Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

31 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

महिला स्वावलंबन के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन

नवादा : महिला विकास निगम पटना एवं जीविका के संयुक्त तत्वाधान में वारिसलीगंज खराठ पथ में अवस्थित उत्सव मैरेज हाल में महिलाओ के स्वावलंबन को ले एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया।

मौके पर शक्ति फेडरेशन की अध्यक्षा श्रीमती फूल कुमारी, एमबीके सुबोध कुमार, जीविका के डीपीएम पंचम कुमार दांगी, जिला बैंक प्रबंधक सुरेंद्र प्रसाद, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक योगेश कुमार, दक्षिण बिहार ग्रामिण बैंक दरियापुर के शाखा प्रबंधक चंदन कुमार आदि लोग मौजूद थे। मौके पर जिले के अन्य कई प्रखंडों से आये फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने महिलाओ के सशक्तिकरण बिषय पर अपना बिचार दिया।

बताया गया कि महिलाएं खासकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं समूह बना कर पहले बचत की आदत डालें। बाद में संस्था के माध्यम से विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त कर बैंको से ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर आर्थिक रूप से समृद्धि प्राप्त कर सकती है। इस दौरान समूह बनाने से लेकर मिलने वाले विभिन्न लाभों के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया। मौके पर प्रखंड के विभिन्न गांवो के पहुंचे 18 समूहों के बीच बैंक अधिकारियों द्वारा 9 लाख 50 हजार रुपये का आईएफसी हेतु चेक निर्गत किया गया।

विधायक ने नेशनल इंटर विद्यालय में स्मार्ट क्लास का किया शुभारंभ

नवादा : उन्नयन बिहार योजना के तहत नेशनल इंटर विद्यालय वारिसलीगंज में बुधवार को स्मार्ट क्लास का उद्घाटन स्थानीय विधायिका अरूणा देवी ने फीता काटकर किया। स्मार्ट क्लास में बच्चे अब सचित्र विषयवार पढ़ाई कर सकेंगे। बुधवार को स्थानीय नेशनल इंटर विद्यालय माफी में क्षेत्र के शिक्षाविदों की मौजूदगी में स्मार्ट क्लास का विधिवत उदघाटन समारोह पूर्वक किया गया।

मौके पर नवादा जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष परशुराम सिंह, नगर पंचायत वारिसलीगंज के कार्यपालक पदाधिकारी जयराम प्रसाद, बीके साहू इंटर विद्यालय के प्राचार्य सुधीर कुमार राय, एसएन सिन्हा कालेज के अवकाश प्राप्त प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएम निराला, प्रो सत्यनारायण सिंह, नेशनल विद्यालय के अवकाश प्राप्त प्राचार्य विजय कुमार सिंह, अरविंद कुमार सत्यार्थी, शिक्षक डॉ रंजीत कुमार, मुखिया राजकुमार सिंह, नेशनल इंटर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अर्चना कुमारी, वरीय शिक्षक बिनीत प्रसाद सिंह, डॉ अशोक कुमार, कुणाल किशोर, प्रियंका कुमारी, धनंजय कुमार, प्रो रामानुज प्रसाद सिंह, सेवानिबृत प्रधान सहायक सियाराम सिंह, भाजपा के श्रीकांत बमबम, जितेंद्र कुमार समेत अन्य शिक्षक छात्र छात्राएं मौजूद थी। कार्यक्रम का उद्घाटन बाद विद्यालय प्रभारी अर्चना कुमारी ने बच्चों को स्मार्ट क्लासेज की महत्ता और लाभ पर बिस्तार से चर्चा किया।

उन्होंने कहा कि आज के भौतिकवादी दौर में बच्चों के लिए शिक्षा को ग्रहण करने के लिए स्मार्ट कक्षा काफी सुगम और सरल मार्ग है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके लिए उन्नयन बिहार योजना के तहत विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की व्यवस्था किया है। बच्चें इस क्लास के माध्यम से किसी भी बिषय को आसानी से सचित्र समझ सकेंगे।

