Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

31 जुलाई : चंपारण की मुख्य ख़बरें

बेतिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आईसीयू में भर्ती

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय गम्भीर अवस्था में आईसीयू भर्ती हुए है। नगर परिषद बेतिया के सिटी मैनेजर राजीव रंजन सिंह व घारी प्रभारी मोहम्मद तबरेज कोरोना संक्रमित होने के उपरांत आइसोलेशन में हैं। इस दौरान बेतिया में हुई झमाझम वर्षा से शहर में कई जगह जल-जमाव और बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी है। उपर्युक्त पदाधिकारियों के बीमार होने के बाद सभापति गरिमादेवी सिकारिया ने जल-जमाव के विरुद्ध सफाई का मोर्चा संभाला है। इसकी जानकारी सभापति के हवाले से मीडियाकर्मियों को दी गयी है। ऐसी विषम परिस्थिति में मूसलाधार वर्षा ने नगर परिषद प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी है।

बावजूद इसके विभिन्न वार्डों के पार्षद व उनके परिजन भी युद्धस्तर पर जल निकासी में जुटे हुए है। सभापति श्रीमती सिकारिया ने बताया कि बुराई, विद्वेष व अहंकार की कुर्बानी का पवित्र इस्लामिक पर्व बकरीद पर नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों व सड़कों पर जलजमाव खत्म करने के लिये शुक्रवार को नपकर्मियों की टीम सड़क पर उतर चुकी है। उन्होंने बताया कि जगजीवन नगर, खुदाबख्श चौक, नाजनीन चौक, बुढ़िया मस्जिद, द्वारदेवी चौक, लिबर्टी सिनेमा-नगर थाना रोड, यतीमखाना, कालीबाग, हरिवाटिका, स्टेशन रोड, छावनी, सुप्रिया रोड में तीन जेसीबी व एक पोकलेन मशीन से जल जमाव खत्म करने के लिए नाली सफाई की कार्रवाई तेज कर दी गई है। सभापति के अनुसार सफाई के दौरान वर्षा होने से जाम नाले नालियों से पानी का बहाव खत्म करने के लिये अवरोधों को हटाने का काम उपरोक्त चिन्हित मुहल्लों में पूरे दिन जारी है। उन्होंने बताया कि पूरी तरह से जल जमाव खत्म होने तक नप प्रशासन का यह विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा।

अवधेश कुमार शर्मा

मल्दी में बाइक दुर्घटना को लेकर हिंसक संघर्ष, चार लोगों को किया नामजद

चंपारण : बेतिया , नरकटियागंज प्रखण्ड के शिकारपुर थाना क्षेत्र स्थित भसुरारी पंचायत के मल्दी गांव में दो पक्षों में गुरुवार की शाम हिंसक संघर्ष की खबर है। बताया जाता है कि शहर में तेज़ रफ़्तार ने कई जिन्दगी तबाह कर रखा है। अलबत्ता भसुरारी पंचायत के मल्दी गाँव वार्ड संख्या 5 की सरिता देवी को सिर्फ जख्मी कर छोड़ दिया। सरिता देवी दरवाजे पर झाड़ू लगाने के दौरान को तेज़ रफ़्तार बाइक चालक की शिकार बन कर ज़ख्मी हो गयी। ग्रामीण बताते हैं कि बाइक सवार छोटे साह ने बाइक से सरिता देवी को दरवाजे पर ठोकर मार दिया।

सरिता देवी को ठोकर लगने पर घायल हो गई। सरिता देवी के पति भागवत साह बाजार से घर लौटे तो पत्नी के घायल होने की बावत छोटे साह से पूछा तो छोटे साह, बुनी साह, धनंजय साह फरसा चलाकर पति को घायल कर दिया। फरसा से भागवत साह बुरी तरह घायल हो, शिकारपुर थाना पहुंचे और न्याय की गुहार लगाया। भागवत साह को सिर, पीठ और दाहिने पैर व पीठ पर चोट है। सरिता देवी को बुनी साह ने बाल पकड़कर मारा। भागवत साह ने गिरजा देवी सहित चार लोगों को आरोपी बनाते हुए शिकारपुर थाना को आवेदन सौंपा है। शिकारपुर पुलिस ने इस बावत कांड संख्या 385/2020 दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

