Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

31 जनवरी : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

पीएम व यूपी सीएम का पुतला फूंका

मधुबनी : मधुबनी कलेक्ट्रेट के सामने भारतीय मित्र पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका गया। भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी के नेता दिल्ली में शाहीन बाग जो प्रोटेस्ट कर रहे हैं।

सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन करने पर उन्हें देश का गद्दार कहा जा रहा है। चुनावी सभा में बीजेपी के नेता नारा लगवाते है कि देश के गद्दारों को, गोली मारो सालों को उसके एक दिन बाद ही एक युवक बंदूक लेकर भीड़ में शामिल हो जाता है और लोगों को धमकाने लगता है।

उसके 1 दिन बाद एक युवा बंदूक लेकर मिंटो भर पिस्तौल लहराता होता है और दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बन के तमाशा देखती है। अमित शाह जी का ट्वीट आता है दिल्ली पुलिस को जांच के आदेश दे दिए गए हैं क्या इतना बोलना काफी है पुलिस चाहती तो उस बदमाश को पकड़ सकती थी उसके पैरों में गोली मार सकती थी लेकिन यह सभी घटनाक्रम पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में और कुछ हाथों की मीटर की दूरी पर पुलिस तमाशा देख रही है।

भाजपा के लोग सत्ता के ऐसे भूखे लोग हैं वोट बैंक की ऐसी घिनौनी राजनीति भारत के इतिहास में किसी भी राजनीतिक दल ने इतना नीचे गिरने का काम अभी तक नहीं किया है। मौके पर उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार सिंह, राष्ट्रीय महिला सेल की अध्यक्ष श्रीमती बीना देवी, जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज उर्फ भोला मोहम्मद, चांद छात्र संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अल्लाह जावेद, राम अवतार यादव, राम लखन महतो, प्रखंड अध्यक्ष मालिक यादव, मौजे सदाएं नवीन भंडारी राम पुकार, चौधरी सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इंटरमीडिएट की परीक्षा को ले हुई बैठक

मधुबनी : इंटरमीडिएट वार्षिक(सैद्धांतिक) परीक्षा-2020 एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2020 के अवसर पर विधि-व्यवस्था से संबंधित बैठक आज मधुबनी विकास भवन सभागार में मधुबनी के शीर्ष पदाधिकारियों के नेतृत्व में जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी(डीएसपी,थानाध्यक्ष) एवं एग्जाम कंट्रोलर एवं इंटरमीडिएट परीक्षा एवं मध्यमा परीक्षा से जुड़े अन्य कर्मियों की समन्वय बैठक की गई।

इस बैठक में शीर्षत कपिल अशोक(जिलाधिकारी, मधुबनी), डॉ० सत्यप्रकाश(पुलिस अधीक्षक, मधुबनी), अजय सिंह(डी०डी०सी०,मधुबनी), बुद्धप्रकाश(डी०सी०एल०आर०,मधुबनी), नसीम अहमद(जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी), रेणु कुमारी(डी०पी०आर०ओ०,मधुबनी) मौजूद थे।

इस मौके पर जानकारी देते हुए हुए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि परीक्षा से जुड़े सभी सभी निर्देश पूरी तरह से फॉलो करने हैं, और किसी भी परिस्थितियों में कदाचार और भयमुक्त वातावरण में परीक्षा को सम्पन्न कराना है।

उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी, कंट्रोलर्स और संबंधित कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि समय रहते सभी तैयारी को पूरा कर लेना है।

कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को किया जायेगा जागरूक

मधुबनी : हरलाखी में खतरनाक कारोना वायरस से बचाव एवं लोगों को जागरूक करने के लिए भारत नेपाल सीमा स्थित पिपरौन चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को नियुक्त कर दिया गया है, जहां बीएचडबल्यू अनील कुमार, मो० शादिक हुसैन एवं राजेश कुमार के द्वारा नेपाल से आने वाले व्यक्तियों से पुछताछ कर वायरस के लक्षणों को परखा जा रहा है। हालांकि अभी तक एक भी ऐसा पेशेंट पीएचसी नहीं पहुंचा है।

