Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

31 मई : नवादा की मुख्य ख़बरें

अलविदा नमाज को मस्जिदों में उमङी भीङ

नवादा : रमजान पाक महीना को इबादत का महीना कहा जाता है। इस पूरे महीने में पांचो वक्त लोग अल्लाह की इबादत में नमाज अदा करते हैं। इस बार गर्मी के कारण रोजेदारों की संख्या में काफी कमी हुई है। बावजूद लोगों में नमाज अदा करने की आस्था में कमी नहीं आई।

वहीं रोजा रखने वालों में पुरूषों की तुलना में महिलाएं अधिक रखती हैं। इस बार रोजेदारों में करीब 20 फिसदी की कमी आई है। रमजान के अंतिम जुमे पर शुक्रवार को नगर के सब्जी बाजार स्थित जामा मस्जिद सहित सभी मस्जिदों में नमाज अदा करने वालों की भीड़ लगी रही। नमाज अदा करने के बाद मस्जिद के इमाम द्वारा दुआएं मांगी गई। श्रद्धा पूर्वक पढ़ी गई नामज में सब्जी बाजार जामा मस्जिद के इमाम सईयद नाजिश करीम ने बताया कि रमजान का यह 25वां रोजा है। बावजूद कुरआन तिलावत करने वालों की संख्या में कमी है। उन्होंने कहा कि कुरआन जो लोग नहीं पढ़ना जानते हैं वह सुनकर भी उतना ही लाभ उठा सकते हैं, जितना पढ़ने वाले को मिलता है। नमाज बुराइयों और बे हयाई की बातों से रोकती है-असलम फरीदी

सब्जी बाजार जामा मस्जिद के सेक्रेट्री व मोअज्जम असलम फरीदी बताते हैं

नमाज बुराइयों और बे हयाई की बातों से रोकती है। उन्होंने बताया कि कुरान में लिखा है कि यदि कोई नमाज पढ़ने के बावजूद भी बुराइयों से नहीं रूकता तो समझिए कि वह नमाज नहीं पढ़ रहा है केवल औपचारिकता निभा रहा है। उन्होंने बताया कि हर मनुष्य चाहे वह कहीं भी और किसी भी स्थिति में हो रात और दिन में पांच बार अल्लाह के सामने एक विशेष क्रिया कलाप के तहत नमाज पढ़ने का फर्ज अदा करना चाहिए, जिसमें केवल चन्द मिनट लगते हैं। यह जान और समझ कर नमाज अदा करना चाहिए कि अल्लाह उसे देख रहा है और वह अल्लाह को देख रहा हो। जब कोई मनुष्य रात दिन में पांच बार अल्लाह के सामने इस यकीन के साथ खड़ा होता है कि मरने के बाद एक दिन उसे अल्लाह की अदालत में अपने हर अच्छे बुरे कार्यों का हिसाब देना है जिसके बदले उसे या तो अनन्त तक के लिए स्वर्ग का आराम मिलेगा या नरक की यातनाएं, तो फिर वह अपने जीवन में अच्छे कार्य करने लगता है और बुरे कार्यों से बचता है। उन्होंने बताया कि पांच वक्त की नमाज से उसके हृदय में अल्लाह का आस्था स्थापित हो जाती है। फिर वह हर बुरे कामों से परहेज करने लगता है और एक नेक बंदा बन जाता है।

उन्होंने बताया कि जो लोग गलत करने वाले हैं वह दुनियावी अदालत की नजर से तो बच सकता है परन्तु उस अल्लाह की नजर से नहीं बच सकता, जो हर समय और हर जगह मौजूद है। दुआओं के साथ नमाज खत्म होने से आस्था बढ़ती है- मो नेजाम