उन्होंने कहा कि किसी भी बिषय बस्तु को बार बार अध्ययन से बेहतर समझ देखने से होती है। विद्यालय में स्मार्ट कक्षा के उदघाटन से छात्र छात्राओं में काफी खुशी देखी गई।

उद्घाटन बाद शिक्षक कुणाल किशोर ने बच्चों को डॉ भीमराव अंबेडकर के जाति वादी तोड़क प्रथा, जातिवाद में श्रम विभाजन और श्रमिक विभाजन तथा जाति प्रथा की दोष के बिषय से जुड़ी जानकारी टीबी स्क्रीन पर सचित्र दिखाकर समझाया।

शुरू हुआ मछन्दरा शीतल जल प्रपात को पर्यटक स्थल बनाने का प्रयास

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड की भौगोलिक स्थिति ही ऐसी है कि यहां आनेवाले लोग बार-बार यहां आना चाहते है। ऐसी  ही एक जगह कौआकोल में मछन्दरा जल प्रपात है।  यह जिला मुख्यालय से 50 किमी की दूरी पर अवस्थित है। यहां पहुंचने के लिये प्रखण्ड मुख्यालय  से वाइक व चार पहिया वाहनों का सहारा लिया जा सकता है  प्रखण्ड मुख्यालय से आठ किमी उतर-पूर्व दिशा में मछन्दरा शीतल जलप्रपात लोगों को आकर्षित करता है। यह जलप्रपात प्रकृति की हसीन वादियों के बीच होने के कारण ऐतिहासिक, धार्मिक व पर्यटक स्थल के दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।

यह जलप्रपात तीन ओर से ऊंचे ऊंचे पर्वतमालाओं से घिरा है। वन लताओं व फूलो  तथा रमणीय मनोरम दृश्यों से भी आच्छादित है। यहां  60 फुट लम्बी व चौड़ी तथा 25 फुट गहराई का एक जलकुण्ड अवस्थित है।  यहां  से 200 फुट की ऊंची पहाड़ पर छोटे बड़े 6 जलकुंड विद्यमान है। जहां से नीचे की ओर निरन्तर जल की धारा प्रवाहित होती रहती है।

बरसात के मौसम में जल की धारा बढ़ जाती है।  यह स्थल धार्मिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है  लोक गाथा के अनुसार सैकड़ो वर्ष पूर्व से  जैन धर्म के अनुयाई बावा गोरखनाथ  के शिष्य बावा मछन्दर नाथ का  तपसिया स्थली के रूप में जाना जाता है। यहां का जल काफी शीतल व सुपाच्य है। इस जल से भोजन बहुत जल्द तैयार हो जाता है।

यह धार्मिक स्थल भी है

यहां प्रति वर्ष 14 अप्रैल को मेला का आयोजन होता है। जिस में हिन्दू व मुस्लिम समुदायों के लोग वनभोज का आनन्द उठाते हैं। वहीं स्थानीय लोग इसदिन कुण्ड में स्नान कर वनदेवी का पूजा अर्चना कर मन्नते मांगते है।

लोगो की मुरादे पूरी होने पर यहां पाठे की बलि चढ़ाने की परंपरा है। इसे पर्यटन के रूप में विकसित करने से गर्मी के दिनों में यहां सैलानियों का आगमन हो सकेगा।

सांप के काटने से महिला की मौत

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के केशौरी गांव में सांप काटने से एक महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते हीं पकरीबरावां थाना पुलिस केशौरी गांव पहुंच मामले की जानकारी प्राप्त किया। गांव पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजन के आग्रह पर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। बताया जाता है कि केशौरी निवासी विजय सिंह की पत्नी रूबी देवी मंगलवार की रात्रि घर के कमरा में रहे खिड़की पर रखा समान को लाने गई। तभी खिड़की पर बैठे विषधर सांप ने महिला को डस लिया। आनन-फानन में परिजनों ने महिला को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी ले गया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।

