4 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

कोरोना से युवक की मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पैजुना गांव में युवक की मौत कोरोना से हो गयी । मृतक 40 वर्षीय श्रवण प्रसाद गांव में किराना दुकान चलाता था। मृतक पांच भाई है। पूरे परिवार की कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है।

बताया जाता है कि पूर्व में किये गये जांच में कोरोना पाॅजिटीव पाये जाने के बाद प्रशासन ने पीएमसीएच ले जाने का प्रयास किया था लेकिन परिजनों ने जाने नहीं दिया । इस क्रम में उसकी हालत लगातार बिगङती गयी तथा अंतत: उसकी मौत हो गयी ।

swatva

मौत की सूचना के बाद प्रशासन की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार किया गया । इसके साथ ही मृतक के घर के पास के 125 लोगों की एंटीजन कीट के माध्यम से जांच की गयी। इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता देवनन्दन प्रसाद कुशवाहा ने जिला प्रशासन से पूरे गांव के लोगों की कोरोना जांच की मांग की है ।

विद्युत स्पर्शाघात से महिला की मौत

नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के अनयपर गांव में मंगलवार को ग्रामीण अलखदेव चौहान की पत्नी निर्मला देवी (55) की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी। मृतका के स्वजनों ने बताया कि वह पंखा चालू करने के दौरान कटे हुए बिजली तार के संपर्क में आने से करेंट लगकर जख्मी हो गई थी । आनन फानन में उसे इलाज हेतु पीएचसी बौरी में भर्ती कराया गया । जहां मौजूद चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया ।

घटना के बाद से परिवारजनों में मातम छा गया । मुखिया प्रतिनिधि गोरेलाल चौहान ने मृतका के परिजनों से मिलकर कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हज़ार रुपये प्रदान किया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया ।

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष को पितृशोक

नवादा : भाजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय कुमार भोला के पिता श्रीचंद साव की मृत्यु मंगलवार की सुबह उनके आवास अकबरपुर आजाद मुहल्ला में हो गई। वे 100 बर्ष के थे। वे एक सामाजिक व्यक्ति थे। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।

उनकी मृत्यु के उपरांत बाजार स्थित संगत परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया। मौके पर पूर्व मुखिया नरेश कुमार मालाकार, पूर्व सरपंच मनोज शर्मा, पप्पु साव, वार्ड सदस्य मृत्युंजय कुमार, बजरंगी वर्णवाल, गोलू साव, माहो साव, अमित साव, धीरज कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

अनियमित बिजली आपूर्ति से बेहाल लोगो ने घंटो किया हंगामा

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण बेतहासा गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लाॅकडाउन लगाया गया है। इसमें लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है। लेकिन लगातार बिजली की अघोषित कटौती से लोगों का घरों में बने रहना मुश्किल हो रहा है।

प्रखड क्षेत्र का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पार कर रहा है। पिछले कई माह से लगातार विद्युत की आपूर्ति में कटौती किए जाने के कारण स्थानीय लोगों में प्रशासन और बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है। सिरदला बाजार व्यवसाई संघ के अध्यक्ष सह बुद्धिजीवी बिनोद प्रसाद ने कहा कि महामारी को रोकने के लिए लॉक डाउन लगाया जाना स्वागत पूर्ण है। लेकिन इस अवधि में बिजली की कटौती से लोगों की परेशानियां दुगनी हो गई है। प्रशासन और बिजली विभाग के आला अधिकारी के द्वारा बिजली आपूर्ति के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए।

वही प्रखंड के शेरपुर ,लौन्द,नवाब गंज,सिरदला बरदाहा,धिरौन्ध, राजौंध, मुरली,बांधी,बडहीबीघा सहित प्रखंड क्षेत्र से दर्जनों गांव के लोगों ने बिजली कटौती पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की 24 घंटे में चार दस से बारह घंटे ही बिजली मिलता है। सिरदला निवासी समाज सेवी व सिरदला बाजार समिति के उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार गुप्ता ने कहा कि लाॅकडाउन में घरों में बने रहने का आदेश है। लेकिन बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण जल संकट वाले क्षेत्र के लोगों को घरों से बाहर निकले की मजबूरी बनी हुई है। ऐसे में बिजली की आपूर्ति कम से कम बीस घंटा होना ही चाहिए। साथ ही पिछले कई दिनों से बारिश नही होने से किसानों को खेती कार्य में काफी दिकत का सामना करना पड़ रहा है।

कोरोना से मरे आश्रित को दी आर्थिक सहायता

नवादा : नगर के डोभरा पर मुहल्ले के समाजसेवी भोला चौधरी की मौत कोरोना से होने के बाद परिवार के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी थी। नवादा विधानसभा के भावी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा ने नवादा डोभरा पर निवासी भोला चौधरी के पीड़ित परिवार को 51 हजार रुपये नगद राशि प्रदान की।

इसके साथ ही पीड़ित परिवार को रोजगार हेतु एक दुकान खोलवाकर जीवन यापन करने हेतु हर संभव आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया ताकि रोजगार का स्थायी समाधान हो सके। बता दें नवादा डोभरा निवासी भोला चौधरी की कोरोना के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी ।

