31 अक्टूबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

पटेल की जयंती व इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर कार्यक्रम का आयोजन

नवादा : जिले के जवाहर नगर स्थित नवादा जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय में गुरुवार क़ो सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष व नेत्री आभा देवी ने इस मौके पर कहा आज देश के दो अनमोल रतन क़ो याद कर उनके बताए रास्तों पर चलने की जरूरत है।

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई ने एक राष्ट्र का नारा दिया था औऱ दूसरा सशक्त आईरन लेडी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जिनकी आज शहादत दिवस है। इन दोनों ने देश क़ो एक नई दिशा दिए था। एक का आज जन्मोत्सव है तो दूसरे का शहादत दिवस।

swatva

इंदिरा गांधी ने देश की एकता औऱ अखंडता की लड़ाई लड़ते हुए 31अक्टूबर 1984 क़ो अपने प्राणों  की आहुति दे दी। उन्होंने कहा आज हमलोगों के लिए खुशी औऱ गम दोनों दिन है। इस मौके पर दिवंगत के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।

कार्यक्रम में रोहित सिंहा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामनरेश सिंह, बादामी देवी, अरुण कुमार, गायत्री देवी, मोहम्मद एजाज अली मुन्ना, आनन्द कश्यप, राजेश कुमार, मनीष कुमार, जागेश्वर पासवान समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्त्ता शामिल हुए।दूसरी ओर रजौली कांग्रेस कार्यालय में रामरतन गिरी की अध्यक्षता में जयंती व पुण्यतिथि का आयोजन किया गया।

पुरानी रंजीश में मारपीट, महिला समेत दो जख्मी

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत नेया ग्राम में पुरानी रंजिश क़ो लेकर गुरुवार क़ो मारपीट हो गयी जिसमें एक छठव्रती एवं उसका पुत्र जख्मी हो गया। दोनों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा लाया गया है।

घटना के संबंध में जख्मी सौरव कुमार ने बताया कि जब उसकी मां जब छठ के प्रसाद बांटने के लिए जा रही थी तो गांव के हीं पड़ोसियों ने कहा इधर से क्यों जा रही हो औऱ मेरी मां क़ो धक्का दे दिया।  जिससे वह गिर गयी , यह देख जब मेरे पिता आए तो उसे भी मारपीट किए जाने लगा तब मैं वहां पहुंचा तो उनलोगों द्वारा मेरे साथ भी मारपीट किया। जिससे मां-बेटा दोनों जख्मी हो गए।

बताया जाता है कि जमीनी विवाद का पुराना लड़ाई दोनों पक्षों के बीच था। जिसका विवाद गुरुवार क़ो उत्पन्न हुआ औऱ मारपीट की नौबत आ गयी।

दुष्कर्म पीड़िता के लिए मदद को बढे हाथ

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के एक गांव के दुष्कर्म पीङिता सात वर्षीया बालिका की मदद को लोग सामने आने लगे हैं। ऐसा तब हुआ जब सोशल मीडिया पर खबर वायरल किया गया।

सर्व प्रथम सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ विमल प्रसाद सिंह ने पीड़िता बालिका को निजी क्लीनिक से लाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने तक इलाज से लेकर हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

अकबरपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने पीङित के पिता को इलाज के लिए दस हजार रुपये नकद की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी है। इस प्रकार मदद के लिये कई लोग सम्पर्क साधने में लगे हैं। ऐसे में अब पीङिता का जीवन नारकीय होने से बचने की आश परिजनों में जगी है।

बता दें इसके पूर्व 27 अक्टूबर को दिन के उजाले में गांव के ही पङोस के युवक अभिषेक पासवान ने सात वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म किया था तथा बेहोशी की हालत में छोड़ फरार होने में सफल रहा था। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है।

विद्यालय भवन निर्माण के लिए उपलब्ध करायें भूमि

नवादा : समाहरणालय कार्यालक्ष कक्ष में जिलापदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में उच्च/माध्यमिक विद्यालय के उत्त्क्रमण हेतु शिक्षा विभाग के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।

