31 जुलाई : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

मनाई गई प्रेमचंद की 139वीं जयंती

दरभंगा : बुधवार को शिक्षा शास्त्र विभाग, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा में 139वीं प्रेमचंद-जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर अध्यक्ष शिक्षा-शास्त्र के निदेशक डॉ घनश्याम मिश्र ने कहा कि उनके साहित्य से साहित्य को जीवित रखने की कला को सीखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि वह जिस समय लिख रहे थे, उस समय साहित्य सौंदर्य का विषय नहीं, समाज को जागृत करने का विषय था और मुंशी प्रेमचन्द ने बखूबी उस समय की जरूरत को साहित्य में ढाला।

swatva

विषय परावर्तन करते हुए विभागीय शिक्षिका एवं कार्यक्रम संयोजिका डॉ रीता सिंह ने कहा कि प्रेमचंद का साहित्य भारतीय समाज का दर्पण है। प्रेमचंद साहित्य आज भी वह उतना ही प्रासंगिक है। यह साहित्य नहीं एक आंदोलन है। हम इससे मार्गदर्शन लेकर समाज के विसंगतियों को दूर कर सकते हैं।

छात्रों की ओर से राजनारायण चौधरी, कुंदन झा, दयासागर झा, सत्यपाल पाठक, शैलेश झा, राकेश चौधरी,जयशंकर प्रसाद, शिवकुमार राम, आकांक्षा, अंकिता ने अपने वक्तव्यों के माध्यम से प्रेमचंद के साहित्य से स्वयं के परिमार्जन की बात कही। मंच संचालन भवेश झा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विभागीय प्रध्यापक डॉ ऋद्धिनाथ झा ने किया। कार्यक्रम में डॉ रामनन्दन झा, पवन सहनी, संजीव कुमार झा, अवन कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

इंटर्नशिप सबके लिए जरुरी

दरभंगा : राष्ट्रिय सेवा योजना ईकाइ के द्वारा आयोजित सप्ताहव्यापी समर इंटर्नशिप, स्वच्छता अभियान एवं वाढ़ राहत कार्यक्रम के द्वितीय दिन दिनांक 31 जुलाई, 2019 को महारानी अधिरानी रमेश्वरलता संस्कृत महाविद्यालय में समर इन्टर्नसीप कार्यक्रम किया गया।

महाविद्यालय के एनएसएस पदाधिकारी डॉ विजय कुमार मिश्र ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह समर इंटर्नशिप सभी के लिए आवश्यक है। हम जब प्रशिक्षित रहेंगे तभी सभी को प्रशिक्षित कर सकते हैं, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ दिनेश झा ने अपने अभिभाषणो में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस समय वर्षा से प्रभावित होकर लोग बहुत रोगाक्रान्त होते है अनेक प्रकार के उत्पात देखे जाते है ऐसे में हमें कैसे अपने आप को सुरक्षित रखते हुए दूसरे को भी सुरक्षित रहने का दिशा निर्देश करना है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकगण डॉ वागीश मिश्र, डॉ वैद्यनाथ झा, डॉ सुबोध ठाकुर के साथ साथ सहायक प्राध्यापकगण डॉ विवेकानन्द पासवान, डॉ मुकेश प्रसाद निराला, डॉ विजय कुमार मिश्र, डॉ राजकिशोर मिश्र, श्री प्रमोद कुमार मिश्र, डॉ मैथिली कुमारी ने भी अपने अभिप्राय को सभी के समक्ष रखा कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य व महाविद्यालय के लिपिक पंकज मोहन झा के साथ अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी छात्र व छात्रा भाग लिए।