नमाज अदा करने के बाद जो दुआएं पढ़ी जाती है उससे अल्ला के प्रति आस्था लोगों में बढ़ता है। यह बातें इस्लामिक फेस्टिवल के अध्यक्ष नेजाम खां कल्लु ने बताते हुए कहा कि सब्जी बाजार के जामा मस्जिद में पवित्र रमजान के दुसरे जुमे पर पढ़ी गई नमाज के बाद इमाम द्वारा दुआएं मांगी गई। जिसमें समाज, देश-दुनिया, परिवार, रोग-दोष दूर करने सहित बुराईयों से दूर रखने और नेकी के रास्ते पर चलने की दुआएं मांगी गई।

महिलाएं और लाचार भी अल्लाह के इबादत में हो रहे शरीक

पाक रमजान के अलविदा  जुमे पर नमाज अदा करने हर जगह मस्जिदों में लोग जुटे रहे। लेकिन नगर के हाटपर मिर्जापुर मुहल्ला के मस्जिद में स्थानीय मो अनवर नेयाज चलने से लाचार रहने के बाद भी नमाज अदा करने मस्जिद के पहले पंक्ति में नजर आ रहे थे। उनके अंदर अस्था का झलक साफ नजर आ रहा था। इसके अलावा शहर के बड़ी दरगाह निवासी तरन्नुम परवीन, भदौनी निवासी पूनम खातून तथा अंसार नगर निवासी शबाना खातून बताती हैं कि अल्लाह का इबादत सभी के लिए बराबर है। जिसमें जिसकी आस्था होती है वह वैसा इबादत करता है। शबाना बताती हैं कि हम रोजा में रहकर भी बाजार के सभी कामों को कर रहे हैं, यह अल्लाह की मेहरबानी और रहमो करम का देन है कि भूखे-प्यासे रहकर भी सभी कामों को करते हैं।

पांच वर्ष का सश्रम कारावास व अर्थदंड की सजा

नवादा : दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने के मामले में देवर को पॉच साल का साश्रम कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई गई। सप्तम अपर सत्र न्यायाधीश अरविन्द कुमार सिहं ने यह सजा शुक्रवार को ग्राम हिसुआ, काली स्थान निवासी नीरज कुमार को सुनाई।

लोक अभियोजक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गया जिला अंतर्गत मानपुर, बुनियादगंज निवासी गोपाल प्रसाद की पुत्री नित्तु कुमारी की शादी 3 मई 1995 को हिसुआ, काली स्थान निवासी श्रवणकुमार के पुत्र केशव प्रसाद के साथ हुई थी। शादी पश्चात दो पुत्री की भी प्राप्ती हुईं। केवल पुत्री को जन्म देने का आरोप लगाते। हुए ससुराल वालों ने दहेज की मॉग शुरू कर दी थी। जिसे देने में असमर्थता दिखाने पर उसे प्रताडि़त किया जाता था। जिससे तंग आकर नित्तु कुमारी ने 3 मार्च 2005 को फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

धटना के बाबत मृतक के पिता के ब्यान पर हिसुआ थाना में कांड संख्या- 23/05 दर्ज करया गया था। जिसमें पति समेंत छः ससुराल वालोंको अभियुक्त बनाया गया था।

अदालत में दिर्ज कराये गये ब्यान के आधार पर न्यायाधीश ने नीरज कुमार को भादवि की धारा 306 में दोषी करार देते हुए 5 वर्ष की कारावास तथा दो हजार रूपये अर्थदंड की सुजा सुनाई। अर्थदंड का भुगतान नही करने पर अतिरिक्त दो माह की सजा सुनाई।

तम्बाकू निषेध दिवस पर न्यायिक पदाधिकारियों ने ली शपथ

नवादा : तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सभी न्यायिक पदाधिकारियों ने तम्बाकू इस्तेमाल नही करने का शपथ लिया।व्यवहार न्यायालय स्थित लोक अदालत भवन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार झा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहॉ सभी न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ताओं ने एक स्वर में तम्बाकू, अल्कोहल व अन्य मादक पदार्थ के सेवन नही करने का शपथ लिया।