बताया गया किउत्त्क्रमण हेतु 128 पंचायतों में जमीन उपलब्ध है परंतु 59 पंचायत ऐसे हैंजहाँ जमीन उपलब्ध नहीं है। जिला शिक्षा विभाग द्वारा हर पंचायत में स्कूलों को चिंहित किया गया है जिसमें हाई स्कूल की पढ़ाई शुरू होनी है। जिलापदाधिकारी ने कहा कि उन्ही स्कूलों को उत्त्क्रमित किया जायेगा जो पहले से चिंहित है।

उत्त्क्रमित कराने हेतु इन स्कूलों के आसपास लगभग 75 डिसिमिल जमीन की जरूरत है  जिसके लिए जिला पदाधिकारी ने उन सभी प्रखंड के सीओ को निर्देश दिया कि वे उन चिंहित स्कूलों के आसपास जमीन तलाश कर एक हफ्ते में अपनी रिर्पोट उन्हें दें ताकि जल्द से जल्द भवण निर्माण का कार्य शुरू किया जा सके। अब तक 79 उत्त्क्रमित स्कूलों के बनवाने की स्वीकृति हो चूकि है परन्तु भुमि नहीं होने के कारण भवण का निर्माण नहीं हो पाया है। बैठक में बताया गया कि सीएसआर फंड के तहत 30 स्कूलों के भवण निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया जा चुका है।

बैठक में एनजीओ के साथ-साथ जेई एवं एई की टेक्निकल टीम भी उपस्थित थे जिन्हें जिला पदाधिकारी द्वारा यह निर्देश दिया गया कि 10 नवंबर 2019 से पहले कार्य प्रारंभ हो जाना चाहिए।साथ ही उन्होने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन-जिनस्कूलों के नाम मे त्रुटि है उनकी भी सुधार जल्द से जल्द की जाय।

बैठकमें उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नवादा, प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

19 तक पूरा करें मतदाता सूची का काम : डीएम

नवादा : समाहरणालय स्थित सभागार में इलेक्टर्स भेरिफिकेशन प्रोग्राम की प्रगति एवं पटना स्नातक पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन सूची तैयारी से संबंधित कार्यों की समीक्षा हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवादा, कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई।

बैठक में बताया गया कि स्नातक/शिक्षक नर्वाचन सूची तैयार करने से पहले आवेदनों की अलग-अलग स्तर से जाँच की जाएगी। स्नातक स्तर के आवेदनों की जाँच सभी बी.डी.ओ अपने-अपने प्रखंड स्तर पर करेंगे तथा शिक्षक स्तर से लिए गए आवेदनों की जाँच सी.ओ. करेंगें। बताया गया कि जो शिक्षक जिस स्कूल से संबंधित हैं उन्हें उसी जिले/प्रखंड का निवासी समझ कर वहीं से उनकेआवेदन की स्वीकृति दी जाएगी। साथ ही यह भी बताया गया कि हर आवेदन पर आवेदक का स्पष्ट पता होना भी सुनिश्चित करेंगें।

आवेदन की एंट्री 6 नवंबर2019 तक ली जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा यह निर्देश दिया गया कि अगर कोई आवेदन गलत भी है तो उसमें आवेदक से फॉर्म 7/फॉर्म 8भरा कर उसमें संशोधन कर उसे सुधारा जाय साथ ही  बीडीओ, सीओ एवं बीएलओ को सख्त निर्देष देते हुए कहा कि 10 नवम्बर 2019 तक 100 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करना हर हाल में आवश्यक है।

बैठक में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी,गोबिन्दपुर-सह-उप विकास आयुक्त, नवादा विवके चौधरी, निर्वाचन निबंधनपदाधिकारी, हिसुआ-सह-अपर समाहर्ता,नवादा ओम प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारीअनु कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी एवं सभी प्रखंड के बीडीओ एवं बीएलओ उपस्थित हुए।

नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय महापर्व छठ

नवादा : छठ पूजा को लेकर हर तरफ माहौल भक्तिमय बना हुआ है। गुरुवार को चतुर्थी तिथि के दिन नहाय-खाय के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत शुरू होगया। इसे लेकर तमाम व्रतियों व उनकी सेवा में जुटे श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखा जा रहा है। नहाय-खाय के दिन सभी व्रतियो  ने  सुबह में पवित्र स्नान करने के बाद भगवान सूर्य की पूजा अर्चना किया। इसके बाद नहाय-खाय का मुख्य प्रसाद कद्दू व चावल होता है। जिसे पूजन के उपरांत व्रतियो ने ग्रहण किया। इसके बाद घर-परिवार व आस-पड़ोस के सभी लोग नहाय-खाय का प्रसाद ग्रहण किया। शुक्रवार को छठ पूजा के दूसरे दिन लोहंडा का व्रत किया जाएगा। जबकि शनिवार को संध्या में अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहली अ‌र्घ्य दिया जाएगा। वहीं रविवार की सुबह में उदीयमान भगवान सूर्य को अ‌र्घ्य दिया जाएगा।

नहाय-खाय को लेकर 80 रुपये किलो बिका कद्दू, अगस्त का फूल 300 के पार, नहाय-खाय को लेकर बुधवार को नवादा बाजार में जबर्दस्त चहल-पहल देखने को मिली। विजय बाजार सब्जी मंडी, भगत सिंह सब्जी मंडी सुबह से शाम तक खरीदारों से गुलजार रहा। इस बार नहाय खाय को लेकर कद्दू का रेट बहुत अधिक रहा। बाजार में एक किलो कद्दू 80 रुपये किलो तक बिका। देहाती कद्दू एक जगह पर 150 से 200 रुपये पीस की हिसाब से बेचा जा रहा था।

श्रद्धालुजन भी अपनी सामर्थ व जरूरत के हिसाब से कद्दू खरीदते दिखे। इसके अलावा छठ पूजा में प्रसाद के रूप में लगने वाला अगस्त फूल 300 रुपये किलो के भाव बिका। लोग 50 ग्राम या 100 ग्राम के हिसाब से इसे खरीदते दिखे। लाल साग 80 रुपए, टमाटर 40 रुपए, फूलगोबी 80 रुपए, बंदागोबी 60 रुपए, खीरा 100 रुपए, बैगन 50 रुपए, नया आलू 60 रुपए किलो तक बिका। हरा धनिया पत्ता 80 से 100 रुपये किलो तक बिका।

अ‌र्घ्यदान के लिए सूती साड़ी की हो रही खरीदारी छठ पूजा में हर इस्तेमाल होने वाली सामग्री का बहुत बारिकी से ध्यान रखा जाता है। सूप-दउरा पर सजने वाले पूजन सामग्री से लेकर व्रतियों के इस्तेमाल की सभी सामग्री की पहले से तैयारी करनी पड़ती है। अर्घदान के समय में तमाम व्रति माताएं सूती साड़ी पहनती हैं। यही कारण है कि साड़ी की दुकानों पर महिलाओं की अच्छी भीड़ पहुंच रही है। बाजार में हर रेट में सूती साड़ी उपलब्ध है।

कंगन-हार से लेकर सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री खरीद रहीं युवतियां

छठ पूजा में व्रतियों के साथ उनके परिवार के लोग पूरे उत्साह के साथ छठ घाट तक जाते हैं। इस दौरान सभी लोग नए अथवा साफ-सुथरे कपड़े पहनते हैं। युवतियां, बहुएं सज-धजकर छठि मइया के गीत गाते हुए घाटों पर पहुंचती हैं। बाजार में छठ पूजा को लेकर कंगन, हार, मंगलसूत्र, कान का कुंडल, कानबाली, नथिया, चूड़ी, बाला आदि बिक रहा है। विजय बाजार में अनेक फूटपाथी दुकानों पर इन महिलाओं व युवतियों की भीड़ देखी जा सकती है।

गांव-कस्बों में व्रतियों ने बनाए मिट्टी के चूल्हे

छठ पूजा में अनेक व्रतियां मिट्टी के बनाए हुए चूल्हे पर ही लोहंडा का प्रसाद बनाती हैं। नवादा जिले में प्रखंड क्षेत्रों में दर्जनों चूल्हे तैयार किए गए हैं। गोनावां में अनेक महिलाएं मिट्टी का चूल्हा बना रही थीं।

