31 जुलाई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

क्षेत्रीय अपर निदेशक की अध्यक्षता में हुई प्रमंडलीय डाटा वैलिडेशन कमिटी की बैठक

सारण : छपरा क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉ अरविंद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सदर अस्पताल परिसर स्थित डिविजनल ट्रेनिंग केंद्र सभागार में प्रमंडलीय डाटा वैलिडेशन कमिटी की बैठक की गई। जहां जिओ आई पोर्टल एमएमआईएस पर मासिक प्रतिवेदन का एनुअल इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित प्रतिवेदन आंकड़ों की समीक्षा की गई। छपरा सदर अस्पताल के द्वारा आंकड़े उपलब्ध नहीं कराने पर नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्रमंडल के सभी सिविल सर्जनों को मातृ मृत्यु की समीक्षा करने का निर्देश दिया तथा सिवान में एक्सरे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा का प्रतिवेदन होटल पर डालने का भी निर्देश दिया तथा नवजात शिशुओं को विटामिन की खुराक देने का निर्देश दिया। इस बैठक में सिविल सर्जन छपरा डॉक्टर माधेश्वर झा मेडिकल ऑफिसर डॉ रत्ना शरण, प्रमंडलीय आशा समन्वयक मनोज कुमार, समन्वयक डॉ रंजीत एस कुमार, यूनिसेफ के कोऑर्डिनेटर आरती त्रिपाठी, डीपीएम सिवान, डीपीएम छपरा, धीरज कुमार, डीपीएम गोपालगंज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लियो फेमिना क्लब ने मंदिर परिसर में किया पौधारोपण

सारण : छपरा लायंस क्लब की युवा इकाई लिओ फेमिना क्लब छपरा के द्वारा शहर के मारुति मानस मंदिर परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। क्लब के अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने सदस्य नीति कुमारी के जन्मदिन के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया और पर्यावरण को सुरक्षित रखने का सदस्यों के द्वारा संकल्प लिया गया। इस अवसर पर चेयरपर्सन डॉ नवीन द्विवेदी ने फेमिना के सदस्यों को इस पहल को लेकर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अमरजीत कुमार, जयंत कुमार, पिंटू कुमार, मधुमिता गुप्ता, निवासी नीतू कुमारी, सुमन कुमारी, शिवांगी कुमारी सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

swatva

 

एबीवीपी ने जेपीयू के कुलपति को सौपा ज्ञापन

सारण : छपरा अखिल भारतीय विधार्थी परिषद्, छपरा, विश्वविद्यालय इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय से मिलकर एक ज्ञापन सौंप। कुलपति महोदय को इस ज्ञापन के माध्यम से विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न समास्याओं से अवगत कराया गया। इस प्रतिनिधि मंडल में विश्वविद्यालय संगठन मंत्री धीरज कुमार, विश्वविद्यालय संयोजक रितेश रंजन, विभाग संयोजक रवि पाण्डेय, जिला संगठन मंत्री। अभिमन्यु कुमार, प्रदेश कार्यकरी परिषद् सदस्य अंकित सिंह, नगर सहमंत्री शुभम कुमार, कार्यालय मंत्री अमित कुमार उपस्थित थे ज्ञापन के उपरांत विश्ववविद्यालय संगठन मंत्री धीरज कुमार ने कहा कि अभाविप छात्रहित, शिक्षाहित व समाजहित में कार्य करने वाला देश का अग्रणी छात्र संगठन है। अभाविप शिक्षा व छात्रों से जुड़े मुद्दों के समाधान हेतु सदैव प्रयासरत रहता है वर्तमान समय में जय प्रकाश विश्वविद्यालय से जुड़े सभी महाविद्यालयों में पठन-पाठन से संबंधित सहित विभिन्न समस्याओं से जूझने को मजबूर हैं। छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर विधार्थी परिषद् विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान चाहती है जो इस प्रकार है।

