Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट

31 जुलाई : आरा की मुख्य ख़बरें

जिलाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारियों को स्वच्छ एवं भयमुक्त चुनाव का दिया निर्देश

आरा : भोजपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने आसन्न विधान सभा निर्वाचन 2020 के लिए 192-संदेश, 193-बड़हरा एवं 194-आरा विधानसभा में प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। तथा उन्हें निर्वाचन से संबंधित कार्य हेतु विहित प्रपत्र उपलब्ध कराते हुए उन प्रपत्रों के आलोक में कार्य करने का निदेश दिया जिनमें मुख्य बातें निम्नवत् है –
सभी सेक्टर पदाधिकारियों को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में कार्य करने हेतु निदेशित किया गया। संबंधित मतदान केन्द्र के संबंध में सेक्टर पदाधिकारी पूर्ण जानकारी रखेंगे एवं मतदान केन्द्र का नजरी-नक्शा बनवायेंगे।

साथ ही मतदान केन्द्र का जो नाम है वहीं नाम स्थल पर भी है कि नहीं इसका भी भौतिक सत्यापन कर संतुष्ट हो लेंगे। मतदान केन्द्र पर मतदाताओं को मतदान करने हेतु पंक्ति में लगाने की व्यवस्था, पोलिंग पार्टी के बैठने एवं इलेक्ट्रानिक सामग्री रखने आदि की व्यवस्था के संबंध में भी सेक्टर पदाधिकारी को आकलन कर जानकारी रखने का निदेश दिया गया। सेक्टर पदाधिकारी को यह भी निदेश दिया गया कि अधीनस्थ एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र पर जाने में अधिकतम कितने समय लगेगा, इसका आकलन करेंगे। साथ ही वाहन किस-किस मतदान केन्द्र पर पहुंच जाएगा एवं किस मतदान केन्द्र पर वाहन नहीं पहुंचेगा, इसका भी आकलन करेंगे।

मतदान केन्द्र पर बुनियादी सुविधा यथा पेयजल, रैम्प, बिजली सुविधा, शौचालय आदि के संबंध में संबंधित ए0आर0ओ0 एवं आर0ओ0 से समन्वय स्थापित कर उपलब्धता सुनिश्चित कराना। संबंधित मतदान केन्द्र के मतदाता से सामंजस्य स्थापित कर विश्वास पैदा करना। सेक्टर पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि वे अपने सेक्टर के सभी मतदान केन्द्रों में से प्रत्येक मतदान केन्द्र के 10 स्थानीय व्यक्तियों का नाम एवं मोबाईल नंबर प्राप्त कर संधारित करेंगे, ताकि मतदान के समय मतदान केन्द्र पर किसी प्रकार की समस्या होने पर उनसे संपर्क कर वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त किया जा सके।ए0आर0ओ0/आर0ओ0 द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र का वोटर टर्नआउट सेक्टर पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा। जिन मतदान केन्द्र का वोट प्रतिशत कम है, उन मतदान केन्द्र पर वोट प्रतिशत किस कारण से कम हुआ है, खासकर महिलाओं के वोट प्रतिशत किस कारण से कम हुए हैं, उसके संबंध में सेक्टर पदाधिकारी जानकारी प्राप्त करेंगे एवं कारण सहित प्रतिवेदन के साथ अगली बैठक में भाग लेंगे। संबंधित मतदान केन्द्र पर कितने पी0डब्लू0डी0 एवं दिव्यांग मतदाता हैं, इसके संबंध में जानकारी प्राप्त करना।