जमीन हड़पने की पुलिस से शिकायत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के लौंद डीह गांव में महादलित विशुंदेव चौधरी की पत्नी मंजू देवी ने एक सप्ताह पूर्व सिरदला थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही दबंग प्रवृति के लोगो द्वारा जमीन हड़पने की शिकायत की थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद पुनः मंगलवार को थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के दरबार में पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी है। बताया जाता है कि पीड़ित के दादा ससुर ने एक डी . जमीन गोपाल प्रसाद कुशवाहा को बेचा था। जिसमें वह घर बना चुका है। शेष जमीन में घेरा बन्दी करने व रास्ता बन्द कर दिया है।

इस दौरान पूर्व में मारपीट कर पड़ताङित करने के आरोप में गोपाल प्रसाद, मानो माहतों, गुड्डू कुमार, एवम् गोरका माहतो के विरूद्ध एफ आई दर्ज होने के बाद भी अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जबकि आरोपी खुलेआम केश उठाने के लिए लगातार दबाव बना रहा है। भयभीत परिजन आए दिन सिरदला थाना का चक्कर लगाने को मजबुर है।

फसल सिंचाई को ले मारपीट में महिला समेत तीन घायल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के बेरी बैजनाथपुर गांव में मंगलवार को धान फसल सिंचाई को मारपीट की घटना में महिला समेत तीन जख्मी हो गए । जख्मी को ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है ।

शैलेन्द्र मिस्त्री, सुनीता देवी,रौशन कुमार मिस्त्री, सुनील मिस्त्री,राहुल कुमार मिस्त्री को का आरोप है कि सुरेश यादव, रोहित यादव, रवि कुमार, राजू कुमार, प्रवेश यादव, समेत दर्जनों लोगों ने मिलकर घटना का अंजाम दिया है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

तालाब में डुबाने से युवक की मौत

नवादा : जिले के सीतामढी थाना क्षेत्र के लालू नगर निवासी योगेन्द्र मांझी का 20 वर्षिय पुत्र खुॅटी मांझी की मौत सोमवार की शाम तालाब में डुबने से हो गयी ।  बताया जाता है कि मृतक स्नान करने तालाब गया था । कीचड़ में पैर फॅसने से वह तालाब में डुब गया । दम घुटने से उसकी मौत हो गयी । जब वह देर रात्री तक घर वापस नहीं लौटा तो स्वजन उसे खोजने निकले । उसके विभिन्न ठिकानों पर पता लगाने पर कहीं उसका पता नहीं चल सका , जब स्वजन तालाब की ओर गये तो उसका शव पानी में तैरता नजर आया । स्वजन शव को पानी से निकाल घर लाया । घटना की सूचना मिलते ही पंचायत की मुखिया कन्हैया कुमार बादल ने मंगलवार की सुबह उसके घर पहुंच मृतक के स्वजन को ढाढस बॅधाया एवं अंतिम संस्कार के लिए 3500 रू0 दिया ।

खेत में पशु चरने के झगड़े में भाई को उतारा मौत के घाट, गर्भवती महिला समेत कई घायल

नवादा : जिले के सीतामढ़ी थानाक्षेत्र के मिल्की गांव में मामूली विवाद को लेकर दो भाईयों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक भाई की मौत हो गई। जबकि गर्भवती महिला समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। चार थाने की पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटी है। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने मृतक के शव को उठाने नहीं दिया। ग्रामीण वरीय पदाधिकारी को बुलाकर उचित मुआवजे और कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।

खेत में गाय घुसने को लेकर विवाद बताया जाता है कि मिल्की बेलदारी गांव निवासी छोटेलाल के धान के खेत में उनके सहोदर भाई विष्णुदेव चौहान की गाय घुस गई और फसल को नष्ट कर दिया। जिसको लेकर छोटेलाल अपने भाई से शिकायत करने पहुंचे और कहा कि भाई आपका जानवर खेत चर गया। जिस पर उसके भाई विष्णुदेव चौहान आग बबूला हो गए और मारपीट पर उतारू हो गए।

मौके पर ही हुई भाई की मौत:

देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया और विष्णुदेव चौहान ने सहयोगियों को बुलाकर अपने भाई को बुरी तरह लाठी-डंडा और ईंट पत्थर से पिटवा दिया। जिससे छोटेलाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर सुनकर जब मृतक के परिजन आए तो विष्णुदेव चौहान ने उनलोगों के साथ भी जमकर मारपीट की।

घायलों को किया गया नवादा रेफर :

मारपीट में 19 वर्षीय गर्भवती महिला खुशबू कुमारी समेत इंद्रजीत चौहान 27 वर्ष , उत्तम चौहान 25 वर्ष, रामानंद चौहान 26 वर्ष , अमूल चौहान 27वर्ष समेत एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया है।
तनावपूर्ण बनी हुई है स्थिति

बहरहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी है। मेसकौर, हिसुआ, नरहट और सीतामढ़ी चार थाने की पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर कैंप कर रही है। शव को ग्रामीण उठाने नहीं दे रहे हैं। सभी हमलावर मौके से फरार हैं। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है ।

