Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
दरभंगा बिहार अपडेट

4 दिसंबर : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

एबीवीपी ने की डॉ प्रियंका रेड्डी के हत्यारों को फांसी देने की मांग

दरभंगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा हैदराबाद में हुए डॉ प्रियंका रेड्डी के निर्मम हत्या व सामुहिक बलात्कार के विरोध में आज बुधवार को दोषियों को फाँसी की मांग की।

यह विरोध श्रृंखला पूजा झा के नेतृत्व में एमआरएम. महाविद्यालय के मुख्य द्वार से आयकर चौराहा व आयकर चैराहा से विश्वविद्यालय चौरंगी तक निकाला गया।

इस अवसर पर निर्वाचित एमआरएम. छात्र संघ अध्यक्ष पूजा कुमारी ने कहा कि जिस देश मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लाल किला के प्राचीर से दिया जाता हो, उस देश मे ऐसा कोई दिन नही घटता जब देश मे कोई लड़की की बलात्कार व हत्या न होता हो, गूंगी व लंगड़ी व्यवस्था हमारे देश में हो रही है, आखिर बलात्कार की घटना स्वीकार करने के उपरांत भी फांसी की सजा क्यो नही दिया जा रहा है।

हमारे देश की संस्कृति नारायणी का रहा है और हमारे इतिहास ने बताया कि हमारे देश मे नारी रक्षा के लिए रामायण से महाभारत तक हुआ लेकिन आज के इस दौर में ठीक हम उलट देख रहे हैं, दुनिया के कई देश मे रेप की वारदात पर सीधा फाँसी की सजा है लेकिन हमारे देश मे रेप पीड़ितों से भी दामाद की तरह वर्ताव होता है जो निन्दनीय है।

वहीं इस अवसर पर महासचिव ब्यूटी ने कहा कि आये दिन यह घटना प्रतीत करती है कि बेटी न तो गर्भ में महफूज है न घर मे न घर के बाहर हम उस देश मे रह रहे है जहाँ नारी की पूजा होती थी आज नारी की बलात्कार यह तो सनातनी सभ्यता नहीं है, जिस देश में अखबार को निचोड़ा जाए तो रेप व सामुहिक बलात्कर के खून से अखबार रँगा रहता है,  उन्होंने प्रधानमंत्री,गृहमंत्री से दोषियों को फांसी देने की की मांग की।

इस बिरोध प्रदर्शन में पूजा कुमारी, अन्नू कुमारी, अमृता कुमारी ,प्रीति कुमारी, शीतल कुमारी, अभिलाषा कुमारी, अंजलि कुमारी, पिंकी कुमारी, के साथ दर्जनों अन्य छात्रा उपस्थित थे।

अनियमित्ता का आरोप लगा एबीवीपी ने की शपथ ग्रहण रोकने की मांग

दरभंगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मारवाड़ी महाविद्यालय व कुँवर सिंह महाविद्यालय दरभंगा के प्राचार्य के इशारे पर चुनाव में अनियमितता फैलाया गया इसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष छात्र कल्याण से वार्ता किया और मांग किया गया कि कल के शपथ ग्रहण को रोका जाए।

इस अवसर पर वार्ता में विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुआ और बताया गया कि कुँवर सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रहमतुल्लाह के नेतृत्व में एनएसएस के कॉर्डिनेटर व जदयू शिक्षक प्रकोष्ठ के नेता प्रो. अशोक सिंह के द्वारा स्थानीय जदयू कार्यकर्ताओं के बल पर पूरे चुनाव को अपने हिसाब से मैनेज किया गया और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए काउंटिंग के दिन भी जदयू नेता प्रो. अशोक सिंह महाविद्यालय परिसर में सत्ता का खौफ छात्रों को दिखा रहे थे व प्रत्याशी को कह रहे थे जो वोट रद्द करवा रहे रद्द मानो और हल्ला नहीं करो नहीं तो चुनाव के बाद उसे कॉलेज से बर्खास्त करवा देंगे।

इसी नीति के तहत दर्जनों वैलिड मतो को रिजेक्ट करवाकर बार बार रिकॉउंटिंग करवाकर जदयू समर्थित प्रत्याशी को जिताया गया। इसी मुद्दे को लेकर प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष छात्र कल्याण से वार्ता किया क्योंकि आनन-फानन में 4 दिसंबर को शपथ ग्रहण रखा गया है, इस शपथ ग्रहण को रोकने की मांग आभाविप द्वारा किया गया है।

साथ ही मारवाड़ी महाविद्यालय में प्राचार्य श्याम चंद्र गुप्त  द्वारा जनाधिकार पार्टी के पक्ष में पूरे मतदान प्रक्रिया को ऑपरेट किया गया साथ ही काउंटिंग एजेंट को काउंटिंग प्रक्रिया से दूर रखा गया, यह अपने आप मे लोकतंत्र का हत्या है , ऐसे प्राचार्य पर करवाई तय किया जाए तथा दुबारा काउंटिंग की आदेश दोनो महाविद्यालय में दिया जाए और विश्वविद्यालय के शक्षम पदाधिकारी के समक्ष यह काउंटिंग हो इसकी मांग किया गया।