इस अवसर पर जिला जज ने तम्बाकू के अस्तेमाल से उत्पन्न होने वाले बिमारियों की जानकारी दी तथा कहा कि प्रत्येक व्यवक्ति को स्वस्थ्य जीवन जीने का अधिकार है। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार ने कहा कि विश्व  स्वास्थय संगठन के सदस्य देशों  ने तम्बाकू महामारी तथा इस कारण होने वाली मृत्यू की रोकथाम के लिये 31 मई को विष्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है तथा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता है। आयोजित कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश अशोक कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश  श्रीवास्तव, राजेश कुमार, समीर कुमार, संतोष कुमार तिवारी, प्रमोद कुमार पंकज, शषिकान्त ओझा, अरविन्द कुमर सिहं, सत्य प्रकाष शुक्ला, मृतुन्जय सिहं, ख्याति सिहं, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आयोककुमार गुप्ता, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार राय, अनिल कुमार राम, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अरविन्द कुमार गुप्ता, न्यायकर्ता कुमार अविनाष, न्यायिक दंडाधिकारी, दिवाकर कुमार प्रषांत कुमार, अदिति कुमार, रूपा रानी, कंचन प्रभा, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सोना, महासचिव अजीत कुमार अधिवक्ता किषोर कुमार रोहित, अरूण कुमार सिन्हा, अमिताभ राजीव, चंद्रषेखर सिहं, मदन पांडेय, तारीक अनवर, भरत भूषण सिन्हा, निषा गुप्ता रेखा कुमारी सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।

डीएम ने बृद्धजन पेंशन योजना में तेजी लाने का दिया निर्देश

नवादा : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इसबैठक में मुख्य रूप से सभी प्रखंड के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि बृद्धजनों की सेवा करने के लिए जिनकी आयु 60 हो चुकी है, उन्हें सरकार द्वारा पेंशन मुहैया कराया जायेगा। अभी तक सिर्फ बीपीएल परिवार को ही बृद्धा पेंशन दी जाती है। लेकिन अब सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के तहत सामान्यवर्ग के बृद्ध जनों को महिला पुरूष दोनों को बृद्धा पेंशन की सुविधा दी जायेगी। इस योजना को पूरी तरह से धरातल पर उतारने के लिए डीएम कौशल कुमार द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर विष्वान में कल दिनांक 01 जून 2019 को 12:00 बजे मध्या से 01:30 अप0 तक पंचायत सचिव अमृत लाल मीणा द्वारा भीसी के माध्यम से सभी मुखिया एवं पदाधिकारीगण को संबोधित किया जायेगा। भीसी में ससमय सभी पदाधिकारी एवं मुखियागण उपस्थित रहेंगे।

बृद्धजनों की पेंशन योजना को पूर्णतः सफल बनाने के लिए जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि। प्रखंड स्तर पर विशेष आरटीपीएस काउन्टर की व्यवस्था की जा रही है, जिसके लिए दो कार्यपालक सहायक सभी काउन्टर की नियुक्ति की जायेगी। बृद्ध जन पेंशन योजना को पंचायत स्तर पर रोस्टर के अनुसार ऑफ लाइन आवेदन दिया जायेगा और उस आवेदन को शीघ्र ही इंट्री करने का निर्देश दिया गया है। ऑफ लाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर दोषी को दंडित कियाजायेगा।

उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए सात निश्चय योजना की भी समीक्षा की। पेय जल योजना अन्तर्गत राशि ट्रांसफर शीघ्र करने का निर्देश दिया। पक्की नली गली योजना की समीक्षा के क्रम में उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा कि सभी वार्डां का कार्य योजना शीघ्र तैयार करें ताकिसरकार के कार्यां में प्रगति लायी जा सके।

बैठक में उप विकास आयुक्त सावन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अनु कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी, रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद समेत सभी बीडीओ मौजूद थे।

मस्तिष्क ज्वर के रोगियों को मिलेगी विशेष सुविधा

नवादा : जिले में मस्तिष्क ज्वर के मरीजों को विशेष सुविधा मिलेगी। जिले के मस्तिष्क ज्वर पीड़ितों को बेहतर चिकित्सकीय सेवा प्रदान करने के लिए प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में अब 5 बेड सुरक्षित होंगे। साथ ही ऐसे मरीजों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यी टीम भी गठित की गयी है।