डीएम ने पंचायती राज पदाधिकारी का वेतन रोका

नवादा : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के कार्यों में प्रगति को लेकर अकबरपुर प्रखंड कार्यालय में जिलाधिकारी कौशल कुमार समीक्षा बैठक किया। जिसमें उन्होंने हर घर नल का जल, पक्की गली-नाली एवं शौचालय निर्माण की योजनाओं में प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सभी योजनाओं को तेजी से पूरा कराने का निर्देश दिया। काम में गुणवत्ता का बनाए रखने को कहा। कहा कि कहीं भी कमी पायी जाएगी तो संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा के क्रम में पंचायत राज पदाधिकारी सौरभ कुमार के कार्यकलापों पर असंतोष जताते हुए उनसे शोकॉज करते हुए वेतन बंद करने का आदेश दिया। डीएम ने आवंटन के अनुरूप सभी वार्डो में कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया।

खुले में शौचमुक्त घोषित करने का निर्देश

डीएम ने शौचालय निर्माण की प्रगति की गहन समीक्षा किया। उन्होंने प्रखंड को निर्धारित अवधि में हर हाल में खुले में शौचमुक्त बनाने का निर्देश दिया। गांवों में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया।

आइटी व कार्यपालक सहायक का वेतन रोका

डीएम ने वृद्धजन पेंशन योजना में शिथिलता बरते जाने पर आइटी सहायक राकेश कुमार व कार्यपालक सहायक राकेश कुमार को स्पष्टीकरण करते हुए वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया। कहा कि काम में तेजी लाएं और सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ निर्धारित मापदंडों पर सभी को दिलाएं। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के काम को भी तेजी से निपटाने का निर्देश बीडीओ को दिया। आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर डीएम ने पर्यवेक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि बकसंडा पंचायत में हुई गड़बड़ी में सुधार का निर्देश दिया।

गोविदपुर में नल जल योजना की समीक्षा

अकबरपुर के बाद गोविदपुर प्रखंड कार्यालय में डीएम कौशल कुमार ने बीडीओ कुंज बिहारी सिंह व प्रखंड के सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। परिवहन योजना, आवास योजना, सात निश्चय योजना, वृद्धा पेंशन योजना, शौचालय आदि योजनाओं की समीक्षा की गई।

आवास योजना के तहत नए पुराने कुल 302 लाभुकों को राशि भेजने को कहा। वृद्धा पेंशन के 1623 आवेदन में 828 आवेदन स्वीकृत होने की जानकारी अधिकारियों ने दी। 933 शौचालय का जल्द जिओ टैगिग करने व जीओ टैगिग हो चुके 177 लाभुकों को जल्द राशि भुगतान का निर्देश जीविका बीपीएम को दिया। अन्य को 15 अगस्त तक भुगतान करने का आदेश दिया।

सात निश्चय योजना का काम तेजी से पूरा करने का आदेश संबंधित अधिकारी को दिया। अंचलाधिकारी को राजस्व वसूली में तेजी लाने को कहा। डीएम ने कहा कि जो अधिकारी काम में लापरवाही बरतेंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर बीडीओ कुंज बिहारी सिंह,सीओ शैलेन्द्र कुमार, बीपीएम सुधांशु तेज गौरव,बीईओ धीरज कुमार, जेई अरविद कुमार, बीसीओ विजय रविदास आदि मौजूद थे।

पान के फसल की नुकसान का अधिकारियों ने लिया जायजा

नवादा : सहायक निदेशक उद्यान शंभू प्रसाद ने नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के हंड़िया पंचायत की हंड़िया और पेश पंचायत की पचेया गांव का दौरा किया।

उन्होंने पान किसानों के बरेजा (खेती) की क्षति का जायजा लिया। उनके साथ पंचायत के कृषि समन्वयक राजेश रंजन और बीएचओ नलिनी कुमारी भी थे।

इस दौरान पान किसानों ने अधिकारियों को अपनी व्यथा से अवगत कराया। कहा कि गर्म हवा चलने के बाद और फिर वर्षा होने के कारण पान की फसल में रोग लग गया है। जिससे पान की खेती बिल्कुल ही समाप्त हो गई है और काफी आर्थिक नुकसान सहना पड़ा है।

