ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, शिक्षिका की मौत
नवादा : जिले में रफ्तार का कहर देखने क़ो मिला है जहां एक तेज रफ्तार ट्रक से एक बड़ी घटना हुई है। इस सड़क दुर्घटना में एक शिक्षिका की मौत हो गई । पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि आज सुबह शहर के सद्भावना चौक के नजदीक एक शिक्षिका को ट्रक ने रौंद डाला। इस घटना में शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान न्यू एरिया मुहल्ला निवासी मनोरमा देवी के रुप में हुई जो अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बरेव स्थित प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका थी।
बताय़ा जा रहा है कि मनोरमा देवी अपने पति के साथ बाइक से स्कूल जा रही थी। इसी दौरान सद्भावना चौक पर पीछे से ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक पर पीछे बैठी शिक्षिका सड़क पर गिर पड़ी। जिसे रौंदते हुए ट्रक निकल गया ।
इस घटना में शिक्षिका का मौके पर ही मौत हो गयी है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस कार्रवाई में जुटी है । घटना के बाद परिजनो में मातम छा गया ।
वही घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना व बुंदेलखंड थाना पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
आचरण प्रमाण-पत्र बनाने में युवाओं को हो रही परेशानी
नवादा : समाहरणालय परिसर स्थित लोक सुविधा केंद्र में काउंटर की कमी रहने से युवाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। आचरण प्रमाण-पत्र बनाने के लिए केंद्र पर युवाओं की काफी भीड़ लग रही है।
बता दें कि 4 फरवरी से आर्मी में बहाली के लिए दौड़ की तिथि निर्धारित है। दौड़ के लिए युवाओं को शैक्षणिक प्रमाण-पत्र के साथ शामिल होना है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को आचरण प्रमाण-पत्र भी जमा करना है। आर्मी बहाली को लेकर आचरण प्रमाण-पत्र बनाने की होड़ मची है।
लोक सुविधा केंद्र में ऑनलाइन आवेदन के लिए मात्र एक काउंटर संचालित हो रहा है। जिसके कारण युवाओं की लंबी कतार देखी जा रही है। शुक्रवार व शनिवार को दिनभर युवाओं की लंबी कतार लगी रही।
लोक सुविधा केंद्र में कार्यरत डाटा ऑपरेटर विजय कुमार ने बताया कि शनिवार को कुल 203 लोगों का आवेदन जमा किया गया। इसके साथ ही आचरण प्रमाण-पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन किया गया। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदकों को प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदकों की काफी भीड़ लग रही है। काउंटर की कमी रहने से परेशानी हो रही है।
हैंडबॉल टीम दिल्ली के लिए हुई रवाना
नवादा : दिल्ली में आयोजित 65 वें राष्ट्रीय विद्यालय हैंडबॉल अंडर-19 बालक एवं बालिका प्रतियोगिता 2019-20 के लिए बिहार टीम दिल्ली रवाना हुई। 16 खिलाड़ियों की बिहार टीम में नवादा जिले से तीन बालिका खिलाड़ी सपना कुमारी, ज्योति कुमारी एवं नेहा कुमारी शामिल हैं।
बिहार टीम के कप्तान के रूप में नवादा की सपना कुमारी का चयन किया गया है। वहीं बालक वर्ग में रवि कुमार उर्फ लाला का चयन बिहार टीम के लिए किया गया है।
हैंडबॉल कोच संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता में नवादा जिले से कुल 14 खिलाड़ियों ने भाग लिया है। जिसमें अंडर 14 में सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है। अंडर-19 प्रतियोगिता में भी पदक की संभावना प्रबल है।