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ उमेश चंद्र ने बताया कि जिले में मस्तिष्क ज्वर पीड़ितों की संख्या में होने वाले इजाफ़े को देखते हुए जिले के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 5 बेड सुरक्षित किये गए हैं। इससे इस गंभीर रोग पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो पाएगा। इसके लिए सभी संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अधीक्षकों को निर्देशित किया जा चुका है एवं इसके कुशल कार्यान्वयन की ज़िम्मेदारी भी उन्हें सौंपी गयी है।

साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दिमागी बुखार से निपटने के लिए जरुरी दवाइयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करायी गयी है।

उन्होंने बताया कि दिमागी बुखार के कुशल प्रबंधन के लिए जिला स्तर पर तीन सदस्यीय टीम का भी गठन हुआ है। इसके लिए चयनित सभी सदस्यों को पटना में प्रशिक्षण भी प्रदान कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि दिमागी बुखार के विषय में जन-जागरूकता काफ़ी महत्वपूर्ण होती है। सामुदायिक स्तर पर अधिक से अधिक जन-जागरूकता फ़ैलाने के लिए आशा, आंगनवाड़ी एवं एएनएम को ज़िम्मेदारी दी जा रही है।

क्या है इस रोग का लक्षण

दिमागी बुखार क्यूलेक्स नामक मच्छर के काटने से होता है। फ्लू जैसे लक्ष्ण के साथ बुखार आना, ठंड लगना, थकान होना, सिर दर्द, आंखें चढ़ जाना, हाथ-पैर में अकड़न, उल्टी एवं चक्कर आना इत्यादि दिमागी बुखार के लक्षण होते हैं। यह बुखार काफी ख़तरनाक है जिसमें बच्चा अपंग एवं समुचित चिकित्सकीय ईलाज के अभाव में उसकी जान भी जा सकती है।

बेहतर पोषण व टीकाकरण से हीं इस रोग से बचने का है उपाय

बच्चों के खान-पान का ध्यान एवं उन्हें सही समय पर टीकाकरण प्रदान कर इस गंभीर रोग से बचाया जा सकता है। दिमागी बुखार का पहला टीका 9 से 12 महीने तक के बच्चों को एवं बूस्टर डोज यानि दूसरा ख़ुराक 1 से 2 वर्ष में दिया जाता है।

पाँच चीजों का ध्यान रखकर इस रोग से बचा जा सकता है। बच्चो को धूप में न जाने दे, बच्चों को कभी खाली पेट ना रखें, हर 2-3 घंटे पर पानी पिलायें, रात में बच्चे को खाना खिलाकर ही सुलायें एवं अगर जरूरत हो तो रात में कुछ मीठा जैसे गुड़ इत्यादि दें। इससे बच्चे को इस गंभीर रोग से एक हद तक सुरक्षित रखा जा सकता है।

गोलीबारी में युवक जख्मी

नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के तारोपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। गोली लगने से ग्रामीण गणेश यादव के पुत्र दीपक कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये।

जख्मी युवक को आनन फानन में नरहट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया।

बताया जाता है कि तारोपुर ग्रामीण गणेश यादव तथा संजय यादव के बीच बर्चस्व तथा एक साल पुर्व गणेश यादव की पुत्री के साथ दुष्कर्म का प्रयास किये  जाने को लेकर पूर्व से हीं दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है। दुष्कर्म के मामले मे चल रहे केस को उठाने का दवाब बनाया जा रहा था। इसी विवाद को लेकर सरवन यादव, मंटू कुमार, संजय यादव तथा अजय यादव ने गणेश यादव के साथ उलझ गया और देखते ही देखते संजय यादव के साथ मंटू, मुकेश तथा अजय घर से हथियार निकालकर दनादन फायरिंग करना शुरू कर दिया। जब तक गणेश यादव का परिवार संभल पाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी और हथियार से निकली गोली गणेश यादव के पुत्र दवा दुकानदार दीपक यादव को छेदते हुए बाहर हो गया। जिससे दीपक यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही नरहट  पुलिस तारोपुर गांव पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गई है। घटना के बाद दोनों पक्ष के बीच तनाव व्याप्त हो गया है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस कैंप कर रही है।