अवधेश कुमार शर्मा

तेजस्वी यादव का चम्पारण के सुगौली में दौरा विपदा काल में मजाक : भाजपा

चंपारण : मोतिहारी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश कुमार सिंह ने विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव के चंपारण के सुगौली में दौरा कार्यक्रम को विपदा काल में लोगों साथ मजाक करार दिया है।उन्होंने कहा है कि श्री यादव सुगौली के वार्ड नंबर 12 के अमीरी खान टोला में गए थे और झूठ मूठ का बयानबाजी कर वापस चले गए ।वहां पहले से सरकारी स्तर पर व्यापक पैमाने पर राहत कार्य चलाया जा रहा है । जैसे ही वहां बाढ़ का पानी आया पीड़ितों को प्लास्टिक दिया गया। जिला पदाधिकारी ने स्वयं वहां का दौरा किया।

अंचलाधिकारी को कार्य शिथिलता के कारण निलंबित किया और तुरंत कम्युनिटी किचन प्रारंभ करवाया। पीड़ितों की करोना टेस्ट भी हुई और संक्रमित लोगों का सरकारी स्तर पर इलाज भी चल रहा है। पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था की गई है। तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी जी बिहार की जनता को माफ कर दीजिए। आप ही के पिताजी बाढ़ का किस प्रकार से मजाक उड़ाते थे बिहार की जनता नहीं भूली है। बाढ़ आने पर कहते थे कि मछली खूब मिल रहा है जमकर खाइए ।राजद के शासन में कम्युनिटी किचन किस चिड़िया का नाम है कोई जानता तक नहीं था । आज बाढ़ के समय में पशुओं को चारा मिल रहा है और आप लोग चारा खा जाते थे। एनडीए शासन में जब-जब बाढ़ आया है पीड़ितों को बोरा भर कर दिया गया है और उनके स्वास्थ्य की भी चिंता की गई है । आपदा आपके लूट का अवसर होता था और हमारे लिए सेवा का अवसर है ।आप के झांसे में अब बिहार की जनता नहीं आने वाली है।

राजन दत्त द्विवेदी

गंडक नदी का पिपरा-पिपरासी तटबंध के चंदरपुर प्वाइंट पर कटाव तेज, लोगों में दहशत

  • पिपरासी, मधुबनी, भितहा और ठकराहा प्रखंड के 95 फीसद पंचायतों पर बाढ का खतरा

चंपारण : बगहा, गंडक नदी का पिपरा पिपरासी तटबंध पर कटाव शुरू हो गया है। जिससे इलाके के लोगों को बाढ़ का खतरा सताने लगा है। वाल्मीकिनगर गंडक बराज से पिछले छह दिनों से जलस्तर में लगातार तेजी से परिवर्तन हो रहा है। जिससे तराई क्षेत्रों में भी नदी का कटाव शुरू है। पिपरा-पिपरासी तटबंध भी इसकी चपेट में है। लिहाजा इलाके के लोगों में कटाव से बाढ़ का भय व्याप्त है।

वाल्मीकिनगर विधानसभा के गंडक पार चार प्रखंड पिपरासी, मधुबनी, भितहा और ठकराहा के 95 फीसद पंचायतों की जीवन रक्षक कहे जाने वाले तटबंध पिपरा पिपरासी के चंदरपुर प्वाइंट पर कटाव तेजी से हो रहा है। जिससे प्रशासन के साथ-साथ सिचाई विभाग के कर्मियों की भी नींद उड़ गई है। बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। विगत 2017 में इसी स्थान पर बंध के टूटने के कारण भितहा प्रखंड के साथ ठकराहा और उत्तर प्रदेश के दर्जनों गांव प्रभावित हुए थे। बीडीओ दिनेश कुमार सिंह और सीओ शिवेन्द्र कुमार अपनी मौजूदगी में बचाव कार्य करा रहे हैं। इस दौरान उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ रहा है।

