Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

4 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

डीएम ने शुरू किया गांधी इंटर विद्यालय में स्मार्ट क्लास

नवादा : बिहार सरकार बच्चों को गुणगुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिये कटिबद्ध है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार विद्यालयों को अलग से राशि मुहैया कराई है। इसी के तहत डीएम कौशल कुमार ने गुरुवार को नगर के गांधी इंटर विद्यालय मे स्मार्ट क्लास का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया। उदघाटन के बाद डीएम श्री कुमार ने कहा की जिले के 53 विद्यालयों में फिलहाल स्मार्ट कलास की शुरुआत की जा रही है।

खासकर नक्सल प्रभावित प्रखंडो मे 25 विद्यालयों में इसकी शुरुआत की जा रही है। इसके लीये राशि मुहैया करा दी गई है। उन्होने कहा कि स्मार्ट कलास गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

उन्होने कहा कि जिस तरह बाँका जिला मे स्मार्ट कलास मिल का पत्थर साबित हुआ है, इसी तरह नवादा मे भी हो सकेगा।

अंसार नगर में स्कूली बच्चों संग बुद्धिजीवियों ने निकाली प्रभातफेरी

नवादा : बुद्धिजीवी विचार मंच की ओर से नवादा नगर के अंसार नगर में शिक्षा जागरुकता को लेकर प्रभातफेरी निकाली गई। मंच की ओर से पहली बार मुस्लिम टोले में शिक्षा जागरुकता का यह कार्यक्रम किया गया। इसमें राज्य साधन सेवी पुष्पा व डॉ. सुनीति कुमार का योगदान रहा।

स्थानीय उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय (बालिका) व मध्य विद्यालय(बालक) अंसार नगर के बच्चों ने भाग लिया। इसमें प्रधानाचार्य नसीमा बानो और स्कूल के तालमी मरकज अनीसुज्जमा ने बच्चों के सहयोग से प्रभातफेरी निकालने में योगदान किया।

दोनों स्कूल एक ही भवन में संचालित है। स्कूल में बच्चियों की संख्या बहुत ज्यादा है। प्रभातफेरी में शामिल बच्चियां ड्रेस में आई थीं। बच्चियों में पढ़ाई के लिए ललक देखने को मिली। कुछ बच्चियों ने गीत गाकर अपने हुनर का परिचय दिया। यह प्रभातफेरी विभिन्न गलियों से होकर गुजरी। बच्चों ने जागरूकता नारे को बुलंद किया। राजू प्रसाद के गीत ने सबों को प्रभावित किया। लोग अपने घरों से निकल कर इस कार्यक्रम को देख रहे थे।

डॉ. सुनीति कुमार ने स्थानीय सभी अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेंजे। बच्चे पढ़ लिखकर बड़ा आदमी बनें। इससे देश और समाज में खुशिहाली आएगी।

इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य समेत सभी शिक्षिकाएं, बुद्धिजीवी विचार मंच के प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार जायसवाल, शिक्षक अवधेश कुमार, रामविलास प्रसाद, राजू रंजन कुमार, पवन कुमार, समाजसेवी उदय शंकर सिंह, रूमी, तौकीर शहंशाह, अरूण कुमार लहेरी और पुष्पा जी आदि ने भाग लिया।

जिले में रोटा वायरस वैक्सीन की हुई शुरूआत

नवादा : सदर अस्पताल के प्रतिरक्षण कक्ष में सिविल सर्जन डॉ. श्रीनाथ प्रसाद ने दो बच्चों को रोटा वायरस की पांच बूंद देकर इसकी शुरूआत की।

जिले के सभी प्रखंडों में नियमित टीकाकरण के रूप में इसे शामिल किया गया है। सभी जगहों पर यह टीका बच्चों के जन्म के छह सप्ताह, दस सप्ताह व 14वें सप्ताह में अन्य टीकों के साथ दिया जाएगा। सिविल सर्जन ने कहा कि यह टीका बच्चों में होने वाले जानलेवा डायरिया से बचाएगा। उन्होंने कहा कि रोटा वायरस एक अत्यधिक संक्रामक वायरस है। जो बच्चों में दस्त का सबसे बड़ा कारण है। कई बार इस वायरस के चलते बच्चे की मौत हो जाती है। रोटा वायरस दस्त के कारण होने वाली मृत्यु में करीब 50 प्रतिशत मौत जीवन के पहले वर्ष में ही हो जाती है।

