4 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

समाजसेवियों ने लगातार सातवें दिन गरीबों को खिलाया खाना

मधुबनी : कोविड-19 नोबल कोरोना वायरस महामारी को लेके हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश मे सम्पूर्ण लॉक डाउन 21 दिनों के लिए किया है। इस दौरान सबसे ज्यादा मुसीबत का पहाड़ दिहाड़ी मजदूर, भिखारियों एवं गरीब लोगों पर टूट पड़ा है। इस समय उनके सामने भूख से मरने जैसे हालात हो गए हैं।

इसी क्रम में मधुबनी जिले के जयनगर में एक सुखद दृश्य दिखाई पड़ रहा है। जहाँ कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सदस्य शशिभूषण साह स्थानीय लोगों की मदद से कम्युनिटी किचन चालू किया है, जिसमे रोज शहर भर में खोज-खोज कर गरीबों और निर्धन लोगों को खाना खिला रहे हैं। उनसब लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि जब तक लॉक डाउन रहेगा तब यक सभी सड़क किनारे पड़े या गरीब या भिखारियों को घूम-घूम कर उनको खाना खिलाया जाता रहेगा।
आज सातवें दिन भी लाॅकडाउन के कारण भूखे लोग के बीच नि:शुल्क भोजन वितरण किया गया। जिसका नेतृत्व शशि भूषण प्रसाद(राज्य सचिव बिहार), रंजना कुमारी(पं०स०स०, जयनगर वस्ती पंचायत), अशोक पासवान, मनोज महासेठ, रवि महासेठ, ओमप्रकाश महासेठ के अलावा दर्जनो साथी का सहयोग दे रहे है।

swatva

आज उन्होंने शहर के सभी मंदिर परिसर, नेपाली रेलवे स्टेशन परिसर, जयनगर स्टेशन क्षेत्र, कमला पूल के दोनों ओर अवस्तिथ मंदिर, काली मंदिर, शहीद चौक इत्यादि जगहों ओर घूम-घूम कर लगभग 250 लोगों को खाना खिलाया। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सरकार सम्पूर्ण लॉक डाउन करके बिना इन गरीबों को सोचते हुए भूख से मरने के लिए सड़क पर छोड़ दिया है। इसलिए इस विपदा की घड़ी में हम लोग अपबे निजी स्तर से इन सभी गरीबों और भिखारियों एवं मजदूर को खाना खिलाने के कार्य करेंगें। पूरे शहर भर में घूम कर आज उन्होंने घूम कर लगभग 250 लोगों को खाना खिलाया है।

कोरोना वॉरियर्स ग्रुप ने जरूरतमंदों के बीच बांटे सामान, लोग दे रहे दुआएं

मधुबनी : कोरोना वॉरियर्स ग्रुप के साथी ने रहिका पंचायत के विभिन्न वार्ड में जाकर जरूरत मंद लोगो के बीच राशन पानी का वितरण किया ,यह अभियान पिछले एक सप्ताह से जारी हैं और निरंतर जारी रहेगा ग्रुप के जितने भी साथी हैं वह स्टूडेंट हैं,विभिन्न जगह से फंडिंग का आग्रह किया जा रहा हैं,सभी लोगो से आर्थिक और शारीरिक रूप से मदद मिल रहा हैं,यह टीम सहयोग करने वाले सभी लोगो को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं,राहत सामग्री पैकेट में आलू, आटा,सोयाबीन,सरसो तेल,सब्जी मसाला,गरम मसाला ,प्याज,साबुन इत्यादि वस्तु शामिल हैं, इस टीम के सभी साथी लगातार लोगों को घर घर जाकर जागरूक कर रहें हैं।

सभी लोग दिन रात लगे हुए हैं हम लोगो ने ठाना हैं की रहिका पंचायत या आसपास में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए उसके लिए हम लोग दिन रात लगे हुए हैं, रहिका कोरोना वारियर्स के सदस्य घर घर जाकर दूर टू दुर लोगो के घर तक राशन पहुंचा रहे हैं ,कड़ी धूप में भी सभी लोग मैदान में कार्य करते हैं ,सभी लोगो के घर घर जाकर सेनेटाइजर और डेटॉल साबुन से कैसे हाथ धोया जाए उसकी विधि को बताते हैं सभी लोगो से आग्रह किया जाता हैं की वह लोग घर में ही रहे,घर से बाहर ना निकलें सिर्फ जरूरत के समान के लिए ही घर से निकले सभी लोग प्रशासन की मदद करें,सरकार के तरफ से जो भी दिशा निर्देश इस बीमारी से निपटने के लिए दिया गया हैं उसका सभी लोग जरूर पालन करें,क्योंकि बचाव ही एक मात्र उपाय हैं जिससे इस बीमारी से निपटा जा सकता हैं, ऐसा कहा जा रहा हैं, इस ग्रुप के दर्जनों सदस्य इस अभियान में लगे हुए हैं गोपाल भारद्वाज,रंजन झा,अभिनव झा,सुमन मिश्रा,लोकेश झा,विद्यानंद ठाकुर,कुशे कामत,विकास झा, रणधीर झा,बुजूर जी, दिलीप झा, सहित दर्जनों साथी मौजूद रहें रहीका कोरोना वारियर्स ग्रुप के लोग पिछले 1 सप्ताह से जरूरतमंद दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग जिन्हें राशन पानी की दिक्कतें हैं ऐसे लोगों को चिन्हित करके उन लोगों के घर तक राशन पहुंचाने का काम कर रहे हैं जिससे लोगों को कोई कठिनाई ना हो लोग कोई भूखा ना सो पाए इसके लिए निरंतर यह कार्य जारी है एवं जारी रहेगा लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं लोगो को जागरूक करने का भी कार्य हो रहा हैं, रहिका प्रखंड एवं आसपास के लोग इस कार्य की काफी प्रशंसा कर रहे हैं।