सभी खिलाड़ियों को नवादा जिला हैंडबॉल परिवार के अनुज कुमार, आरपी साहू, शिव कुमार प्रसाद, रामविलास प्रसाद, अलखदेव प्रसाद, संतोष कुमार वर्मा ,श्याम सुंदर कुमार, अमन कुमार, सोनू कुमार, कनक कुमार, संजीव कुमार, नीरज कुमार, नीतीश कुमार आदि लोगों ने जीत हासिल कर आने की शुभकामना देकर विदा किया।
7 निश्चय योजना में गड़बड़ी करने वाले 05 मुखिया बर्खास्त
नवादा : मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना में गड़बड़ी करने वाल 10 मुखियाओं को राज्य सरकार ने बर्खास्त कर दिया। सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट-सात निश्चिय योजना में अनियमितता कर उन्होंने विकास को पलीता लगाने का काम किया था। पंचायती राज विभाग ने गड़बड़ी करने वाले इन सभी मुखिया को बर्खास्त करते हुए अगले पांच सालों तक इनके चुनाव लड़ने पर भी रोक लगा दी है।
इन मुखियाओं पर हुई कार्रवाई
पंचायती राज विभाग ने नवादा के अकबरपुर प्रखंड के माखर पंचायत की मुखिया शाहिमा खातून, नारदीगंज प्रखंड के ओडो पंचायत की मुखिया मिंता देवी, नरहट के नरहट पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी, नारदीगंज प्रखंड के हंडिया पंचायत की मुखिया प्रमोद कुमार, नारदीगंज के कहुआरा पंचायत की मुखिया राकेश कुमार शामिल हैं ।
विदित हो कि सात निश्चय योजना के तहत किये गए कार्यों का संबंधित जिलों के डीएम ने जांच की थी। डीएम की अनुशंसा के बाद पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने यह कार्रवाई की।
आँगनबाड़ी सेविका-सहायिका चयन में डीएम ने दिखाई सख्ती
नवादा : जिले में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के चयन में मनमानी और गड़बड़ी को लेकर डीएम कौशल कुमार ने सख्ती दिखाई है।
उन्होंने कौआकोल की महिला पर्यवेक्षिका शशिबाला कुमारी के अनुबंध को रद्द कर दिया है। साथ ही तीन नवचयनित आंगनबाड़ी सेविकाओं के चयन को भी रद्द कर दिया है।
जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र दरावां उत्तरी-2 की संजू कुमारी, नावाडीह नौवा टोला की प्रियंका कुमारी और शिवपुर-2 की बेबी कुमारी का नाम शामिल है। डीएम कौशल कुमार ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया है।
बताते चलें की दरावां उत्तरी 2 में गीता कुमारी के प्रमाण पत्र को गलत बताकर संजू कुमारी का चयन किया गया था। नावाडीह नौवा टोला रूबी कुमारी का चयन न करके प्रियंका कुमारी का चयन किया गया था। उधर शिवपुर 2 में उषा कुमारी का चयन न करके बेबी कुमारी का चयन कर लिया गया था। सभी मामलों में उम्मीदवारों के प्रमाण पत्र को गलत बताकर चयन से वंचित कर दिया गया था।
मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए निकाली गई मोटरसाइकिल रैली
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड में जन-जीवन-हरियाली, मद्य निषेध एवं दहेज उन्मूलन को सफल बनाने को लेकर 19 जनवरी को राज्य भर में बनाये जाने वाले मानव श्रृंखला लेकर मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। रैली को रजौली डीसीएलआर विमल कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली का नेतृत्व बीडीओ मो. नौशाद आलम सिद्धिकी ने किया। रैली अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय से निकलकर पांती, अकबरपुर बाजार, डीही, बलिया बुजुर्ग होते फतेहपुर में समाप्त हुआ ।
रैली में जनप्रतिनिधि, प्रखंड कर्मी एवं बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया। लोगों को जागरुक करने के लिए हाथ में स्लोगन लिखी तख्ती, बैनर एवं पोस्टर लिये थे। जिसमे जल जीवन हरियाली से संबंधित स्लोगन लिखा हुआ था।
