31 जनवरी : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

जेपीयू में भोजपुरी, रक्षा सहित चार नए विषयों की शुरू होगी पढाई

सारण : जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने आज शुक्रवार को या घोषणा कि की जेपी विश्वविद्यालय में भोजपुरी, रक्षा विज्ञान, स्त्री विमर्श, सामाजिक कार्य आदि का पठन-पाठन शुरू किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रम समेत अन्य विषयों की पढ़ाई शुरू की जाएगी। लक्ष्मी नारायण यादव अध्ययन केंद्र राम जयपाल सिंह यादव कॉलेज परिसर स्थित नवनिर्मित चारहदिवारी का उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। इसके पूर्व विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, जितेंद्र राय विधायक, पूर्व मंत्री उदित राय ,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सिद्धार्थ शंकर, डॉ लाल बाबू यादव, शंकर यादव, डॉ जयराम सिंह समेत बड़ी संख्या में उपस्थित शिक्षकों एवं नागरिकों ने कुलपति प्रो डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं प्रति कुलपति प्रो डॉ अशोक झा का अभिनंदन किया।

swatva

इस अवसर परमौके पर डॉ राम नारायण राय, विद्यासागर विद्यार्थी, डॉ हरिओम प्रसाद, डॉ उमाशंकर यादव, प्रोफ़ेसर लक्ष्मण सिंह, इंद्रकांत बबलू इत्यादि उपस्थित रहे।

अमित चंद्र प्रकाश बने भाकियुलो के सारण प्रमंडल अध्यक्ष सह मुख्य सचिव

सारण : भाकियूलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शैलेश कुमार गिरि, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष सिंह, राष्ट्रीय मुख्य सचिव ठा.सत्यभान सिंह के आदेशानुसार व प्रमेन्द्र कुमार राष्ट्रीय सचिव के सलाह से सोनेलाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बिहार अमित चंद्र प्रकाश को सारण प्रमंडल अध्यक्ष सह प्रदेश मुख्य सचिव बिहार के पद पर मनोनीत किया गया है।

उन्होंने आशा जतायी कि इनके मनोनयन से संगठन को किसानो के हितो मे कार्य करने व संगठन के विस्तार हेतु बल मिलेगा। इस आशय की जानकारी राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शैलेश कुमार गिरि ने दी है और साथ ही पूरे देश व प्रदेश मे संगठन का विस्तार करने के कार्य मे युद्धस्तर पर संगठनात्मक विस्तार पर गंभीरतापूर्वक चिंतन करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए।

पापुलेशन बेस्ड मास स्क्रीनिंग की हुई शुरुआत

सारण : गैर-संचारी रोग कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार पापुलेशन बेस्ड मास स्क्रीनिंग की शुरुआत कर रही है। जिसमें 30 वर्ष से अधिक कम से कम 7% लोगों की स्क्रीनिंग करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को पत्र लिखकर विस्तार से दिशा निर्देश दिया है।

1 फरवरी से 15 मार्च तक चलेगा अभियान :

पत्र के माध्यम से बताया गया है कि गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग करने के लिए 1 फरवरी से 15 मार्च तक सभी जिलों में कैंप लगाया जाएगा। यह कैंप सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्रों, शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उपकेंद्रों सहित सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लगाया जाएगा।

सभी परिवारों का फैमिली फोल्डर भरा जाएगा :

पापुलेशन बेस्ड मास स्क्रीनिंग के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आशाएं सभी परिवारों की फैमिली फोल्डर भरेंगी. साथ ही 30 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों का कम्युनिटी बेस्ड एस्सेस्मेंट चेकलिस्ट(सीबीएसी) भी भरेंगी। प्रत्येक व्यक्ति का सीबीएसी प्रपत्र एक बार ही भरा जाएगा. भरे हुए प्रपत्रों(फैमिली फोल्डर एवं सीबीएसी) को आशा के द्वारा अपने कार्यक्षेत्र की एएनएम को सौंपना होगा।

33 लाख सीबीएसी भरने का लक्ष्य :

सीबीएसी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शर्तिया ढांचा में भी शामिल किया गया है। राज्य में वर्ष 2019-20 में शर्तिया ढांचा के तहत कम से कम 32.99 लाख  सीबीएसी प्रपत्र भरने का लक्ष्य निर्धारित है।

