Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

4 फरवरी को सारण के प्रमुख समाचार

डाटा ऑपरेटरों की हड़ताल जारी, 6 को पटना मार्च

छपरा : सारण जिले में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउट सोर्सिंग डाटा ऑपरेटरों ने अपनी मांगों को लेकर 26वें दिन भी हड़ताल जारी रखी। उन्होंने आउट सोर्सिंग एजेंसी पर 41 करोड़ रूपये गबन करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि जिले में आउट सोर्सिंग डाटा ऑपरेटर 75 हैं जो 5 वषों से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडल अस्पताल, सदर अस्पताल, शहरी अस्पताल में कार्य कर रहे हैं। अब उन्हें काम से हटाया जा रहा है। आउटसोर्सिंग डाटा ऑपरेटरों के साथ अन्याय किया जा रहा है। ऑपरेटरों की हड़ताल से आयुष्मान भारत सहित अन्य स्वास्थ्य कार्य ठप हैं। उन्होंने बताया कि 6 फ़रवरी को राज्य स्तरीय आन्दोलन करेंगे। इसके तहत जिले के सभी आउट सोर्सिंग डाटा ऑपरेटर पटना जाऐंगे। अगर डाटा आपरेटरों की मांग पूरी नहीँ हुई तो प्रदर्शन और उग्र होगा। हड़ताल के सर्मथन में रविशंकर कुमार, राजीव कुमार, संतोष कुमार, बिपुल कुमार, दीपांशु जसवाल, नवीन कुमार, अमित कुमार, रोशन कुमार, अशोक कुमार, सूरज कुमार, पवन कुमार आदि हड़ताली ऑपरेटर मौजूद थे।

पांच दर्जन से अधिक वारंटियों की कुर्की—जब्ती

छपरा : लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सारण पुलिस कप्तान हरिकिशोर राय ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर 5 दर्जन से अधिक वारंटियों के घर की कुर्की जब्ती का आदेश दिया। वहीं आदेश के बाद संबंधित थानों ने इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाया। बताया जाता है कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान मिली हार के बाद भी वारंटियों ने सरेंडर नहीं किया। इसको लेकर इस तरह की कार्रवाई की गई। घर के सामान को जब्त करते हुए थाने में उनकी सूची जमा की गयी।

सोलंकी बीएड टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में व्याख्यानमाला का आयोजन

छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय की अनुभूत इकाई सोलंकी बीएड टीचर ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में शिक्षा शास्त्रीय उपगम एवं प्रयोग विषय पर एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह, महाविद्यालय के सचिव रामाकांत सिंह सोलंकी तथा व्याख्यानमाला के विशिष्ट वक्ता काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के डॉक्टर अजीत कुमार राय ने सामूहिक रुप से दीप जलाकर किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्रा सुप्रिया ने संस्कृत में स्वागत गान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ अजीत कुमार राय ने कहा कि शिक्षा का ज्ञान का स्रोत नहीं रहा। अब उनकी भूमिका ज्ञान अर्जन की प्रक्रिया में सहायक की है। ज्ञान के प्रति अवधारणा बदल गई है। ज्ञान का कोई ठोस रूप नहीं होता। यह परिवर्तनशील है। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह ने की जबकि मंच संचालन आशुतोष कुमार राणा ने किया। इस अवसर पर जय प्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित युवा संसद कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्रा नाज़नीन को प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने को लेकर इस आयोजन में उन्हें सम्मानित भी किया गया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर बृजकिशोर राय ने किया। वहीं इस अवसर पर प्रोफेसर आलोक कुमार बिन्नू, प्रोफेसर शशी कुमार श्रीवास्तव, प्रोफेसर अंजू कुमारी, डॉ देवेंद्र कुमार मिश्र, शंकर सिंह, मिथुन कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह ओम प्रकाश सिंह राज कुमार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र एवं शिक्षक मौजूद रहे।

