35 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

0

नवादा : नवादा के रजौली समेकित जांच केंद्र पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने एक लग्जरी वाहन से झारखंड के कोडरमा से पटना ले जायी जा रही 35 कार्टन विदेशी शराब बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार किया है। उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज तस्कर को जेल भेजा गया है।
बताया जाता है कि उत्पाद विभाग के अधिकारी टुड्डु कुमार अपने अन्य साथियों के साथ रजौली समेकित जांच केंद्र पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी क्रम में झारखंड राज्य के कोडरमा की ओर से आ रहे लग्जरी वाहन नम्बर बी आर 01 पी ई 8507 तेज रफ्तार से भागने लगी। जवानों ने पीछा कर वाहन को जब्त कर जांच की तो उसमे 35 कार्टन अंग्रेजी शराब, कुल 700 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद होते ही वाहन समेत शराब जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
चालक की पहचान पटना बाईपास के विक्की कुमार के रूप में गयी है।

10 लीटर महुआ दारू जब्त, तीन शराबी गिरफ्तार

नवादा : नवादा में सिरदला व नरहट पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इस क्रम में नरहट पुलिस ने तीन शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सिरदला थानाध्यक्ष राजकुमार ने रबियो बेलदरिया गांव के टिंकू सिंह के घर गुप्त सूचना के आलोक में छापामारी कर 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में कारोबारी फरार होने में सफल रहा। इसी क्रम में मंजू देवी पति रविन्द्र सिंह के घर छापामारी की गयी लेकिन पूर्व में छापामारी की सूचना मिलते ही शराब को अन्यत्र छिपा दिये जाने के कारण कुछ हाथ नहीं लग सका।
नरहट प्रभारी थानाध्यक्ष चंचल कुमार ने पुंथर गांव में छापामारी कर तीन शराबियों को गिरफ्तार किया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को जेल भेजा गया है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here