Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर बिहार अपडेट

दो प्रखंडों में जिला परिषद के 3 सीटों के लिए 37 ने किया नामांकन

बक्सर : डुमरांव अनुमंडल के नावानगर व केसठ प्रखंड में चौथे चरण के नामांकन में मंगलवार को दोनों प्रखंड के तीन सीटों के लिए अबतक 37 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है।आज बुधवार को नामांकन की अंतिम तिथि है।

अनुमंडल कार्यालय में प्रत्याशियों के प्रपत्र जांच के लिए अधिकारी व कर्मी पूरी मुश्तैदी के साथ जुटे रहे। नावानगर के 2 सीट में क्षेत्र संख्या-20 के दक्षिणी पूर्वी में 11 एवं सीट नंबर 18 उत्तरी पूर्वी के लिए कुल 19 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं केसठ के एक सीट के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 के लिए लिए अबतक 7 उम्मीदवार नामजदगी का पर्चा दाखिल कर चुके हैं। मंगलवार को नावानगर के दो सीट के लिए 4 और केसठ के लिए 1 ने नामांकन किया। बचे एक दिनों में और कितने प्रत्याशी नामांकन करेंगे, उसी के अनुसार अंतिम सूची तैयार कर मतदान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं मुखिया, सरपंच, बीडीसी, वार्ड सदस्य एवं पंच के लिए प्रखंड स्तर पर भी नामांकन का कार्य जोरों पर चल रहा है।

-डुमरांव अनुमंडल में सात प्रखंड

डुमरांव अनुमंडल में कुल सात प्रखंड है। सातों प्रखंड के डुमरांव में नामांकन का कार्य समाप्त हो चुका है। नामांकन समाप्त होने के बाद जैसे ही सिम्बल एलॉट हुआ प्रत्याशी चुनावी मैदान में प्रचार-प्रसार करने में जुट गए हैं। सिमरी में सबसे ज्यादा 3 सीट जिला परिषद सदस्य के लिए है, जो 11 उतरी भाग, 10 मध्य भाग व 9 पश्चिम भाग के नाम से जाने जाते हैं।

इसीतरह से डुमरांव प्रखंड में 17 उत्तरी-पश्चिमी, 16 दक्षिणी पूर्वी के नाम से जाना जाता है। उसी तरह से नावानगर में 20 दक्षिणी पूर्वी एवं 18 उत्तरी पूर्वी के नाम से जाना जाता है। ब्रह्मपुर प्रखंड का 13 उत्तरी भाग व 14 दक्षिणी भाग से जाना जाता है। चक्की के 12, चौगाई के 15 व केसठ के 19 नंबर जिला परिषद सीट के लिए चुनाव होने हैं, जिसमें डुमरांव, नावानगर और केसठ के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।