कायस्थ महासम्मेलन को लेकर कार्यालय का शुभारंभ

छपरा : छपरा : सारण जिला कायस्थ महासम्मेलन को लेकर सलेमपुर मोहल्ला स्थित प्रोफेसर मृदुल शरण के आवास पर कार्यालय का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र श्रीवास्तव के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को स्थानीय ब्रजकिशोर किंडरगार्डन विद्यालय परिसर में कायस्थ महासम्मेलन का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। यह सम्मेलन कायस्थ समाज के आपसी एकता और चारित्रिक उत्थान के लिए किया जा रहा है। जबकि प्रोफेसर मृदुल शरण ने कहा कि सम्मेलन में जिले व जिले से बाहर के लोगों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं इस अवसर पर महासचिव जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि जिले के तथा जिले के बाहर के ख्याति प्राप्त चिकित्सक, न्यायधीश, प्रशासनिक पदाधिकारी जैसे प्रमुख व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मेलन को लेकर बैठक में विद्या भूषण श्रीवास्तव ब्रज किशोर सिन्हा कोषाध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव दिलीप श्रीवास्तव मनोज श्रीवास्तव राकेश सहाय मुकुंद मोहन राजू धर्मेंद्र कुमार राजन अशोक कुमार श्रीवास्तव सहित कायस्थ परिवार के गणमान्य उपस्थित रहे। जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुरभि सिन्हा ने किया।।

स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में हाथ—धुलाई कार्यक्रम आयोजित

सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश के आलोक में सारण जिला के सभी विद्यालयों में आंगनवाड़ी केंद्रों में स्वच्छता का मिसाल कायम करते हुए हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 7 लाख बच्चों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय औली रिवीलगंज में बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खाने से पहले और शौचालय से आने के बाद हाथ साबुन से धोने से कई गंभीर बीमारियों से हम बच सकते हैं। ऐसे कार्यों से समाज पर सकारात्मक असर पड़ेगा तथा हम लोग समाज सुधारक के रूप में समाज को दिशा दे सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को भी सम्मानित किया गया। जबकि इस अवसर पर विद्यालय समिति के सदस्य जीविका दीदी साहित्य बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जागरूकता रैली

सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर छपरा शहर में एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसको जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण के द्वारा हेलमेट नहीं पहनने वाले यात्रियों को गुलाब भेंट किया गया। रैली में सड़क सुरक्षा को लेकर राहगीरों के बीच टेंप्लेट बांटा गया जबकि इस अवसर पर यातायात थाना प्रभारी राजेश कुमार डीपीआरओ ज्ञानेश्वर प्रकाश एसबीआई पदाधिकारी ने हिस्सा लिया जबकि रैली में जिला गर्ल्स स्कूल मिश्री लाल साह आर्य कन्या उच्च विद्यालय मध्य विद्यालय आर्य समाज विद्यालय लोकमान्य विद्यालय सहित कई विद्यालय के बच्चों ने हिस्सा लिया जबकि परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि 4 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक के सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा।

छपरा में बंद का मिलाजुला असर

रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर लाठीचार्ज के विरोध में बिहार बंद का छपरा में भी मिला—जुला असर दिखा। शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए दुकानों को बंद करवाया। अंत में नगर थाना में जाकर अपनी गिरफ्तारी दी। इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सलीम परवेज, राजद विधायक जितेंद्र राय, राजद जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोक समता पार्टी अशोक सिंह कुशवाहा सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

अग्निपीड़ितों को विधायक मुहैया करायी मदद

विगत दिनों सारण के कटहरी बाग के समीप भुवेनश्वर पथ में विकास कुमार के घर में आगलगी की घटना हुई थी जिसमें पीड़ित परिवार को क्षति पहुंची थी। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने विधायक डॉ सी एन गुप्ता को थी।विधायक ने सदर सीओ को अविलंब पीड़ीत परिवार को सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया था।इस दौरान 9700 रू० की सरकारी सहायता चेक के माध्यम से सदर सीओ ने पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराई थी।इस दौरान आज पीड़ित परिवार से विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने मिलकर ठंड से बचाव के लिए कंबल उन्हें दिया और उन्हें सांत्वना प्रदान किया।विधायक ने बताया कि मैं सदैव अपने क्षेत्र की आमजनता के लिए खड़ा हूं।

राष्ट्रपति के समक्ष हुनर दिखायेंगे छपरा के कलाकार

छपरा : भोजपुरी के शेक्सपियर व लोक गायक भिखारी ठाकुर से लेकर दशरथ मांझी सहित अन्य थीम पर नाटक करने वाले दर्जनभर कलाकारों को जिलाधिकारी ने माला पहनाकर दिल्ली रवाना किया। बताया जाता है कि यह टीम समाज सुधारक नाटक भिखारी के नाच जैसे थीम पर आगामी 6 और 7 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में अपना प्रस्तुति देगी। वहीं टीम रवाना करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कलाकार जब प्रस्तुति देकर लौट आएंगे तब छपरा में फिर नाटक का मंचन होगा तथा इन लोगों को सम्मानित किया जाएगा।