंचायत में निरीक्षण करते हुए सरकार के मापदंडों के तहत पीतल का नाल तथा स्टैंड पोस्ट की जाँच की गई। वहीं इसरौली पंचायत में सरकार द्वारा बिछाए गए पाइप लाइन से मोटर फिट कर व्यक्तिगत इस्तेमाल में लाए जाने पर आपत्ति  जताते हुए दो दिनों के अंदर हटाया जाने का निर्देश दिया। वही नहीं हटाया जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई। जिसकी सूचना जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी।

जिले की दो बेटियाँ मुख्यमंत्री से होंगी सम्मानित

सारण : छपरा बिहार सरकार द्वारा 29 अगस्त, 2019 को खेल सम्मान समारोह आयोजित होने वाला है, जिसमे मुख्यमंत्री के द्वारा जिले की दो वुशू खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा। जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के रूद्र कुमार की बेटी पल्लवी कुमारी ने 18वीं सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कश्यप पद प्राप्त की और अमनौर निवासी बृजेश्वर सिंह की बेटी सुप्रिया ने 64वें राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल कर बिहार का नाम रोशन की जिसको लेकर संगठन के अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष तथा सचिव विनय पंडित ने खिलाड़ियों को बधाई दें तथा भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here