संबंधित मतदान केन्द्र पर ऐसे कितने पी0डब्लू0डी0 वोटर हैं, जो दृष्टिबाधित हैं। सेक्टर पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि अपने-अपने आवंटित सेक्टर के मतदान केन्द्रवार 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को चिन्ह्ति करना सुनिश्चित करेंगे । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से चुनाव करने की सुविधा प्रदान की गयी है। जनवरी 2019 से संबंधित मतदान केन्द्र के ग्राम क्षेत्र में दो या अधिक जातियों/समुदायों/ समूहों के बीच हुई झड़पें के संबंध में जानकारी प्राप्त कर अगली बैठक में उपलब्ध कराना। पिछले विधानसभा/संसदीय/ स्थानीय निकाय निर्वाचन/ पंचायत निर्वाचन के दौरान निर्वाचन संबंधी आपराधिक घटनाएं यदि घटित हुई है, तो उसके संबंध में जानकारी सेक्टर पदाधिकारी प्राप्त करेंगे।मतदान केन्द्र वार ऐसे टोलों/गांव की पहचान करना, जहां पर मतदाता को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान करने से रोका जाता हो । Vulnerable व्यक्ति को चिन्ह्ति करते हुए उनके विरूद्ध समुचित कार्रवाई हेतु संबंधित थाना/ निर्वाची पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को अनुशंसा भेजना।

सदर एसडीओ ने वार्ड नंबर 45 के डीलर के दुकान का लाइसेंस रद्द किया

आरा : शहर के वार्ड नंबर 45 के डीलर द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी करना महंगा पड़ा। इस डीलर की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ अरुण प्रकाश ने तत्काल प्रभाव से उनके लाइसेंस को रद्द कर दिया है। मालूम हो विगत दिनों जन वितरण प्रणाली के विक्रेता रविशंकर प्रसाद के दुकान की जांच सदर प्रखंड के एमओ के द्वारा कि गई थी। जांच में काफी कम मात्रा में राशन वितरण करने समेत दुकान को दूसरे लोगों के द्वारा चलाने के मामले का खुलासा हुआ था।

इसे देखते हुए एमओ ने डीलर से तो स्पष्टीकरण किया था। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर एमओ ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी से इस दुकान का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की थी। एमओ की अनुशंसा पर एसडीओ ने डीलर रविशंकर प्रसाद से तो स्पष्टीकरण किया था। शो – कॉज में संतोषजनक जवाब नहीं रहने और एमओ की लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा को देखते हुए एसडीओ अरुण प्रकाश ने जन वितरण प्रणाली के इस दुकानदार के दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया है।

दुकान का लाइसेंस रद्द होने के बाद यहां के लाभुकों को स्थानीय नजदीक वाले किसी भी जन वितरण प्रणाली की दुकान से जोड़ने का आदेश एमओ को दिया है। एसडीओ की इस कार्रवाई के बाद शहर में गड़बड़ी करने के साथ लापरवाही करने वाले जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। इधर सदर एसडीओ ने बताया कि शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के कई जन वितरण प्रणाली के दुकानों की जांच चल रही है। गड़बड़ी का आरोप सही पाए जाने पर और भी कई दुकानों का लाइसेंस रद्द किया जाएगा।

ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले पर उत्तेजित लोगो का सड़क पर अर्धनग्न प्रदर्शन

आरा : रमदतही गांव के जले हुए विद्युत ट्रांसफार्मर को नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीण शुक्रवार को सड़क पर उतर आए। अर्धनग्न होकर रमदतही गांव के चौरास्ता पर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी किये। ग्रामीणों का कहना था कि रमदतही गांव के दक्षिण टोला का ट्रांसफार्मर पिछले लगभग 2 सप्ताह से जलकर खराब पड़ा है। इस वजह से करीब 100 घरों के लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली के अभाव में अंधेरे का राज कायम है। बरसात का मौसम होने के कारण अंधेरे में विषैले जीव-जंतुओं का डर यहां के लोगों को सता रहा है।

गुस्साए ग्रामीणों का कहना था कि कारनामेपुर विद्युत उपकेन्द्र के जेई से लेकर अन्य बड़े अधिकारियों के यहां ट्रांसफार्मर बदलने की गुहार लगायी जा चुकी है, लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। इससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बाद में अर्धनग्न होकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों को समाज के कुछ प्रबुद्ध लोगों ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया गया।

दूसरी तरफ तरारी गांव के बिंद टोली सहित अन्य ग्रामीणों ने तरारी पंचायत भवन के पास जले हुए ट्रांसफार्मर के समीप करीब एक घंटा तक सड़क जाम किया। इस दौरान नारेबाजी भी किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ट्रांसफार्मर खराब हुए दस दिन हो गए। बिजली विभाग के नियम के अनुसार इससे अब तक दुरुस्त कर आना चाहिए था। अथवा नया ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल करनी चाहिए थी लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।