15 अगस्त को संस्कृत सप्ताह समारोह का होगा आगाज

दरभंगा : संस्कृत विश्वविद्यालय मुख्यालय में इस बार 15 अगस्त से संस्कृत सप्ताह समारोह का आयोजन शुरू होने जा रहा है जो 22 तक चलेगा। इस मौके को यादगार बनाने के लिए आज बुधवार को कुलपति प्रो0 सर्व नारायण झा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें पूरे सप्ताह भर के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। मौके पर ही आयोजन समिति का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष प्रो0 सुरेश्वर झा बनाये गए और डॉ दिलीप कुमार झा को संयोजक की भूमिका दी गयी। अन्य सदस्यों में नरोत्तम मिश्रा, निशिकांत, डॉ अखिलेश कुमार मिश्र, प्रमोद मिश्र, शुभेंदु कुमार एवं  विजय कुमार मिश्र को शामिल किया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि 15 अगस्त की शाम से लेकर 20 अगस्त तक प्रतिदिन प्राच्य विषयों पर विद्वानों एवं छात्रों के बीच अलग अलग शास्त्रार्थ होगा। कुलपति प्रो0 झा की मौजूदगी में साहित्य, व्याकरण, ज्योतिष, दर्शन, वेद, धर्मशास्त्र से जुड़े विषयों को चिह्नित कर लिया गया है और उसी पर शास्त्रार्थ होगा। इसके अलावा 16 से 20 अगस्त तक रोज अलग अलग विषयों पर विशेष व्याख्यान भी होगा।इसी तरह 21 को अन्त्याक्षरी व भाषण प्रतियोगिता होगी।22 को क्विज के बाद समापन समारोह का कार्यक्रम रखा गया है।

इसी क्रम में आज की बैठक में निर्णय लिया गया कि विद्वान शास्त्रार्थीयों को ग्यारह सौ एक तथा छात्र शास्त्रार्थीयों को पांच सौ एक रुपये सम्मानीकी दी जाएगी।वहीं कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः सात सौ, पांच सौ एवम चार सौ रुपये पुरस्कार राशि देने का निर्णय लिया गया।

आज की बैठक में कुलपति के अलावा, प्रोवीसी प्रो0 चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह, प्रो0 शिवाकांत झा, प्रो0 सुरेश्वर झा, प्रो0 विद्येश्वर झा, प्रो0 उमेश शर्मा, प्रो0 हरेंद्र किशोर झा, नरोत्तम मिश्रा, प्रो0 पुरेन्द्र वारिक, प्रो0 रेणुका सिंहा, एफए मंतोष मालाकार एवं कुलसचिव नवीन कुमार मुख्य रूप से शामिल थे।

यादगार होगा कार्यक्रम : वीसी

कुलपति प्रो0 सर्वनारायण झा ने कहा कि पूरे सातो दिनों की रूपरेखा इस तरह तय की गई है कि कार्यक्रम यादगार होगा। कालेजों की भी सहभागिता रहे इसका भी ख्याल रखा गया है। कुल मिलाकर कार्यक्रम के दौरान मुख्यालय का वातावरण पूरी तरह से संस्कृतमय रहेगा। शसत्रार्थ में विशेषकर छात्रों की भागीदारी ज्यादा हो इसपर विशेष बल दिया गया है।उन्होंने कहा कि छात्रों को अभी से तैयारी में लग जाने की जरूरत है।

बाढ़ के कारण 31 अगस्त तक होगा नामांकन

दरभंगा : संस्कृत विश्वविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर विभागों के साथ साथ कालेजों में नामांकन की तिथि शनिवार को दोबारा बढ़ा दी गयी है। अब 31 अगस्त तक सभी स्तर की कक्षाओं में ऑनलाइन नामांकन होगा। इसके पूर्व 31 जुलाई तक ही नामांकन कराने की समय सीमा तय थी।

उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि सत्र 2019- 21 उपशास्त्री, 2019 – 22 शास्त्री तथा 2019 – 21 आचार्य कक्षा में अब छात्र 31 अगस्त तक नामांकन करा सकते हैं। इलाके में भयंकर बाढ़ आ जाने से नामांकन की तिथि विस्तारित करनी पड़ी है। स्नातकोत्तर विभागों के अध्यक्षों तथा कई प्रधानचार्यों के साथ साथ छात्रों ने भी तिथि विस्तारित करने का अनुरोध विश्वविद्यालय प्रशासन से किया था। वहीं, नामांकन कराने की नई तिथि से सम्बंधित अधिसूचना छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो0 शिवाकांत झा ने जारी कर दी है।