बिहार ग्राम रक्षा दल ने रोड मार्च निकाल किया लोगों को जागरूक

मधुबनी : बिहार ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र,मधवापुर के द्वारा इस पंचायत में जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र दास के नेतृत्व में और हरलाखी पंचायत अध्यक्ष संतोष राय के अध्यक्षता में जन जागरूकता अभियान घर घर जा कर चलाया गया।

इस मौके पर लोगों से अपील किया गया कोरोना वायरस एक फ्लू संक्रमित रोग फैलानी वाली बीमारी है, जो एक लोगों से दूसरे लोगों में तेजी से फैलती है। इसलिए आप सब अपने अपने घरों में ही रहे। बेमतलब का घर से बाहर न निकले, अगर आपके गाँव या मुहल्ले में कोई लोग अगर बाहर से आते हैं तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 8294647597 पर कॉल करें और इसकी जानकारी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र को दें।

इस मौके पर प्रखंड प्रवक्ता नारेन्द्र महतो तो ने कहा कि अगले कुछ हप्ते आप सब अपने अपने घरों पर ही रहें, घर से बाहर नहीं निकले। इस जन-जागरूकता अभियान में ग्राम रक्षा दल के सहयोगी सदस्य में मौके पर उपस्थित सदस्य, राकेश पासवान ज़िला उपनिरीक्षक, संतोष राय, जितेंद्र कुमार, चंदन साह, संजीव भारती, उमाशंकर ठाकुर,राजेश कुमार,विष्णु साह,राकेश साह,वीरेन्द्र पासवान,संजय कुमार यादव और अन्य सदस्य रहे।

अगलगी में लाखों की संपत्ति हुई ख़ाक

मधुबनी : कलुआही प्रखंड अंतर्गत भलनी गाँव मे किसानों के घर मे भीषण आग लग गई । जिसमें किसानों की अब तक कि जमा पूंजी सारे जलकर खाक हो गया । दरअसल घरों के बगल में एक आग की चिंगारी सुलग रही थी और वही आग की चिंगारी भयानक रूप में ली । जिसके बाद इस गाँव मे कोहराम मच गया । फिलहाल उस समय पड़ोसियों ने जान की बाज़ी लगाकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नही कर पाया। उसके बाद फायर बिग्रेड को कॉल करके सूचना दिया गया । फिर जाकर फायर दमकल की गाड़ी आई और आग बुझाने की प्रयास किया गया। तब तक तो सारे सम्पति जलकर खाक हो गई थी । हालांकि किसान भी आग बुझाने में झुलस गए । वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि दो सग्गे भाई था जिनके घरों में आग लग गई और दोनों भाई किसान थे । तकरीबन दो घण्टे के बाद प्रशिक्षु आईएएस पहुंचे और आपदा से राहत देने की बात कही।

बाहर से आए लोगों के स्वास्थ्य की हो रही जाँच

मधुबनी : खुटौना प्रखण्ड के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ0 विजय मोहन केसरी, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबन्धक श्री मनीष कुमार झा एवं अन्य मेडिकल टीम के द्वारा खुटौना प्रखण्ड के कुसमार एवं कमलगावँ के अंतरराष्ट्रीय यात्री जिनका इस जिले में आये हुए 14 दिन पूर्ण हो चूका है, उन सभी का फ़ॉलो अप किया गया। सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री वर्बल स्क्रीनिंग में ठीक पाए गए। उक्त सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का निदेश दिया गया।

मुख्य सचिव ने वीडिओ कांफ्रेंस से की कार्यो की समीक्षा

मधुबनी : मुख्य सचिव, बिहार सरकार द्वारा आज कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति एवं उसके रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यो के संबंध में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गयी। उनके द्वारा कहा गया कि 20 मार्च से 31 मार्च तक जिले में बाहर से आये सभी लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखकर उनके स्वास्थ्य का सतत अनुश्रवण किया जाय। साथ ही बाहर से आये व्यक्तियों को 6 श्रेणी क्रमशः 1 क्वारंटाइन सेंटर, 2 होम क्वारंटाइन, 3 जो मुम्बई से आये हैं, 4 जो केरला से आये हैं, 5 जो कर्नाटक से आये हैं तथा 6 जो दिल्ली से आये हैं, में रखकर उन सभी लोगों के स्वास्थ्य पर सूक्ष्म निगाह रखने का निदेश दिया गया है।