रैली में बलिया बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया नरेश मालाकार, पीटीए नीरज कुमार, भरत प्रसाद, महेश प्रसाद, बाल्मीकि प्रसाद बजरंगी कुमार, गौतम गोस्वामी, संजय कुमार आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
एनआरसी व सीएए के विरोध में राजद कार्यकर्ता करेंगे 5 जनवरी को पुतला दहन
नवादा : एनआरसी व सीएए के विरोध में जिले के रजौरी प्रखंड राजद कार्यकर्ता 5 जनवरी को पुतला दहन करेंगे। राजद प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि राजद कार्यकर्ता एनआरसी व सीएए के विरोध में राजद नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आह्वान पर पूरे बिहार में 5 जनवरी को पुतला दहन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एनआरसी व सीएए काला कानून एवं मोदी की नीतियों के विरोध में 5 जनवरी को दोपहर बाद 3 बजे रजौली में बजरंग बली चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया जाएगा। राजद अध्यक्ष ने पुतला दहन कार्यक्रम के मौके पर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहने का आहवान किया है।
भारतीय मजदूर संघ ने समाहरणालय गेट के समीप दिया धरना
नवादा : केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के कामगारों के हितों को ध्यान में रखकर कई अहम फैसले लिए हैं। उक्त बातें धरना को संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ के प्रांतीय मंत्री मनीष कुमार सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार श्रमिकों के हितों को कई हद तक ठीक किया है लेकिन जिस तरह विभिन्न संस्थानों के अंदर निगमीकरण एवं निजीकरण करते हुए संगठित एवं असंगठित क्षेत्रों के साथ धोखा देने का कार्य कर रही है, जिसे संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने आयुष्मान भारत में असंगठित कामगार आशा वर्करों के समावेश, ईएसआई, ईपीएफओ का कवरेज बढ़ाने को लेकर सरकार की प्रशंसा भी की। उन्होंने कृषि एवं निर्माण क्षेत्र में न्यूनतम आय बढ़ाने के साथ ही 45 दिन के अंदर ट्रेड यूनियनों का पंजीकरण कराने की मांग भी धरना के माध्यम से की है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ठेका प्रथा को समाप्त करते हुए सभी आउटसोर्स कर्मियों को स्थाई मान्यता देने का कार्य करें।
उन्होंने इस अवसर पर सभी संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के लोगों को एकजुटता बनाने का आह्वान करते हुए चट्टानी एकता के साथ प्रदर्शन करने की बात कही। उन्होंने समान काम समान वेतन का समर्थन करते हुए सभी अस्थाई कर्मियों को समान भत्ते वेतन एवं अन्य सुविधाओं देने की भी मांग की।
उन्होंने रेलवे, प्रतिरक्षा, परिवहन, पोस्टल आदि में हो रहे निगमीकरण एवं निजीकरण को श्रमिक विरोधी करार देते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
मौके पर संघ से संबद्ध आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ की जिला मंत्री अनीता कुशवाहा, बिहार प्रदेश भवन एवं पथ निर्माण मजदूर संघ के जिला मंत्री चंदन कुमार, संजय कुमार, अन्नपूर्णा कुमारी, अनिता कुमारी, सरिता कुमारी, रंजू अम्बष्ठा, रंजू कुमारी, पुष्पा कुमारी, गायत्री कुमारी, रिंकु मेहता, पूनम कुमारी, बेबी कुमारी, कुंती, ललिता कुमारी, संजु रानी तथा शीला कुमारी समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।
आशा कार्यकर्ता पर की गई कार्रवाई वापस लेने की मांग
राष्ट्रव्यापी धरना के बाद संघ के प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को प्रधानमंत्री के नाम 18 सूत्री मांगो का ज्ञापन सौपा। डीएम को सौपे गये ज्ञापन में उन्होंने वारिसलीगंज के आशा कार्यकर्ताओं पर तत्कालीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी तथा दो आशा कार्यकर्ताओं को चयन मुक्ति की कार्रवाई को वापस लेने की मांग की।