प्रशासनिक चुस्ती के लिए कुलपति ने लिए कई फैसले

दरभंगा : संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रशासनिक चुस्ती-फुर्ती के लिए कुलपति प्रो0 सर्व नारायण झा ने कई नए फैसले लिए हैं। समय पर विधिसम्मत कार्यों के निपटारे तथा आदेशों-निर्देशों का त्वरित पालन करने के लिए पदाधिकारियों के बीच उन्होंने नई नई जिम्मेदारी सौपी है। नई व्यवस्था के अनुसार म०अ0 रमेश्वरलता संस्कृत कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ दिनेश झा विकास पदाधिकारी का काम देखेंगे और इसी कालेज के प्रध्यापक डॉ विश्वनाथ बनर्जी उन्हें सहयोग करेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि छात्र संघ चुनाव 2019-20 के लिए सीसीडीसी प्रो0 श्रीपति त्रिपाठी फिर से मुख्य चुनाव पदाधिकारी यानी सीईओ और डॉ नन्दकिशोर चौधरी को सहायक चुनाव पदाधिकारी बनाये गए हैं। दोनों पदाधिकारियों से परिनियमानुसार कार्य सम्पादित करने को कहा गया है।

वहीं, डॉ नवीन कुमार झा को पूर्णतः विधि पदाधिकारी यानी एलओ का दायित्व सौंपा गया है और डॉ शैलेंद्रमोहन झा अब सिर्फ लोक सूचना पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। पुरानी व्यव्यस्था के तहत विधि का कार्य भी वही देख रहे थे।

इसी तरह डॉ दिनेश्वर यादव को कालेज निरीक्षण कार्यों से मुक्त करते हुए मूल कालेज लक्ष्मी नारायण संस्कृत कालेज, जयदेवपट्टी भेज दिया गया है। अब कॉलेज निरीक्षण की जिम्मेदारी अगले आदेश तक कुलसचिव नवीन कुमार ही संभालेंगे। वहीं भूसंपदा पदाधिकारी डॉ अवधेश चौधरी सत्र 2019-20 तक के लिए छात्रावास अधीक्षक के रूप में भी कार्य करेंगे।

समर इंटर्नशिप, स्वच्छता तथा बाढ़ राहत कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

दरभंगा : राष्ट्रिय सेवा योजना इकाई के अन्तर्गत महरानी अधिरानी रमेश्वर लता संस्कृत महाविद्यालय में एक सप्ताहव्यापी समर इंटर्नशिप, स्वच्छता अभियान तथा बाढ़ राहत कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम को शुभारम्भ करते हुए एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डाँ विश्वनाथ वनर्जी ने कार्यक्रम के विषय की उपादेयता को रखा। प्रधानाचार्य डाँ दिनेश झाजी ने कहा कि यह कार्यक्रम हरेक व्यक्तियों के लिए आवश्यक है हम यदि एक दूसरे का पूरक नहीं वन सके तो हमें मनुष्य कहलाने का कोइ अधिकार नही है। जव हम विपरीत स्थिति में होते हैं उस समय अन्य का सहयोग अपेक्ष्य होता है इस सवके लिए हमको हमेशा प्रस्तुत रहना होगा। स्वच्छता के विषय में विश्लेषण करते हुए कहे कि यह कार्यक्रम हरेक स्थल के लिए अनिवार्य है हम गंदगी में जीना जैसे पसंद नही करते ठीक इसी तरह हमें गंदगी को सफाइ करके अपने को स्वच्छ वनाना दूसरे को भी इसके लिए प्रेरित करना अधिकारगत के तहत अहम मान सकते हैं। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डाँ विवेकानन्द पासवान, डाँ वागीश मिश्र, डाँ वैद्यनाथ झा, डाँ सुबोध ठाकुर, डाँ मुकेश प्रसाद निराला, डाँ राजकिशोर मिश्र, डाँ मैथिली भाग लिए। वही महाविद्यालय के कर्मचारियो में पंकज मोहन मिश्र तथा मनोज राम के साथ साथ हमारे छात्र व छात्रा गण भाग ग्रहण किए।

दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ने बाढ़ पीड़ितो के बीच वितरित किए खाद्य सामग्री

दरभंगा : दूरस्थ शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित बीएड (नियमित) के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के गाँव खरतुहा (एनएच 57) एवं मजिगावा (हवाई अड्डा) के विस्थापित परिवारों के बीच खाद्य सामग्री एवं दैनिक आवश्यकता की चीजों का वितरण किया गया। खाद्य सामग्री के वाहन का दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. सरदार अरविन्द सिंह एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार मिलन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । दोनों ही जगहों पर बी. एड. नियमित के विभागाध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार मिलन एवं शिक्षकगण डॉ. मुक्ता मणि, डॉ. शुभ्रा, डॉ. स्वर्णरेखा, निर्मल कुमार, मिर्ज़ा रूहुल्लाह बेग, ज्ञान प्रकाश तिवारी, कुमार सत्यम, सुभगलाल दास एवं द्वितीय वर्ष और प्रथम वर्ष के छात्र एवं छात्राएं सामग्री वितरण में शामिल थे।