इस बाबत जानकारी देते हुए पीएचसी उमगांव में पदस्थापित डब्ल्यू०एच०ओ० के मानीटर संजीव कुमार ने बताया की इस वायरस का प्रकोप चीन के रास्ते नेपाल देश में हो चुका है। नेपाल देश से भारत का सीमा सटे होने के कारण दोनों देशों के नागरिक आते जाते रहते है। जिससे संभावना है, कि इस वायरस से ग्रसित व्यक्ति भारत आए और भारत के नागरिक भी वायरस के शिकार हो जाये। इसी को लेकर विभाग के द्वारा स्थानीय मुखिया के सहयोग से पुरे प्रखंडों में लोगों को जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से होने वाली बिमारी का अभी तक कोइ इलाज नहीं है। ऐसे मरीजों में बीमारी से होने वाले सिर्फ  लक्षणों का ही उपचार किया जा सकता है। वैसे स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार, विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों के सहयोग से इस वायरस के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया की कोरोना वायरस के लक्षण खांसी, बुखार, निमोनिया, सांस लेने में तकलीफ, दस्त, उल्टी होना आदि इनके प्रमुख लक्षण है।

उन्होंने बताया की संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में जाने से संक्रमित व्यक्ति के खांसने व ठीक से निकले तरल पदार्थों से एवं रोगी के उपकरणों को छूने के बाद अपने नाक, मुंह व आखों को छूने से हो सकता है।

इस बावत सीओ सह प्रभारी बीडीओ शशीभूषण प्रसाद सिंह ने कहा की जिला पदाधिकारी के निर्देश पर नेपाल से सटे पंचायतों के सभी मुखिया को पत्र भेज दिया गया है। इस पत्र  अपने-अपने पंचायतों में आमसभा का आयोजन करें, जहां पीएचसी प्रभारी के द्वारा लोगों को इस वायरस से बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी।

सीमावर्ती स्टेशन पर कोरोना वायरस को ले रेल प्रशासन अलर्ट

madhubani news मधुबनी : रेल मंत्रालय की ओर से कोरोना वायरस को लेकर स्टेशनों को अलर्ट जारी किया गया है। इंडो-नेपाल बॉडर से सटे जयनगर रेलवे स्टेशन पर कोरोना वायरस को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट पर है।

स्टेशन पर नेपाल से आने वाले रेल यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। खासकर उनकी जो बीमारी की हालत में दरभंगा की ओर जा रहे है। स्थानीय स्टेशन प्रबंधक राजेशमोहन मल्लिक ने बताया कि नेपाल से आने वाले रोगियों पर विशेष नजर है। प्रत्येक शुक्रवार को रेल अस्पताल की टीम जयनगर पहुंचती है, जो रेलकर्मियों का इलाज करते है। फ़िलहाल कोराना वायरस के संदिग्धों के प्राथमिक स्थिति के लिए चिकित्सक टीम नजरे रखेंगी।

वहीं, सिनीयर डीसीएम समस्तीपुर बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रेल अस्पताल के चिकित्सक टीम को कोराना वायरस के खतरे को देखते हुये बॉडर स्थित स्टेशनों पर मोनेटरिंग बढ़ाने को कहा गया है।

रेलवे अस्पताल समस्तीपुर के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा० गोविंद प्रसाद ने बताया कि कोराना वायरस के संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। इंडो-नेपाल स्टेशनों पर वैसे मरीज जिसको कोराना वायरस सिमटम वाले रोगियों जिसका लिंक नेपाल व चायना से होगा उसपर विशेष नजर रखी जा रही है।

दरभंगा स्टेशन पर रेलवे अस्पताल पर इसकी व्यवस्था किया गया है। वैसे संदिग्ध रोगी मिलने पर चिकित्सययी सर्विलांस किया जाऐगा। जयनगर स्टेशन को भी अलर्ट किया गया है। प्रत्येक शुक्रवार को चिकित्सक का टीम जाती है।

12 सूत्री मांगों को ले बैंक कर्मियों ने की दो दिवसीय हड़ताल

मधुबनी : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आवाहन पर दो दिवसीय हड़ताल आज से शुरू हो गया है। आज शुकवार को बैंककर्मीयों ने अपने 12 सूत्री मांगों के आलोक में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन एवं नारेबाजी भी किया। उन्होंने कहा अगर हमारी मांगें नही मानी गयी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे हमलोग।

