4 अप्रैल : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

समस्तीपुर मंडल में 42 आइसोलेशन कोच बनेंगे : डीआरएम

  • ट्रेन परिचालन के पूर्व रेल ट्रैक का किया जा रहा है परीक्षण

मोतिहारी : समस्तीपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनो का निरीक्षण करते हुए डीआरएम अशोक माहेश्वरी शनिवार को जिले के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल जंक्शन पहुंचे। जहां उन्होने स्थानीय अधिकारियों के साथ वार्ता की और लॉकडाउन में काम करते समय आ रही परेशानियों के बारे में जानकारी ली। कहा कि कोरोना के कारण मची महामारी को सभी के सहयोग से ही हराया जा सकता है।

रेल कर्मी अपनी ड‍्यूटी तन्मयता के साथ करते हुए इसको अंजाम दे रहे है, जिससे उनको काफी खुशी है। उन्होंने कहा कि वे पूरे सेक्शन का निरीक्षण कर रहे है। निरीक्षण के साथ-साथ सामाजिक दायित्व को देखते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच साड़ी व खाद‍्यान का भी वितरण रेलवे के द्वारा किया जा रहा है। जिससे की स्टेशन पर काम करने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी हो। डीआरएम श्री माहेश्वरी ने बताया कि मंडल के सभी स्टेशन पर प्रतिदिन असहाय लोगों को भोजन कराया जा रहा है। आरपीएफ का इसमें काफी सहयोग है।

swatva

उन्होने कहा कि 15 अप्रैल से रेल परिचालन शुरू होने से पूर्व ट्रैक की सुरक्षा जांच आवश्यक है। काफी दिनो से सवारी गाड़ी नहीं चल रही है। इसलिए ट्रेन चलने से पूर्व एक रणनीती बन रही है, जिसपर रेलवे बोर्ड काम कर रहा है। कौन सी ट्रेन को कब चलाना है, इन सब पर निर्णय लिया जा रहा है। उन्होने कहा कि समस्तीपुर मंडल में 42 आइसोलेशन कोच बनना है। रक्सौल कोचिंग डीपो में भी तेजी के साथ आइसोलेशन कोच बनाने का काम चल रहा है। निरीक्षण के बाद डीआरएम ने सफाईकर्मियों के बीच साड़ी का वितरण किया । मौके पर स्टेशन मास्टर अनिल कुमार, डीसीआइ वरूण कुमार सिंह, आइओडब्लू तापस राय, आरपीएफ निरीक्षक राज कुमार, अभियंता राजेश कुमार राज, सतीश कुमार, यातायात निरीक्षक किशोर कुमार गुप्ता, टीसी राजेश कुमार शर्मा, माल अधीक्षक प्रबोध कुमार व अन्य मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here