बच्चों को डायरिया से बचाने के लिए सरकार ने रोटा वायरस टीका तैयार किया है। जो बच्चों को नियमित टीकाकरण के रूप में मुफ्त दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह दवा काफी महंगी है। एक खुराक की कीमत करीब 1400 रुपये पड़ती है। लेकिन सरकार छोटे बच्चों की सेहत को लेकर चितित हैं। इसलिए सभी अभिभावक इस दवा के महत्व को समझें। उम्र के अनुसार अपने बच्चों को रोटावायरस का टीका अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जरूर लगवाएं। सभी पीएचसी, उपस्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र व अन्य टीकाकरण स्थलों पर यह दवा दी जाएगी।

टीकाकरण में यूनिसेफ प्रखंड स्तर पर ला रही जागरुकता

यूनिसेफ के एसएमसी अभिमन्यू कुमार ने बताया कि रोटा वायरस टीकाकरण के प्रति आम लोगों में जागरूकता के लिए अभियान चला रही है। प्रखंड स्तर पर यूनिसेफ के 13 बीएमसी अपना योगदान दे रहे हैं। ग्रामीण महिलाओं को टीकाकरण के फायदों के बारे में बताया जा रहा है। टीकाकरण को लेकर घर-घर जाकर माता बैठक की जा रही है। इस मौके पर डॉ. उमेश चंद्रा, उपाधीक्षक डॉ. विमल प्रसाद, डॉ. प्रभाकर सिंह, डॉ. नीलम कुमारी, एसएमओ डॉ. मेल्बिन, एएनएम रीता कुमारी आदि उपस्थित थे।

नौ करोड़ की लागत से बनेगा धनार्जय नदी पर पुल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय के अतिव्यस्तम पटना-रांची पथ पर रजौली बाइपास में धर्नाजय नदी पर नया पुल बनने का रास्ता साफ हो गया है। राज्य सरकार ने पुल निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिसके बाद बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहुंच पथ, सुरक्षात्मक एवं डायवर्सन कार्य सहित उच्च स्तरीय आरसीसी सेतू के लिए निविदा आमंत्रण की सूचना प्रकाशित कर दी गई है। 8 करोड़ 91 लाख की लागत से धर्नाजय नदी पर नया पुल का निर्माण किया जाना है। कार्य शुरू होने पर 18 महीने के भीतर पुल बनकर तैयार हो जाएगा। पुल निर्माण संबंधी निविदा आमंत्रण की सूचना प्रकाशन होते ही लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है।

पुराना पुल हो चुका है जर्जर

तीन राज्यों को जोड़ने वाली एनएच 31 पर रजौली के धर्नाजय नदी पर पूर्व से निर्मित पुल काफी जर्जर हालत में है। वहीं रजौली बाजार की तरफ जाने वाले रास्ते में नदी पर अंग्रेजी हुकूमत बना लोहे का पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है। बाइपास स्थित पुल के जर्जर रहने के चलते अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है। स्थिति यह है कि भारी व यात्री वाहनों के पुल पर पहुंचते ही पुल हिलने लगता है। पुल के दोनों किनारों पर गड्ढे भी उभर आए थे। जिसे स्थानीय प्रशासन की मदद से भरा गया था।

अधिकारियों का प्रयास लाया रंग

जर्जर पुल को देखते हुए रजौली एसडीएम चंद्रशेखर आजाद ने डीएम को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया था। इस मामले के प्रति डीएम कौशल कुमार ने भी गंभीरता दिखाई और राज्य सरकार व संबंधित विभाग से पत्राचार किया। सरकार ने जर्जर पुल की समस्या को गंभीरता से लेते हुए पुल निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। पुल निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ होते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी जा रही है।

क्या कहते हैं ग्रामीण?