कोविड-19 के एंटीजन टेस्ट को बढ़ाते हुए लॉकडाउन नियम पालन कराएं : प्रत्यय अमृत

  • 2000 टेस्ट प्रतिदिन कराने की योजना तैयार : डीएम

चंपारण : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कल देर शाम सभी जिलाधिकारियों को कोविड-19 के एंटीजन टेस्ट को बढ़ाने का निर्देश दिया। प्रधान सचिव ने जिला वार समस्याओं की जानकारी भी ली । साथ ही एंटीजन टेस्ट को लक्ष्य के अनुरूप करने का निर्देश दिया। इस दौरान मोतिहारी जिलाधिकारी एसके अशोक ने प्रधान सचिव स्वास्थ्य को बताया कि 590 लक्ष्य के विरुद्ध 505 टेस्ट आज कराए गए हैं । कल से 2000 टेस्ट प्रतिदिन कराने के लिए योजना तैयार की जा रही है ।

जिले में 5000 रेपीड एंटी जन कीट है और इनकी आवश्यकता होगी। प्रधान सचिव ने कहा कि शीध्र कीट सभी जिले को उपलब्ध करा दिया जाएगा। संक्रमितों की जांच तेजी से करें और उसे आइसोलेट करें। जिससे संक्रमण रुकेगा । लॉक डाउन का पालन करवाएं। प्रधान सचिव स्वास्थ्य के समीक्षा के उपरांत जिलाधिकारी ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर 2000 टेस्ट प्रतिदिन करवाने हेतु कार्य योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिया। बैठक में सहायक समाहर्ता ,अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन समेत जिले के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

निर्माण के साथ ही ध्वस्त हो गई नगर परिषद की बनाई गई सड़क व नाला

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिले के अनुमण्डलीय शहर नरकटियागंज नगर परिषद स्थित वार्ड 03 के सुमन विहार में 5 माह पूर्व विभागीय कार्यादेश से निर्मित सड़क और नाली बनने के साथ ही ध्वस्त हो गया है। यह निर्माण डॉ. आफताब आलम के घर से लेकर जाकिर हुसैन के घर तक हुई है। सुमन वबहार के निवासी बताते हैं कि काम करने के समय संवेदक अजय कुमार और उनके लोगों ने कार्य के दौरान भारी अनियमितता बरती है। वहां के लोग बताते हैं कि बनाने के दौरान काफी अनियमितता बरती गई, लेकिन शिकायत करने पर कोई सुनने वाला नहीं नज़र आया। जिस पीसीसी की ढलाई 6 इंच किया जाना है, उसकी ढलाई 2.6 इंच से 4 इंच तक की गई है।

मिट्टी रोकने के लिए जो दीवार बनाई गई। यदि उस दीवार को प्लास्टर करा दिया गया होता तो शायद इन ठेकेदारों की पोल नहीं खुलती, लेकिन ऐसा हुआ नही। प्रश्न यह है कि आखिर निर्माण के दौरान कनीय अभियंता (जेई) ने जांच किया होगा। उसके बाद योजना की राशि (एमबी) को पास किया होगा। आखिर इसका जिम्मेवार कौन हो सकता हैं। आश्चर्य यह कि निर्माण करने से लेकर ध्वस्त होने तक निर्माण कार्यस्थल पर शिलान्यास पट क्यों नहीं लगाया गया। इस संबंध में नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी रीता कुमारी से जब पूछा गया तो उन्होंने दूसरे दिन कुछ बताने की बात कह कर टाल दीं। अलबत्ता एक सप्ताह बीतने के बावजूद उन्होंने यह नहीं बताया कि उक्त कार्य किस मद से किया गया और ऐसा क्यों किया गया। नगर वासियों की गाढ़ी कमाई की राशि यूं ही पानी की तरह क्यों बहाया जा रहा है? मामले में यहां किसी दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप एक शब्द भी कही नहीं बोला।

अवधेश कुमार शर्मा

वृक्ष मानव जीवन के लिए सर्वोत्तम औषधि,पर्यावरण की सुरक्षा करते हैं पेंड़ : कंपनी कमांडर