पीडीएस बिक्रेता व ईंट भट्ठा मालिक से रंगदारी मांगने वाले तीन गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र में मोबाइल फोन पर रंगदारी की मांग कर दहशत फैलाने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मामले का सफल खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अंतरजिला समेत तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है।

बीस लाख रंगदारी की मांग:

पकरीबरावां के एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि 2 जुलाई 2020 को कौआकोल थाना क्षेत्र के रानीबाजार गांव निवासी, सुदर्शन ट्रेडर्स के प्रोपराइटर और मड़पो गांव के जनवितरण दुकानदार कपिलदेव प्रसाद ने कौआकोल थाना में लिखित आवेदन देकर सूचना दी। उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति फोन कर लगभग दस दिनों से बीस लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रहे थे।

पुलिस टीम का गठन :

आवेदन मिलने के बाद कौआकोल थाना कांड संख्या-206/20 के तहत मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। जिसके बाद नवादा एसपी के निर्देश पर वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई शुरू की गई।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई :

जांच के दौरान सर्विलांस पर रखे मोबाइल नम्बर के आधार पर रंगदारी की मांग करने वाले व्यक्ति की पहचान जमुई जिले के बिठलपुर गांव निवासी तनकु तांती के बेटे रंजीत तांती के रूप में की गई। जिसका रहने का लोकेशन हरियाणा के गुरुग्राम में पाया गया। जिसके बाद कौआकोल अपर थानाध्यक्ष कुमार राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम की ओर से गुरुग्राम के एक फैक्ट्री से गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर उसे कौआकोल थाना लाया गया।

रानीबाजार छापेमारी :

थाना में पूछताछ करने के बाद रंजीत तांती ने बताया कि स्थानीय स्तर पर जमुई के सिकन्दरा थाना क्षेत्र के कुमार गांव निवासी स्वर्गीय दिनेश राम के बेटे सुजीत कुमार और सोनु कुमार को नम्बर उपलब्ध कराते थे. जिसके बाद वह रंगदारी की मांग करता था। पूछताछ के दौरान रंजीत तांती ने और कई राज भी पुलिस के सामने खोले हैं। जिसके बाद कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रानीबाजार गांव में छापेमारी कर आरोपी सोनु कुमार और सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

कहते हैं एसडीपीओ:

एसडीपीओ ने बताया कि डीलर से रंगदारी मांगने के बाद उसी नंबर से इन अपराधियों ने रानीबाजार गांव निवासी और ईंट भट्ठा मालिक बिनोद साव से भी रंगदारी की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने रंगदारी मांगने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है और तीनों का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। मौके पर एसडीपीओ साहा के अलावे मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर लाल बिहारी पासवान, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एसआई कुमार राजीव रंजन सिंह आदि मौजूद थे।

पकरीबरावां-बुधौली पथ का हाल खराब, मरीजों को अस्पताल पहुंचाना हुआ मुश्किल

नवादा : जिले के पकरीबरावां-बुधौली पथ वर्तमान समय में काफी जर्जर है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पथ में कई बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। गड्ढेनुमा पथ से यात्रा लोगों के रोंगटे खड़े खड़े कर देने वाला सफर होता है

गांव के लोगों के लिए जहां कृषि सहित अन्य कार्यों के लिए को लेकर इस जर्जर सड़क से आवागमन मजबूरी होती है। गड्ढे से यात्री हिचकोले खाते हुए भगवान का नाम लेकर यात्रा कर रहे हैं। बारिश के बाद इस पथ पर आवागमन अवरुद्ध हो गया है।

गड्ढों में पानी भर जाने से तथा कीचड़ उत्पन्न हो जाने से यात्रा करना बहुत ही मुश्किल हो गया है। कई स्थानों पर फिसलन सा उत्पन्न हो गया है। ऐसे हालत में इस पथ से यात्रा करना मुश्किल और संकट भरा होता है। बदहाल सड़क के कारण हर तबका परेशान है।

सड़क जर्जर से आम लोग परेशान

आम लोगों से लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। यह मार्ग कचना, भलुआ, बुधौली सहित दर्जनों गांव के साथ-साथ रूपौ, रोह प्रखंड को जोड़ती है। लोगों का इस पथ से आवागमन निरंतर होता रहता है। ग्रामीण बताते हैं कि गड्ढेनुमा सड़क पर यात्रा करने से 12 किलोमीटर की दूरी तय करने में दो से ढाई घंटे लग जाते है। खासकर रोगियों को अस्पताल पहुंचाना बहुत ही कठिन होता है। सड़क का हाल ऐसा है कि रोगी अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते है।

वाहन चालकों ने बताया कि गड्ढा युक्त सड़क के कारण वाहनों के कलपुर्जे टूटते ही रहते हैं. साथ ही गाड़ियों के माइलेज भी घट जाता है। जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण में गुणवत्ता का अभाव है, जिसके कारण ही बरसात के पूर्व ही गड्ढे बन गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here