बता दें इसके पूर्व गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के दर्शन गांव में भी इन्हीं कारणों से तलवार से प्रहार कर महिला समेत चार को जख्मी कर दिया गया था जिसमें से दो अभी भी पटना में जीवन मौत से जूझ रहा है। इस बावत पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जिले में अपराधी हुए बेलगाम, नौ लोगों की हुई हत्याएं

नवादा : जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र में जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा बाजार के तीन युवकों का अपहरण के बाद हत्या की वारदात ने पुलिस की कार्य शैली पर सवाल खड़ा कर दिया है। अपहरण के छह दिन बाद तीनों का शव बरामद किया गया और पुलिस महज छापेमारी का दावा करती रह गई। वैसे यह कोई एकमात्र आपराधिक घटना नहीं है। केवल मई महीने में नौ लोगों की निर्मम हत्या की गई।

हिसुआ थाना क्षेत्र में नाबालिग को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना ने समाज को शर्मसार कर दिया। वहीं रोह थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में भी एक बालिका की हत्या कर दी गई। हिसुआ थाना क्षेत्र में ओझा बताकर अधेड़ की हत्या की गई तो नारदीगंज में एक महिला दहेज दानवों की बलिबेदी पर चढ़ गई। इसके अलावा लूट, चोरी आदि की घटनाओं में भी काफी इजाफा हुआ है। साइबर अपराध की घटनाओं में भी वृद्धि हुई है। अपेक्षित कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है। जिसके चलते लोगों में दहशत व्याप्त होने लगा है।

मई महीने में घटित आपराधिक आंकड़े एक नजर में

2 मई – सिरदला में पूर्व मुखिया के घर नगदी व जेवरात की चोरी।

2 मई – अकबरपुर में साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से उड़ाए 18500 रुपये।

3 मई – रजौली के प्राणचक मोहल्ले में घर से नगदी व जेवरात की चोरी।

4 मई – नगर के भगत सिंह चौक पर राहगीर से बदमाशों ने 1 लाख रुपये छीने।

5 मई – गोनावां में घर का ताला तोड़ नगदी व जेवरात की चोरी।

5 मई- हिसुआ में उड़सा गांव निवासी के खाते से 26 हजार रुपये उड़ाए।

5 मई- वारिसलीगंज में मसूदा निवासी के खाते से 41 हजार रुपये उड़ाए।

6 मई- सिरदला थाना क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म का प्रयास।

7 मई – सिसवां के एक व्यक्ति के खाते से 57 हजार रुपये गायब।

8 मई – नगर के अस्पताल रोड में रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी से डेढ़ लाख की लूट।