ज्ञापन के मुख्य विषय

  1. विश्वविद्यालय परिसर में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की एक भव्य प्रतिमा को यथाशीघ्र स्थापित कराई जाए।
  2. विश्वविद्यालय में अभिलंब लॉ कि पढ़ाई शुरु कराई जाए।
  3. सभी महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर की पढ़ने शुरू कराई जाए।
  4. जो वोकेशनल कोर्स बंद हो गया है उसे पुनः शुरू कराई जाए।
  5. स्नातकोत्तर सत्र 2017-19 में रिक्त सिट पर अविलंब नामांकन ली जाए।
  6. विश्वविद्यालय / महाविद्यालयों परिसरों में छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिक्षालय, शुद्ध पेय जल एवं शुलभ शौचालय की समुचित व्यवस्था कराई जाए।
  7. सभी छात्राओं एवं एस.सी/एस.टी छात्रों के नामांकन के समय किसी भी प्रकार का शुल्क सभी महाविद्यालयों में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हो।
  8. प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम विश्वविद्यालय परिसर में अविलंब बनवाया जाए।
  9. विश्वविद्यालय परिसर के साथ-साथ महाविद्यालयों परिसरों में प्रयोगशाला को सुव्यवस्थित किया जाए।
  10. जय प्रकाश महिला महाविद्यालय में एन.सी.सी. शाखा की व्यवस्था कराई जाए।
  11. विश्वविद्यालय/महाविद्यालय परिसर में छात्र आंदोलन के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन के तरफ से किये गए सभी झूठे मुकदमे छात्रों पर से वापस लिया जाए।
  12. विश्वविद्यालय कैम्पस में छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास की व्यवस्था कराई जाए।
  13. शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की कमी को दूर किया जाए।
  14. PGRC में एक वर्ष से अधिक सिनोपसिस को मान्यता दी जाए।
  15. जिन्हें प्री-पीएचडी में मैका नहीं मिला उन्हें इस वर्ष पुनः मौका दिया जाए इस संदर्भ में विश्वविद्यालय संजोयक रितेश रंजन ने कहा कि अभाविप जय प्रकाश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा उपरोक्त सभी मांगो को छात्रहित में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 15 दिनों के अंदर समाधान नहीं किया गया तो अभाविप छात्रहित को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ तीव्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।

इनेरविल क्लब ने किया मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन

सारण : छपरा शहर स्थित महमूद गर्ल्स हाईस्कूल मे इनरविल क्लब सारण ने बच्चियों के बीच मेहंदी लगाओ और प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमे 30 छात्राओं ने इस प्रतियोगिता मे भाग लिया। सभी छात्राओं ने बहुत ही खूबसूरत और अच्छे ढंग से मेहंदी लगाए और राखी भी बनाए। मेहंदी मे प्रथम पुरस्कार मुश्कान कुमारी, दूसरा पुरस्कार नाज परवीन, तृतीय पुरस्कार सदाफ फातिमा को मिला और कशिश परवीन, निशा परवीन, रूक्सार परवीन और गुलशन खातून को सन्ताव्ना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष अनु जायसवाल सचिव अनीता राज रूपा गुप्ता, तनु जायसवाल, शिल्पी कुमारी, किरन पांडे, कामिनी जायसवाल, रजनी गुप्ता, संजू गोल्ड, मंजु गुप्ता, गुड़िया जायसवाल ने अपनी सहभागिता दी। साथ ही स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी भरपूर सहयोग दिया।

मेडिकल कमिशन बिल के विरोध में निजी व सरकारी अस्पताल रहे बंद

सारण : छपरा ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर भारत सरकार द्वारा नेशनल मेडिकल कमिशन बिल पारित किए जाने के विरोध में जिले के सभी सरकारी तथा निजी नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने अस्पताल बंद रखा। वही छपरा सदर अस्पताल का केवल इमरजेंसी सेवा बहाल रही जहां डॉक्टरों ने विरोध करते हुए आईएमए के स्टेट प्रेसिडेंट डॉक्टर सालिकराम विश्वकर्मा ने बताया कि इस बिल में आयुष, डेंटल तथा आयुर्वेद चिकित्सकों के 6 महीने के ब्रिज कोर्स कराने के बाद एमबीबीएस के बराबर मान्यता देने तथा ऑपरेशन करने तक की सेवा शामिल है, जो कि चिकित्सा विज्ञान विरोधी है। वहीं इस विरोध प्रदर्शन में सिविल सर्जन डॉ माधेश्वर, उपअधीक्षक डॉ दीपक कुमार, डॉक्टर रविशंकर सिंह, ऋषि कपूर, डॉक्टर मिथिलेश कुमार सिंह, एमपी सिंह सहित सभी डॉक्टर ने इस बिल का विरोध किया।