पान किसान चौरसिया, कमलेश कुमार, तालेश्वर चौरसिया, सुधीर कुमार, संजय कुमार, सतीश चौरसिया, चंद्रशेखर चौरसिया, चुन्नू चौरसिया आदि ने बताया कि हमलोगों के जीवन का आधार पान की खेती ही है। पान की फसल बर्बाद हो जाने से हमलोगों के सामने भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। विगत चार-पांच वर्षों से हमलोगों को सहायता अनुदान भी नहीं मिला है। पान किसानों ने सहायक निदेशक उद्यान से पान क्षति के लिए अनुदान उपलब्ध कराने की मांग की।

तीन दिनों से विद्यालय बंद, डीईओ ने कहा होगी कार्रवाई

नवादा : सरकार विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है, लेकिन वास्तविकता कुछ और नजर आ रही है। विद्यालय गुणवत्ता शिक्षा से कोसों दूर है। जबकि शिक्षा विभाग ने विद्यालय भवन, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था करते हुए शिक्षकों की पदस्थापना भी कर दिया है। वाबजूद इसका सही तरीके से लाभ बच्चों को नहीं मिल पा रहा है।

आलम यह है कि शिक्षक अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में कतरा रहे हैं। वे विद्यालय आते ही नहीं है,तो आखिर बच्चों को शिक्षा कैसे मिल पाएगी। जब इच्छा हुई तब विद्यालय आए और जब इच्छा हुई चले गए।

यूं कहा जाए कि शिक्षक मनमौजी से विद्यालय का संचालन करते हैं। जबकि विद्यालय को सुव्यवस्थित तरीके से संचालन करने के लिए संकुल समन्वयकों को भी दायित्व सौंपा गया है। वे भी अपने दायित्व को निर्वहन करने की बजाय केवल खानापूर्ति कर रहे है।

कुछ ऐसा ही हाल है नारदीगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर का। इस विद्यालय में 27 से 30 जुलाई तक ताला लटका रहा। ऐसे में छात्रों का पठन-पाठन भी बंद रहा। 31 जुलाई यानि बुधवार को विद्यालय खुला। विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका बबीता कुमारी के पहुंचते ही छात्र व छात्राएं पढ़ने के लिए पहुंचे गए। एक कमरे में सभी वर्ग के छात्र व छात्राओं को बैठाकर कक्षा संचालन शुरू हुआ। स्थिति यह रही कि कुछ छात्र पढ़ने में तो कई बरामदा पर खेलने में मशगुल रहे। 35 छात्र व छात्राएं पहुंचे थे। जबकि विद्यालय में नामांकित छात्रों की संख्या 122 है। विद्यालय में चार शिक्षकों का पदस्थापन है। जिसमें विद्यालय प्रभारी अरविन्द कुमार, सहायक शिक्षक अमृता कुमारी, बबीता कुमारी और जयराम प्रसाद शामिल हैं। लेकिन जमीनी हकीकत है कि एक ही शिक्षिका बबीता कुमारी के माध्यम से बच्चों का भविष्य निर्माण किया जा रहा है।

विद्यालय बंद रहने के बावत शिक्षिका बबीता ने कहा मैं 26 व 27 जुलाई को विशेषावकाश व 29 को आक्सि्मक अवकाश पर रहने के कारण विद्यालय नहीं आ सकी थी। वहीं प्रभारी प्रधान 18 जुलाई से अवकाश पर हैं।

फिलहाल स्कूल का प्रभार अमृता कुमारी के पास हैं। वह भी बिना सूचना विद्यालय नहीं आ रही हैं। वहीं जयराम प्रसाद संकुल समन्वयक के पद पर आसीन है। संकुल समन्वयक रहने के कारण विद्यालय यदा कदा आते हैं। शिक्षक के रहने पर दो कमरे में विद्यालय का संचालन होता है। किचेन शेड नहीं बना रहने के कारण मीड डे मील बरामदा पर बनाया जाता है।

