4 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

0
30 जुलाई : जुलाई बाढ़ की मुख्य ख़बरें24 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें21 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें6 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें4 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें28 जून : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

वाईक लूट, अपहरण एवं गैंग रेप कांडों का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन गिरफ्तार

बाढ़ : बाइक लूट, अपहरण तथा गैंग रेप कांड के उद्भेदन करने के साथ ही पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी अम्बरीष राहुल ने प्रेस-कांफ्रेंस कर मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि अपराधी कोई भी हो उसे बख्शा नही जायेगा। मोकामा थाना क्षेत्र में लगातार वाईक लूट कांड की घटना पुलिस के लिये सिरदर्द बन हुआ था।

एएसपी श्रीराहुल ने बताया कि बाढ़ अनुमंडल के मोकामा में लगातार हो रहे बाइक लूट कांड पर मोकामा पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिये कड़ी चौकसी बनाये रखा था और पुलिस को एक साथ कई कांडों का उदभेदन करने में सफलता मिली और पुलिस की गठीत टीम ने कांडों के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर एक अपहृत सहित लूट कांड की तीन मोटरसाइकिल,एक पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा एवं थ्री नट थ्री का गोली एक,सैमसंग मोबाइल एक, पेन कार्ड एक, एटीएम कार्ड दो, एसबीआई का लूटा हुआ वित्तीय समावेश कार्ड एक, आरसी कार्ड एक, वोटर आई कार्ड एक तथा लूट का नगद 1730 रुपया बरामद किया गया है।

swatva

गिरफ्तार अपराधियों पर मोकामा थाना में तीन एवं जसीडीह थाना में दो संगीन मामले दर्ज हैं। अपराधियों द्वारा मोकामा वाईपास से एक युवक को अपहरण कर छह लाख रुपये फिरौती मांगी गयी थी और एक गैंगरेप का भी सफलतापूर्वक उदभेदन करते हुये एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों द्वारा जसीडीह थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व में एक गैंग रेप को भी अंजाम दिया गया था। उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में मोकामा थानाध्यक्ष राजनन्दन,पुअनि लाल बहादुर पासवान,सअनि राजेश कुमार,हाथीदह थाना के सअनि दिलीप कुमार,मोकामा थाना के हवलदार उमेश पासवान,आरक्षी संजीव कुमार राम एवं संजीव कुमार ठाकुर शामिल थे।

प्रेस को संबोधित करते हुये एएसपी अमरीश राहुल ने बताया कि मोकामा पुलिस की सतर्कता ने एक साथ 3 कांडों का उदभेदन करने में सफल हुआ है,जिसमें मोकामा में हुई तीन बाइक लूट कांड,एक अपहरण कांड और जसीडीह में हुई एक गैंग रेप कांड का भी शामिल है। अपहृत व्यक्ति को भी बरामद किये जाने के साथ हीं अपराधियों के पास से अवैध हथियार, जिंदा कारतूस मोबाइल, एटीएमकार्ड एवं नगद रूपये समेत कई अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

10 वर्षीया बालिका की इज्जत तार-तार होने से बचीं

बाढ़ : अनुमंडल के बेलछी थाना क्षेत्र में एक 10 वर्षीया बालिका की इज्जत तार-तार होने से बच गई। पाड़िता के परिजनों ने थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

प्राप्त खबरों के मुताबिक बेलछी थाना क्षेत्र के बराह गांव अपने नाना-नानी के घर आयी 10 वर्षीय बालिका घर के बाहर खड़ी थी कि इसी बीच उसी गांव के विजय प्रसाद बालिका को गलत नीयत से उठाकर किसी खाली घर में ले जाने लगा। तब उक्त बच्ची ने शोर मचाना शुरू कर दिया और बच्ची की शोर सुनकर आस-पास के ग्रामीण व परिजन पहुंचे और उस दरिंदे के चंगुल से बच्ची को बचाया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि बराह गांव में नानी घर में आई एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ एक युवक ने गलत नियत उसे खाली घर में ले जाने लगा।इस तरह का मामला संज्ञान में आया है और मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है। फिलहाल आरोपी गिरफ्त से बाहर है।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here