एनआरसी व सीएए के विरोध में राजद कार्यकर्ता करेंगे 5 जनवरी को पुतला दहन
नवादा (रजौली) : एनआरसी व सीएए के विरोध में राजद कार्यकर्ता 5 जनवरी को पुतला दहन करेंगे। राजद प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि राजद कार्यकर्ता एनआरसी व सीएए के विरोध में राजद नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आह्वान पर पूरे बिहार में 5 जनवरी को पुतला दहन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एनआरसी व सीएए काला कानून एवं मोदी की नीतियों के विरोध में 5 जनवरी को दोपहर बाद 3 बजे रजौली में बजरंग बली चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया जाएगा। राजद अध्यक्ष ने पुतला दहन कार्यक्रम के मौके पर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहने का आहवान किया है।
पिंटू यादव हत्या मामले में बिहारी, गौतम गणेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के हडिया गांव में बुधवार की रात्रि में मृतक पिंटू यादव की हत्यारा का पहचान कर पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया।
थाना प्रभारी दीपक रावत ने बताया कि तीनों हत्यारा हड़िया गांव के ही है । तीनों की पहचान बिहारी ,गौतम व गणेश के अलावा कुछ अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया । प्राथमिकी मृतक की पत्नी के बयान पर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की गयी है।
आगजनी कर सड़क जाम कर रहे 131 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के अब्दलपुर पड़रिया निवासी स्वरूप यादव की 25 वर्षीय पुत्र पिंटू यादव की मौत की घटना सुनते ही ग्रामीणों में आक्रोश के कारण आगजनी तथा सड़क जाम कर वरीय पदाधिकारी से न्याय की मांग किया जाने लगा l परिजन के द्वारा कभी हां कभी ना के चक्कर में 4 घंटा लगातार जाम रहाl स्थानीय पुलिस के द्वारा लगातार समझा-बुझाकर यातायात चालू करने का भरसक प्रयास किया गया मगर हमेशा विफल रहे l इसी बीच अचानक पुलिस तथा ग्रामीणों के बीच लाठियां चार्ज होते देख पुलिस अपना-अपना मोर्चा संभालने लगे उसी बीच रोड़े बाजी भी होने लगी इसमें हसुआ थाना प्रभारी राजकुमार पासवान के साथ कई अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में कराया गया ।
थाना प्रभारी दीपक रावत ने बताया कि आगजनी कर सड़क जाम करना तथा बचाव करने गई पुलिस पर पथराव करना ऐसी घटना गैरकानूनी है जिसमें 16 नामजद अभियुक्त्त के साथ 115 अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।
कला जत्था द्वारा नुक्कड़ नाटक कर किया लोगों क़ो जागरूक
नवादा : जल-जीवन-हरियाली और नशामुक्ति के समर्थन में एवं बाल विवाह दहेज प्रथा मिटाने के लिए दिनांक 19 जनवरी 2020 को 11:30 से 12:00 तक बनने वाले मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर प्रखंड अकबरपुर के कला जत्था द्वारा प्रखंड परिसर में नक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगो को जागरूक किया।
केआरपी सूर्य देव प्रसाद ने बताया कि अकबरपुर कला जत्था के दोवारा प्रखण्ड परिसर के साथ ही साथ अकबरपुर हाट पर एवम पचरुखी में नक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगो को जागरूक किया। नक्कड़ नाटक आयोजन कर जल जीवन हरियाली नशा मुक्ति दहेज प्रथा बाल विवाह उन्मूलन संबंधित अभियान को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।