विद्यालय में सात कमरे बने हुए है,जिसमे चार खिड़की व किबाड़ विहीन है। बरसात के दिनों मे छत से पानी का रिसाव होता है। ग्रामीणों ने बताया वर्ष 2010-12 में भवन निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराया गया था। राशि निकासी के बावजूद भी निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है।

छात्रा खुशबू कुमारी,चांदनी कुमारी,स्वीटी कुमारी,उंषा कुमारी ने बताया दो कक्षा में विद्यालय का संचालन होने से अच्छी तरह से पढ़ाई नहीं हो पाती है। इस संबंध में डीईओ संजय चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा जांचोपरांत सबंधित शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

सहदेव व गौरव का नक्सली संगठन से कोई लेना-देना नहीं : बलराज

नवादा : प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन ने पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सहदेव और गौरव से किसी प्रकार के कनेक्शन से पल्ला झाड़ा है। बलराज नामक एक शख्स ने संगठन का प्रवक्ता होने का हवाला देते हुए बात की। शख्स का कहना है कि गिरफ्तार लोगों का संगठन से किसी प्रकार का लेना-देना नहीं है। उसने यह भी कहा कि सहदेव सीपीएम से जुड़ा है और पूर्व विधायक गणेश शंकर विद्यार्थी के लिए काम करता है।

वहीं गौरव के बाबत यह स्वीकार भी किया कि वह हार्डकोर नक्सली प्रद्युम्न के बड़े भाई का रिश्तेदार है। लेकिन प्रद्युम्न से उनके बड़े भाई का कोई मतलब नहीं है।

गौरव नौकरी के बाबत पूर्व विधायक से संपर्क करने पहुंचा था। जबकि सहदेव ने जमीन खरीदने के लिए बैंक से पैसा निकाला था। लेकिन पुलिस ने झूठी कहानी गढ़ी है और उन दोनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन अपनी हरकतों से बाज आए और दोनों को बिना शर्त रिहा करे। निर्दोषों को बेवजह परेशान किए जाने पर सड़क और रेल जाम कर आंदोलन चलाया जाएगा।

पिछले दिनों गोविदपुर थाना क्षेत्र के कोल महादेव डैम के समीप बरामद विस्फोटकों की बरामदगी की चर्चा करते हुए बलराज ने कहा कि बरामद हथियार व अन्य सामान को नक्सलियों का बताकर पुलिस अपना पीठ थपथपा रही है। बलराज ने खुद को भाकपा माओवादी का प्रवक्ता  बताया है।

जल शक्ति अभियान के तहत किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड बारत पंचायत की बैजनाथपुर गांव में शहीद स्मारक के समीप जल शक्ति अभियान के तहत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पंचायत की मुखिया कन्हैया कुमार बादल एवं मंच संचालन सहायक तकनीकी प्रबंधक मनीष कुमार ने किया।

मौके पर परियोजना निदेशक आत्मा नवादा संजय शर्मा, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अनिल सिंह, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सुशील कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक शिवनाथ केसरवानी, त्रिलोक पतिनात, गोपाल प्रसाद ने उपस्थित किसानों को जल संचय, उन्नत पैदावार, छायादार एवं फलदार पौधा रोपण से होने वाले फायदे को बारीकि से समझाया।

प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सुशील कुमार द्वारा किसानों को कम जल में अधिक सिचाई करने का गुर सिखाया गया। उन्होंने उक्त किसानों को बताया कि प्रधानमंत्री सिचाई योजना के तहत किसानों के लिए ड्रिप एग्रीगेटर तथा स्प्रिंकलर उपलब्ध है। जिसपर सरकार द्वारा अनुदान राशि की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि ड्रिप एग्रीगेटर पर जहा 90 प्रतिशत अनुदान है वहीं स्प्रिंकलर पर 75 प्रतिशत है। इसका लाभ लेने के लिए किसानों को वसुधा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सुशील कुमार ने बताया कि इसी तरह मुख्यमंत्री बागवानी योजना से भी किसान लाभ ले सकते हैं। जिसमें सरकार द्वारा आम, केला,पपीता एवं अमरूद जैसे फलदार पौधों के लिए 50 प्रतिशत अनुदान राशि देने का प्रावधान रखा है।

