31 मई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

डीएम ने की सात निश्चय योजना की समीक्षा

सारण : छपरा जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन के कार्यालय प्रकोष्ठ में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जिले में जल-नल योजना के कार्यों का समीक्षा करते हुए बताया कि अगस्त माह तक सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। वही इस अवसर पर पीएचईडी के अभियंता ने बताया कि जिले में 230 वार्डों में कार्य पूर्ण करना है जिसमें 52 का कार्य चयन हो चुका है। 19 वाडो का कार्य अंतिम रूप में है तथा 30 जून तक 159 वार्डों का निविदा का विज्ञापन हो चुका है। वहीं कुछ बचे वाडो का कार्य अंतिम रूप में है जिसको शीघ्र ही हैं। पूर्ण कर लिया जाएगा वही मौके पर जिले में चापाकल की स्थिति पर चर्चा की गई जहां बिगड़े हुए चापाकल को तुरंत मरम्मत कराने है तथा जरूरत अनुसार लक्ष्य का पूरा करने को लेकर ने नये चापाकल लगाने की भी बात कही गई जबकि इस बैठक में निदेशक डीआरडीए सुनील कुमार पांडे अभियंता पीएसडी सहित डीआरडीए के प्रधान सहायक आदि उपस्थित रहे।

विश्व तम्बाकू दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

सारण : छपरा विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर राज्य सरकार के आदेश के आलोक में छपरा सदर अस्पताल परिसर से समाज में हो रहे तंबाकू से शारीरिक हानि व दुष्परिणाम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक जागरूकता रैली निकाली है। सिविल सर्जन डॉक्टर माधेश्वर झा डॉ अमरेंद्र प्रसाद सिन्हा डॉक्टर एससी प्रसाद ने सामूहिक रूप से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के विभिन्न क्षेत्रों से भ्रमण करते हुए पुनः सदर अस्पताल में पहुंचकर समाप्त हुई वही इस अवसर पर डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि तंबाकू सेवन से मुंह कैंसर का ज्यादा खतरा बना रहता है। तम्बाकू  से फेफड़े का कैंसर, खैनी आदि स्मारक पदार्थों से कई तरह की बीमारियां पैदा होती है, जो शरीर के लिए घातक साबित होती है। इसलिए तंबाकू से बचे स्वस्थ रहें, वही इस अवसर पर एनएम विद्यालय की छात्राएं तथा कर्मचारी उपस्थित रहे और रैलियां निकाली।

swatva

अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधी गिरफ्तार

सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने जानकारी दी कि अमनौर थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में तरैया थाना अध्यक्ष सहित दर्जनों पुलिस बल ने अमनौर के पुरैना पोखरा के समीप अपराध की योजना बना रहे पाच अपराधियों को टीम ने 6 मोटरसाइकिल, कई हथियार तथा जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसमें बनियापुर थाना क्षेत्र के मोहर्रम अली जो कि मुख्य सरगना बताया जाता है। सिपाही राय मुन्ना कुमार जो कि बनियापुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं साथ ही पप्पू राय तथा अभिषेक तिवारी जो सहाजीपुर थाना क्षेत्र के निवासी बताया जाता है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस अनुसंधान में पाया गया कि वर्ष 2012 से अब तक कई अपराधों में इनकी संलिप्तता पाई गई। अन्य अपराधों में उनकी संलिप्त होने की जांच चल रही है सभी अपराधियों पर प्राथमिक दर्ज करते हुए जेल भेज दी गई।

शिक्षा उप निर्देशक से मिला शिक्षक संघ का शिष्टमंडल

सारण : छपरा प्रमंडलीय शिक्षक संघ सचिव चंद्रमा सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल क्षेत्रीय शिक्षा उप निर्देशक सारण से मिला। शिष्ट मंडल का मिलने का अनुरोध स्वीकार करते हुए उप निर्देशक ने प्रमंडल के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्रंक 486 दिनांक 30 मई, 2019 के द्वारा आदेश दिया की 15 दिनों के अंदर वित्तीय उन्नयन कार्य के लिए राज्य परिवर्तन आयोग की अनुशंसा के आलोक में सभी राजकियकृत विद्यालयों एवं कन्या विद्यालयों के अध्यापकों तथा शिक्षकों को सेवा पुस्तिका, स्वच्छता प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र सहित सभी संबंधित कागजात कार्यालय में जमा करें। इस शिष्टमंडल में हरे राम पांडे, जट्ट विश्वनाथ मिश्र, अरुण कुमार पांडे, मणि भूषण, दीनबंधु माझी, संतोष कुमार सिंह, दूधनाथ राम सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