सीओ ने रिंग बांध का किया दौरा

सारण : छपरा रिविलगंज थाना क्षेत्र के जेपी ट्रस्ट सिताबदियारा में रिविलगंज सीओ ने जाकर रिंग बांध का जायजा लिया। वहां के ग्रामीणों से बातचीत कर, सबसे अधिक बाढ़ में क्षति होने वाले क्षेत्र और समस्या के बारे में जानकारी ली और भरोसा दिलवाया की बाढ़ आने से पहले सभी बांध मरमत कर लिए जाएंगे और बाढ़ से संबंधित जो भी समस्या होती है उससे निपटने की पूरी तैयारी कर लिया जाएगा। आपको बता दें की रिविलगंज क्षेत्र सबसे बाढ़ में क्षति होने वाले क्षेत्र सिताबदियारा है जिस को ध्यान में रखते हुए रिविलगंज सीओ ने दौरा किया।

कैंप लगा चलाया जा रहा सदस्यता अभियान

सारण : छपरा भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अभियान में प्रदेश के महामंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने हिस्सा लिया तथा नए  सदस्यों की सदस्यता ग्रहण कराई गई। वही इस अवसर पर उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण योजनाओं का फायदा देश के गरीब गुर्गों को हुआ है तथा जनता इसके समर्थन में है। वही इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा की सदस्यता खुद लोग आकर ग्रहण कर रहे हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं चलाई जा रही हैं, इससे देश की जनता खुश है। वही पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नए युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस अवसर पर अजय यादव, श्रीकांत पांडे, जिला महामंत्री रंजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, जीतू कुमार, अंकुर श्रीवास्तव, विक्की श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष सत्यानंद सिंह, श्रीकांत पांडे, बलवंत सिंह, संजय सिंह, प्रवक्ता शांतनु सिंह जैसे सैकड़ों सदस्यों उपस्थीत रहे।

बंधन बैंक के कर्मचारी से हथियार के बल 27 हजार लूटे

सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांधी विद्यालय के समीप बंधन बैंक के कर्मचारी से देर शाम अपराधियों ने 27,000 हजार रुपए लूट लिए। वहीं घटना के बाद पीड़ित ने बताया कि वह जैसे ही मुख्य पथ पर पहुंचा तब तक बाइक सवार तीन अपराधी आगे से घेर लिए सिर पर पिस्टल तान दिया और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में छानबीन की तथा संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

युवक को गोली मार अपराधियों ने बाइक लूटी

सारण : छपरा भेल्डी थाना क्षेत्र के कटसा गांव निवासी गोरख सिंह का पुत्र प्रकाश कुमार सिंह(30 वर्ष) को अज्ञात दो मोटरसाइकिल सवार चार अपराधियों ने बाइक लूटने के क्रम में सिर में गोली मार दी। बताया जाता है कि गोली सिर को चीरते हुए कान के पास से निकल गई है, घायल युवक प्रकाश सिंह कटसा चौक से अरना कोठी के तरफ घूमने जा रहा था। इसी बीच अपराधियों ने गोली मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने नाजुक स्थिति देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।

पोखर में डूबने से दो बच्चियों की मौत

सारण : छपरा दादपुर बाजार स्थित पोखर में नहाने के दौरान स्थानीय हरेंद्र शाह तथा कामाख्या तिवारी की पुत्री श्वेता और नेहा कुमारी का नहाने के क्रम में शिढी से पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में डूब गई जिससे उसकी मौत हो गई। अन्य बच्चों द्वारा परिजनों को सूचना दिए जाने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की तब तक काफी लेट हो चुकी थी। जहां लाश निकाले जाने पर ग्रामीणों का भीड़ जमा हो गया तथा रोते बिलखते परिजनो के बीच पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।

