Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

4 अप्रैल : डोरीगंज की मुख्य ख़बरें

अगलगी में दो बीघा गेंहू की फसल जलकर ख़ाक

डोरीगंज : डोरीगंज थाना क्षेत्र के दफ्दरपुर चँवर मे अचानक हुई अगलगी की घटना में दो बीघा गेंहू की फसल जलकर ख़ाक हो गयी। घटना दिन के 10 बजे की है जब दफ्दरपुर गाँव के सामने चवँर में लगी गेहूँ की फसल में अचानक आग लग गयी और देखते-देखते आग आस पास के खेतों मे फैलने लगी जिसे देख आसपास के खेतों में मौजुद मजदूरों ने शोर मचाना शुरु किया जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुँचकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे गस्ती में निकली डोरीगंज थाना पुलीस भी गुजर रही थी उनके द्वारा अधिकारी लालजी प्रसाद को सुचना दी गई त्वरित कारवाई के तहत दलबल एवं फायर बिग्रेड की गाड़ी के साथ मौके पर पहुँचे जिसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया।

इस अगलगी की घटना मे दो बीघा मे लगी गेहूँ की फसल जलकर राख हो गयी । जिनलोगों की फसल जली है उसमे ईस्माइलपुर एवं भैरोपुर के किसान हरिभगत ,  सुरेन्द्र राम , हरेन्द्र राम , दिनानाथ महतो एवं चन्देश्वर महतो की गेंहू की फसल शामिल है। आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है डोरीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

सेना के जवान को चाकू मारने के मामले में दो गिरफ्तार

डोरीगंज : 31 मार्च को सेना के जवान को चाकू मार जख्मी करने के मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि गुप्त सुचना पर छापेमारी कर डोरीगंज बाजार से 31 मार्च को डोरीगंज घाट रोड निवासी सेना के जवान पंकज कुमार को चाकू मार जख्मी करने के मामले का नामजद आरोपी सुनिल महतो एवं विरेन्द्र महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

विदित हो कि 31 मार्च को जमीनी विवाद में डोरीगंज घाट रोड निवासी सेना के जवान पंकज कुमार को चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया गया था जिनका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है।