धर्नाजय नदी पर नया उच्चस्तरीय पुल निर्माण के बाद आवागमन में काफी सहूलियत होगी। जिला प्रशासन धन्यवाद का पात्र है, जो कि इस समस्या के प्रति गंभीरता दिखाई, जितेंद्र कुमार जीतू, रजौली।

पुराना पुल काफी जर्जर हो चुका है। जिस पर सफर करना जान जोखिम में डालने के समान है। लेकिन अब नए पुल निर्माण की जानकारी मिली है, जिससे काफी खुशी हुई है, सन्नी कुमार, रजौली।

धर्नाजय नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर राज्य सरकार ने काफी अच्छा काम किया है। डीएम और रजौली एसडीएम समेत अन्य अधिकारी भी धन्यवाद का पात्र हैं, भोला राजवंशी, रजौली।

धर्नाजय नदी पर नया पुल काफी जरुरी था। पुराने जर्जर पुल पर सफर करना जोखिम भरा काम है। नया उच्चस्तरीय पुल बनने से राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सफर करना आसान हो जाएगा, संतोष कुमार, रजौली।

क्या कहते हैं अधिकारी?

धर्नाजय नदी पर नए पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरु हो गई है। जल्द ही काम शुरु होने की उम्मीद है। पुल बन जाने से लोगों को काफी फायदा होगा, चंद्रशेखर आजाद, रजौली।

मिल्क वैन से दूध चोरी के मामले का पर्दाफाश

नवादा : जिले के पटना-रांची राजमार्ग-31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के बकसंडा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के सामने एक ईंट भट्ठा के पास मंगलवार की आधी रात मिल्क वैन से दूध के चोरी का मामला  उजागर हुआ है। एक व्यवस्थित तरीके से टैंक से दूध की चोरी और मोटरपंप के सहारे पानी की मिलावट की जा रही थी।

गुप्त सूचना पर एएसपी अभियान कुमार आलोक ने छापेमारी की। हालांकि पुलिस की गाड़ी पर नजर पड़ते ही अंधेरे का फायदा उठाकर धंधे में संलिप्त लोग भाग खड़े हुए। छापेमारी के दौरान मिल्क वैन, एक पिकअप वैन, एक बाइक, जेनरेटर, 200 लीटर का 10 गैलन, 60 लीटर का 20 गैलन, एक मोबाइल समेत काफी संख्या में पाइप व अन्य सामान जब्त किए गए। इसके अलावा एक डायरी भी बरामद किया गया है।

बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से पुलिस के आलाधिकारियों को दूध चोरी की गुप्त सूचना मिल रही थी। जिसके आलोक में एएसपी अभियान के नेतृत्व में छापेमारी की गई। ईंट भट्ठा के पास दूध चोरी का व्यवस्थित गोरखधंधा देख पुलिस अधिकारी दंग रह गए। मिल्क वैन से तकरीबन 35 सौ लीटर दूध निकाल कर गैलन व ड्रम में रखा हुआ था और मोटर पंप के सहारे मिल्क वैन में पानी की मिलावट की जा रही थी। तत्काल सभी सामानों को जब्त करते हुए दूध को जमीन पर बहा दिया गया।

डायरी में दूध चोरी से संबंधित जानकारी है दर्ज

छापेमारी स्थल से जब्त की गई डायरी में दूध चोरी से संबंधित कई प्रकार की जानकारी दर्ज है। मिली जानकारी के अनुसार, किस तारीख को कितने टैंकर से कितना दूध निकाला गया, यह उस डायरी में अंकित है। इसके अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां हैं, जिसके आधार पर पुलिस गोरखधंधे में शामिल लोगों के तलाश में जुट गई है।

प्रतिदिन 3 से 5 हजार लीटर दूध की चोरी

डायरी में दर्ज जानकारी के अनुसार, अलग-अलग मिल्क वैन से प्रतिदिन से 03 से 05 हजार लीटर दूध की चोरी की जाती है। जानकारों की मानें तो प्रतिदिन बरौनी समेत अन्य जगहों से कई मिल्क वैन झारखंड के अल-अलग जिलों में डेयरी के लिए रवाना होती है। एक वैन में 15 हजार लीटर दूध रहता है। उससे दूध निकाल कर पानी की मिलावट कर दी जाती है।