व्रतियों ने कहा कि वह इसी चूल्हे पर भगवान सूर्य को अर्पित करने के लिए खमौनी आदि का प्रसाद बनाएंगे। इसके साथ ही लोहंडा का प्रसाद भी इसी मिट्टी के चूल्हे पर बनाया जाएगा। जलावन के रूप में आम की लकड़ियां इस्तेमाल होगी।

डीएम व नगर परिषद के चेयरमैन ने छठ घाटों का किया मुआयना

नवादा : नगर स्थित प्रमुख छठ घाट मिर्जापुर सूर्यधाम खुरी नदी पर इन दिनों पूरे जोर शोर से साफ-सफाई का काम किया जा रहा है।

यहां व्रतियों के अ‌र्घ्यदान के लिए नदी में तीन चैनल बनाए जाने हैं। इसके साथ ही व्रतियों व श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए रेलवे लाइन से पूरब दिशा में एक डायवर्सन बनाया जा रहा है। इसके साथ ही इस छठ घाट के चप्पे-चप्पे में सफाई कर्मी दिन-रात एक कर उसे साफ करने में जुटे हुए हैं।  साफ-सफाई व छठ घाट की तैयारी का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी कौशल कुमार व नगर परिषद की चेयरमैन पूनम कुमारी मिर्जापुर सूर्यधाम मंदिर पहुंचे। जहां डीएम ने अब तक की तैयारियों के बारे में स्थानीय पूजा समिति के सक्रिय सदस्यों से जानकारी हासिल की। डीएम कौशल कुमार नदी में उतरकर जिस स्थान पर डायवर्सन बनाया जा रहा है उसका भी मुआयना करने पहुंचे। साथ ही वहां बेहतर तरीके से काम करने को कहा। डीएम ने कहा कि नगर परिषद की ओर से जो भी सुझाव आएगा उसपर काम कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्रतियों की सुविधा व उनकी सेवा को लेकर हर काम कराया जा रहा है।

इस मौके पर सदर एसडीओ अनु कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, वार्ड पार्षद महावीर प्रसाद, पूर्व वार्ड पार्षद राजेश कुमार मुरारी, पूर्व चेयरमैन संजय कुमार, समाजसेवी हरिकृपाल, चेयरमैन प्रतिनिधि रविशंकर शास्त्री , नगर परिषद के जेई केके सिन्हा, उमेश प्रसाद व अन्य उपस्थित थे। इधर, एसडीओ अनु कुमार ने गढ़पर व न्यू एरिया स्थित छठ तालाब घाट का भी जायजा लिए।

सांसारिक विकारों को दूर करते हैं सूर्य देव : परमानंद

भारत की धार्मिक सांस्कृतिक एवं अध्यात्मिक संदर्भों में सूर्याेपासना का सर्वाधिक महत्व है। संपूर्ण सृष्टि में सूर्य प्रत्यक्ष देवता के रूप में विद्यमान हैं।

वैदिक युग की ऋषि परंपरा से लेकर आज तक सूर्य की उपासना की जाती रही है। समस्त जगत ऊर्जा से ही संचालित है। इस ऊर्जा का सशक्त व अखंड श्रोत सूर्य देव ही हैं। विज्ञान भी इस सत्य को पूर्ण रूपेण स्वीकार करता है। सूर्योपासना के महान पर्व छठ को लेकर नवादा के आचार्य परमानंद पांडेय बताते हैं कि सूर्य में समस्त सांसारिक विकारों को दूर करने की अदभूत क्षमता है। हमारे ऋषियों ने सूर्य की उपासना करते हुए यह कहा है- हे सूर्य देव संसार के सभी विकारों को दूर कर हमारा कल्याण करें।

वैदिक साहित्य एवं पुराणों में सूर्य के अनेक नाम मिलते हैं। भगवान ब्रह्मा, विष्णु, महेश की तीनों शक्तियों को सूर्य हीं संचालित करते हैं। इसलिए इन्हें जगतपति भी कहा जाता है।