संगीत एवं नाट्य के छात्र-छात्राओं का उत्प्रेरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दरभंगा :  विश्वविद्यालय संगीत एवं नाट्य विभाग में एम ए  (संगीत एवं नाट्य  शास्त्र ) के  सत्र  2019 -21 के  नामांकित  छात्र-छात्राओं  का उत्प्रेरण कार्यक्रम  आयोजित  किया गया।  जिसमें  उन्हें  नियमित  रूप से  वर्ग में  उपस्थित  होकर  पाठ्यक्रम की तैयारी  करने  की  प्रेरणा  दी  गई । सत्र  में  शिक्षकों  ने  विद्यार्थियों  का उत्साहवर्धन  किया।

एबीवीपी ने बाढ़ पीड़ितो के बीच भोजन सामग्री बांटे

दरभंगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा जिला इकाई द्वारा बहादुरपुर प्रखंड के कचहरी टोला गांव में बाढ़ विस्थापितों के बीच जाकर भोजन सामग्री मुहैया करवाया गया।

इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री डॉक्टर सुग्रीव कुमार ने कहा कि उत्तर बिहार में आए भीषण बाढ़ त्रासदी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बाढ़ विस्थापितों की सेवा में निरंतर लगे हुए हैं, और उनके बीच जाकर भोजन एवं अन्य सामग्री मुहैया करवा रही है ,साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे लोग जो सक्षम है, वह आगे बढ़ कर आए और ऐसे बाढ़ विस्थापितों की मदद हेतु उनकी जरूरत के सामानों को मुहैया करवाएं आज जिस हिसाब से सरकार की ओर से इन बाढ़ पीड़ितों को सुविधाएं मुहैया होनी चाहिए वह अब तक इन्हें प्राप्त नहीं हुई हो सकी है, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आगे भी बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर उनकी मदद करके मानवता धर्म का पालन करेंगे।

वही इस अवसर पर प्रांत सह संगठन मंत्री अजीत उपाध्याय ने कहा कि सेवा धर्म ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्य है और कार्यकर्ता गण इस कार्य में हर जगह लगे हुए हैं, आज हम लोग बहादुरपुर के कचहरी टोला गांव में राहत सामग्री लेकर पहुंचे हुए हैं, स्थानीय स्तर पर भी लोगों से पता चला कि इन्हें अब तक सरकार की ओर से पूर्ण रूप से सुविधा नहीं मुहैया कराई जा रही है, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आगे भी अन्य जगहों पर जाकर वार्ड विस्थापितों के बीच सेवा का कार्य करेंगे। वहीं इस बाढ़ राहत शिविर में जिला संयोजक सूरज मिश्रा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य मणिकांत ठाकुर, सुमित सिंह, चैतन्य झा, सुमन कुमार।

एबीवीपी ने किया सेल्फी विथ कैंपस पर बैठक

दरभंगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा कार्यालय पर सेल्फी विथ कैंपस यूनिट को लेकर एक बैठक आयोजित किया गया  इस अवसर पर अभाविप के विभाग संगठन मंत्री हेमंत मिश्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीमांत छात्रों तक पहुंचने के लक्ष्य को लेकर के स्मार्ट छात्रों को राष्ट्र राष्ट्रीय भावना छात्रों में राष्ट्रीय भावना का जागरण करने के उद्देश्य को लेकर के कर रही है, यह कार्यक्रम 1 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक चलेगा, यह पूरे भारत वर्ष में सभी का एक ही समय में इस कार्यक्रम का संपादन होगा, इस माध्यम से विभिन्न प्रखंडों में जाकर शत प्रतिशत महाविद्यालय जैसे  प्रोफेशनल कॉलेज, आईटीआई, लॉ, पॉलिटेक्निक आज के समय में अभाविप कि आवश्यकता समाज के हर एक क्षेत्र में महशूस किया जा रहा है, इसी को लेकर आज जिला बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सभी अनुमंडल, प्रखंड, महाविद्यालय,+2 स्कूल प्रभारी बनाया गया और सभी जगह सेल्फी विथ कैम्पश यूनिट के लक्ष्य को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए कटिबद्ध होकर लक्ष्य हाशिल करनेके लिए सभी कार्यकर्ता कटिबद्ध है। इस बैठक में जिला सेल्फी विथ कैंपस यूनिट प्रभारी मणिकांत ठाकुर , सह प्रभारी उत्सव पराशर, पूजा झा को बनाया गया, वहीं बिरौल अनुमंडल का प्रभारी जिला संयोजक सूरज मिश्रा,  बेनीपुर अनुमंडल प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित सिंह , दरभंगा सदर का प्रभारी पिंटू भंडारी को नियुक्त किया गया।