कलाकार जत्था टीम में प्रिंस चंद्र गुप्ता टीम लीडर, अजय कुमार, संजय पासवान, राजेश झा, शशि भूषण पांडे, सूरज कुमार, रूपा कुमारी, नीतू कुमारी, मालती कुमारी, जिन्ना प्रवीण, राहुल कुमार, सुजीत कुमार आदि टीम में शामिल थे।
नीतिश के नेतृत्व में एकबार फिर बनेगा बिहार में सरकार : श्रवण कुमार
नवादा : जिले के इंटर विद्यालय रोह के खेल मैदान में शुक्रवार क़ो आयोजित गोविन्दपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ कमेटी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों के सम्मेलन को संबोधित करते मंत्री श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री के उपलब्धियो को गिनाते हुए कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में सरकार बनेगी। गोविन्दपुर विधानसभा चुनाव के कार्यकताओं के उत्साह को देखते हुए लगता है कि नवादा जिला का पांचों विधानसभा सीट पर एनडीए उमीदवारों की ही जीत होगी।
आगे उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार के बेटियों को साइकिल देकर सम्मान देने का काम किया। इसी का परिणाम है कि लड़कियों की साक्षरता दर बढ़ा है। दल के कार्यकर्ता परिचय के मोहताज नही है। इनके बुते ही पार्टी की जीत होती है। साथ ही कहा कि बिहार सरकार की हर योजनाओं का दूसरे राज्य नकल करते हैं। यहां के लोगों को नल का जल से बिहार शुद्ध पानी मिलने लगा है। खाशकर दलितों को इसका पहला लाभ दिया गया। उन्होंने जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने के लिए लोगों को आह्वान किया। तथा इसके लिए 19 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए आगे आने का आह्ववान किया।
नवादा विधायक कौशल यादव ने कहा की बूथ कमेटी को सशक्त कर फिर सत्ता हासिल करेंगे। इसके अलावा इन्होंने कहा कि अब जरूरत है कि हर बूथ पर पूरी तन्मयता से काम कर आगामी चुनाव में बढ़त दिलाना है। क्योकि कार्यकर्ता ही नेता को जीत का सेहरा पहनाते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेंद्र महतो व संचालन जिला पार्षद नारायण मोहन स्वामी ने किया।
जिला अध्यक्ष व विधान पार्षद सलमान रागिब मुन्ना ने कहा कि नीतीश कुमार आह्वान पर जो कार्यकता यहां पहुंचे हैं। वो ही बिहार के तकदीर लिखने का काम करेंगे। इसलिये कार्यकर्ता बूथ पर जाने के लिये तैयार रहना होगा। कर्यक्रम को मुकेश कुमार, विजय मेहता, शिवालक महतो, डुमरी पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष मो शकील, श्रवण कुशवाहा, शैलेन्द्र महतो, मुनसरी खातून, मुखिया अफरोज़ा खातून, चंद्रिका यादव, बासुदेव यादव आदि ने संबोधित किया ।
इसके पूर्व सभी आगत नेताओं को कार्यकर्ताओ ने फूलमाला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन दिनेश प्रसाद कुशवाहा ने किया।
पंचाने नदी का पानी आने से फसल को नुकसान
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के हंडिया पंचायत की हंडिया गांव में किसानों के खेत में अचानक पानी आ जाने से खेतों में लगा फसल डूब गया है। खेत में पानी भरने से धान का फसल और गेहूं का जोत डूबने से नुकसान हो रहा है।
गांव के किसान रंजीत सिंह ,कृष्ण देव सिंह उर्फ सुकन सिंह ,विजय ,सोनू ,संतोष ने बताया कि नदी में इलाके के नदी पर पुल निर्माण के बाद पानी आ जाने से बधार में 10 दिन से लगातार पइन के माध्यम से पानी आ रहा है।
अचानक पानी आने से खेत में लगे धान का फसल और धान कटने के बाद गेहूं बुवाई की गई खेत में पानी भर जाने किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है। बता दें इसके पूर्व सिरदला में भी जलाशय का पानी खेत में आने से फसल को नुकसान हो चुका है।