4 जुलाई : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

विधायक ने क्षेत्र के विकास कार्यों का किया अवलोकन

  • ग्रामीणों से मिल समस्याओं को सुना और समाधान का दिया भरोसा

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिले के वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ रिंकू सिंह ने शुक्रवार को गण्डक पार भितहां प्रखंड के विभिन्न पंचायत का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुना और हर संभव समाधान की दिशा में कार्य करने का आश्वासन दिया। इस क्रम में परसौना पंचायत में पत्रकारों के प्रश्न का उत्तर देते हुए विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विगत पंद्रह वर्ष में विभिन्न क्षेत्रों में विकास का अभूतपूर्व कार्य हुआ हैं। क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी ,स्कूल एवं अस्पतालों की स्थिति में अप्रत्याशित सुधार हुआ है।

सात निश्चित योजना के माध्यम से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को गति मिल रही है। श्री सिंह ने बताया कि उनके छोटे कार्य काल में गंडकपार के चार प्रखंडों भितहा, ठकरहा, मधुबनी, पिपरासी में लगभग दो सौ पक्की सड़कों का शिलान्यास एवं निर्माण कार्य हुआ है। यह भी एक मिसाल है। विधायक ने बताया कि भविष्य में क्षेत्र की एक भी सड़क पक्कीकरण से वंचित नहीं रहेगी। इसके साथ हीं विधायक ने परसौना, के मूराडीह, कोइरीटोला, बृतबहरा चिलवनिया के रेड़हा, बररिहा, चरगहवां, चिलवनिया एवं हथुअहवा तथा खैरवा पंचायतों के दर्जनों गाँव में ‌घुमकर कर लोगों से मिले, उनकी समस्याएं सूनी। इस भ्रमण के दौरान विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि शेख सहाबुद्दीन , पूर्व मुखिया सुरेन्द्र यादव, सरपंच रमाशंकर यादव, संजय मिश्र, अशोक गुप्ता, सद्दाम हुसैन, अब्दुल गफ्फार, बैधनाथ राय व दर्जनों लोग मौजूद रहे। इस दौरान सोसल डिंस्टेंस का ख्याल रखा गया।

swatva

अवधेश कुमार शर्मा

महात्मा गांधी की भव्य प्रतिमा एवं राष्ट्रीय स्मारक ध्वज की स्थापित

  • कृषि अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों के साथ सांसद ने की बैठक

चंपारण : महात्मा गांधी समेकित कृषि अनुसंधान संस्थान, पीपरा कोठी में आज सांसद मोतिहारी, चैयरमैन रेलवे स्टैंडिंग कमिटी सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने संस्थान के वैज्ञानिकों के साथ एक बैठक की। श्री सिंह ने बैठक में कहा कि यह संस्थान अपने देश का अपने तरीके का पहला अनुसंधान संस्थान है, जिसमें समेकित कृषि प्रणाली जो छोटे, माध्यम एवं बड़े किसानों के लिए एक नए प्रयोगशाला के रूप में कार्य कर रहा है एवं इससे नई तकनीक निकालकर हमारे किसान भाईयों के खेत तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। महात्मा गांधी की भव्य प्रतिमा एवं राष्ट्रीय स्मारक ध्वज स्थापित की गई है।

श्री सिंह ने कहा कि इसी कैम्पस में स्व. कैलाशपति मिश्र सभागार एवं स्व०कर्पूरी ठाकुर छात्रावास की स्थापना की गई है, जिसमें एक हजार किसानों के बैठने-रहने तथा कार्यक्रम करने की व्यवस्था की गई है। बिहार के इन दोनों सपूतों के स्मारक भी बनकर तैयार हैं, जिसका शीघ्र ही अनावरण होगा। इस संस्थान में वैज्ञानिकों की पदस्थापना पिछले 4 वर्ष पूर्व हो चुकी है जोकि देश के विभिन्न कोने से पदस्थापित हुए हैं। इस अवसर पर संस्थान के नवनियुक्त ओएसडी अंजनी कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने भी वैज्ञानिकों को संबोधित किया।

राजन दत्त द्विवेदी

कोटवा सड़क हादसे में मृतकों की संख्या हुई तीन

  • सीओ ने मृतक के परिजन को दिया चार लाख रुपये का चेक

चंपारण : कोटवा, कोटवा में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में घायल अधेड़ की मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान हो गई। मौत के बाद हादसे में मृतकों की संख्या तीन हो गई है।बता दें कि गुरुवार को अनियंत्रित वाहन के चपेट में आने से छह वर्षीय आलोक कुमार की मौत घटना स्थल ही हो गई थी।जबकि मां रीता देवी की मौत इलाज के लिए जाने के दौरान रास्ते में हो गई थी।

हादसे में आठ लोग घायल हो गए थे। घायलो में तीन की स्थिति गंभीर थी जिनको इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया गया था। घायल 55 वर्षीय देवनारायण पासवान की मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान मोतिहारी में हो गई। एक ही गांव में तीन ब्यक्ति की मौत से गांवों में मातम छा गया है।सूत्रों के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। तीसरे मौत की सूचना पर विधिव्यावस्थ को देखते हुए थानाध्यक्ष अभय कुमार एवम सीओ इंद्रासन साह मृतक के परिजनों को चार लाख कि चेक सौंप उन्हें सांत्वना दी।

दीपक पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here