  • जवानों ने बड़े ही उत्साह के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन

चंपारण : बगहा, 65 वीं वाहिनी एसएसबी के उप कमांडेंट सह कार्यवाहक कमांडेंट की अगुवाई में कुल 891 वृक्ष के पौधे कंपनी कमांडर ने अपने कार्य क्षेत्र गोवर्धना एवं बाल्मीकि ब्याघ्र आरण्य में कुल 891 बाल वृक्ष पैधे लगाए गए। गोवर्धना के कंपनी कमांडर सह सहायक उपनिरीक्षक एमजॉय सिंह ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष, वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हानिकारक गैसों को न केवल अवशोषित करते हैं, बल्कि जल प्रदूषण को भी नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

पेड़ सच्चे योद्धा हैं, जो जन्म से ही हमारे लिए प्रदूषण से लड़ते हैं और हमें स्वच्छ व सुंदर पर्यावरण देते हैं। पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड को सूचित करके हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। वाहिनी ने कुल 16000 बालवीर लगाने का संकल्प लिया है। लगाए और लगने वाले पेड़ों की विभिन्न प्रजाति है। जैसे जाकर, धंधा मोहनी, शादमान और जून एम्स और बरसाती वृक्ष के पौधे शामिल हैं। मौके पर वनविभाग और एसएसबी जवान उपस्थित रहे।

उमेश दुबे

मुसलाधार बारिश के बीच बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे तेजस्वी यादव

चंपारण : सुगौली, प्रदेश के प्रतिपक्ष आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार की सुबह मुसलाधार बारिश के बीच सुगौली प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच कर बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के बीच तैयार भोजन पैकेट देकर भोजन कराया और कहा मैं और मेरे पार्टी कार्यकर्ता सदैव हर मुसिबत में साथ खड़े मिलेंगे। इस बीच उन्होंने कुछ प्रभावित लोगों के बीच प्रति परिवार दो सौ रुपये का आर्थिक सहयोग भी किया। भारी बारिश के कारण वे छाता लगा सिकरहना पुल के पास अमीर खान टोला के पास तम्बू में रह रहे लोगों के बीच भी उतरे।

वहीं छपवा-रक्सौल उच्च पथ पर नेता प्रतिपक्ष से बंगरा गैस गोदाम के पास जमा हुए किसान और स्थानीय लोगों ने एचपीसीएल चीनी मिल से निकले पानी से नुकसान की शिकायत की। लोगों ने बताया कि फैक्ट्री से निकला पानी बहुत हीं जहरीला और नुकसानदायक है। फसल पूरी तरह से जल जा रही है। पानी के बदबू से अन्य बीमारियों के होने की भी आशंका है। मौके पर उनके साथ युवा प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब अहमद, हरसिद्धि विधायक राजेन्द्र राम, जिला युवा अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, ई. एहतेशाम अहमद, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ओम प्रकाश चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष रेयाजुल हक मुन्ना सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

शंभू प्रसाद

एचपीसीएल चीनी मिल के पावर प्लांट मैनेजर समेत चार अधिकारी हुए कोरोना पाॅजिटिव

चंपारण : मोतिहारी, एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड सुगौली चीनी मिल के पावर प्लांट मैनेजर, केन मैनेजर व दो इंजीनियर समेत चार अधिकारी की कोविड-19रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिन्हे तत्काल उपचार के लिए सुगौली पीएचसी में भर्ती कराया गया है। इधर, मिल कर्मियों को अपने अधिकारियों के कोरोना पाॅजिटिव होने की सूचना के बाद सकते में आ गए हैं। जिससे मिल कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। मिल सूत्रों के अनुसार मिल कर्मचारी तत्काल मिल को बंद करने की मांग करते हुए हंगामा कर रहे हैं, ताकि और कर्मचारी कोरोना संक्रमण के शिकार न हो सकें।

राजन दत्त द्विवेदी

लॉकडाउन नियम का को सख्ती से कराएं अनुपालन : डीएम

चंपारण : मोतिहारी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ बीडीओ को कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन नियम को प्रभावी बनाने के लिए सखती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया। कहा जगह-जगह ड्राप गेट बनाकर दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन का जांच कराएं ।

जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यकता के अनुसार आकलन करते हुए रेपीड एंटीजन कीट का अविलंब उठाव करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा रेपीड एंटी जन कीट के द्वारा कोविड की जांच प्रयोगशाला टेक्नीशियन ,पारा मेडिकल कर्मी, एएनएम के द्वारा किया जाना है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रेपीड एंटीजन कीट से जांच केवल संक्रमित व्यक्तियों की होगी ।अपने अपने स्वास्थ्य संस्थान अंतर्गत चिन्हित कंटेनमेंट जोन के अति जोखिम युक्त समूह के व्यक्तियों का ही जांच किया जाना है ।

संक्रमित व्यक्तियों की जांच हेतु चिन्हित करने एवं संपूर्ण प्रक्रिया के अनुश्रवण का निर्देश दिया। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक की संयुक्त जिम्मेवारी होगी। प्रतिदिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर कोविड-19 की जांच रिपोर्ट से संबंधित प्रतिवेदन पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक है।जांचोपरांत कोविड पोजीटिव पाए गए व्यक्तियों को होम आइसोलेशन या जिला में स्थापित आइसोलेशन सेंटर पर भिजवाने की संपूर्ण जवाबदेही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की होगी। यदि व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रखा जाता है तो उस पॉजिटिव से शपथ पत्र भरवाने की जिम्मेवारी तथा उनके संबंधित अनुश्रवण की जिम्मेवारी स्वास्थ्य कर्मी की होगी। उस पर हमेशा निगरानी बनाए रखेंगे। घर के बाहर टहलते हुए पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई होगी। आशा द्वारा प्रतिदिन होम आइसोलेशन में रहने वाले पॉजिटिव व्यक्तियों को दवा कीट व सामग्री वितरण तथा उसकी सलामती प्रतिवेदन भेजना होगा। कोविड केयर सेंटर, डीसीएससी की पूर्ण व्यवस्था को कार्यरत रखना। प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप जांच कराना आवश्यक है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए अन्यथा वैसे स्वास्थ्य कर्मी को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाएगी । डीएम ने सिविल सर्जन को कंटेनमेंट जोन में संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर उसका सेंपलिंग कराने एवं अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को अनुमंडल स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर ऑक्सीजन युक्त बेड की आवश्यक व्यवस्था कर लेने का निर्देश दिया

विधि व्यवस्था की समीक्षा कर एसपी ने दिए निर्देश

जिलाधिकारी व एसपी ने बकरीद ,रक्षाबंधन व 15 अगस्त के लिए विधि व्यवस्था की भी गहण समीक्षा की । जिलाधिकारी ने कहा कि लॉक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए सारे पर्व त्यौहार मनाए जाएंगे । सामूहिक रूप से नमाज अदा नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए युद्ध स्तर पर मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध अभियान चलाने और दोपहिया वाहन चार पहिया वाहन जो अनावश्यक रूप से चल रहे हो उन पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है। विधि व्यवस्था की समीक्षा के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने भी आवश्यक दिशा निर्देश एसडीपीओ थाना प्रभारी को दिया। उन्होंने कहा के सभी थाना वार शांति समिति की बैठक पर्व त्योहारों के मद्देनजर कर लें विधि व्यवस्था बनाए रखें बकरी रक्षाबंधन एवं 15 अगस्त के मद्देनजर विशेष चौकसी बरतेंगें।कंटेनमेंट जोन में लगातार गश्त करेंगें जिससे कोई भी बाहर न निकल सके। कंटेनमेंट जोन में डोर टू डोर मांग आधारित आवश्यक चीजों की होम डिलीवरी हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें। डीएम ने बाढ़ राहत के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया है।

