4 अप्रैल : वैशाली की मुख्य ख़बरें

0
vaishali news

तमिलनाडु में फंसे मजदूरों की मदद की लगाई गुहार

वैशाली : जिला के बिदुपुर प्रखंड अंतर्गत सहदुल्लहपुर धोबौली पंचायत के 30 मजदूर तमिलनाडु कोयंबटूर में स्थित पीएसजी फाउंड्री कंपनी में कार्यरत थे जिन्हें एक ही कमरे में छोड़ दिया गया जिससे मजदूर खाने की समस्या से जूझ रहे थे। मजदूरों ने अपनी समस्या की विस्तृत जानकारी भाजपा नेता हरेश कुमार सिंह को फेसबुक मैसेंजर पर विडियो एवं फोटोग्राफ भेजकर मदद का आग्रह किया है। श्री सिंह ने मजदूरों के भोजन की समस्या को लेकर हाजीपुर ( सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र के स्थानीय सांसद पशुपति कुमार पारस को तमिलनाडु के कोयंबटूर में कास्मेटिक कंपनी में फंसे हुए तीस मजदूरों को हुई भोजन की गंभीर समस्याओं से अवगत कराया इस पर पहल करते हुए सांसद पशुपति कुमार पारस ने कोयंबटूर के जिला प्रशासन से बात कर मजदूरों की भोजन एवं आवास की समस्या का त्वरित निराकरण कराया एवं सांसद के पहल पर कंपनी ने भी सभी मजदूरों को एक – एक हजार रुपए नगद भुगतान करने को तैयार हुआ।

भूमि विवाद में दो गुटों में मारपीट

वैशाली : लालगज प्रखंड क्षेत्र के सिरसा वीरन पंचायत के वार्ड 06 के महतो बस्ती में दो गुटों के बीच पूर्व के रास्ते की जमीन के विवाद को लेकर दोनो पक्षों जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक गर्भवती गाय को पीट पीटकर पैर तोड़ दिया जिसकी स्थिति गंभीर हो गयी। परिजनों द्वारा उसे पिकअप पर लादकर जलालपुर स्थित पशु अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया।

swatva

इस संबंध में पीड़ित जगनारायण महतो की पत्नी लाखो देवी ने अपने पड़ोस के ही आठ- दस लोगों पर मारपीट करने आरोप लगाते हुए बताया कि रास्ते की जमीन काटने को लेकर मना करने पर आठ दस की संख्या में लोग घर पर जुट गए और जमकर मारपीट करने लगे। दरवाजे पर बंधी गाय को भी पीट-पीटकर लहूलुहान कर पैर तोड़ दिया। हमलोग किसी तरह अपना जान बचाकर भागे अन्यथा हमलोगों को भी जान मार देता। इसकी सूचना लालगंज थाने को दी। लालगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने जांचोपरांत कार्रवाई करने की बात बतायी। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने लालगंज थाने को आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

उधर पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि गाय की स्थिति गंभीर है। प्राथमिक उपचार किया गया है। लेकिन जिस प्रकार से गाय की गंभीर स्थिति है उसके बारे में कुछ बताया नही जा सकता है।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मारपीट की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंचकर जांच की। पीड़ित परिवार की तरफ से आपसी बैठक कराकर मामले को निपटारा करने को लेकर आवेदन भी दिया है। जल्द ही दोनो पक्षो के बीच के मामले का निपटारा किया जाएगा।

मुफ्त विधिक सहायता प्रदान करने का दिया निर्देश

वैशाली : डॉ रतन किशोर तिवारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार हाजीपुर वैशाली के आदेशानुसार, सचिव श्री धनश्याम सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हाजीपुर, वैशाली द्वारा सभी पारा विधिक स्वयं सेवकों को उनके प्रखंड के ग्रामीणों इलाको में गरिबों के बीच अभियान चलाकर मुफ्त विधिक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि डोर टू डोर जाकर करोना वायरस के लक्षण एवं बचाव हेतु आम नागरिकों को जागरूक करें पारा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा आम नागरिकों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने, अपने हाथों का बार बार साबुन या सेनेटाइजर से साफ रखने का अनुरोध करें लाॅकडाउन में बच्चों के ऊपर ध्यान रखें अगर बच्चों से संबंधित किसी भी तरह की मदद की आवश्यकता हो तो चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर काॅल करें । साथ ही साथ ग्रामीणों इलाके के गरिबों के बीच अभियान चलाकर मुफ्त में प्रतिदिन पकाया हुआ खाना एवं कच्चा भोजन सामग्री वितरित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री रहत कोष में किया 1. 25 लाख दान

वैशाली : कोरोना के जंग में डॉक्टर दंपति ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए सवा लाख रुपए दिए। हाजीपुर कोरोना वायरस को लेकर जनहित में सुबे के जनप्रतिनिधि व्यवसाय एवं स्वयंसेवी संस्था दिल खोलकर मदद कर रहे हैं इन्हीं कड़ी में नगर के सुभाष चौक इस्थित सुजीवन हेल्थ केयर एवं पटना स्थित विनायक हॉस्पिटल के निदेशक डॉ बी झा मृणाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए का योगदान दिया है साथ ही पे सा से पैथोलॉजिस्ट उनकी पत्नी डॉ भावना झा ने इसी कोश में 25 हजार रुपए दिए हैं इसके अलावा उनकी पुत्री नव्या झा अपनी जेब खर्च से बचाए हुए ढाई हजार रुपए तथा 10 वर्षीय पुत्र को शैलेश किस ल य ने ₹215 का योगदान दिया है ज्ञात हो कि 31 मार्च 2020 को पटना के एनएमसीएच जिसे राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया है उसमें शिरकत करते हुए डॉ मृणाल झा कहा था की चिकित्सक समाज को कोरोना से लड़ने मैं न केवल तन और मन बल्कि यथासंभव आर्थिक रूप से योगदान देना चाहिए उन्होंने कहा कि महत्व इस बात का नहीं की योगदान कितने का है बल्कि मायने यह रखता है कि आपने सहयोग की प्रवृत्ति हो डॉक्टर झा इसके पूर्व भी सरकार द्वारा घोषित पूर्ण शराबबंदी को लेकर भी जनता में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कैंप सेमिनार के अलावा कई कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं।

