4 जुलाई : आरा की मुख्य ख़बरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

भारी बारिश के बीच ठनका गिरने से 7 की मौत

आरा : इस समय की बड़ी खबर भोजपुर जिले से आ रही है। जहां भारी बरसात के दौरान ठनका गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है।जबकि कई अन्य झुलस गए हैं। वही जिला में दो पशु की भी ठनका से मौत हो गई है. इस घटना को लेकर जिला में अफरा तफरी मची हुई है। बताते चले मौसम विभाग के साथ साथ जिला प्रशासन ने भी पहले ही चेतावनी दी थी कि भारी बरसात के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है।

बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा नुकसान बेलाउर के रहने वाले 3 पशुपालकों पर गुजरा। ठनका गिरने से उदवंतनगर के एक व्यक्ति की मौत हो गई ।जबकि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के ही बेलाउर गांव के बधार में अकलू राय, बिनोद पासवान दोनों बेलाऊर तथा धर्मेंद्र यादव खोपिरा टोला किशन का से मौत हो गई।

swatva

वही कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में भी ठनका गिरने से एक की मौत हो गई ।नारायणपुर में भी एक मौत की सूचना ठनका गिरने से मिली है। पुलिस की सहायता से परिवार के लोग शव सदर अस्पताल ला रहे थे इस घटना को लेकर क्षेत्र में अफरा-तफरी मची रही।

ठनका गिरने के कारण वार्ड नंबर 21 व उसके आसपास के इलाके गोला मोहल्ला, बघवा गली, डीटी रोड, इलाके में विद्युत आपूर्ति देने वाले गोला मुहल्ला मोड़ पर दो ट्रांसफार्मर खराब हो गया जिससे मुहल्ले वासियों को काफी दिक्कतो सामना करना पड़ रहा है।

बिजली न होने से मोहल्ले वासियों की बढ़ती समस्या को देखते हुए ट्रांसफार्मर ठीक कराने के लिए अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग वं जूनियर इंजीनियर विद्युत विभाग आरा को टेलीफोन और व्हाट्सएप कर अबिलम्ब खराब ट्रांसफार्मर बनाने की मांग पर वार्ड पार्षद अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी अधिवक्ता द्वारा ज्ञापन दिया गया।

पैसों के लेनदेन में एक व्यक्ति की हत्या

आरा : जिले के चरपोखरी थानाक्षेत्र में शनिवार को पैसों के लेनदेन में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पथार गांव निवासी कमलेश सिंह सूद पर पैसे देने का कारोबार करते थे। उन्होंने गिरली प्रसाद के पुत्र दिलीप को 15 हजार रुपये सूद पर दिये थे।

पैसे के लेनदेन को लेकर कमलेश सिंह और गिरली प्रसाद के बीच विवाद हो गया। इसके बाद कमलेश सिंह ने गिरली प्रसाद की गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं रड और डंडा से मारे जाने की भी बात कही जा रही है।

घटना स्थल पर चारपोखरी थानाध्यक्ष और गड़हनी थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंच कर घटना की छानबीन कर रहे हैं। इस सिलसिले में मृतक के पुत्र दिलीप कुमार के बयान पर अंकित कुमार, उसके पिता कमलेश सिंह समेत तीन लोगों पर नामजद एफआइआर दर्ज कराया गया है।

घर में घुसकर दबंगों ने पेंटर को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

आरा : बिहार के भोजपुर के गड़हनी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक पेंटर को दबंगों ने घर में घुसकर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी है। पेंटर की पहचान जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के काउप पंचायत के पथार गांव निवासी रामनाथ कहार के पुत्र गिराली कहार के रूप मे हुई है।

वहीं इस मामले को लेकर माले नेता गड़हनी सचिव नवीन कुमार माले नेता रामछपित राम माले नेता भीम पासवान और ओमप्रकाश पहुचकर मृतक का शव रोककर एफ आई आर दर्ज कराया है और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। बाद में पुलिस शव के लेकर आरा सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण करवाया |

जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक एवं अस्पताल प्रबंधक से स्पष्टीकरण

