विहिप व बजरंग दल का अभ्यास वर्ग आयोजित
सारण : विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की छपरा द्वारा दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राजीव रंजन सिंह, धनंजय कुमार सहित अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर किया। इस दौरान भारत माता व सरस्वती माता के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। वहीं इस अभ्यास वर्ग में सैकड़ों की संख्या में प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
विहिप के जिला अभ्यास वर्ग का समापन
सारण :विश्व हिंदू परिषद की छपरा इकाई द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का समापन हो गया। समापन अवसर पर परिषद के प्रदेश मंत्री अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि परिस्थिति को देखते हुए आज हिंदू संगठनों को एकजुट होने की आवश्यकता है। जबकि संगठन में सभी विषयों पर चर्चा की गई। वहीं इस अवसर पर प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख रंजन सिंह ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद देश का सबसे बड़ा धार्मिक सांस्कृतिक इकाई है जो देश की रक्षा के लिए कार्य करता है। वहीं कार्यक्रम का मंच संचालन जिला मंत्री धनंजय कुमार ने किया। जबकि सभा के अध्यक्ष अश्विनी कुमार गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय भाषण से संबोधित किया। सभा को शम्भू कमलाकर मिश्रा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सुरेश श्रीवास्तव, जटी विश्वनाथ मिश्र, शांतनु जी, सूर्य देव जी, राहुल मेहता, गोलू कुमार, श्वेता कुमारी, अमित राज, छोटू पांडे, संजय राम, पवन कुमार, अरविंद सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विधिमंडल चुनाव को लेकर नामांकन जारी
सारण : छपरा विधिमंडल चुनाव को लेकर विधि चुनाव पदाधिकारी एम रशिदुज्जमा तथा सह चुनाव पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार मनोज भारद्वाज, लाल बहादुर सिंह, शंकर मोहन सिन्हा के समक्ष आज दूसरे दिन 27 अधिवक्ताओं ने अपना पर्चा दाखिल किया। इसमें तत्काल महामंत्री रवि रंजन प्रसाद सिंह महामंत्री पद के लिए पर्चा दाखिल किए। जबकि पहले दिन 29 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए पर्चा दाखिल किया था। अब 1 दिन ही रह गया है नामांकन दाखिला की प्रक्रिया के लिए जो 1 अप्रैल तक होगा।
छपरा में विशेष अभियान में 48 अपराधी गिरफ्तार
सारण : छपरा के पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष अभियान के तहत हत्या तथा दुष्कर्म के मामले में तीन वांटेड अपराधियों समेत 48 अभियुक्तों की गिरफ्तारी जिला पुलिस ने की है। शराब जांच अभियान के तहत 228 लीटर देशी तथा विदेशी शराब जब किया गया। वहीं हत्या के मामले में मशरख थाना क्षेत्र से 5 वर्ष से फरार अपराधी को गिरफ्तार किया गया। जबकि बनियापुर थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है।
कचरा प्रबंधन में तेजी लाने का निर्देश
सारण : छपरा के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित नगर निकायों की बैठक में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा सभी नगर निकायों में विकेन्द्रीकृत रूप से अवशिष्ट प्रबंधन के लिए 3000 वर्ग फीट में कचरा डंपिंग स्थल बनाने हेतु नगर निगम क्षेत्र से बाहर 10 एकड़ भूमि का अविलंब चयन करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इसके लिए 2.5 एकड़ जमीन का चयन करने का निर्देश दिया गया जिसको लेकर नगर आयुक्त के द्वारा भूमि का चयन कर लिया गया है। क्षेत्र में आगे की कार्रवाई के लिए वस्तुस्थिति से परिचय कराते हुए प्रधान सचिव नगर विकास विभाग एवं आवास विभाग से आदेश प्राप्ति के लिए कहा। वहीं मढौरा—परसा—दिघवारा—रसूलपुर रिवीलगंज के कार्यपालक अभियंताओं को भी अवशिष्ट प्रबंधन समिति से सभी संबंधित तैयारियां पूर्ण करने को कहा गया। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव के बाद इस दिशा में कार्य को गति दी जाएगी।
11000 वोल्ट का तार गिरने से कई बीघा फसल राख