ग्रामीणों को चमकी बुखार के प्रति किया जागरूक

वैशाली : चमकी बुखार को लेकर प्रखंड के हरिवंशपुर साहनी टोला में शनिवार को बीडियो अमरजीत कुमार, सीओ नंद किशोर प्रसाद निराला एवं भागवानपुर स्वस्थ्यकेन्द्र की टीम हरिवंशपुर सहनी टोला में पहुची तथा लोगो मे चमकी बुखार से जागरूक रहने तथा बुखार आने पर तुरंत स्वस्थ्यकेन्द्र को
सूचना करने को कहा ऐसी स्थिति में मेडिकल टीम शीघ्र उपचार करने या एमम्बुलेंश से स्वास्थ केंद्र ले जाने की बात बताई गई।

आज गाव के बच्चों को स्वास्थ्यकर्मियों में चमकि बुखार से बचने के लिए ड्रॉप पिलाया गया।।मालूम हो कि फिर एक बार लोग चमकी बुखार के मुज़फ़्फ़रपुर में होने की खवार से दहसत में आ गए है। प्रखंड के चार गॉवो में चमकी बीमारी से पिछले वर्ष डेढ़ दर्जन से अधिक बच्चो की मौत  हो गयी थी।जिससे पीड़ित पारिजनो में कोहराम मचा गया था। प्रखंड के हरिवंशपुर सहनी टोला में सबसे अधिक आठ, ख़िरखौया में दो,सहथा में दो एवम ब्राहरूप में एक ,वफ़ापुर बानथु में एक बच्चो की मौत हो गयी थी बच्चे ठीक ठाक रहते है ,एकाएक  चमकी आने लगता है तथा हाथ पैर कांपने लगता है जबतक परिजन कुछ समझते है  तब तक देर हो चुकी होती है। अस्पताल जाते जाते बच्चे की मौत हो जाती है।

पूरे प्रखंड के लोग भयभीत है। समाचार पत्रों में सुर्खियों में आने के बाद   जिला चिकित्सा पदाधिकारी के आदेश पर मेडिकल टीम  प्रखंड के हरिवंशपुर, ख़िरखौवा,ब्राहरूप, एवम सहथा में जाकर जाकर  पीड़ित पारिजनो से मुलाकात कर चमकी बीमारी से बचाव के दिशा निर्देश दिए थे। साथ ही पीड़ितों को  पीसीएम ओआरएस, जिंक सल्फे ट ,इज़ीथ्रोमैसीन मैट्रोनिडाजोल सहित अन्य आवश्यक दवाइया वितरण किया गया था।इससे पूर्व भागवानपुर थानाध्यक्ष कोरोना के दहसत के बीच इन गाँवो में जनप्रतिनिधियो को लेकर मंगलबार को पहुच लोगो को जागरूक करते हुए बच्चे को साफ सफाई के साथ घरों को साफ सुथरा रखने, गर्म नींबू पानी पीने,ओआरएस का घोल लेने सहित अन्य आवश्यक निर्देश देते हुए लोगो को जागरूक किया था। हरिवंशपुर,सहथा, ब्रारहरूप गाव  में जाकर लोगो से  मुलाकात कर चमकी भुखार से निजात के लिए  आवश्यक  निर्देश दिए।प्रखंड क्षेत्र के जिन वाडो के बच्चे चमकी बुखार से पीड़ित हुए है अधिकांश जगहों पर गंदगी है कही मुर्गी फार्म है तो कही मवेशी पालन के कारण काफी गंदगी है। स्वस्थ्यकेन्द्र द्वारा दैनिक जागरण में छपने के बाद पहली बार ड्राप पिलाता जा रहा है।

हाजीपुर में थाने को किया गया सैनिटाइज

वैशाली : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन लगाया गया है। शहरों व सड़कों को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसी कड़ी में हाजीपुर में पुलिस थाने को सैनिटाइज दौरान थाने के कमरे, लॉकअप और FIR वाली फाइलों को भी सैनिटाइज किया गया।

लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरो में है, पुलिस लगातार अपनी भूमिका निभा रही है।  कोरोना से बचाव के लिए सदर थाना अंतर्गत दिग्घी के स्थानीय जनप्रतिनिधि ने थाने के अंदर व बाहर दवा का छिड़काव करवाया, तो थाने के अंदर लॉकअप और जरूरी कागजातों को भी सैनिटाइज किया गया। इस दौरान थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को मास्क दिया गया। थानों में सैनिटाइजेशन चलाने वाले समाजसेवी और स्थानीय जनप्रतिनिधि ने कहा कि कोरोना के इस विपत्ति काल में जिस तरह से पुलिस अपने कार्यों का निर्वहन कर रही है ऐसे में थानों और पुलिसवालों की सुरक्षा बेहद अहम् हो जाती है।

दिलीप कुमार सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here