Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

31 जनवरी को सारण जिले के प्रमुख समाचार

वाहन जांच में चोरी की बाइक समेत 150 मोटरसाइकिल जब्त

 छपरा : सारण कमिश्नर, डीआईजी तथा पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आज जिले के 50 स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसमें 150 से अधिक दोपहिया वाहन जब्त किए गए। इस क्रम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया। वाहन जांच अभियान का निरीक्षण कमिश्नर तथा पुलिस अधीक्षक ने किया और मौके पर पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि अपराध पर नियंत्रण को लेकर इस तरह का अभियान चलाया गया है।

संपर्क क्रांति एक्स. से गिरकर दरियापुर के युवक की मौत

छपरा : सारण जिलांतर्गत छपरा—सिवान रेलखंड पर आज बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक दरियापुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी मोहम्मद हकीम मियां का पुत्र रियाज अली बताया जाता है। सूचना के बाद छपरा जीआरपी प्रभारी सुमन प्रसाद ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मुखिया संघ ने नगरपालिका चौक पर दिया धरना

छपरा : सारण जिला मुखिया संघ के बैनर तले जिले की सभी पंचायतों के मुखिया ने नगरपालिका चौक पर धरना—प्रदर्शन किया। इसकी अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी को गांधी जी की शहादत दिवस पर ग्राम सभा एवं ग्राम स्वराज्य के अधिकारों को समाप्त करने के विरोध में संघ ने काली पट्टी बांधकर सरकार के प्रति अपना विरोध जताया। इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि ग्राम सभा समाप्त कर दिया गया है। अफसरशाही हावी हो चुकी है। सभी योजनाओं में लूट मची है। सरकार ने राशन कार्ड बनाने के लिए महिलाओं से डेढ़ वर्ष पूर्व आवेदन जमा कराया था और शपथ पत्र के साथ रुपया वसूला गया था। लेकिन कार्ड नहीं बना। सभी पंचायतों में खाते में पेंशन की राशि नहीं पहुंच रही है। इसको लेकर संघ विरोध करता है।

मोबाइल के लेनदेन में चाकूबाजी, युवक गंभीर

छपरा : सारण जिलांतर्गत भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी मोहल्ले में मोबाइल के लेनदेन में दो पक्षों के बीच हुई नोकझोंक ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद हुई चाकूबाजी में एक युवक घायल हो गया। जख्मी युवक सलापत गंज गुदरी मोहल्ला के मोहम्मद कुतुबुद्दीन ईरान का पुत्र मोहम्म शाह हुसैन बताया जाता है। घटना का कारण मोबाइल लेनदेन बताया जाता है जिसको लेकर आपसी मारपीट शुरू हो गई। घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे छपरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा बताया कि आपसी विवाद में हुई मारपीट में हुसैन नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। उसका फर्द बयान कर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।