10 मई – रोह के जलालपुर गांव में बालिका की हत्या, पइन में मिला शव।

12 मई – पकरीबरावां में अज्ञात युवक का शव बरामद।

13 मई – नगर के को-ऑपरेटिव बैंक परिसर में बाइक की डिक्की तोड़ उड़ाए 2 लाख रुपये।

16 मई – हिसुआ के तुंगी हसनपुरा टोला में ओझा बताकर अधेड़ की हत्या।

16 मई – रजौली में एक होटल संचालक को मारी गोली, जख्मी।

16 मई – नारदीगंज के भलुआ में विवाहिता की हत्या।

19 मई – हिसुआ थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या।

19 मई – अकबरपुर थाना क्षेत्र में तिलक देने जा रहे लोगों से लूट।

20 मई – वारिसलीगंज के मुर्गियाचक गांव के बधार से किशोर का शव बरामद।

20 मई – रजौली में एक व्यक्ति के खाते से उड़ाए 80 हजार रुपये।

20 मई- हिसुआ में बालू घाट के मुंशी के साथ मारपीट व छिनतई।

21 मई – पकरीबरावां के धेवधा में विवाहिता की हत्या।

17 मई – रजौली में यात्री बस में लूटपाट।

17 मई – अकबरपुर के जलालपुर में युवक की हत्या कर शव जलाया।

25 मई – कौआकोल में सिकंदरा के तीन युवकों का अपहरण, छह दिन बाद शव बरामद।

25 मई – नगर के मालगोदाम मोहल्ले में वकील को गोली मार किया जख्मी।

27 मई – सिरदला में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास।

गैर लाइसेंसी दवा दुकान में छापेमारी, दुकानदार गिरफ्तार

नवादा : औषधि पदाधिकारी ने रजौली थाने की पुलिस की मदद से गैर लाइसेंसी दवा दुकान में छापेमारी की। अधिकारियों ने टकुआंटाड़ पंचायत की घसियाडीह स्थित तुलसी नगर में सहर सर्जरी मेडिकल हॉल में छापेमारी की। इस दौरान दुकान में रखी सभी दवाओं को जब्त कर लिया गया और मौके पर उपस्थित दवा दुकान के संचालक रामप्रवेश कुमार को हिरासत में ले लिया गया।

छापेमारी में नवादा औषधि निरीक्षक संजीव कुमार, रजौली औषधि निरीक्षक अनिता कुमारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बबलू कुमार, रजौली थाने से एएसआइ कमलेश कुमार शामिल थे। ड्रग इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि दुकान में रखी दवाइयों के बारे में दुकानदार से कागजात मांगी गई तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। दवाईयां कहां से खरीदी गई है, यह भी उन्हें नहीं पता था। दुकान का कोई लाइसेंस भी नहीं था।

उन्होंने बताया कि दुकान से 25 प्रकार की दवाईयां बरामद की गई हैं। इनमें दो दवा संदिग्ध है, जिसे जांच के लिए पटना भेजा जाएगा। जब्त की गई दवाओं का मूल्य 21 हजार 247 रुपये हैं। फिलहाल सभी दवा को जब्त कर लिया गया है और इनके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दुकान संचालक रामप्रवेश कुमार पिता तुलसी प्रसाद ग्राम छेड़ी पोस्ट तरवा थाना फतेहपुर जिला गया के निवासी हैं।

इस संबंध में थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने कहा कि लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और दवा दुकान के संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इधर, छापेमारी की खबर मिलते ही रजौली बाजार में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों का शटर गिराकर निकल गए।

भनैल-लोदीपुर पंचायत में पानी के लिए हाहाकार

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के भनैल-लोदीपुर पंचायत की वार्ड 12 में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है। ग्रामीणों को पीने का पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। गांव में 7 चापाकल वर्षों पूर्व गाड़े गए थे। लेकिन जलस्तर नीचे चले जाने के कारण सभी चापाकल पानी देना बंद कर दिया है। मात्र एक चापाकल के सहारे पूरे गांव के लोग निर्भर हैं। सर्वाधिक परेशानियां पशुओं को झेलनी पड़ रही है।

गांव में सात निश्चय योजना के तहत नल-जल की व्यवस्था भी नहीं हो सकी है। जिससे पानी के लिए गंभीर समस्या बनी हुई है। अभी स्थिति ऐसी बनी हुई है कि सभी पांच चापाकल पशुओं के खूंटे के रूप में प्रयुक्त हो रहे हैं। पानी की गंभीर समस्या से निजात पाने के लिए बीडीओ से लेकर डीएम तक से नल-जल की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने की मांग की गई है।

पानी के लिए गांव में मारामारी की स्थिति बनी हुई है। आए दिन पानी लेने के लिए महिलाओं में गाली-गलौज व मारपीट की घटनाएं घटती रहती है। गांव में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। सर्वाधिक परेशानियां महादलित टोला में बनी हुई है। ग्रामीण मदन किशोर चौहान, रजनी देवी, रामकली देवी, लालो देवी, गिरिजा देवी, चंचला देवी सभी ने गांव स्थित वार्ड 12 में नल-जल योजना की व्यवस्था शीघ्र करवाने की मांग बीडीओ से की है। ताकि ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाया जा सके।