प्रतिबन्ध के बावजूद जिले में बेरोकटोक चल रहा बालू का अवैध धंधा

आरा : कोईलवर में अवैध बालू का खनन और इस दौरान होने वाली घटनाएं मीडिया और सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इसके बावजूद सरकारी सिस्टम सिरदर्द बन चुके अवैध बालू खनन को रोकने में विफल साबित हो रहा है। इससे सरकारी सिस्टम और खनन विभाग की लगातार किरकिरी हो रही है।

हाल यह कि सोन नद से अवैध बालू का अवैध उत्खनन बन्द नहीं हो रहा है। सोन नद में प्रतिदिन सैकड़ों नाव गंगा नदी के रास्ते अवैध उत्खनन के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि, जिला प्रशासन ने सोन नद में अवैध उत्खनन को रोकने के लिए छापेमारी टीम का गठन किया गया है। लेकिन अवैध उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

शाम होते ही सारण, वैशाली व पटना जिले से सैकड़ो नाव गंगा नदी के रास्ते सोन नद में पहुंचती हैं। जो पुराने दक्षिण धन्डीहा, फरहंगपुर व बहियारा गांव के सामने बालू का खनन करते हैं। गौरतलब है कि प्रशासन व एनजीटी ने 30 सितम्बर तक बालू उत्खनन पर रोक लगाईं है।

राम मंदिर के निर्माण में संगमेश्वर नाथ परमधाम द्वारा भेजी गयी मिट्टी

आरा : अनादि काल से ही भोजपुर जिले बिंदगावां ग्राम में अवस्थित सरयू-गंगा-सोन संगम स्थल है जो कि भारत सहित विश्व के किसी भी धर्म क्षेत्र का एकमात्र अति दुर्लभ सम्मान है जिसका वर्णन कई धर्म ग्रंथों में भी है। उदाहरण स्वरूप राम चरित्र मानस के बालकांड के 34 वा दोहा से लेकर उन 40 में दोहा के बीच महर्षि तुलसीदासजी ने लिखा है….”राम भगति सूरतहि जाही मिलहि, सुकृति सरयू सुहाई । सानुज राम समर जसु पावन। मिले हूं महानद शोंन सुहावन।। त्रिविध ताप त्रासक तिमुहानी। राम स्वरूप सिंधु समुहानी।। रामधाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावनि। चार खानी जगजीव अपारा अवध तजे तनु नहीं संसारा । जन्म भूमि मम पूरी सुहावन ।उत्तर दिशा वह पावन।“

उपरोक्त स्थल जिस पर भगवान श्री राम के पग पड़े हैं वैसे दुर्लभ संगम की मिट्टी एवं जल भगवान श्री राम की कृपा से उनके परमधाम के लिए ही भगवान को अर्पित संगमेश्वरम पशुपतिनाथ चरण पीठ ग्राम बिंदगावां पोस्ट बंधु छपरा जिला भोजपुर द्वारा अर्पित किया जा रहा है। इस स्थल का महत्व मंदिर निर्माण में इसलिए बढ़ जाता है कि भगवान श्रीराम चारों भाई सहित महाप्रयाण के समय में इसी पावन नदी में खुद को जल समाहित कर साकेत धाम को गए थे और यह नदी की धारा सरयू गंगा सुनती मोहनी के रूप में आज भी विद्यमान है ऐसे में इस स्थल की मिट्टी एवं जल मंदिर निर्माण हेतु अर्पित करना सौभाग्य प्राप्ति है।