कार्तिक शुक्लपक्ष की षष्ठी तिथि को रविषष्ठी या स्कंदषष्ठी कहा जाता है। लोक आस्था का पवित्रतम पर्व छठ का संबंध इसी तिथि से है। चतुर्थी तिथि से नहाय खाय के साथ प्रारंभ होकर यह सप्तमी तिथि को उदयीमान सूर्य को अर्घ देने के बाद पारण के रूप में इसका समापन होता है।

आचार्य परमानंद पांडेय बताते हैं कि सायंकालीन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देना बड़ा विचारणीय है। उदीयमान सूर्य को अर्घ तो सभी जगह दिया जाता है लेकिन अस्ताचलगामी का अ‌र्घ्य यह भारतीय सनातन धर्म की एक बहुत बड़ी विशेषता है। नीचे से उपर की ओर चढ़ना इसका मूल उद्देश्य है। इस व्रत में षष्ठी माता जिन्हें लोग छठि मइया कहते हैं, उनकी पूजा की जाती है। षष्ठी देवी वस्तुत: छह कृतिकाओं की एकात्मक मूर्ति विग्रह हैं। जिन्हें स्कंदमाता भी कहा जाता है। आशा, प्यासा, भूख, नींद्रा, आदि देवियों की पूजा भी इस छठ में की जाती है। जो मानवीय मनोभावों को दर्शाता है।

छठी मईया के गीतों से जिले का माहौल हुआ भक्तिमय

नवादा : छठ पूजा के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से नगर भवन नवादा में बुधवार की देर रात भगवान भास्कर महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक छठी मईया के गीतों से माहौल को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया।

काच हि बांस के बहंगिया गीत पर कृति उरावं व अन्य ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। केलवा के पात पर उगल सूरज देव गीत पर प्रीति कुमारी, अंतरा, सीमा शर्मा व अन्य ने गीत गाए।

नवादा के घाटवा पर हमहु अरगिया देअब गीत पर सीमा शर्मा, प्रीतम आदि ने प्रस्तुति दी जल जीवन हरियाली गीत पर इराकी स्कूल की छात्राओं ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। पहली पहल हमहू करब छठी बरतिया गीत को हंसिका वाजपेई ने गाया।

इससे पहले डीएम कौशल कुमार, डीडीसी वैभव चौधरी, एडीएम ओमप्रकाश, एसडीएम अनु कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन ने इस रंगारंग महोत्सव का उद्घाटन किया।  मौके पर डीएम ने जिलेवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी।

नवादा जिला प्रशासन की ओर से जिले में पहली बार भास्कर महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस कार्यक्रम में छठी मइया के गीतों के साथ ही पर्यावरण जागरूकता के गीतों से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

पूरे आयोजन में सहयोगी के रूप में वरीय अधिकारी संतोष झा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, श्रवण वर्णवाल, सृजन आर्टस के विजय शंकर पाठक व अन्य ने पूरा योगदान दिया।

कार्यक्रम में सृजन आर्टस व शकुंतला मेमोरियल म्यूजिक कॉलेज, सृष्टि व अन्य सांस्कृतिक मंच से अनेक कलाकारों ने भाग लिया।

बंद घर से चोरों ने उडाए 40 लाख से अधिक का सामान

नवादा : नगर के न्यू एरिया मोहल्ले में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत प्रबंधक रामाकांत सिंह के घर चोरों ने बङी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के गहने-जेवरात ले जाने में सफल रहा है। करीब 40 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी की बात सामने आ रही है।

22 अक्टूबर को वे बेटे का इलाज कराने रांची गए थे। बुधवार की रात वापस लौटने पर चोरी का पता चला। सूचना के बाद जांच में पुलिस जुट गयी है। चोरों ने घर के दरवाजे के बाहर लगे ताले को काटकर अंदर प्रवेश किया तथा एक एक कर सभी कमरे में रखे सामानों को आराम से लेकर चलते बने। आसपास के लोगों को चोरी की भनक तक नहीं लगी।

इस बावत गृह स्वामी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। बता दें इसके पूर्व नवीन नगर मुहल्ले में शिक्षक के बंद घर से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस प्रकार नगर में चोरी की घटना में दिनों दिन बृद्धि होती जा रही है। बावजूद पुलिस मूक दर्शक सिर्फ़ प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ले रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here