 जाप के राष्ट्रीय महासचिव ने पीड़ित परिवार से मिल दी संतावना

सारण : छपरा जिला के इसुआपुर प्रखंड के ढोइला गांव में विगत दो दिन पहले तलाब में गिर जाने से सात बच्चों की जान चली गई थी। बुधवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह पीड़ित परिवारों से मिल उन्हें संतावाना दिया। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस घटना पर जांच होना चाहिए और जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उसको कठोर से कठोर करवाई हो।  इस दुख की घड़ी में सिवान जिला अध्यक्ष धुरुप यादव, तरैया के प्रखंड अध्यक्ष अमन आनंद, मढौरा प्रखांड अध्यक्ष अरुण सिंह, राकेश सिंह, छात्र प्रदेश महासचिव अरविंद यादव, विश्वविद्यालय अध्यक्ष शैख नौशाद, पवन गुप्ता विनोद सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

सात बच्चों की मौत पर एबीवीपी ने निकला कैंडल मार्च

सारण : छपरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छपरा नगर इकाई के द्वारा इसुआपुर में तालाब में नहाने गए सात बच्चों की मौत पर अभाविप ने शहर के थाना चौक से नगरपालिका चौक तक कैंडल मार्च निकालकर शोक व्यक्त किया एवं मृत बच्चों के परिवार के प्रति अभाविप गहरी संवेदना व्यक्त की। शोक व्यक्त करने वालों में अभाविप के विश्वविद्यालय संगठन मंत्री धीरज कुमार, विभाग संजोयक रवि पांडेय, जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी परिषद् सदस्य अंकित कुमार सिंह, कार्यालय मंत्री अमित कुमार, नगर सहमंत्री शुभम कुमार यादव, सोशल  मीडिया प्रभारी अम्बुज कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य मोहित कुमार, बिकेश बिहारी, राकेश कुमार, विशाल कुमार, राजू कुमार, रितेश प्रकाश प्रेम कुमार, नवलेश सिंह आदि मौजूद रहे।

लायंस क्लब ने आरएन सिंह कॉलेज में मेहँदी प्रतियोगिता का किया आयोजन

सारण : छपरा अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन द्वारा आरएन सिंह डिग्री कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और एक दूसरे के हाथ में मेहंदी लगाई। लगभग 60 बच्चियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। लियो अध्यक्ष अली अहमद ने बताया कि सृष्टि कुमारी को प्रथम स्थान, अर्चना को द्वितीय स्थान और खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  वही सर्वश्रेष्ठ 10 में कनिका, अमीषा, रिया, सलोनी, अंबिया, पिंकी, अलीशा, गुंजा और स्वाति ने जगह बनाई. एसडीएस कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता विद्यालय में होती रहनी चाहिए। जिससे बच्चों के हुनर में निखार आता है, वही एसडीएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राकेश कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय में इस तरह की प्रतियोगिताओं से कई बच्चे सफल हुए हैं। कुछ बच्चियों ने मेहंदी लगाने के हुनर से ही जीवन व्यापन कर रही है। लिओ क्लब छपरा टाउन द्वारा बेहद सराहनीय है। लियो क्लब डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन एवं लायंस क्लब छपरा टाउन के संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने कहा कि आज मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आने वाले दिन में विद्यालय में बच्चियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस अवसर पर लियो चेयरपर्सन वरुण कुमार, सचिव सनी पठान, उपाध्यक्ष विकास समर आनंद, आशुतोष, सलमान, अभिषेक, कबीर, शबाना, सुष्मिता, सलमान, राशिद आदि उपस्थित रहे।

गायब पंचायत सचिव के मामले में एक गिरफ्तार, दो से पूछताछ जारी

सारण : छपरा जलालपुर प्रखंड के पंचायत सचिव रिवीलगंज थाना क्षेत्र के भाजपा गांव निवासी   हरेराम राय के गायब होने के मामले में एक  महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद ग्रामीणों परिजनों तथा स्थानीय लोगों के साथ राजनीतिक दबाव के पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विशुनपुरा मुखिया के चालक के चचेरे भाई को जेल भेज दिया साथ ही दो अन्य लोगों को हिरासत में लेते हुए-पूछताछ कर रही है। वही बताया जाता है कि चालक पंचायत सचिव को फोन कर सदर अस्पताल में जाने की बात कह कर बुलाए जहां पंचायत सचिव के पहुंचने पर वह शराब के नशे में धुत था। जिसको लेकर शक के आधार पर पुलिस ने उसे दबोच लिया तथा आगे की कार्रवाई की। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक हरीकिशोर राय ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here