उन्होंने बताया कि एक एकड़ जमीन में करीब 160 पौधा लगाने का प्रावधान है। जिसकी कीमत प्रति पौधा 60 से 70 रुपये आता है। मौके पर नवीन कुमार, पंचायत कृषि समन्व्यक संजय कुमार, किसान सलाहकार प्रकाश कुमार, एटीएम गोपाल जी, समन्वयक अमरेन्द्र सक्सेना सहित कई लोग मौजूद थे।

गोविदपुर मध्य विद्यालय के बच्चों को डीईओ ने किया सम्मानित

नवादा : जिले केगोविदपुर राजकीयकृत मध्य विद्यालय में समारोह आयोजित कर नए डीईओ संजय कुमार चौधरी का अभिनंदन किया गया।

मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी रजनी अम्बष्ठा, मध्यान भोजन योजना पदाधिकारी के मो. जमाल मुस्तफा, स्थापना डीपीओ अनंत कुमार, समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ उत्तम कुमार, माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता के डीपीओ मो. मुक्कीम उद्दीन, जिला स्थापना कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती पूनम चौधरी, जिला लेखा एवं योजना पदाधिकारी रामनरेश सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशा कुमारी, गोविदपुर बैंक प्रबंधक नितेश कुमार, सेकंड बैंक प्रबंधक नीरज कुमार के अलावा कई अन्य पदाधिकारी समारोह में शामिल हुए। मंच का संचालन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अलखदेव प्रसाद यादव ने किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय गान से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। उसके बाद स्कूली छात्र-छात्रओं ने नृत्य और संगीत की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया।

छात्रों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति परीक्षा में सफल 46 छात्र-छत्राओं को जिला शिक्षा पदाधिकारी के हाथों मेडल पहनाकर उनका मनोबल ऊंचा किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बच्चों को से कहा कि शिक्षा के बिना जिदगी नरक में जीने जैसा होता है। अपनी जिदगी संवारने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। उन्होंने बच्चों को जल संरक्षण का पाठ पढ़ाया। कहा कि जल संचय करें। अपने जन्म दिन पर एक वृक्ष जरूर लगाएं।

ये बच्चे हुए सम्मानित

कोमल राज, समीर राज, सलोनी कुमारी,पवन कुमार,ॠषभ,साक्षी, रोहित,नेहा, अनुष्का, पीयूष, राकेश, रोहित,सक्षम,कुंदन, अराध्या,दीक्षा,राजू,साहिल , सलोनी,गौरव , मुस्कान,अरीजीत ,निशा, पिकी,लक्षि्मनिया,रौशन, राजीव,नीरज, शैलेश, सचिन,रवीशंकर,सतीश, सचिन,पूजा,सुमन, रितेश, नैना, गुड़िया, विशाल, रौशन, विक्की, सौरभ, अनुज, गुड्डू, प्रियांसु, प्रिया आदि शामिल रहे। मौके पर विद्यालय के शिक्षक मो. समसुद्दीन खां, सुनील कुमार, विनीता कुमारी, अंकिता कुमारी,रेखा कुमारी, नीलम कुमारी, पुष्पा कुमारी, भावना चंद, मुकेश, बिदु, समदर्शी, सुरेन्द्र आदि मौजूद थे।

इण्टर विद्यालय हिसुआ में स्मार्ट क्लास का हुआ शुभारंभ

नवादा : उन्नयन बिहार योजना के तहत इण्टर विद्यालय हिसुआ में मंगलवार को स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मंच संचालन गणित शिक्षक मधुकान्त ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश्वर रविदास प्रभारी प्रधानाचार्य बिनोद कुमार शर्मा ने फीता काट एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर उन्होंने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य को लेकर उन्नयन बिहार योजना को लागू किया गया है।

इस योजना के आनें से छात्र छात्राओं की शिक्षा की विकास गति में बढोतरी होगी। इस दौरान उन्होंने अपनें समय की पढाई एवं वर्तमान समय में हो रहे पढाई के बारे में विस्तार पूर्वक छात्राओं को समझाया।