एएनएम सप्ताह में न्यूनतम 75 लोगों की गैर संचारी रोगों की करेगी जाँच  :

कैंप के दौरान 30 वर्ष से अधिक लोगों की मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप जैसे अन्य गैर संचारी रोगों की जाँच की जाएगी। इसके लिए एएनएम की भूमिका अहम होगी. एएनएम सभी विवरण को एंड्राइड टेबलेट से एनसीडी एप्लीकेशन में प्रविष्टी कर संबंधित व्यक्तियों की गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग करेगी। जिसमें व्यक्ति का उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की जाँच भी एएनएम ही करेगी। एनएनएम को सप्ताह में न्यूनतम 75 लोगों की गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग करने की जिम्मेदारी दी गयी है। स्क्रीनिंग के बाद संदेहास्पद रोगियों को निकटतम अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीमारी की पुष्टि एवं उपचार के लिए भेजा जाएगा।

प्रति व्यक्ति स्क्रीनिंग होने पर आशा को 10 रूपये की प्रोत्साहन राशि :

अभियान के दौरान आशा को उसके कार्यक्षेत्र के सीबीएसी प्रपत्र भरे व्यक्ति की स्क्रीनिंग होने पर 10 रूपये प्रति व्यक्ति स्क्रीनिंग दी जाएगी। जिला स्तरीय निर्धारित कार्ययोजना के अनुरूप प्रस्तावित अभियान का अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सिविल सर्जन की अध्यक्षता में गठित टीम के द्वारा होगा। जिसमें जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला योजना समन्वयक एवं जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी शामिल रहेंगे।

डीएम ने तीन चौकीदार आश्रितों को दिया नियुक्ति पत्र

सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले में चौकीदार दफादार के कुल 13 आश्रितों में से 3 आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिया। उन्होंने बताया कि नियुक्ति जिला अनुकंपा समिति की बैठक के बाद चायनीत कुल 13 आश्रितों में से 3  रूबी कुमारी नितेश कुमार और विकास कुमार को मिला।

वहीं अन्य 10 में अजीत कुमार, अरुण कुमार, जावेद अख्तर, मनोज कुमार, बिजेंद्र सिंह, दशरथ मांझी, प्रदीप कुमार, कुंदन कुमार, अमरजीत राय, राकेश कुमार शामिल है। वही इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी नवनियुक्त चौकीदारों को बताया कि ईमानदारी पूर्वक कार्य को करें। क्योंकि ग्रामीण स्तर पर प्रशासन के आंख-कान चौकीदार दफादार ही होता है। सभी छोटी बड़ी घटनाओं का सूचना बड़े अधिकारियों तक देता है।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता विभागीय जांच भारत भूषण प्रसाद जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित कई अन्य उपस्थित रहे।

भाजपा व लोजपा ने CAA के समर्थन में चलाया हस्ताक्षर अभियान

chhapra news सारण : नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में छपरा में भारतीय जनता पार्टी और लोजपा ने स्थानीय थाना चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस हस्ताक्षर अभियान में हजारों लोगों ने समर्थन में हस्ताक्षर किया।

मुहिम की अगुवाई करनेवाले छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने के कहा की ” आज CAA वक्त की मांग है,  पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसे भारत के पड़ोसी देशों में हिंदू, सिख, ईसाई और दूसरे गैर-मुस्लिमों का धार्मिक आधार पर उत्पीड़न हो रहा है, ऐसे पीड़ित लोगों को नागरिकता देकर भारत सरकार मानवीय कार्य कर रही है”।

विपक्षी पार्टिया नागरिक संसोधन कानून पर लोगों में गलत अफवाह फैला रही है, दूसरे राजनीतिक दलों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए विशेष हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है”।शहर में अनेक चौक चौराहों पर ऐसा अभियान क्रमबद्ध तरीके से चल रहा है,और आगे भी चलाया जाएगा.जिसमे अपार जनसमर्थन लोगों के द्वारा मिल रहा है.इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा,लोजपा के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह,प्रो अरुण सिंह,भाजपा के नगर अध्यक्ष सुशील सिंह,रिविलगंज नगर अध्यक्ष अनुरंजन कुमार,राजेश फैशन,जीतू सिंह,कुमार भार्गव,लोजपा नेता धीरज सिंह,धर्मेंद्र चौहान,सुशील गुप्ता समेत अनेको कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

