मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को ले डीएम ने रद्द किया सभी का अवकाश
नवादा : जिला पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा जिले के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी (तकनीकी सहित), प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों (पर्यवेक्षकीय पदाधिकारियों/तकनीकी सहित) का अवकाश रद्द करते हुए आदेश किया गया है कि माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के जल-जीवन-हरियाली यात्रा के अवसर पर नवादा जिले में माह दिसंबर 2019 में संभावित परिभ्रमण के दौरान सभी पदाधिकारियों का मुख्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य है।
मुख्यमंत्री के नवादा परिभ्रमण के दौरान जिले में जल-जीवन-हरियाली से संबंधित चल रहे कार्यों का भ्रमण/स्थल निरीक्षण, सरकारी योजनाओं के स्थलों का भ्रमण किया जायेगा। उक्त भ्रमण के अवसर पर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। नवादा परिभ्रमण के दौरान माननीय मुख्यमंत्री बिहार द्वारा जिले की विकासात्मक योजनाओं का भी शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जायेगा। साथ ही नवादा जिले के प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) निर्वाचन 2019 का कार्यक्रम चार चरणों में निर्धारित है। नवादा जिले में प्रथम चरण का मतदान 09 दिसम्बर 2019 को है।
उक्त अवसर पर बड़े पैमाने पर दण्डाधिकारी के रूप में प्रशासनिक, विभागीय, तकनीकी एवं पर्यवेक्षकीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति विधि-व्यवस्था कर्त्तव्य संधारण हेतु आवश्यक होगी।
माननीय मुख्यमंत्री बिहार के भ्रमण के अवसर पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा विभागीय कार्यां की समीक्षा एवं स्थल निरीक्षण किया जायेगा। जिसमें संबंधित पदाधिकारियों का मुख्यालय में उपस्थित रहना अत्यावश्यक है।
मारपीट में ज़ख्मी युवक की मौत
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पेश गांव में स्व0 किशुन चौधरी के पुत्र जवाहर चौधरी (55 वर्ष) के साथ हुई मारपीट में जख्मी हो गया था, जख्मी अवस्था में इलाज के क्रम में मंगलवार की रात में पीएमसीएम में मौत हो गयी।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों मे मातम छा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुची है। संवाद प्रेषण तक मृतक का शव गांव नहीं पहुंचा है, जिसका इंतजार पुलिस व उसके परिजन कर रहे है। बताया जाता है कि मृतक जवाहर चौधरी के साथ 30 नवंबर को मारपीट किया गया था, इस घटना का अंजाम उसके गोतिया पिंटू चौधरी समेत अन्य उसके परिजनों ने दिया था।
घटना के पीछे खेत में पाइप बिछाने के चलते विवाद बताया जा रहा है। इसी बीच देखते देखते विवाद बढ़ते चला गया और लाठी डंडे से मारपीट शुरू हो गया। जिससे वह जख्मी हो गया।
जख्मी अवस्था में इलाज के लिए नारदीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिल कराया गया। वहां कार्यरत चिकित्सक ने इलाज के उपरांत बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। उसके बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की रात में मौत हो गयी।
इस बावत मृतक की पत्नी चौसी देवी ने सात लोगों के विरूद्ध 30 नवम्बर को मामला दर्ज किया था। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने पिंटू चौधरी,सिंन्टू चौधरी,दुलवा देवी,राजेश चौधरी,नीलम देवी,काजल देवी, मंजिता देवी को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव ने बताया 2 दिसम्बर को मामला कांड संख्या 299/2019 दर्ज किया गया है।
दिल का दौरा पड़ने से अग्निशामक कर्मी की मौत
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के नंदपुर निवासी स्व0 कैलाश भगत का पुत्र विरजू भगत (56 वर्ष) की मौत मंगलवार की रात में दिल की दौरा पड़ने से हो गया।
मृतक अग्निशामक विभाग गया में जमादार के पद पर कार्यरत थे। उनका निधन पंडपा गांव स्थित आवास पर हुआ। वे इसी गांव में फिलहाल अपना निजी आवास बनाकर सपरिवार रह रहे थे।
निधन की खबर मिलते ही परिजनों व शुभचितंको में मातम छा गया। परिजनों ने बताया 2 दिसम्बर को विभाग से छूटी लेकर घर आये थे। मंगलवार की रात में खाना खाने के बाद उन्हें पेट व सीने मे दर्द शुरू हो गया।आनन फानन में उन्हे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे दाखिल कराया गया। वहां कार्यरत चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।बुधवार की सुबह में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया।
किसान सलाहकार के राशि वसूलते वीडियो वायरल, प्राथमिकी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पखड में नाजायज ढंग से किसानों से सुखाड़ फॉर्म जमा करने के एवं में नाजायज राशि वसूलना किसान सलाहकार को मंहगा पड़ गया। नाजायज राशि वसूलते वीडियो वायरल मामले को तूल पकड़ता देख के अधिकारी द्वारा कौआकोल थाना में कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है। जिसके बाद कौआकोल थाना में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत कौआकोल के किसान सलाहकार सचिन कुमार एवं पहाड़पुर के किसान सलाहकार रंजय कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
