4 अगस्त : नवादा के प्रमुख समाचार

0
swatva samachar

हत्या के प्रयास में एक ही परिवार के पांच लोगों को सजा

नवादा : हत्या के प्रयास के आरोप में एक ही परिवार के पांच सदस्यों को विभिन्न धाराओं में दोषी करार देते हुए सजा सुनाई गई। अदालत ने चार आरोपितों को जहां पांच साल व साढे सत्रह हजार रूपये का अर्थ दंड लगाया। वहीं एक आरोपित के बृद्धा अवस्था को देखते हुए केवल तीन वर्ष छः माह व 12 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। मामला सिरदला कांड संख्या- 64/11 से जुड़ा है।
जानकारी के अनुसार सिरदला थाना क्षेत्र अंतर्गत महुगाय गांव निवासी गोरे लाल प्रसाद के घर के निकास के सामने सरकारी भूमि पर अभियुक्तगण पशु बांध दिये थे। इसकी शिकायत गोरे लाल ने अंचल अधिकारी से की। इसी को लेकर अभियुक्त लखन प्रसाद अखिलेश प्रसाद, भुट्टी यादव, मनोज प्रसाद तथा लिट्टू प्रसाद ने गोरे लाल की भाभी बुगली देवी, बहन अनीता देवी सहित अन्य लोगों को मारपीट कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया था। घटना के बाबत सिरदला थाना में कांड दर्ज कराया गया था। घटना 7 जून 11 की बताई जाती है। अदालत में गवाहों द्वारा दर्ज कराये गये बयान के आधार पर चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सभी अभियुक्तों को भादवि की धारा 307 सहित अन्य धाराओं में दोषी करार दिया। अभियुक्त लखन प्रसाद की उम्र 75 वर्ष को देखते हुए अदालत ने तीन वर्ष छः माह व 12 हजार रूपये की अर्थ दंड की सजा सुनाई। वही अभियुक्त भुट्टी यादव, अखिलेश प्रसाद, मनोज प्रसाद तथा लिट्टू प्रसाद को पॅाच साल व साढे सत्रह हजार रूपये का अर्थदंड की सजा सुनाई। अपर लोक अभियोजक मोबसिर रसूल ने अदलत में सरकार का पक्ष रखा।

देशी पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार

नवादा : नवादा नगर थाना क्षेत्र के छाया रोड मोहल्ला से पुलिस ने एक युवक को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। नगर थाना के एसआई दिलीप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वीआईपी कॉलोनी निवासी दिलीप सिंह के पुत्र गौतम कुमार को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को देखकर गौतम ने भागना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर गौतम को धर दबोचा। हालाँकि गौतम ने हथियार को पानी में फेंकने की कोशिश थी. लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने हथियार को बरामद कर लिया। उसी दौरान गौतम ने पॉकेट से गोली निकाल कर पानी में फेंक दिया।
काफी खोजबीन के बाद भी पानी में फेंका गया गोली बरामद नहीं किया जा सका। गौतम को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर टाउन थाना लाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक किसी घटना को अंजाम देने की फ़िराक में था। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है।

swatva

कार्यपालक पदाधिकारी को चयनमुक्त करने का आदेश

नवादा : नवादा डीएम ने प्रखंड कार्यालय वारिसलीगंज व काशीचक में समीक्षात्मक बैठक की जिस क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वारिसलीगंज प्रखंड के कोचगॉव पंचायत में निर्मित आवासों की समीक्षा की गयी। इसमें पाया गया कि कोचगॉव पंचायत के इंदिरा आवास सहायक राजेश कुमार द्वारा 11 मार्च 2019।को ही आठ लाख रूपये द्वारा पूर्ण किये गए प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत आवास का फोटो एवं अन्य कागजात कार्यपालक सहायक राजीव कुमार को उपलब्धकरा दिये थे। लेकिन राजीव कुमार द्वारा कार्य में लापरवाही बरती गयी, जिसके कारण तीसरी किस्त की राशि इन लाभुकों को नहीं मिल पाया। इससे इनकी कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है।
जिला पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इन पर स्पष्टीकरण एवं मानदेय भुगतान स्थगित करने एवं चयनमुक्त हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया। इसी मामले में वारिसलीगंज प्रखंड के इंदिरा आवास पर्यवेक्षक जितेन्द्र कुमार रजक द्वारा पर्यवेक्षण नहीं करने के कारण 15 दिनों का मानदेय कटौती करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गयी है साथ ही कोचगॉव पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक श्री राजेश कुमार से भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी है।
जिला पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा मुख्यमंत्री बृद्धा पेंशन योजना की समीक्षा की गयी जिसमें कुल2739 प्राप्त आवेदनों में से मात्र 1387 आवेदन पत्रों को आरटीपीएस के माध्यम से ऑन लाइन किया गया है एवं मात्र 225 आवेदन स्वीकृत हुए हैं। जिलेमें सबसे खराब स्थिति पायी गयी। जिला पदाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 15 अगस्त से पूर्व हर हाल में शत प्शत बृद्धा पेंशन आवेदनों का ऑन लाइन इंट्री कराना सुनिश्ति करें।
इस संबंध में वारिसलीगंज प्रखंड कार्यालय के कार्यपालक सहायक श्री प्रिंस कुमार द्वारा।भी कार्य में लापरवाही बरती गयी है। 15 अगस्त तक कार्य में प्रगति नहीं पाये जाने पर श्री प्रिंस कुमार को चयनमुक्त करने का सख्त निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा काशीचक प्रखंड कार्यालय में सात निश्चय योजना की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अन्तर्गत नली-गली पक्कीकरण योजना का सभी सात पंचायतों में सभी वार्डां का कार्य योजना बनाने का आदेश छः माह पूर्व ही जिला पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा दिया गया था। लेकिन नली-गली योजना अन्तर्गत पाया गया कि मनरेगा कनीय अभियंता आलोक आनंद हैं। इनके जिम्मे चार पंचायत हैं, पार्वती, बेलड़, सुभानपुर, बिरनामा। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि इनके द्वारा किसी भी एक पंचायत का कार्य योजना पूर्ण ढ़ंग से तैयार नहीं हुआ है। जिला पदाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए श्री आलोक आनन्द कनीय अभियंता का वेतन भुगतान रोकने का आदेश दिया।