इस मौके पर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के जिला कमिटी के संयोजक रामशंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि इंडियन बैंक ऑफ असोसिएशन एवं यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बीच पिछले 30जून को हुए वार्ता विफल रहने पर सभी बैंककर्मी और असोसिएशन के स्टाफ आज दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं।

अगर इस सांकेतिक हड़ताल के बावजूद हमारी मांगें नही मानी गयी तो आगामी 11 से 13 मार्च को पुनः हड़ताल किया जाएगा और अगर इसके बावजूद हमारी मांगें नहीं मानी गयी तो आगामी 01 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।

उन्होंने  वेतन समझौता, वेतन में 20% कई बढ़ोतरी, सप्ताह में केवल 05 दिन बैंकिंग सेवा, स्पेशल अन्नोंस को बेसिक पर विलय, पेंशन अपडेट, फैमिली पेंशन बढ़ाया व अन्य मांगो को बैंक कर्मियों ने हरताल शुरू किया।

मधुबनी जिले में मौजूद केनरा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रहिका को-ऑपरेटिव बैंक एवं अन्य सभी बैंक के कर्मी हड़ताल में शामिल है। हड़ताल में केएम सिंह, ब्रजेश कुमार, चंद्रमोहन कुमार, सुधीर दास एवं अन्य सैकड़ों बैंककर्मी मौजूद थे।

नुक्कड़ नाटक कर दिया बेटी बचाओ, बेटी पढाओ के संदेश

madhubani news मधुबनी : बाल विवाह एक कुप्रथा है, यह प्राचीन काल में प्रचलित थी।  लेकिन अभी भी हमारे देश के कई राज्यों में यह कुप्रथा प्रचलित है  और हमारे समाज को खोखला कर रही है। एक ओर जहां भारत विश्व शक्ति के रुप में उभर रहा है। वहीं दूसरी ओर बाल विवाह जैसी कुप्रथा देश के विकाश को रोक रही है  और जागरुकता के अभाव में अधिकांश बेटियों को कम उम्र में विवाह करके उनके भविष्य को अंधेरे में डाल दिया जाता है।

उक्त बातें सरस्वती पुजा के अवसर पर आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में वर्टस कम्प्यूटर के संचालक धर्मेन्द्र कुमार झा ने अपने नये सेंटर हिसार गांव में कही।

वहीं अतिथि के रुप में पत्रकार रंजीत मिश्रा ने कहा कि बेटी और बेटा एक समान होता है, और सही मायने में बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का सपना तब साकार होगा जब हमारे समाज के लोग बेटी, और बेटा में भेदभाव करना छोड़ देंगे, और बेटा के तरह बेटी को भी पढा लिखाकर उन्हें सफलता के शिखर तक जाने का मौका देंगे। और यह तभी संभव है, जब बाल विवाह पर पुरी तरह रोक लगेगी।

इस अवसर पर सेंटर के छात्र छात्राओं ने जल जीवन हरियाली योजना, नशामुक्ति, बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन,शिक्षा पद्धति  को नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया।

वहीं जागरुकता अभियान संस्था के उप संचालिका गुड़िया कुमारी साह के एक गीत “कोख में ना मारों माता, बेटी हु तुम्हारी” ने दर्शकों की आंखें नम कर दी।

इस कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने स्वागत गान से की। इस दौरान उपस्थित सभी पत्रकार एवं अतिथियों का स्वागत मिथिला परंपरा के अनुसार पाग व दोपटा से किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन वर्टस कम्प्यूटर के निदेशक धर्मेन्द्र कुमार झा व संचालन मधवापुर के सरपंच सह रेडियो अपन मिथिला के पूर्व उदघोषक बलराम कुमार मिश्रा ने की।

वहीं नुक्कड़ नाटक को रंगीला कुमारी, रेनु, रिया,काजल,कंचन, विनय कुमार, श्याम, इंद्रजीत, अनिल एवं अन्य छात्रों के द्वारा दिखाया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संजय राउत, रौशन ठाकुर, रंजीत साफी, राजा गुप्ता, रंजीत मिश्रा, राजु शर्मा, रिषिकेश झा, मो० ऐजाज अंसारी, रौशन सिंह अन्य अतिथि दिगंबर मिश्रा, शीतल मिश्रा, सर्वनायायण झा, नबोनारायण झा, आंचल झा, मीणा मिश्रा सहित मौके पर सैकड़ों दर्शकों की भीड़ उमड़ी हुई थी।

सुमित राउत