जेवरात व नकदी सहित बहन-भाई को किया अगवा

आरा : घर में रखे नकदी और जेवरात सहित बहन-भाई को एक साथ अगवा किए जाने का मामला सामने आया है। घटना आरा नवादा थाना के कृष्णानगर मोहल्ला की है। इसे लेकर अपहृत के पिता चन्द्रभान ओझा ने केस दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने अपने ही एक रिश्तेदार मुफस्सिल थाना के बभनौली गांव निवासी मोहन तिवारी को नामजद अभियुक्त बनाया है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बताया जाता हैं बिहियां थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव निवासी चन्द्र भान ओझा कृष्णानगर निवासी प्रमोद यादव के मकान में पांच महीने से किराए पर रहते है। पटना में जॉब करते है। श्री ओझा का आरोप है कि उनके साला का साला मोहन तिवारी का उनके घर पर आना-जाना था। घटना की रात वह आया हुआ था। इस दौरान घर से करीब 45 हजार नकद तथा सोने का गहना चुरा लिया। इसके बाद 17 वर्षीय पुत्री दीक्षा कुमारी तथा 14 वर्षीय पुत्र कृष्णकांत को बहला-फुसलाकर कर अगवा कर भाग निकला। पिता का आरोप है कि गंदा व्यवहार करने की नीयत से बच्चों को अगवा किया गया है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की तफ्तीश कर रही हैं।तकनीकी सूत्र की भी मदद ली जा रही हैं।

कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक का इस्तीफा

आरा : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर लतिका प्रकाश ने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। काफी दिनों से परीक्षा विभाग खाली चल रहा था। डाक्टर लतिका प्रकाश काफी दिनों से बीमार चल रही थी। इसके बाद से ही यह पद खाली चल रहा था। शुक्रवार को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में उन्होंने जो इस पद से हटने के लिए इस्तिफा दिया था उसे वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति ने मंजूर कर लिया, इसके बाद राज्यपाल के आदेश पर इस पद पर नियुक्ति की जाएगी.

चोरों का आतंक दहशत के साये में ग्रामीण

आरा : भोजपुर जिला के चरपोखरी थाना अंतर्गत मझिआंव गांव में बीती रात चोरों ने एक साथ घूम-घूमकर कई घरों के ताले तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया । पहले से ही कोरोना के भय के साये में जी रहे ग्रामीणों को चोरो के आतंक का सामना भी करना पड़ रहा है । चोरों ने उन्ही घरों को निशाने पर लिया जो खाली पड़े थे ।मझिआंव निवासी नवादा जिला के अकबरपुर थाना में कार्यरत सहायक अवर निरीक्षक मिथलेश तिवारी ने फोन पर बताया कि उनके घर के ताले तोड़ गोदरेज से सामान एवम महत्वपूर्ण कागजातों की चोरी की गई है , ऑन ड्यूटी होने के कारण चोरी की वास्तविक स्थिति की जानकारी नही मिल सकी है , उन्होंने बताया कि घर जाने के बाद ही चोरी गए सामानों का सही आकलन हो पायेगा ।विदित है कि मिथलेश तिवारी का परिवार पटना के राजीवनगर में रहता है जिसके कारण घर खाली पड़ा हुआ था।

वहीं सिचाई विभाग में कार्यरत रविन्द्र तिवारी एवम उनके भाई मनोज तिवारी के घर पर भी चोरो ने दस्तक दी और ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रविन्द्र तिवारी भी सपरिवार आरा में रहतें हैं जिसके चलते घर खाली था । खाली पड़े घर चोरों का सॉफ्ट टारगेट बन गया । चोरी गए सामानों की वास्तविक स्थिति का आकलन घरवालो के आने के बाद ही हो पायेगा ।सनद रहे कि सरकार की ख़ुफ़िया विभाग बिहार पुलिस को पहले ही आगाह कर चुकी है प्रवासियों के वापस आने के बाद लॉक डाउन में चोरी की घटना बढ़ सकती है ।

लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर चार दुकानदार गिरफ्तार

आरा : कोरोना को लेकर लॉकडाउन का उल्लंघन करना शुक्रवार को शहर के चार दुकानदारों को काफी महंगा पड़ा। आरा टाउन थाना की पुलिस ने चारों दुकानदारों को पकड़ लिया है। चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है |

इन दुकानदारों में आरा खेताडी़ मोड़ जेल रोड के राजू कुमार केशरी, मीरगंज के सुजीत कुमार, शिवगंज मोड़ के राजन राज केशरी और भलुहीपुर के रवि कुमार शामिल हैं। बता दें कि कोरोना से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन का पालन कराने में भोजपुर पुलिस-प्रशासन काफी सख्ती से जुटी हुई है।