आरा : एएनएम प्रशिक्षण स्कूल जगदीशपुर सह आइसोलेशन केन्द्र में व्याप्त कुव्यवस्था के कारण उत्पन्न विधि व्यवस्था को लेकर स्पष्टीकरण समर्पित करने के संबंध में। उपर्युक्त विषयक निर्देशानुसार एएनएम प्रशिक्षण स्कूल, जगदीशपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों के उपचार हेतु आइसोलेशन केन्द्र संचालित है। बार-बार आइसोलेशन केन्द्र में सभी व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया जाता रहा है।

आइसोलेशन केन्द्र में मानक के अनुसार भोजन, साफ-सफाई, दवा एवं ईलाज करने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करने का निर्देश आइसोलेशन केन्द्र के व्यवस्था के संबंध में प्राप्त शिकायत के संदर्भ में सीएस द्वारा स्वयं 26 जून 2020 को आपके तथा अस्पताल प्रबंधक के साथ आइसोलेशन केन्द्र के सभी वार्डो का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं मापदंड के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बार बार निर्देश देने के बावजूद भी आइसोलेशन केन्द्र को व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ। जिसके कारण मरीजों उसके परिजनों प्रतिनिधियों एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों द्वारा आइसोलेशन केन्द्र के कुव्यवस्था के संबंध में शिकायत की जाती रही है।

इसी क्रम में 2 जुलाई को अपराहन् 2 बजे आईसोलेशन केन्द्र में भर्ती लगभग सभी मरीज राष्ट्रीय राज-मार्ग 30 पर आकर आवागमन को बाधित कर दिये। जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई। स्थानीय प्रशासन द्वारा विधिव्यवस्था को संधारित किया गया था। आवागमन को चालू कराया गया। उपरोक्त सभी परिस्थितियों का मूल कारण आइसोलेशन केन्द्र में व्याप्त कुव्यवस्था था। जबकि उपरोक्त संदर्भित मामले में आप सभी को निर्देशित किया गया था, कि वैश्विक महामारी के दौरान अपने कर्तव्यों का दृढ़तापूर्वक अनुपालन करें। लेकिन आपके द्वारा दिये गये कर्तव्यों का अनुपालन नहीं करने के कारण विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई। इसके लिए पूर्णरूप से आप तथा अस्पताल प्रबंधक जिम्मेवार हैं।

निर्देश दिया गया है कि पत्र प्राप्ति के साथ ही स्पष्टीकरण दें कि क्यों नहीं वैश्विक महामारी में अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करने तथा कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में आपके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाय? साथ ही साथ आपको आदेश दिया जाता है कि आइसोलेशन केन्द्र में सभी तरह के मानक के अनुसार भोजन, साफ सफाई, दवा एवं ईलाज करने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

सर्पदंश से बच्ची समेत दो लोगों की मौत

आरा : बरसात का मौसम शुरू होते ही भोजपुर जिले में सर्पदंश की घटनायें भी बढ़ती जा रही है। आये दिन जिले में कही न कही सांप के डंसने से लोगों की मौत हो जा रही है। शनिवार को भी जिले में सांप के डंसने से एक दस वर्षीया बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गयी।

घटनायें भोजपुर जिले में चांदी व धनगाई थाना क्षेत्र के डुमरा टोला गांव की हैं। शनिवार की सुबह डुमरा टोला गांव में विषैले सांप ने पारस नाथ सिंह के 50 वर्षीय पुत्र दिनेश प्रसाद सिंह को डंस लिया। उस समय वह अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे। उसके बाद आनन-फानन में परिजन झाड़-फूंक कराने उन्हें पास के एक गांव में ले गए थे। लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। तब इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव गांव लेते गये।

इसी तरह दोपहर में चांदी गांव में विषैले सांप ने एक बच्ची को डंस लिया। इससे उसकी मौत हो गई। मृत बच्ची चांदी गांव निवासी धर्मेंद्र वर्मा की 10 वर्षीया पुत्री मुस्कान कुमारी है। बताया जाता है कि दोपहर में वह अपने घर की खिड़की के पास खड़ी थी। तभी विषैले सांप ने उसे डंस लिया। इससे उसकी हालत गंभीर हो गयी। आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। विदित हो कि कि भोजपुर जिले में महज चार दिनों में सर्पदंश से चार लोगों की मौत हो चुकी है।