वही विभिन्न प्रखण्डों का प्रभारी भी नियुक्त किया गया जिसमें दरभंगा नगर का आशुतोष गौरव, ग्रामीण शिवेंद्र नाथ, बहादुरपुर ब्रिज मोहन सिंह, हायाघाट हरिओम झा, हनुमाननगर राकेश कुमार, जाले अभिराम ठाकुर, सिंहवाड़ा ब्रजेश्वर कुमार, केवटी केशव झा,  मनीगाछी चैतन्य झा, तारडीह प्रिंस चौधरी, बेनीपुर विकास झा, बिरौल सोहन यादव, बहेरी राजीव रॉय, घनश्यामपुर मुकेश झा, कुशेश्वरस्थान पूर्वी रामनारायण पंडित, पश्चिमी केशव आचार्य, चंदौना अर्पण सिंह, गौरबौराम नवीन आनंद, अलीनगर शिवम झा, को मनोनीत किया गया इसके साथ ही सभी महाविद्यालय व उच्च विद्यालय के प्रभारी भी नियुक्ति किया गया।

10 दिनों तक संस्कृतमय होगा नरगोना परिसर

दरभंगा : मिथिला विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग एवं लोक भाषा प्रचार समिति की बिहार शाखा के संयुक्त तत्त्वावधान में 01 से 10 अगस्त के बीच संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में संस्कृत-छात्र एवं गैर संस्कृत-छात्रों के साथ- साथ अन्य कोई भी संस्कृत अनुरागी संस्कृत बोलना सीख सकेंगे।यह सामान्य प्रतिभागियों के लिए संस्कृत में वार्तालाप सीखने का स्वर्णिम अवसर होगा।  संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ नीरजा मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित शिविर उद्घाटन सत्र सह दीक्षारंभ कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार सिंह द्वारा संस्कृत विभाग के सभागार में कल दिनांक 01 अगस्त को अपराह्न 3:00 बजे किया जाएगा।वही 10 अगस्त को आयोजित शिविर के समापन सह दीक्षांत  समारोह में संस्कृत प्रचार प्रसार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले राष्ट्र मनीषी डॉ सदानंद दीक्षित ने भी पधारने की स्वीकृति दी है। शास्त्रार्थ परंपरा के विशेषज्ञ डॉ शशिनाथ झा छात्रों को मातृभूमि: भारतं  मातृभाषा संस्कृतम् विषय पर पूर्वपक्ष एवं उत्तरपक्ष से परिचित कराएंगे।

समापन के अवसर पर दिनांक 10 अगस्त को संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सर्व नारायण झा को भी आमंत्रित किया गया है। शिविर निदेशक प्रोफेसर रामनाथ सिंह ने  कहा कि संभाषण शिविर का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को अल्प समय में संस्कृत में वार्तालाप करने का प्रशिक्षण सरल और वैज्ञानिक तरीके से देना है, ताकि वे आत्मविश्वास से भर कर संस्कृत-भाषा व साहित्य को समझ कर आपस में संस्कृत-संभाषण कर सकें। आज विभाग द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मेलन में जानकारी देते हुए शिविर संयोजक डॉ जयशंकर झा ने बताया अब तक विभाग में 40 व्यक्तियों ने शिविर हेतु अपना पंजीयन कराया है। शिविर-संचालन विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा चलाया जाएगा।

इस अवसर पर प्रो रामनाथ सिंह, डॉ जयशंकर झा, डॉ कृष्णचंद्र सिंह, डॉ आरएन चौरसिया, डा गंगाधर झा, डॉ सोमेश्वरनाथ झा दधीचि, डॉ मंजू कुमारी, राहुल रेणु, संजीत कुमार राम, शिवानी प्रिया, अर्चना कुमारी, रूपवाला आदि उपस्थित थे।

मुरारी ठाकुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here