राजन दत्त द्विवेदी

एक ही वार्ड के चालीस ग्रामीणों को सांप ने काटा,एक की मौत

चंपारण : ग्रामपुर, बरियाटोला राजपुर पंचायत के जलहा मोहबारी टोला वार्ड-2 में  पिछले एक सप्ताह में लगभग तीन दर्जन अधिक महिलाओ, पुरषो व बच्चों को सांप ने विभिन्न स्थलों पर काटा है। अधिकांश सर्पदंश पीड़ित जिला मुख्यालय में जाकर इलाज करवा कप स्वस्थ हो चुके हैं। लेकिन, एक 19वर्षीय युवती शबाना खातून की मौत हो चुकी हैं। लगातार हो रहे सर्पदंश से एक तरफ जहां ग्रामीण दहशत में हैं, वहीं संग्रामपुर अस्पताल में इसके इलाज की व्यवस्था नहीं होने से लोगो की परेशानी बढ़ गई है।समाजिक कार्यकर्ता जलहा भोला सिंह ने बताया कि वार्ड में  बाढ़ का पानी घुस गया हैं। जिससे पानी के माध्यम से सर्प दह कर आ गए हैं। जिससे सर्पदंश की घटनाओं में वृद्धि हो गई हैं।

अभिनंदन

मनभरी कुंवर में रह रहे लोगों को बलपूर्वक पुलिस ने निकाला, मकान को किया जबरन सील

चंपारण : मोतिहारी, शहर के सोना पट्टी मुहल्ले में अवस्थित मनभरी कुंअर सुरेका भवन में रह रहे परिजनों को स्थानीय प्रशासन ने बलपूर्वक निकाल कर भवन को सील कर दिया। इधर पुलिस की इस कार्रवाई को देख लोग हतप्रद थे। बताते है कि उक्त की रजिस्ट्री सूरज सर्राफ, धु्रव प्रसाद सहित चार लोगों ने वर्ष 1919 कराई थी। तब से उक्त भवन विवाद का आखड़ा बना हुआ है। भवन निबंधित कराये व्यक्तियों का कहना है कि वे इस भूमि का निबंधन जमीन के वास्तविक मालिक से कराये है।

जमीन की रजिस्ट्री के बाद उक्त भवन हम लोगो के कब्जे में चला आ रहा था। लेकिन आज अचानक जिला प्रशासन के आदेश पर नगर थाना इंस्पेक्टर एवं अंचलाधिकारी मोतिहारी ने पुलिस बल के साथ आकर जबरन मकान खाली करा कर सील कर दिया। इनका आरोप है कि प्रशासनिक स्तर पर यह की गई कार्रवाई कही से न्यायोचित नहीं है। इधर उक्त भवन को विवाह भवन बताकर इस समाज के कतिपय लोग जमीन को हड़पने की साजिश पूर्व से रची थी। लेकिन जमीन के वास्तविक मालिक ने उक्त साजिश को नाकाम करते हुए इसे निबंधित कर दिया। इससे आक्रोशित होकर मारवाडी समाज के लोग प्रशासन से मिलकर व दिग्भ्रमित कर मामले को तुल दे दिया।

वहीं प्रशासन दबाव में आकर आज उक्त भवन को खाली कराकर सील कर दिया। इधर मारवाडी समाज के दबाव के बाद भारी संख्या में पुलिस बल उक्त भवन को खाली कराने पहुंची थी। पहले तो घर में रह रहे लोगों में महिला व पुरूषों घर खाली करने से इंकार किया। तत्पश्चात दबाव के बाद उन्होने इसकी लिखित की मांग की। लेकिन प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की लिखित देने से इंकार कर दिया गया। इस संबंध सीओ विरेन्द्र कुमार ने बताया कि उन्हे डीएम के द्वारा मौखिक आदेश मिला है। जिसके अनुपालन में पुलिस बलो के साथ उक्त भवन खाली कराया गया। इस संबंध में दूसरे पक्ष के दावेदार दीपक अग्रवाल का कहना था कि इस भूमि पर मारवाडी के लोगों के द्वारा भवन का निर्माण कराया गया है। जिसमें समाज के लोगों का शादी-विवाह या अन्य आयोजन संपन्न होता है। लेकिन इस बीच जमीन के मालिक ने इसकी बिक्री कर दी। जो कही से उचित नही है।

राजन दत्त द्विवेदी