मुख्य सचिव से प्राप्त निदेशों के आलोक में जिलाधिकारी डॉ0 निलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा भी सभी प्रखण्डों के BDO/ CO/ SHO/ MOIC के साथ विडियो कॉन्फ्रेसिंग की गयी ।
विडियो कॉन्फ्रेसिंग में लॉक डाउन, घर-घर स्क्रीनिंग, बाहर से जिले में आये लोगों की जाँच, क्वारंटाइन सेन्टर एवम आइसोलेशन सेन्टर की व्यवस्था आदि पर जिलाधिकारी द्वारा विस्तार से समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम डीएम ने कहा कि सर्वे एवम ट्रैकिंग टीम को काफी सजगतापूर्वक कार्य करना होगा। सोशल डिस्टेंस को बनाये रखने हेतू लॉक डाउन का पूरी सख्ती से पालन होना चाहिये।

सार्वजनिक स्थलों को किया गया सेनिटाइज

मधुबनी : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व नियंत्रण हेतु नगर परिषद मधुबनी के द्वारा अनेक महत्वपूर्ण कार्यो के साथ-साथ फायरब्रिगेड वाहन के माध्यम से एवं मैनुअली रूप से भी शहर सैनिटाइजेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, नालियों, भवनों, दुकानों, कार्यालयों, बाजारों सहित अन्य ऐसे स्थानों जहां लोगों का आवागमन लॉकडाउन की छूट अवधि में ज्यादा होता है, को निरंतर सेनिटाइज किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज आवश्यक सेवाओं की श्रेणी में शामिल बैंकिंग क्षेत्र के विभिन्न बैंकों को श्री आशुतोष आनन्द चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद मधुबनी ने स्वयं अपनी निगरानी में सैनिटाइजेशन कराया।

दो समूहों में बंटे गए कर्मचारी, एक दिन बीच कर कार्यालय आने का मिला निदेश

nawada newsमधुबनी:  कोविड-19 के संक्रमण से मधुबनी जिला में लगभग 11611 से अधिक ऐसे व्यक्ति है जो जिला के बाहर से आए है और उन्हें पूर्व से चिन्हित होम क्वारेंटाइन में रखा गया है। बिहार सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन एवं आपदा की स्थिति में वैश्विक कोरोना वायरस के संक्रमण को मधुबनी जिला में फैलने से रोकने एवं सरकारी कार्यालयों में भी लोगों की भीड़ को कम करने, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मियों में भी सोशल डिस्टेंसिंग के निदेश का अनुपालन करने हेतु जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन समिति, मधुबनी के द्वारा पूर्व में जिला/अनुमंडल/प्रखंड में पदस्थापित सभी विभागों के कर्मी/संविदा कर्मी को 31.मार्च तक दो समूहों में बांटकर उन्हें एक दिन बीच कर अपने कत्र्तव्य पर उपस्थित होने का निदेश दिया गया था। पुनः भारत सरकार द्वारा 25.मार्च की मध्य रात्रि से 21 दिनों के लिए अर्थात् 14.अप्रैल तक उक्त लाॅकडाउन की अवधि को विस्तारित की गई है।

जिसे देखते हुए जिला पदाधिकारी के द्वारा 31.मार्च तक दो समूहों में बांटकर एक दिन बीच कर अपने कत्र्तव्य पर उपस्थित होने की अवधि को 14.अप्रैल तक अथवा भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा लाॅकडाउन की अवधि समाप्त किये जाने तक विस्तारित की गयी है। सभी विभागों के पदाधिकारियों को तदनुसार आदेश निर्गत करने एवं उक्त निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है। साथ ही सभी प्रकार के बस के परिचालन, सिनेमा हाॅल, शाॅपिंग माॅल, सरकारी पार्क, सभी स्कूल, काॅलेज, आंगनवाड़ी केन्द्र, कोचिंग सेन्टर, धार्मिक स्थल, पर्व समारोह, विशेष आम सभा, खेलकूद, मध्याह्न भोजन योजना, होटल, रेस्टूरेंट, विवाह भवन, बड़ी दुकानें आदि 31.मार्च तक बंद करने का निदेश दिया गया था। भारत सरकार द्वारा घोषित 21 दिनों के लाॅकडाउन की स्थिति में उक्त अवधि को भी दिनांक 14.अप्रैल तक अथवा भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा लाॅकडाउन की अवधि समाप्त किये जाने तक विस्तारित की गयी है। उक्त आदेश तात्कालिक प्रभाव से लागू होगा। इस आशय की सूचना सभी संबंधित विभागों एवं अन्य को दी गयी है।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here