दो अज्ञात शवों का लावारिस सेवा केंद्र ने कराया अंतिम संस्कार

आरा : लावारिस सेवा केंद्र, आरा द्वारा गुरुवार की देर शाम दो अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार गांगी नदी स्थित श्मशान घाट पर कराया गया। संस्था के संस्थापक डीएन सिंह ने बताया कि एक अज्ञात युवक का शव आरा टाउन थाना पुलिस द्वारा सौंपा गया था। जब की दूसरा शव आरा रेल थाना पुलिस द्वारा सौंपा गया था। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवो को 72 घंटे तक पहचान हेतू रखा गया था। पहचान नहीं होने पर आज दोनों शवो का अंतिम संस्कार लावारिस सेवा केंद्र द्वारा कराया गया।

दीवार गिरने से दबकर महिला की मौत

आरा : भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत नोनार गांव में शुक्रवार की सुबह दीवार गिरने से दबकर एक महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

जानकारी के अनुसार मृतका नोनार गांव निवासी सूरज ठाकुर की 45 वर्षीया पत्नी उषा देवी है। वह मवेशी घर में साफ सफाई कर रही थी। इसी दौरान अचानक मिट्टी की पुरानी दीवार भरभरा कर उस पर गिर पड़ी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के घर में कोहराम मच गई।

पूर्व के विवाद में बाप-बेटे समेत तीन को पीटा

आरा : भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में पूर्व के विवाद को लेकर बाप-बेटे समेत तीन की पिटाई कर दी गई। इससे तीनों जख्मी हो गए। उनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया। जानकारी के अनुसार जख्मियों में श्रीनाथ राम, उनका पुत्र दसई एवं बहू आशा देवी है।

जख्मी दशई राम ने बताया कि गांव में ही एक व्यक्ति से पूर्व से विवाद चला आ रहा था। आज सुबह उक्त व्यक्ति द्वारा गाली-गलौज किया जा रहा था। जब इसका विरोध किया गया, तो उस व्यक्ति द्वारा पिटाई कर दी गई। पिटाई से तीन लोग काफी जख्मी हो गए,जिन्हें इलाज हेतु आरा सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी सभी लोगों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया।

नौ वर्षीय नि:शक्त बच्चे का प्राइवेट पार्ट काटा

आरा : भोजपुर जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के पचैना बाजार निवासी अनिल कुमार के नौ वर्षीय नि:शक्त पुत्र पीयूष का लफंगों ने प्राइवेट पार्ट काट गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल बच्चे को इलाज के लिए परिजन पीएचसी कोइलवर ले आये. यहां चिकित्सकों ने बच्चे की स्थिति चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया। जख्मी बच्चे के प्राइवेट पार्ट में करीब एक दर्जन से ज्यादा टांके पड़े हैं. घटना के बाबत बच्चे की मां पूजा देवी ने कोइलवर थाने में तीन नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है।

बच्चे की मां ने बताया कि उनका पुत्र बोल-सुन नहीं सकता. साथ ही बताया कि पचैना बाजार के स्थानीय तीन युवक उसे बहला-फुसला कर पास के खेत में ले गये, जहां बच्चे का प्राइवेट पार्ट किसी धारदार हथियार से काट दिया।

जख्मी बच्चा रोते-चिल्लाते खून से लथपथ घर पहुंचा और इशारों में अपनी मां को घटना के बारे में सारी बातें बतायीं. साथ ही तीनों युवकों की पहचान भी बतायी. इसके बाद बच्चे को इलाज के लिए पीएचसी कोइलवर लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी बच्चे को इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया गया. इस दौरान बच्चे को लगभग एक दर्जन से ज्यादा टांके लगाये गये हैं।

घटना के बाद जख्मी बच्चे की मां जब युवकों के घर शिकायत करने गयी, तो युवकों के परिजन उल्टे उसी के साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचाया. इधर, नामजद के खिलाफ मामला दर्ज होते ही पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है।

राजीव एन अग्रवाल