 कौशिक विद्यापीठ कान्वेंट स्कूल का हुआ उद्घाटन

chhapra news सारण : बसाढी गांव में एक नए शिक्षण संस्थान कौशिक विद्यापीठ कान्वेंट स्कूल का शुक्रवार को रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव अति देवानंद महाराज आचार्य, श्यामसुंदर मिश्र, पंडित अरुण पुरोहित, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर एके झा सहित कई अतिथियों ने दीप जलाकर विद्यालय का उद्घाटन किया।

उद्घतांकर्ताओ ने शिक्षण संस्थान की सफ़लता की कामना की। वही मौके पर विद्यालय के संस्थापक गुड्डू पाठक तथा प्राचार्य इंजीनियर दीपक पाठक ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। तथा अपने क्षेत्र में एक उत्तम शिक्षण केंद्र के रूप में विद्यालय को स्थापित करने का वादा भी किया। जहां सैकड़ों बच्चों के साथ कई अभिभावक भी मौजूद रहे।

रेलवे कर्मचारी की मौत पर यूनियन ने दी श्रद्धांजलि

chhapra news सारण : पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत छपरा जंक्शन स्थित पीडब्ल्यूआई के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी जितेंद्र कुमार की मौत ड्यूटी के दौरान ही हो गई। इस संबंध में कर्मचारियों और रेल मजदूर यूनियन के नेता एके सिंह ने बताया कि जितेंद्र पानी भर रहा था। इसी क्रम में वह गिर गया जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई। प्राथमिक उपचार के साथ ही डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।

पीएमसीएच ले जाने के क्रम में ही जितेंद्र की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद यूनियन के कर्मचारी विजय कुमार यादव, शशि भूषण प्रसाद, मान सिंह, शंभू पांडे, अमरनाथ सिंह, राम रतन पंडित, राजीव कुमार, पंकज कुमार, संजय शेखर, अरुण सिंह सहित दर्जनों कर्मचारियों ने कार्यालय के समक्ष 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी।

सेवानिवृत शिक्षक की बेटी बनी जुडिशल मजिस्ट्रेट

chhapra news सारण : शहर के फिदर बाजार निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक बसंत कुमार गुप्ता व रीता गुप्ता की पुत्री नेहा का चयन जुडिशल मजिस्ट्रेट के तौर पर हुआ है। इस संबंध में खबर मिलते ही परिजनों तथा संबंधियों में एक खुशी की लहर देखी गई है।

बताते चलें कि नेहा की प्रारंभिक शिक्षा शहर के राजेंद्र कॉलेजिएट तथा राजेंद्र कॉलेज से हुई। आगे की पढ़ाई के लिए मैसूर विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री ली साथ ही उन्होंने पटियाला से एलएमएम की परीक्षा पास की और लाँ में भी उन्होंने नेट किया हुआ है।

वह मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थी। अब उनकी पोस्टिंग बेगूसराय में होने की सूचना मिली है। जिसको लेकर परिजनों बुद्धिजीवियों तथा लाँ से संबंधित शुभचिंतकों ने धन्यवाद दिया।

एसपी ने दारोगा व एक अन्य को किया निलंबित

chhapra news सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने पुलिस अधिकारियो पर लापरवाही व अन्य कर्तव्य हीनता पर कार्रवाई करते हुए माझी थाने में पदस्थापित श्याम किशोर यादव तथा दारोगा ददन यादव को निलंबित कर दिया है।

इस सम्बन्ध में बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक ने दारोगा और श्याम किशोर को कर्तव्य हीनता व कार्यो में शिथिलता पाए जाने पर यह कार्रवाई की है।

कंबल का किया गया वितरण

सारण : छपरा सदर प्रखंड प्रमुख और सारण के क्षत्रिय छात्रवास के संयोजक स्वर्गीय नित्यानंद सिंह के श्राद्धकर्म पर क्षत्रिय छात्रावास की ओर से सैकड़ों जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

इस अवसर पर चिकित्सक डॉ राजीब कुमार सिंह, कामेश्वर सिंह, डॉ हरेन्द्र सिंह और ई. रामाकांत सिह सोलंकी सहीत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here