सारण : छपरा—दौलतगंज मोहल्ले के पीछे स्थित दियारा इलाके में बिजली का 11000 वोल्ट का तार गिरने से गेहूं के खेतों में आग लग गई। इस वजह से कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आसपास के किसानों ने आग बुझाने की कोशिश की। इसके बाद काफी मशक्कत से आग बुझाने में सफलता पाई गयी। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। हालांकि लोगों ने वाटर पंप से आग बुझाया। इस दौरान 5 बीघा से भी अधिक गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली का तार गिरने के बाद पहले एक खेत में आग लग गयी। इसके बाद आग की लपटों ने दूसरे खेतों को भी चपेट में ले लिया। दरअसल जिस इलाके में आग लगी, वह इलाका रिविलगंज थाना क्षेत्र के दिलियारहिमपुर में आता है। किसान अब मुआवजे की मांग कर रहे हैं। जिन लोगों के फसल को नुकसान हुआ है, उनमें सबसे ज्यादा दौलतगंज निवासी प्रकाश का 2 बीघा फसल जलकर राख हो गया। वहीं असगर का एक बीघा फसल, इसके अलावा हरेंद्र, देवेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह के खेतों में भी फसलें जल गयी।
बिजली बिल न चुकाने वालों पर कार्रवाई
सारण : छपरा में बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध विभाग फिर सक्रिय हो गया है। विद्युत कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर दाउदपुर प्रक्षेत्र के जेई अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने दो हजार से अधिक रूपये विद्युत बिल बकाया रखने वाले बलेसरा, चमरहियां, खुटकढ़वां व बढ़यां गांव के 33 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया है। विभाग द्वारा बलेसरा में अवैध रूप से विधुत ऊर्जा का उपयोग करने के मामले में चंद्रकला देवी के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें करीब 1 लाख 22 हजार 836 रुपये की उर्जा चोरी का आरोप लगाया गया है। जेई के साथ टीम में लाइनमैन इंद्रजीत कुमार, दिग्विजय सिंह, संजय कुमार यादव, नीरज कुमार, अनिश कुमार, आरआरएफ राकेश कुमार राय, मृत्युंजय पुरी, रंजीत कुमार सिंह आदि शामिल रहे।
प्रारंभिक स्कूलों में सत्रारंभ 5 अप्रैल से
सारण : सारण जिले में सभी कोटि के प्रारंभिक विद्यालयों का संचालन आगामी 5 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक सुबह 7 बजे से मध्याह्न 12 बजे एवं 1 मई से ग्रिष्मावकाश तक सुबह 6:30 बजे से 11:30 बजे तक संचालित किये जायेंगे। इस आशय से सम्बंधित विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने कार्यालय आदेश निर्गत कर दिया है। इस कार्यालयादेश में दर्शाया गया है कि सभी कोटि के प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/ प्रभारी प्रधानाध्यापकों एवं प्रधान शिक्षकों को आदेश दिया जाता है कि उक्त आदेश का अक्षरशः पालन करेंगे। साथ ही लोग सभा चुनाव को देखते हुए यह ध्यान रखा जाय कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार उक्त आदेश में संशोधित अपेक्षित होगा।
निर्वाचन प्रशिक्षण से गायब 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट पर कार्रवाई
सारण : छपरा लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के सफल संचालन हेतु आज बी सेमिनरी उच्च विद्यालय में सभी 246 सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें आठ सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपस्थित पाये गये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग नहीं लेने पर जिलाधिकारी के द्वारा इसे गंभीरता से लिया गया है और अनुपस्थित सभी आठों सेक्टर मजिस्ट्रेट के विरूद्ध आपी एक्ट 1951 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। पूर्व की सभी बैठकों में जिलाधिकारी के द्वारा निर्वाचन प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से प्राप्त करने का निर्देश सभी सम्बद्ध कर्मियों एवं पदाधिकारियों को दिया गया था। इसके बावजूद भी अनुपस्थित का मामला प्रकाश में आया है। शनिवार के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर समाहर्ता अरूण कुमार, निदेशक डीआरडीए एवं डीपीओ सर्वशिक्षा उपस्थित थे। अनुपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट में सुमित कुमार, कनीय अभियंता एनएच प्रमंडल शशिभूषण, उप नगर आयुक्त नगर निगम छपर हीरा लाल चौधरी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रिविलगंज धर्मेन्द्र कुमार, जगदीश भगत, परमेश्वर मेहरा, संतोष कुमार आदि शामिल है।
वेब पोर्टल पत्रकारों के यूनियन की छपरा इकाइ गठित