लोगों के स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़

दूध चोरी कर न केवल अवैध कमाई का खेल चल रहा है, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। पानी मिलावट वाली दूध को डेयरी में पैक कर बाजार में उपलब्ध कराया जाता है। बीच रास्ते में किस प्रकार का पानी मिलाया जाता है, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।

कई महीनों से जारी है करतूत

राष्ट्रीय राजमार्ग पर दूध चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है। करीब 2 महीने पहले भी एएसपी ने छापेमारी कर गोरखधंधे को उजागर किया था। इस मामले में एक की गिरफ्तारी भी हुई थी। बावजूद सिलसिला नहीं थमा। लोगों का मानना है कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से माफिया इस प्रकार के धंधे को अंजाम देने में जुटे रहते हैं। इसके अलावा अन्य कई प्रकार का धंधा किया जाता है। एक दिन पहले नकली गुलाब जल की बिक्री का मामला सामने आया था। इसके पूर्व नकली फॉ‌र्च्यून सरसों का तेल की बरामदगी की गई थी। ट्रकों से कोयले की चोरी का धंधा चलता है।

क्या कहते हैं एएसपी?

गुप्त सूचना पर दूध चोरी के धंधे का पर्दाफाश किया गया है। कई सामान जब्त किए गए हैं, जिसे अकबरपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है, कुमार आलोक, एएसपी अभियान, नवादा।

भूमि विवाद में दो घायल

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के राजेबीघा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना घटी जिसमें एक पक्ष से हृदय नारायण उर्फ हीरा यादव एवं रामस्वरूप यादव बुरी तरह जख्मी हो गए। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लाया गया जिसमें रामस्वरूप यादव की दयनीय स्थिति को देखते हुए चिकित्सक द्वारा नवादा रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद जैसे ही मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली दल बल के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

मिली जानकारी के अनुसार हीरा उर्फ हृदय नारायण यादव एवं कामेश्वर यादव तथा उसके भाई  हरिनंदन यादव के बीच जमीनी विवाद चल रहा था हीरा यादव स्थानीय अंचल से लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन देकर अपने जमीन को कब्जे से मुक्त कराने की मांग की थी  जिसके आलोक में अंचल एवं जिला द्वारा जमीन की मापी करा दिया गया था जिसमें मापी के दौरान हीरा यादव के जमीन पर जबरन कामेश्वर यादव एवं उसके भाई हरिनंदन यादव घर बना रखे थे जब इसी मामले को लेकर मंगलवार को हीरा यादव कामेश्वर यादव से बातचीत करने पहुंचे तभी जबरदस्त मारपीट की घटना घटी।

घटना के बाद घायल पक्ष ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

रेलवे ट्रैक पर मिला किसान का शव

नवादा : जिले के गया-क्यूल रेलखंड के अनंतपुरा के पास स पुलिस ने क्षत-विक्षत शव बरामद किया है। ट्रैक के बगल में मिली किसान की लाश, सदर प्रखंड के अनंतपुरा गांव के 60 वर्षीय देवननंदन सिंह के रूप में पहचान की गयी है। परिजनों ने बताया कि वे बुधवार की शाम घर से अपने निजी जमीन में लगे बोरिंग को देखने के लिए निकले थे। गुरुवार की सुबह रेलबे ट्रैक के बगल में मिली लाश। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है। मामला हत्या का है या आत्महत्या का पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

सड़क दुर्घटना में एक भाई की मौत, दूसरा जख्मी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला बाजार में सिरदला-गया पथ पर हुई पथ दुर्घटना में एक भाई की मौत हो गयी जबकि एक जख्मी हो गया। जख्मी को ईलाज के लिये पटना रेफर कर दिया  गया है।

बताया जाता है कि नल-जल योजना के तहत पथ को प्रखंड कार्यालय से पूरब काटे जाने के कारण उक्त घटना घटी। बहुआरा गांव के रामचन्द्र यादव का पुत्र अखिलेश यादव व मिथलेश यादव अपनी मोटरसाइकिल से देर रात घर वापस लौट रहा था। गड्ढे में मोटरसाइकिल के दुर्घटनाग्रस्त होने से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए पीएचसी में दाखिल कराया गया लेकिन अखिलेश को नहीं बचाया जा सका। मिथिलेश को चिंताजनक स्थिति में पटना स्थानांतरित किया गया है।

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है।