इस बाबत बीडीओ नौशाद आलम सिद्दिकी ने बताया कि पानी की किल्लत के मद्देनजर गांव में नल- जल योजना शुरू की जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है तथा वार्ड क्रियान्वयन समिति के नाम खाते में राशि उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो जख्मी

नवादा : जिले के फतेहपुर-ककोलत पथ पर गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के दनियार के पास शुक्रवार को हुई पथ दुर्घटना में एक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य जख्मी हो गए। जख्मी को ईलाज के लिये पटना स्थानांतरित किया गया है। शव को उसके साथी ले जाने में सफल रहा है।

बताया जाता है कि रूपौ थाना क्षेत्र के धनवां गांव के कुछ युवक मोटरसाइकिल से ककोलत शीतल जलप्रपात स्नान करने जा रहे थे। इस क्रम में एक मोटरसाइकिल चालक ने दनियार के पास अपना संतुलन खोने के कारण वाहन के असंतुलित होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें उस पर सवार तीन जख्मी हो गए।

जख्मियो को इलाज के लिए अकबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जिसमें से 21 वर्षीय लाल बाबू पिता जितेन्द्र चौधरी को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। 28 वर्षीय राजेन्द्र कुमार को चिंताजनक हाल में पटना स्थानांतरित किया गया है, जबकि 20 वर्षिय बादल कुमार पिता शशिकान्त पाण्डेय को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव को साथ रहे साथी अपने साथ ले जाने में सफल रहा है।

कलश शोभायात्रा के साथ मिर्जापुर में शतचंडी महायज्ञ शुरू

नवादा  : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ आरंभ हुआ। अनुष्ठान की शुरुआत कलश शोभायात्रा से हुई, जहां यज्ञ स्थल से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें गांव की 201 कलशधारी महिलाओं के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए। देवी-देवताओं की जयकारों से गूंजती हुई शोभायात्रा मिर्जापुर से वारिसलीगंज मोड़ भाया प्रखंड कार्यालय होते हुए पकरीबरावां के ऐतिहासिक बड़ी तालाब पहुंची। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में पवित्र जल भरा गया। तपश्चात कलश शोभायात्रा उसी रास्ते होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची, जहां पवित्र जल से अनुष्ठान की शुरुआत हुई।

शोभायात्रा के दौरान लोगों में गजब का उत्साह देखा गया। उमस भरी गर्मी के सामने आस्था का जन सैलाब भारी पड़ा। गर्मी के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुई।

ग्रामीणों ने बताया कि जन कल्याण के लिए महायज्ञ का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान अखंड-कीर्तन के साथ ही संध्या प्रवचन का भी आयोजन किया गया है, जिसका श्रद्धालु भक्त लाभ लेंगे। वृंदावन से आए महात्मा पंकज जी महाराज के प्रवचन से लाभान्वित होंगे। ग्रामीणों ने बताया की महायज्ञ में आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेयजल के साथ ही संध्या लंगर की व्यवस्था की गई है। साथ ही यज्ञस्थल सहित आसपास के क्षेत्रों में सुविधा के लिए लाइटिंग की गई है।

बच्चों के लिए मनोरंजन के साधन के रूप में आसमानी झूला, ब्रेक डांस, नौका झूला आदि लगाए गए हैं। मीणा बाजार भी लगाया गया है। महायज्ञ को लेकर क्षेत्र के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।

शराब के साथ महिला गिरफ्तार

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के जिलबरिया गांव में पुलिस ने छापेमारी कर शराब के साथ महिला धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए 10 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। साथ ही महिला कारोबारी शांति देवी को भी गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