बता दें कि 1 दिसंबर को कौआकोल प्रखण्ड मुख्यालय अवस्थित ई किसान भवन में कार्य कर रहे किसान सलाहकार सचिन कुमार एवं रंजय कुमार द्वारा किसानों से सुखाड़ फॉर्म भरने के एवज में 200 रुपये की वसूली की जा रही थी। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
जिसके बाद जिला कृषि पदाधिकारी के मौखिक आदेश एवं कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा के निर्देश पर कौआकोल थाना में प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी राजेश झा ने मंगलवार को दो किसान सलाहकार पर कार्रवाई करने के लिए थानाध्यक्ष को पत्राचार किया।
थानाध्यक्ष द्वारा दोनों किसान सलाहकार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया गया है।
दुकान से हजारों रुपये मूल्य के सामानों की चोरी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के बरौन गांव में मंगलवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने एक दुकान में सेंधमारी कर लगभग हजारों रुपये मूल्य की सामाग्री की चोरी कर ली। इस संबंध में बरौन गांव निवासी संजीत कुमार ने थाना में लिखित आवेदन देकर सामग्री बरामदगी की गुहार लगाई है।
थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में पीड़ित का कहना है कि उनके दुकान से अज्ञात चोरों ने लगभग 1 दर्जन से अधिक मोबाइल,मॉनिटर समेत लगभग 25 हजार से अधिक मूल्य की सामग्री चोरी कर ली। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
शराब पीकर हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस ने थाना क्षेत्र के बड़राजी बाजार में शराब पीकर हल्ला करने के आरोप में पाली निवासी सुनील चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पाली निवासी सुनील चौधरी मंगलवार की देर शाम शराब पीकर बड़राजी बाजार में हंगामा कर रहा था, जिसे गश्ती पर रहे पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांचोपरांत शराब पीने की पुष्टि होने के बाद आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया गया।
ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़ जेवरातों की चोरी
नवादा : जिले के अकबरपुर बाजार स्थित कसबा पचरुखी में सोना-चांदी दुकान का शटर तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपए के सोने, चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली। घटना के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। सूचना के आलोक में पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है।
बताया जाता है कि बाढ़ बाजार के रहने वाला राकेश कुमार वर्मा पिता अरुण वर्मा अकबरपुर के पचरुखी में किराए के मकान में रहकर किराए पर दुकान लेकर सोने-चांदी का दुकान चलाता था। दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने 2 लाख पचास हज़ार रुपए के गहने की चोरी कर ली। आए दिन प्रायः इस तरह की घटना अकबरपुर बाजार में घटती रह रही है। बीते 10 दिनों के अंदर यह पचरुखी में चोरी की यह दूसरी घटना है। बता दें इसके पूर्व भी अकबरपुर बाजार के सोना-चादी दुकान में ठंड के मौसम में चोरी की घटनाएं होती रही है।
चोरी की दो बाईक बरामद
नवादा : नगर पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से लावारिस में दो बाईक बरामद किया है। समझा जाता है कि दोनों बाईक चोरी की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अबतक बाईक का कोई दावेदार सामने नहीं आया है।
बताया जाता है कि गश्त पर रही पुलिस को नगर के स्टेशन रोड में होटल राज श्री के बाहर खङी हीरो स्पलेंडर बाईक पर पङी। उसके दावेदार की खोज के बाद किसी के सामने नहीं आने पर बाईक को जब्त कर लिया गया।
इसी प्रकार स्टेशन परिसर में लगे बगैर नम्बर के अपाचे बाईक को किसी दावेदार के सामने नहीं आने पर जब्त किया गया। सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा ने बताया कि दोनों बरामद बाईक की जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही बाईक बरामदगी की सूचना सभी थानों को दी गई है।
डीएफओ ने सिरदला के जंगलों का किया निरीक्षण
नवादा : मंगलवार को डीएफओ नवादा अवधेश कुमार झा ने सिरदला वन पाल राजकुमार पासवान के साथ क्षेत्र के रामराय चक जंगल का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्मित चेक डैम एवम जंगल की परती जमीन का भी मुआयना किया।
घघट में लगाये पौधारोपण कार्य का भी निरीक्षण किया। घघट पंचायत के राजौन्ध जंगल में निर्मित नए पौधशाला नर्सरी का भी जायजा लिया।
मौके पर वन रक्षी मुकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। रमराय चक, बलुआतरी, ओर कोसमहा जंगल के कुछ ज़मीन पर किये गये अतिक्रमण को अबिलम्ब खाली कराने का निर्देश भी दिया गया है।
नप ने पौधारोपण कर चलाया जागरूकता अभियान
नवादा : नगर परिषद द्वारा जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत दर्जनों पेड़ लगाकर जागरूकता अभियान चलाया गया। वही राहुल वर्मा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले जिला नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार ए ट्री रिबोर्न फिल्म की शूटिंग पूरी की गई।
मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन, नगर परिषद के चेयरमैन पुष्पा कुमारी, उप चेयरमैन जलील अहमद, वार्ड पार्षद कृष्ण मुरारी, महावीर प्रसाद सहित दर्जनों वार्ड पार्षद एवं नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा पेड़ लगाकर जलजीवन हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम किया गया।
इस फिल्म को छपरा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महात्सव के लिए भी चयनित किया गया है जिसे 4 दिसंबर को प्रर्दिशित किया जाएगा। ए ट्री रिबॉर्न फिल्म के निर्देक राहुल वर्मा हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार राहुल वर्मा और छत्तीसगढ़ की मशहूर अभिनेत्री अंजना दास व अन्य कलाकार में राजकमल डॉक्टर काजुरी दास िवम सिंह कृष्णा रंजन सिन्हा साहब, वर्मा रोन आदि हैं। कॉन्सेप्ट देवेंद्र सुमन फिल्म के लेखक रचि शर्मा की पटकथा राजेश मंझवेकर का है। कैमरामैन इकबाल आर्यन हैं।
फिल्म का निर्माण नगर परिषद के द्वारा कराया गया, है जिसमें दिखाया गया है कि जीवन में एक पेड़ का क्या महत्व है। इस प्रकार पेड़ों की अंधाधुंध कटाई किया जा रहा है उसके क्या दुष्परिणाम हैं। आने वाला भविष्य खतरे में है।
ज्ञात हो कि राहुल वर्मा द्वारा लगातार कई सामाजिक फिल्मों का निर्माण किया गया है इसमें उनके फिल्म नामी गिरामी फिल्मों के बीच में बनी फिल्म होना बड़े गर्व की बात है।
मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
नवादा : समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में पैक्स निर्वाचन 2019, जल-जीवन हरियाली, नल-जल, पक्की नली गली से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि पैक्स निर्वाचन 2019 के सफल आयोजन हेतु प्राधिकार के निर्देशानुसार पुरी पारर्दाशिता एवं शांतिपूर्ण महौल में कार्य करने का निर्देश दिया गया। उन्होने सभी प्रखंड पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पैक्स निर्वाचन हेतु मतदान एवं मतगणना की पुरी तैयारी ससमय कर लें। उन्होनें कहा कि मतगणना कार्य में 14 टेबल बनाये जाएगें।
जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इसी माह दिसम्बर में माननीय मुख्य मंत्री श्री नीतीश कुमार का आगमन लगभग तय है।
माननीय के यात्रा में कोई कमी-कसर न रह जाय इसकी पूर्व तैयारी करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। इस यात्रा में मुख्य रूप से जल-जीवन हरियाली योजना अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की प्रगति और तेज करने को कही।
उन्होनें पोखर निर्माण, सोकता निर्माण, चेक-डैम निर्माण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण के कार्यों को लक्ष्य के अनुरूप पुरा करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि राज्य स्तर पर चलाये जा रहे सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार करें। उन्होनें कहा कि 19 जनवरी 2019 को मानव श्रृंखला निर्माण किया जाना है।
यह मानव श्रृंखला मुख्य रूप से जल-जीवन हरियाली, दहेज प्रथा, बाल विवाह आदि विषयों से संबंधित रहेगा। इसके सफल आयोजन करने के लिए मानव श्रृंखला निर्माण के लिए रूटों की जानकारी, संख्या आदि विषयों पर अभी से ही तैयारी शुरू कर दें।
उन्होने कहा कि पृथ्वी दिवस को ही 2.5 करोड़ सघन वृक्षारोपन का कार्यक्रम निर्धारित है जिसके तहत नवादा जिले में ही लगभग 12 लाख वृक्षारोपन के लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाना है। इसके लिए स्थलों का चयन, मैन पावर आदि की पूर्व मे ही माइक्रोप्लान के अनुसार तैयारी कर ली जाय। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना, बास क्रय, वृद्ध जन पेंशन योजना, सुखाड़ संबंधि आवेदनो का निष्पादन जैसे मुद्दों को शीघ्रता से पूर्ण करें।
उन्होने कहा कि 32 सरकार भवण का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सीएम डेस्क बोर्ड पर लंबित आवेदनो का शिघ्रता शीघ्र निष्पादन करें। उन्होनें सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि जिस वार्ड में नली गली योजना नहीं लिए गए हैं उस वार्ड को प्राथमिकता के आधार पर नली गली योजना से आछादित करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश, पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, डीपीआरओ गुप्तेशवर कुमार, डीसीएलआर रजौली विमल सिंह, डीसीओ शहनवाज, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।
सीएस के स्टोनो की हदयगति रूकने से मौत
नवादा : जिले के सिविल सर्जन कार्यालय के स्टोनो ब्रजनन्दन प्रसाद की हदयगति रूकने से मौत हो गयी। वैसे वे अवकाश ग्रहण कर चुके थे लेकिन फिलहाल संविदा पर कार्यरत थे।
बताया जाता है कि सुबह अपने निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचे तथा काम में जुट गए। अचानक कुर्सी पर लुढ़क गए। जबतक इलाज आरंभ किया जाता उनकी मौत हो चुकी थी।
उनकी मौत की खबर मिलते ही कार्यालय में सन्नाटा छा गया। सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रसाद,सदर अस्पताल अधीक्षक डा विमल प्रसाद आदि ने शव पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।