31 मार्च : बेगूसराय की प्रमुख खबरें

0

आईएमए : डॉ एनके सिन्हा अध्यक्ष एवं डॉ निशांत बने सचिव

बेगूसराय : बेगूसराय में शनिवार की देर शाम आईएमए सभागार में सत्र 2019-20 के लिए सांगठनिक चुनाव संपन्न हुआ जिसमें डॉ एनके सिंह ने डॉ गोपाल मिश्रा काे हराते हुए अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। वहीं डॉ निशांत कुमार ने डॉक्टर गोविंद कुमार काे हराकर सचिव पद हासिल किया। चुनाव को लेकर आईएमए के सभागार में चिकित्सकों का जमावड़ा लगा रहा। चुनाव संपन्न कराने के लिए निवर्तमान सचिव डॉ राजेश काे चुनाव पदाधिकारी नियुक्त किया गया था।

 

swatva

तनवीर हसन ने कन्हैया को वोटकटवा कहा

बेगूसराय : बेगूसराय के बाघा स्थित सामुदायिक भवन में आज महागठबंधन की विस्तारित बैठक हुई जिसको संबोधित करते हुए राजद प्रत्याशी डॉ तनवीर हसन ने कहा कि उनकी लड़ाई एनडीए प्रत्याशी से है। उन्होंने बिना नाम लिए हुए वाम दल के प्रत्याशी और जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को वोटकटवा करार दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग आमने—सामने की लड़ाई में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनकी एक नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि देश में 50% से ज्यादा छात्र युवा हैं। जिनके लिए रोजगार के अवसर 5 साल में आते हैं। ऐसे में सिर्फ युवाओं की बात करना उचित नहीं है। उन्होंने सीधे तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी काे इसके लिए जिम्मेदार बताया। मंच संचालन करते हुए राजद के जिला अध्यक्ष डॉ अशोक यादव ने कहा कि श्रीनारायण यादव के नेतृत्व में हमने राजवंशी महतो को लोकसभा पहुंचाया था। साथ ही वर्तमान समय में जिला के 3 विधानसभा क्षेत्रों में राजद के विधायक हैं। उन्होंने कहा कि वामदलों को नेस्तनाबूद करने का काम हमने किया है। इस अवसर पर सभी गठबंधन के साथियों को चुनाव में लगने का आवाहन किया गया। महागठबंधन की बैठक को साहेबपू्र कमाल के विधायक श्री नारायण यादव, बखरी विधायक उपेंद्र पासवान के साथ साथ डॉ उर्मिला ठाकुर, हरेराम महतो, अनिल सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष, अर्जुन सिंह, रालोसपा नेता सुदर्शन सिंह, जयराम साहनी, विनोद कुमार, युवा राजा, जिलाध्यक्ष मोहित यादव, नौशाद आलम, जाहिद अफसर, सावित्री देवी, धर्मेंद्र कुशवाहा, रालोसपा के हरे राम सिंह, विधान प्रियरंजन, युवा राजद उपाध्यक्ष मो मकबूल आलम, आमोद यादव समेत कई नेताओं ने संबोधित किया। इस दौरान बेगूसराय विधानसभा के विधायक अमिता भूषण एवं तेघड़ा के राजद विधायक वीरेंद्र महतो बैठक से अनुपस्थित रहे जो चर्चा का विषय रहा।

बेगूसराय के भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश के चौकीदार से किया सीधा संवाद