फायदेमंद है मूंग व ढैंचा की खेती

नवादा : खरीफ महाअभियान के तहत सदर प्रखंड नवादा में किसानों के लिए प्रशिक्षण समारोह किया गया। आत्मा की ओर से आयोजित इस समारोह के जरिए किसानों को चालू खरीफ सीजन में मिलने वाले लाभ मसलन बीज, खाद, दवा व दूसरे तरह के अनुदान के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड की प्रमुख वीणा देवी ने दीप जलाकर की।

आत्मा के परियोजना निदेशक संजय शर्मा ने समारोह में पहुंचे किसानों को बीज उपचार, हरी खाद मूंग, ढैचा की खेती की तकनीकी जानकारी व उसके लाभ के बारे में विस्तृत रूप से बताया। हरी खाद योजना मिट्टी की उर्वरता शक्ति को बढ़ाने की बेहतरीन योजना है। इससे मिट्टी को प्राकृतिक नाइट्रोजन प्राप्त होता है। भूमि में जलधारण क्षमता बढ़ाता है। धान के अलावा गेहूं की खेती के समय भी मूंग व ढैंचा की खेती प्राकृतिक रूप से लाभ पहुंचाती है। इसके साथ ही किसानों के फसलों के उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि को लेकर भी जानकारी दी। सहायक निदेशक मिट्टी जांच श्रीकांत भगत ने किसानों को मिट्टी जांच के बारे में बताया। साथ ही किसानों से अपनी-अपनी खेतों की मिट्टी के नमुनों की जांच कराने को कहा। जिला में मुफ्त मिट्टी जांच किया जाता है।

श्रीविधि के साथ ही जीरोटीलेज की तकनीक खेती के लिए फायदेमंद

सदर प्रखंड के बीएओ सुनील कुमार ने कृषि विभाग द्वारा संचालित खरीफ फसलों की योजनाओं में श्री विधि, पैडी ट्रांसप्लांटर, तनावरोधी, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार, बीज ग्राम, जीरो टिलेज, संकर धान आदि की जानकारी दी। इन सभी योजनाओं में 50 से लेकर 90 प्रतिशत तक अनुदान इस बार दिया जा रहा है।

उन्होंने आधुनिक कृषि पद्धति में श्री विधि व जीरोटीलेज से धान की खेती को फायदेमंद बताया। इसमें किसानों को कम लागत में अच्छी उपज प्राप्त होती है। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रखंड प्रमुख ने किसानों से कृषि विभाग की योजनाओं से लाभ उठाने की अपील की।

समारोह में कृषि समन्वयक दिलीप कुमार, सुरेंद्र पाल, मुकेश कुमार, मदन मोहन, खुशबू कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रमोद कुमार ने धान की उत्पादन पद्धति श्री विधि, पैडी ट्रांसप्लांटर, जीरो टिलेज, हरी खाद के लाभ की विस्तृत तकनीकी जानकारी दी। सिसवां के प्रगतिशील किसान अश्विनी कुमार ने भी किसानों से कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। समारोह में आंती पंचायत के पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच तनिक सिंह, समाय से विनय सिंह, सभी किसान सलाहकार प्रवीण कुमार, वीरेंद्र कुमार, शाहनवाज, अभय कुमार उपस्थित रहे।

खरीफ महाअभियान व अनुदान वितरण की तिथि तय

प्रखंड-खरीफ कार्यक्रम- अनुदान वितरण

नवादा-30 मई-30 मई से1 जून तक

पकरीबरावां-30 मई-30 मई से 1 जून तक

वारिसलीगंज-31 मई-31 मई से 2 जून तक

काशीचक-31 मई-31 मई से 2 जून तक

रोह-1 जून- 2 से 4 जून तक

कौआकोल-1 जून- 2 से 4 जून तक

हिसुआ-2 जून- 3 से 5 जून तक

नारदीगंज-3 जून- 4 से 6 जून तक

मेसकौर-5 जून- 6 से 8 जून तक

सिरदला-6 जून- 7 से 9 जून तक

रजौली-7 जून- 8 से 10 जून तक

अकबरपुर-8 जून- 8 से 10 जून तक

गोविदपुर-9 जून- 9 से 11 जून तक