अगवा किशोरी को आरोपित युवक समेत पुलिस ने किया बरामद

आरा : बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित वार्ड नंबर 7 से गत् 27 जून को अगवा किशोरी को बिहिया पुलिस ने आरोपित युवक समेत आरा स्थित सदर अस्पताल के समीप से शुक्रवार की देर शाम बरामद कर लिया. बरामद किशोरी का पुलिस ने शनिवार को आरा स्थित न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराने के बाद मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है जबकि वहीं मामले के आरोपित वार्ड नंबर 7 के हीं बनारसी प्रसाद के पुत्र बंटी कुमार को जेल भेज दिया है। हालांकि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. मालूम हो कि गत् 27 जून को उक्त किशोरी घर से बाजार जाने के लिए निकली थी जो कि अपने घर नहीं पहुंची। मामले को लेकर किशोरी के पिता ने गत् बुधवार को थाने में अगवा करने की प्राथमिकी दर्ज करायी।

दर्ज प्राथमिकी में बंटी कुमार के अलावा उसके पिता तथा उसके तीन अन्य भाईयों के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगाने को लेकर नामजद किया गया है. जानकारी के अनुसार प्रेमी युगल का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था परन्तु लड़की के नाबालिग होने को लेकर ये लोग समय का इंतजार कर रहे थे. बताया जाता है कि गत् कुछ दिनों पूर्व प्रमाणपत्र के आधार पर लड़की के बालिग होते हीं दोनों फरार हो गये।

नहर में डूबने से युवक की मौत

आरा : भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के नीमा गांव के समीप नहर में डूबने से शुक्रवार की शाम एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

जानकारी के अनुसार मृतक सिकरहटा थाना क्षेत्र के पनवारी गांव निवासी शत्रुध्न चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र निठाली चौधरी है। वह पेशे से मजदूर था। बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम वह नीमा गांव गया हुआ था। शौच करने के लिए नहर के पास गया था। तभी उसका पैर फिसल गया और वह नहर में डूब गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बिना मास्क पहने घर से निकलने वालों की अब खैर नहीं

आरा : भोजपुर में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है। अब बगैर मास्क के किसी भी दुकान पर में जाने पर दुकानदार आपको सामान नहीं देगा। यदि उसने बगैर मास्क पहने लोगों को सामान दी तो उसकी दुकान को सील किया जाएगा।

जिला प्रशासन के द्वारा दिए आदेश के अनुसार किसी भी प्रकार की दवा, कपड़ा, किराना, मॉल समेत अन्य दुकानदारों के द्वारा यदि बगैर मास्क पहने लोगों को समान दिया जाता है, और इस दौरान वे पकड़े जाते हैं, तो उस प्रतिष्ठान को बंद कर दिया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ अपने निजी या सार्वजनिक वाहनों से सफर करने के दौरान मास्क पहनना जरूरी है। वाहन जांच के दौरान यदि बगैर मास्क पहने लोग पकड़े जाते हैं, तो संबंधित वाहन को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इन सभी नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए डीएम रोशन कुशवाहा ने जिले में 10 धावा दल का गठन किया है।

भारी मात्रा में शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ़्तार

आरा : शाहपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन वाहनों से शराब की तस्करी करने वाले दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर भरौली कारनामेपुर पथ पर भरौली पुल के समीप तीन वाहनों को रोक कर सघन तलाशी ली गई। जिसमें 300 लीटर देसी शराब तथा 180 एमएल का 388 पीस अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गई।

थानाध्यक्ष के अनुसार दो टाटा मैजिक एवं एक महिद्रा कार को जप्त किया गया है। हालांकि महिद्रा कार का ड्राइवर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। जबकि टाटा मैजिक के ड्राइवरों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ही ड्राइवर थाना क्षेत्र के सरना गाँव के रहने वाले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here