स्मार्ट क्लास प्रारंभ होते हीं स्क्रीन पर सुबह सवेरे लेके तेरा नाम प्रभु का प्रार्थना चलाया गया। उसके बाद टीवी स्क्रीन पर 5 प्रश्न दिए गए। जिसे उपस्थित छात्राओं ने सरलता पूर्वक हल कर दिया।

मंच संचालन के दौरान मधुकान्त ने उपस्थित छात्राओं को बताया कि स्मार्ट क्लास का जन्मदाता चाईना है। वहीं के वैज्ञानिकों ने शोध के दौरान पाया कि किसी चीज को सौ बार सुनने से कहीं ज्यादा फायदा एक बार देखने से होता है।।इसी बात को ध्यान में रखते हुए वहाँ के सरकार ने इस योजना को प्रारंभ किया। मौके पर शिक्षक बिरेन्द्र कुमार मिश्र, संतोष कुमार, शिवशंकर कुमार, नॉडल शिक्षक सौरभ कुमार, अजय कुमार, लिपिक अरविन्द कुमार एवं कामता प्रसाद, रात्रि प्रहरी राकेश रौशन आदि मौजूद थे।

कवि सम्मेलन में मौसमी गीतों पर झूम उठे श्रोता

नवादा : खिचड़ी खा खा के बुतरूअन पहलवान हो रहल। कॉपी किताब से ज्यादे अब थाली ढो रहल। आज की स्कूली शिक्षा पर व्यंग्यात्मक कविता पाठ करते हुए नालंदा के मगही कवि जयराम देवसपुरी ने लोगो को हंसा हंसा कर लोट पोट कर दिया।

मौका था वारिसलीगंज प्रखंड के कोचगावँ स्थित लिटिल फ्लावर इंटरनेशनल स्कूल में अखिल भारतीय मगही मंडप के तत्वाधान में आयोजित मगही हिंदी कवि सम्मेलन का, जहाँ कवियो ने एक से बढ़कर एक कविताओं का पाठ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि मिथिलेश ने किया। जबकि उद्घाटन ग्रामीण सह मुखिया प्रतिनिधि रामरतन सिंह तथा भाजपा नेता अल्हा बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। गांव में कवि सम्मेलन के आयोजन से ग्रामीण काफी खुश दिखे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया।

तत्पश्चात कवि मिथिलेश ने अपनी प्रसिद्ध गीत जाने सातों रे सरग, जाने सक्लो जहान को सुनाकर कहा कि देश दुनिया को दिशा देने का काम साहित्य करता है। इस दौरान हिंदी एवं मगही कवियो ने मनमोहक और समसामयिक कविताओं का पाठ किया।

कवि परमेशरी की रचना आवो हमर अंगना बात में, हे बात बहुत बतियावे के को सुन श्रोताओं में गंभीरता छजा गई। कृष्ण भट्टा के नदिया के ठंढा पानी, पिपरा के छाव में, अइहे रे जोगिया तू हमर गांव में पर लोगो ने खूब ताली पीटा।

मौके पर कवि नागेन्द्र शर्मा उर्फ बंधु बाबू, कृष्ण कुमार भट्टा, समाजसेवी श्रवण सिंह, परमेशरी, सत्यदेव आर्या, चन्द्रभूषण, अनिलानंद, गौतम, रूपेश, बटोही, मुकेश, तनिक ने अपनी कविताओ के माध्यम से समाज को दिशा देने का काम किया। कुछ कवियो ने बिहार में सुखाड़ तो कुछ ने उत्तरी बिहार में बाढ़ से हो रही दुर्दशा को अपनी कविता के माध्यम से लोगो तक पहुंचाया। प्रबुद्ध ग्रामीणों के द्वारा कोचगावँ पहुंचे सभी कवियो को अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान लिटिल फ्लावर स्कूल के छोटे छोटे बच्चे बच्चियों ने विभिन्न प्रकार की कला की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को झूमने को बाध्य कर दिया।