शार्ट सर्किट से दर्जनों घर जलकर हुए राख़

सारण : छपरा दिघवारा प्रखंड के अकिलपुर थाना क्षेत्र के रामदास चौक स्थित दियरा गांव में बिजली से शार्ट सर्किट लगने से दर्जनों घर जलकर राख हो गए। इस अगजनी में लाखों की क्षति बताई जा रही है। वहीं इस अग्निकांड में रामेश्वर राय, सत्येंद्र राय, गौतम राय, रविंद्र राय, भोला राय सहित पीड़ित परिवार सरकार से मदद की आस लगाए हैं।

आपसी विवाद में युवक को चाकू मार किया घायल

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहन नगर धनुक टोला निवासी मैनेजर प्रसाद के पुत्र सूरज कुमार को कुछ युवकों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है, वही मौके पर भगवान बाजार पुलिस ने फर्द बयान में पाया कि नगर थाना क्षेत्र के मोना पकड़ी निवासी चंचल सिंह, गोलू कुमार और अविनाश कुमार ने चाकू से वार किया है।

ट्रेन से कटकर महिला ने की आत्महत्या

सारण : छपरा, मांझी स्टेशन के समीप चेफूल गांव निवासी संजय प्रसाद की पत्नी मालती देवी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। वहीं राहगीरों द्वारा स्थानीय थाने को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने डेड बॉडी को छपरा सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों को सौंप दी।

नदी में डूबने से बालक की हुई मौत

सारण : छपरा मांझी थाना क्षेत्र के मटियार गांव के समीप सरजू नदी में नहाने के क्रम में 10 वर्षीय  बालक की डूबने से मौत हो गई। जिसका डेड बॉडी डोमाइगढ घाट से बरामद किया गया है। मृतक की पहचान रंजन महतो का पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है। जो अपने नानी के यहां आया था डेड बॉडी प्राप्त होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों को सौंप दी।

अनियंत्रित बोलेरो ने मोटरसाईकल सवार को रौंदा

सारण : छपरा नगरा ओपी थाना क्षेत्र के रामपुर पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित बोलेरो ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद डाला। जहां दूसरे युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। जिसको स्थानीय लोगों की मदद से छपरा सदर अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। वहीं मृतक पन्ना पुर थाना क्षेत्र के कौध भगवानपुर गांव के इब्राहिम मियां का पुत्र अरमान अहमद बताया जाता है। जिसको पोस्टमार्टम कराते हुए पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। जबकि घायल अरमान का दोस्त सत्येंद्र शर्मा का पुत्र लक्ष्मण शर्मा बताया जाता है।

दूसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने पर लोगो ने जताई ख़ुशी

सारण : छपरा नगरपालिका चौक पर भाजपा पार्टी सारण के युवा नेता व अधिवक्ता मानस सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार पुर्ण बहुमत से बनने व नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया।  बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रचंड बहुमत से एनडीए सरकार बनाने के लिए देश भर के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए शहर के नगरपालिका चौक पर एकत्रित होकर कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आतिश बाजी व डंका बजाय तथा मिठाइयां बाट कर खुशीया मनाई। इस अवसर पर अधिवक्ता मानस सिंह, डा धीरज सिंह, अधिवक्ता जौहर अली, वरीय अधिवक्ता सियाराम सिंह, अधिवक्ता प्रकाश रंजन, दुर्गेश बिहारी, पवन कुमार श्रीवास्तव, संजय सिंह भाजपा नेता रंजित सिंहा, पवन गुप्ता, विवेक सिंह, बलवंत सिंह, अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, सुमन सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here