सारण : आज सारण के प्रबुद्ध प्रत्रकारों ने मिलकर वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) की सारण इकाई का गठन किया। न्यूज फैक्ट कार्यालय में सम्पन्न हुई पत्रकारों की आमसभा बैठक में हुई जिसमें 12 विभिन्न न्यूज पोर्टल के वेव पत्रकार उपस्थित रहे। सर्वानुमति से सम्पन्न सारण डब्ल्यूजेएआई की कार्यकारिणी गठन में अध्यक्ष गुड्डू राय, सचिव कबीर अहमद और कोषाध्यक्ष चंदन कुमार बने।
आमसभा की बैठक डब्ल्यूजेएआई के राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन, संयुक्त सचिव मनोकामना सिंह और सारण जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ. विद्याभूषण श्रीवास्तव के तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। महासचिव ने संगठन के उद्देश्य, नियमावली की चर्चा करते हुए संगठन के राष्ट्रीय स्वरुप और व्यापकता की जानकारी दी।
संयोजक कबीर अहमद ने सारण इकाई के गठन के पूर्व किए गये सभी कार्यों की विस्तृत रिपोर्टिंग की। सर्वसम्मति से संघ के अध्यक्ष पद पर संजीवनी समाचार के संपादक गुड्डू राय, उपाध्यक्ष पद पर न्यूज फैक्ट के संपादक संजय कुमार पांडेय और पाठक न्यूज़ नेटवर्क के मनोरंजन पाठक को मनोनीत किया गया। छपरा टूडे के संपादक कबीर अहमद को सचिव तो संयुक्त सचिव के पद पर मुमकिन है इंडिया के संपादक हिमालय राय एवं स्वत्व समाचार के वरिष्ठ संवाददाता जितेंद्र कुमार को मनोनीत किया गया। कोषाध्यक्ष न्यूज फैक्ट के प्रबन्ध संपादक चंदन कुमार को बनाया गया।
कार्यकारणी में अम्बालिका न्यूज़ के कमल कुमार सिंह सेंगर, दैनिक खोज खबर लाईव के कुलदीप माहासेठ, न्यूज़ नीब के ब्यूरो प्रमुख दिवाकर मिश्रा, हलचल न्यूज़ के सुनील कुमार गुप्ता, बिहार न्यूज़ लाईव के राणा सिंह,छपरा टुडे के अमन कुमार और प्रतीक कुमार कुमार का मनोनयन किया गया।
अध्यक्ष मंडल और राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन ने कार्यसमिति के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।
ज्यादा मतदान के लिए अभियान चलाएगी अभाविप
सारण : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज छपरा में मतदाता जागरूकता को लेकर पर्चा जारी किया। इसमें लोकसभा चुनाव 2019 में जिले में अधिक से अधिक मतदान हो सके, इसको ध्यान में रखते हुए युवा मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उक्त अवसर पर विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक रवि पांडे ने कहा कि समाज का सबसे जागरूक तबका छात्र एवं युवा हैं जो जाति धर्म से उठकर देश में लोकतंत्र की मजबूती के लिए लड़ते हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व में युवाओं को जागरूक करना आवश्यक है। जिला संयोजक बंशीधर कुमार ने कहा की चुनाव में मतदाता अधिक से अधिक मतदान करें। इसके लिए परिषद 100% मतदान का लक्ष्य लेकर इस अभियान में भाग लेगी। देश में एक स्थिर, मजबूत एवं पारदर्शी सरकार बनाने के लिए आम युवाओं की मतदान में हिस्सेदारी सुनिश्चित करेगी। इस अभियान के माध्यम से देश में राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध, आर्थिक विकास, युवा एवं किसान के प्रति संवेदनशील सरकार के गठन के लिए मतदाता के बीच जाएगी। वहीं नगर के सह मंत्री प्रकाश राज ने बताया कि परिषद द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर युवाओं को गोलबंद कर मतदान केंद्र पर उसे सक्रिय करेगी ताकि हर एक मतदाता से संपर्क कर उसे मतदान करने में सहयोग कर सकें। उन्होंने बताया कि परिषद के इस अभियान में साहित्य पर्चा, पोस्टर के माध्यम से आम मतदाताओं से अपील करती है कि इस चुनाव में जातिवाद से ऊपर उठकर एक ईमानदार नेतृत्व का चयन देश के स्वाभिमान एवं जनता के प्रति संवेदनशील सरकार बनाने के लिए अपना मतदान करें। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों में महाविद्यालय व विश्वविद्यालय परिसर में नुक्कड़ सभा एवं संपर्क अभियान चलाकर युवाओं एवं छात्रों को वोट का महत्व समझायेगी परिषद के छात्र नेताओं ने कहा की मतदान में नोटा का विकल्प रखा गया है। लेकिन लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले प्रत्येक मतदाता को अपना मत स्वच्छ एवं योग्य प्रत्याशी को देना चाहिए ताकि देश में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हो सके।
उक्त अवसर पर कार्यालय सह मंत्री सौरभ कुमार जगदम कॉलेज के कॉलेज मंत्री समीर सिंह कॉलेज सह मंत्री विशाल भारद्वाज सोशल मीडिया प्रभारी अंबुज कुमार उपस्थित रहे।