नवादा शहर में अपराधियों की फायरिंग से दहशत

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के लाइन पार मिर्जापुर मुहल्ले में देर शाम अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोलीबारी की इस घटना से स्थानीय लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं। तीन दिन पूर्व भी नगर थाना क्षेत्र के स्टेडियम रोड मे भी अपराधियों ने दहशत फैलाने को लेकर गोलीबारी की थी। गोलीबारी की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन व अपराधियों की टोह में देर शाम तक जुटी रही। लेकिन पुलिस के पहुंचते हीं अंधेरा का फायदा उठाकर अपराधी भागने में सफल रहा।बताया जाता है कि उक्त मुहल्ले में महादलित टोला से पहले गली में चापाकल गाड़ा जा रहा था, जिसको लेकर कुछ दबंग किस्म के युवकों द्वारा विवाद खड़ा कर दबंगई दिखाते हुए अपने साथियों के साथ 4-5 राउंड फायरिंग की। जिससे स्थानीय लोग दहशत में आकर अपने-अपने घरों में दुबक गए।
घटना की सूचना जब नगर थाना पुलिस को मिली तब दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई। परंतु दहशत में रहे लोगों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।लोगों का कहना है कि अंधेरा रहने के कारण अपराधियों की पहचान नहीं सकी। इधर नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि मिर्जापुर में गोलीबारी होने की सूचना मिली है। लेकिन वहां पहुंची पुलिस को कोई भी कुछ नहीं बता रहा है। बावजूद इसके पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

पैक्स गोदाम निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध

नवादा : अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार के पूरब नदी की भूमि अतिक्रमण कर बनाये जा रहे पैक्स गोदाम का ग्रामीणों ने रविवार को जमकर विरोध किया। जिसके बाद उक्त स्थल पर हंगामा शुरु हो गया। हंगामा की खबर सुनते ही थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने एस आई शैलेंद्र कुमार को स्थल जांच के लिए भेजा। थानाध्यक्ष ने विधि व्यवस्था को देखते हुए तत्काल कार्य पर रोक लगाते हुए सोमवार को कागजात के साथ सीओ के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा।
गुरुदेव साव, महेश प्रसाद, कौशल पांडेय, अमित कुमार, संजय कुमार आदि ग्रामीणों ने वर्तमान सीओ ओमप्रकाश भगत पर रुपये लेकर पूर्व के सीओ के आदेश को निरस्त करते हुए नदी की भूमि में दुवारा एनओसी दे दिया गया ।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि भवन बन जाने से रास्ता सकरा हो जायेगा और नाली को भी बंदकर दिया गया हैं ।
बता दें पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा नदी की भूमि में पैक्स गोदाम बनाया जा रहा हैं। जबकि उच्च न्यायालय का यह आदेश हैं कि किसी भी परिस्थिति में नदी, तालाब, आहर, पोखर को भर कर उसपर न तो किसी प्रकार का सरकारी या निजी भवन नहीं बनाया जा सकता हैं । बावजूद अकबरपुर सीओ को उच्च न्यायालय का आदेश का कोई असर नहीं हैं। ग्रामीणों ने डीएम से सीओ द्वारा दिये गये एनओसी को रद्द करते हुए सीओ पर कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here