बेगूसराय : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर “मैं भी चौकीदार” कैंपेन के तहत बेगूसराय के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री से सीधे संवाद को सुना। भाजपा नेता नवीन कुमार सिंह के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में लोकसभा उम्मीदवार गिरिराज सिंह की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मैं भी चौकीदार कैंपेन को मजबूती प्रदान करते हुए हां मैं भी चौकीदार- हां मैं भी चौकीदार के नारों से पूरे माहौल को गुंजयमान किया। मौके पर मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जिस चौकीदार को विपक्ष ने अपमानित किया आज उसी का नतीजा है कि देश के हर कोने में करोड़ों करोड़ चौकीदार अपने प्रधान सेवक के समर्थन में खड़े हैं। चौकीदार शब्द आज भारत में जन भावना का एक रूप धारण कर देश के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण को दर्शाता है, संघर्ष और सेवा का जो रूप पिछले 5 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देखने को मिला है वह निश्चित तौर पर भारत के लिए स्वर्णिम एहसास से परिपूर्ण है। वहीं मौके पर मौजूद लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अनिल चौधरी ने कहा कि मैं भी चौकीदार कैंपन संपूर्ण देश के हर तबके के लोगों की मनोभावना का शाब्दिक रूप है, किसान मजदूर गरीब के साथ साथ समाज का हर एक बुद्धिजीवी वर्ग देश के प्रति अपने जिम्मेदारियों के वहन मैं लगा हुआ है तो निश्चित रूप से यह देश के प्रति चौकीदारी ही है, आज विपक्ष जिस चौकीदार से परेशान होकर गोल बंद हो रहा है उसने केवल और केवल देश में बिचौलियों भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुहिम छेड़ी है और उस मुहिम में संपूर्ण देश का सहयोग मिल रहा है, वहीं मौके पर मौजूद राजीव जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने कहां के चौकीदार शब्द अपने निष्ठा व कर्तव्य परायणता के लिए जाना जाता है तो निश्चित रूप से हमारे देश में देश के प्रति कर्तव्य निष्ठ लोगों की एक लंबी श्रृंखला है जिन्होंने देश को संभाले व सँजोये रखने का जिम्मा लिया है, देश विकास के पथ पर अग्रसर है और उसे विकास को अवरुद्ध करने के लिए विपक्ष की हर एक मानसिकता को लोगों ने भलीभांति भाजपा है और एक बार पुनः राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की मजबूत सरकार बनाने का संकल्प लिया है। मौके पर मौजूद बिहार सरकार के मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि जिन जिन व्यक्तियों का संबंध भ्रष्टाचार से है देश विरोधियों से है आतंकियों से है उन सबों के मन में चौकीदार का भय जायज है क्योंकि चौकीदार सदैव देश की सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है। वहीं मौके पर मौजूद लोकसभा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कहा कि देश के जवानों के शौर्य,सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के संरक्षक एवं देश की एकता अखंडता संप्रभुता को बनाए रखने वाले लोगों ने चौकीदार को सहर्ष स्वीकारा है और एक बार पुनः चौकीदार के हाथों में देश की कमान देने को संकल्पित है, आज देश में दो तरह की मानसिकता वाले लोग हैं एक जो देश के प्रति अपना आस्था रखते हैं और दूसरे वह लोग हैं जिन्होंने देश की अखंडता पर प्रहार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, आगामी लोकसभा इन्हीं दो मानसिकता के बीच की लड़ाई है जिसमें निश्चित तौर पर राष्ट्र के प्रति समर्पित लोगों का एक बड़ा कारवां चौकीदार के साथ है। कार्यक्रम के प्रभारी कुन्दन भारती ने कहा कि हम सबों ने एक साथ मिलकर यह संकल्प लिया है कि हम लोग पूरी निष्ठा के साथ देश की चौकीदारी करते रहेंगे एवं एक बार पुनः देश की कमान अपने मजबूत व निष्ठावान चौकीदार के हाथों देंगे।मौके पर पूर्व मेयर संजय सिंह, सुरेश रॉय,लोकसभा प्रभारी डॉ रामसागर सिंह,पूर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह,अमरेंद्र अमर,संजीव सिंह,नीरज शांडिल्य,कुन्दन सिंह, प्रदीप पाठक, सुनील कुमार मुन्ना,राजेश सोनी,बलराम सिंह मौजूद थे।

निरंजन कुमार सिन्हा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here