इस प्रतिनिधि मंडल में पूर्व छात्र संघ महासचिव उत्सव पराशर , पिंटू भंडारी, सुमित सिंह, मणिकांत ठाकुर, सूरज मिश्रा, आशुतोष गौरव शामिल थे।

14 दिसंबर को होगी सीएम कॉलेज में स्नातक प्रथम खंड मध्यावधि परीक्षा

दरभंगा : सीएम कॉलेज में स्नातक प्रथम खण्ड,सत्र 2019-20 की मध्यावधि परीक्षा 14 दिसंबर को महाविद्यालय में होगी। परीक्षा में अनुपस्थित छात्र-छात्राओं का विश्वविद्यालय परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जाएगा।

इस आशय का निर्णय आज प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में विभागाध्यक्षों की बैठक में लिया गया। बैठक में प्रो विश्वनाथ झा, प्रो इंदिरा झा, डॉ अवनि रंजन सिंह,प्रो नथुनी यादव, प्रो डी पी गुप्ता,डा आर एन चौरसिया,प्रो गिरीश कुमार,प्रो राजानंद झा,डॉ जफर आलम,प्रो रागिनी रंजन,डॉ प्रीति त्रिपाठी,डॉ अनुपम कुमार सिंह तथा डॉ शशांक शुक्ला ने भाग लिया।

स्नातक वाणिज्य की परीक्षा पूर्वाह्न 9:00 से 10:30 के बीच तथा सामाजिक विज्ञान एवं कला की परीक्षा 11:30 से 1:00 के बीच होगी।परीक्षा के दोनों पालियों में प्रतिष्ठा के प्रथम एवं द्वितीय पत्रों में बहुविकल्पीय 25-25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।

प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद ने कहा की वस्तुनिष्ठ परीक्षा लेने का उद्देश्य छात्रों को वर्तमान प्रतियोगिताओं के  अनुरूप तैयार करना है,ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं सुगमता से प्रतियोगिता परीक्षा पास कर नौकरियों में जा सके।उन्होंने बताया कि इस तरह की परीक्षाएं आगे अन्य कक्षाओं के लिए भी आयोजित की जाएंगी।

माइक्रो प्रोसेसिंग ऑफ इनऑर्गेनिक मैटेरियल्स पर सेमिनार

दरभंगा : कोई भी विश्वविद्यालय अपने शोध कार्य के जरिए ज्ञान का सृजन करने के लिए जाना जाता है। इस विश्वविद्यालय में प्रति वर्ष हजार पीएचडी छात्र काम करते हैं। शिक्षकों को इस दिशा में शोधार्थियों को संलग्न कर इस तरह की गतिविधियों का आयोजन करना चाहिए। विगत वर्षों में कई नये शिक्षकों की नियुक्ति हुई है जिनके कंधों पर इस प्रकार के ब्याख्यायन का आयोजन अनुसंधान में सहायक होगा। उक्त बातें आज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र विभाग में “माइक्रो प्रोसेसिंग ऑफ इनऑर्गेनिक मैटेरियल्स” विषय पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर एस के सिंह ने कही।

उन्होंने कम समय में इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए रसायन विभाग के अध्यक्ष सहित विभाग के शिक्षकों को धन्यवाद दिया। पंजाब टेकनिकल यूनिवर्सिटी पटियाला के रिसर्च एवं डेवलपमेंट के संकायाध्यक्ष प्रो अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने कहा कि दुनिया में 75 प्रतिशत आर्थिक विकास प्रौद्योगिकी के कारणों से हो रहा है तथा 25 प्रतिशत  प्रबंधन के कारण।

विज्ञान तुरत परिणाम भले ही न दे परन्तु देर सबेर परिणाम मिल जाता है। उन्होंने सिरामिक एवं एपेटाइट के माइक्रोवेव प्रोसेसिंग की चर्चा करते हुए कहा कि यह एक सस्ती, ग्रीन, एवं तीव्र प्रक्रिया है। इसमें उर्जा की खपट भी कम होती है।

कार्यशाला को कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रोफेसर शीला ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के आरंभ में अध्यक्ष रसायन शास्त्र विभाग प्रो कुमुद कुमार झा ने आगत अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया ।तकनीकी सत्र की अध्यक्षता अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो रतन कुमार चौधरी ने की उन्होंने प्रो अनिरुद्ध प्रताप सिंह के उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि इनके कई प्रोडक्ट पेटेंट हो चुके हैं और इन्होंने विदेश में भी कई शोध कार्य कर शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं।

कार्यक्रम में पूर्व संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो एस झा,  जंतु शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो बीएस झा, गणित विभागाध्यक्ष प्रो एन के अग्रवाल, भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो एन एन चौधरी, सी एम साइंस कॉलेज के डॉक्टर अशोक कुमार झा, एम एल एस एम कॉलेज के प्रो प्रेम मोहन मिश्रा, एमआर एम कॉलेज के डॉक्टर विवेकानंद झा, डॉ निशा सक्सेना, मारवाड़ी कॉलेज के डॉ सोनू रामशंकर एवं मिल्लत कॉलेज के सियाराम प्रसाद, एमके कालेज के डॉ विश्वदीपक त्रिपाठी एवं कई शिक्षक छात्र छात्रायें उपस्थित थे। रसायन शास्त्र विभाग के डॉक्टर सीमांत श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

मुरारी ठाकुर